instagram pe photo edit kaise kare?

instagram pe photo edit kaise kare? क्या आप यह जानना कहते है की instagram par photo edit kaise kare? तो आज की इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाइ स्टेप देने वाला हूं जिससे आप भी instagram per photo edit करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद बिना किसी थर्ड पार्टी एप्स के instagram photo edit कर सकते हैं।

instagram pe photo edit kaise kare?
instagram pe photo edit kaise kare?

दोस्तों इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोसल मीडिया एप्लीकेशन है जिसको करोड़ों में लोग यूज करते हैं और इस पर वीडियो Reels के रूप में और फोटो पोस्ट के रूप में अपलोड करते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम आपको फोटो अपलोड करने के दौरान उस photo को Edit करने का भी एक Option देता है जिससे आप उस फोटो को एडिट करके अपलोड कर सकते हैं। आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसकी पूरी जानकारी दूंगा कि Instagram per photo edit कैसे करते हैं, अपलोड करने से पहले इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़िए।

instagram pe photo edit kaise kare?

तो चलिए दोस्तों इंस्टाग्राम में फोटो एडिट करने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप जानते हैं, instagram photo edit करने के लिए आपको पहले लॉगिन कर लेना है इंस्टाग्राम अकाउंट में उसके बाद ही आप instgram me photo edit कर सकते हैं,इंस्टाग्राम पे फोटो एडिट कैसे करें।

instagram me photo edit kaise kare?

इंस्टाग्राम में फोटो एडिट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram App को खोले।

इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलने के बाद बीच में प्लस का जो आइकॉन होता है जिसके जरिए हम फोटो को अपलोड करते हैं उस पर क्लिक करके आप जिस भी फोटो को एडिट करना चाहते हैं और इंस्टाग्राम में अपलोड करना चाहते हैं उसे फोटो को सेलेक्ट करें।

इमेज को सेलेक्ट करने के बाद ऊपर लेफ्ट साइड में नेक्स्ट का ऑप्शन है उस Next बटन के ऑप्शन पर tap करें।

Next बटन के ऑप्शन पर tap करें
Next बटन के ऑप्शन पर tap करें

उसके बाद अगले सेक्शन में निचे Edit का ऑप्शन है उसके ऊपर टैप करें

एडिट के ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपके सामने फोटो एडिट करने के लिए बहुत सारे टूल्स अवेलेबल हो जाएंगे, अब इसमें से आपको फोटो में क्या एडिट करना है उसके हिसाब से टूल्स का उपयोग आप कर सकते हैं और इस फोटो को एडिट कर सकते हैं।

edit option per tap Karen
edit option per tap Karen

फोटो को एडिट करने के बाद Done बटन पर ok करें।
अब आपने फोटो को इंस्टाग्राम पर एडिट कर लिया है तो उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

instagram photo edit  ke liye tools

नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अगले ऑप्शन में इमेज Publish करने के लिए तैयार है, उसके लिए सबसे पहले आपको उस फोटो में Write a coption के ऑप्शन में अपने फोटो का टाइटल लिखे, जैसे आप एक पोस्ट डालते हैं इस तरह टाइटल लिखे और डिस्क्रिप्शन में Hashtag डाले फोटो से रिलेटेड।
उसके बाद शेयर बटन पर क्लिक करके अपनी पोस्ट को शेयर करें।

इस तरह से दोस्तों आप इंस्टाग्राम पर किसी भी इमेज को एडिट कर सकते हैं।

instagram me photo ke niche kya likhe?

इंस्टाग्राम में फोटो के नीचे आप उसे फोटो के लिए एक अच्छा सा डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं जिससे कि आपका फोटो Search Results में दिखेगा, डिस्क्रिप्शन से यह पता चलता है कि आपका उस फोटो में क्या है, यानी कि वह फोटो किसके बारे में है, उस फोटो में क्या दर्शाया गया है, आप उसके बारे में फोटो के नीचे डिस्क्रिप्शन में लिख सकते हैं ताकि कोई Query सर्च करेंगे तो आपका फोटो भी दिखने लगेगा, Description में आप फोटो से रिलेटेड Hashtag भी उपयोग कर सकते हैं। #हैशटैग आपके फोटो को सर्च रिजल्ट में दिखने में बहुत ही मदद करता है।

instagram me photo me kya likhe?

आप अगर इंस्टाग्राम पर फोटो किसी स्थान के बारे में अपलोड करते हैं तो आप उस फोटो में उस स्थान का जिक्र कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप ताजमहल का फोटो अपलोड करते हैं तो आप फोटो में “यह आगरा का ताजमहल है” इस तरह explain कर सकते हैं ताकि देखने वाले को समझने में आसानी होगी और आपका फोटो भी सर्च में दिखेगा।

निष्कर्ष, instagram me photo kaise banaye?

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि इंस्टाग्राम पे फोटो एडिट कैसे करें, How to edit photos on Instagram. instagram pe photo edit kaise kare. इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पर फोटो एडिट करने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप पूरी डिटेल्स के साथ में शेर की है। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह जानकारी आपको अच्छी लगेगी। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.