Apple Watch Reset कैसे करे? अगर आपकी Apple Watch में कोई समस्या हो रही है, या ठीक से चल नही रही है तो इस समस्या का समाधान करने के लिए आप अपनी Apple Watch Reset कर सकते हैं।
Apple Watch Reset कैसे करते हैं? how to reset apple watch? इसके बारे में हम नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं, जिससे आप भी आसानी से अपनी एप्पल वॉच को रिजेक्ट कर सकते हैं।
Apple Watch Reset कैसे करे?
कई बार ऐसा है की वॉच अचानक चलते चलते उसमें कुछ Problem हो जाती है, या उसमें हमने जाने अनजाने में गलत Settings कर दी है।
सेटिंग को बदल दिया है तो इस समस्या को समाधान करने के लिए आप Apple Watch Reset कर सकते हैं।
जिससे आपको by default setting कंपनी की settings आती है वो factory setting Apple Watch में मिल जाती है और इससे आपकी समस्या का समाधान भी हो जायेगा।
तो चलिए शुरू करते हैं apple watch reset without phone कैसे करें इसकी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप,
Step1, सबसे पहले Apple Watch में “Settings” App को open करें
Step2, सेटिंग में जाने के बाद General Settings पर टैप करें।
Step3, अब यहां पर scroll down करे और Reset के option पर क्लिक करें
Step4, Reset पर क्लिक करने के बाद अगले आप्शन में से Erase All Content and Settings के ऑप्शन पर click करें
Step5, अगले ऑप्शन में आपको Password डालने का बोला जाएगा, आपने जो Apple Watch में पासवर्ड डाला है वह पासवर्ड दर्ज करें,
Step6, password डालने के बाद आपके Apple Watch में सभी Data और settings Delete हो जाएंगे और इसे factory setting में restored कर दिया जाएगा।
Confirm करने के लिए Erase All पर click करें
Erase All पर टैप करने के बाद कुछ समय तक प्रतीक्षा करें, जब तक आपकी Apple watch से Erasing process पूरी हो जाती है
उसके बाद Apple watch factory setting restore Automatic हो जायेगा।
Apple watch में factory setting restore हो जाने के बाद आप फिर से अपने मोबाइल के साथ Contact कर सकते हैं।
Note: Apple watch Reset करने से पहले Important डेटा का बैकअप जरूर ले लें, क्योंकि watch Reset करने से आपका सभी डाटा हट जाएगा। अगर आप डाटा का backup लेकर रख लेते हैं तो बाद में इसको restore कर सकते हैं।
एक बार एप्पल वॉच रीसेट की प्रक्रिया पूरी हो जाती है उसके बाद by default factory settings में आपको देखने को मिलेगी, अब आप अपने हिसाब से इस में Settings कर सकते हैं और इसको Use कर सकते हैं।
- android me fingerprint lock kaise lagaye
- android phone ka version kaise dekhe : फोन का वर्जन कैसे देखे
निष्कर्ष:
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना कि एप्पल वॉच में अगर कोई खराबी है, या किसी कारण वंश इसकी सेटिंग बिगड़ गई है तो हमने इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया कि Apple Watch Reset कैसे करें।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो मैं दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी