Mobile me job alert kaise set kare? सरकारी नौकरी के लिए जॉब अलर्ट कैसे सेट करे ताकि आपको समय-समय पर सरकारी नौकरी की न्यूज़ मिलती रहे और आपको जल्दी अपनी लक्षित जॉब मिल सके आज इस में इसके बारे में बात करेंगे।
आज हम indianbloghelp की इस पोस्ट में बताएंगे कि आप नौकरी की तलाश में है तो अपनी नौकरी से संबंधित अलर्ट कैसे अपने मोबाइल पर प्राप्त करें ताकि जो आप नौकरी खोज रहे उस नौकरी से संबंधित सभी न्यूज़ अपडेट आप तक पहुंचती रहे, ताकि आपको जल्दी से जल्दी इस जॉब तक पहुंचने का मौका मिल सके।
अगर यह job alert आप अपने मोबाइल में ईमेल के लिए सेट कर लेते हैं तो जैसे ही कोई न्यू वैकेंसी खुलेगी, चाहे सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट की, कोई भी जॉब निकलेगी तो उसके बारे में तुरंत आपको Email Alert प्राप्त हो जाएगा जिससे आपको उस jobs alert email से तुरंत पता चल जाएगा।
Mobile me job alert kaise set kare?
अगर आप जॉब की तलाश में है और अपने मोबाइल पर नई वैकेंसी की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां पर इसका एक तरीका बताया गया है, इस तरीके से आप अपने मोबाइल में ईमेल का अलर्ट सेट कर सकते हैं और इससे किसी भी कंपनी की या सरकारी जॉब की वैकेंसी या नोटिफिकेशन जारी होगा तो आपके पास एक ईमेल का अलर्ट प्राप्त हो जाएगा और आप उसके बारे में सारी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।
तो चलिए जॉब अलर्ट की सेटिंग कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं स्टेप बाय स्टेप।
सबसे पहले यहां पर मैं वेबसाइट का लिंक दे रहा हूं Google/alerts इस वेबसाइट पर जाना है।
इस वेबसाइट पर जाने के बाद अपनी उस जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना है जिस पर आप jobs alerts प्राप्त करना चाहते हैं। अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस नजर आएगा जो इस नीचे इमेज में दिख रहा है।
उसके बाद यहां पर सर्च बाहर का ऑप्शन दिया है इस search Bar में उस जॉब का नाम लिखे जिस जॉब के बारे में आप अलर्ट प्राप्त करना चाहते हैं।
उदाहरण के लिए, अगर आप आईपीएस की जॉब के बारे में अलर्ट्स प्राप्त करना चाहते है तो इस सर्च बार में ips लिखे, जैसे ही आप सर्च बार में आईपीएस लिखेंगे तो आप नीचे की ओर देखेंगे तो सभी आईपीएस से रिलेटेड डिटेल्स आर्टिकल के रूप में दिखेगी।
अब Create Alert के जस्ट पास में Show Options हैं इस पर टैप करें
Show Options टैप करें
Show Options ऑप्शन पर tap करने के बाद या पर कुछ सेटिंग दिखेगी जो आपको करनी है।
(1) How often: इस ऑप्शन में आप जॉब अलर्ट कब प्राप्त करना चाहते हैं वह टाइम सेट कर सकते हैं जैसे कि Daily या Weekly या फिर जैसे ही News Release होती उसी समय तुरंत अलर्ट मिलना चाहिए।
(2) Sources: यहां पर इस ऑप्शन में आप जॉब अलर्ट किस माध्यम से मिलना चाहिए, जैसे कि Google News दूसरी website, Blog या फिर Video के माध्यम से वह आप सेट कर सकते हैं।
(3) Language: इस लैंग्वेज वाले ऑप्शन में आप जॉब अलर्ट किस भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं वह भाषा को सेट कर सकते हैं।
(4) Region: इस ऑप्शन में आप अपने देश को चुन सकते हैं, अगर आप India से तो इंडिया चुने, अगर आप किसी अन्य देश से Job Alert प्राप्त करना चाहते हैं उस Country को Select करें
(5) How many: यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं only The best result और all result,
अगर आप all result, select करते हैं आपकी जॉब से रिलेटेड और उससे मिलती-जुलती और भी अलर्ट मिलती रहेगी और only The best result चुनते हैं तो सिर्फ अपने जॉब से रिलेटेड अलर्ट मिलेगा।
(6) Deliver to: इस ऑप्शन में वह ईमेल आईडी तूने जिस पर आप जॉब अलर्ट प्राप्त करना चाहते हैं।
इन सभी डिटेल्स को सही-सही भरने के बाद Create Alert के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Create Alert के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका Job Alert Successfully Set हो जाएगा और अब आपके उस email id पर सभी आपके जॉब से रिलेटेड इमेल आपको प्राप्त होते रहेंगे, जैसे आपने टाइम सेट किया है उस टाइम टेबल के अनुसार।
इस तरीके से आप जॉब अलर्ट सेट कर सकते हैं।
अगर आप जॉब अलर्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताए गए तरीके से जॉब अलर्ट को सेट करें जिससे सीधे आपके मोबाइल में जॉब अलर्ट प्राप्त होगा।
- Google Discover में 5 Best features जो आपका काम और भी आसान कर सकते है
- youtube se paise kaise kamaye – 5 best way in hindi
- Google se paise kaise kamaye [7 Best Tarika]
निष्कर्स
आज हमने Mobile me job alert kaise set kare? इस पोस्ट में सीखा की अपने मोबाइल फोन में ईमेल आईडी पर जॉब अलर्ट कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह से आप अपने जॉब से रिलेटेड अलर्ट अपनी ईमेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं, डेली, और आप चाहते हैं कि सप्ताह में तो भी सेट कर सकते हो। हर टाइम पर भी आप सेट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी, पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।
Time to read: 5 minutes
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी