SBI Bank का Virtual Debit Card कैसे बनाएं – स्टेप बाय स्टेप जानकारी?

SBI Bank का Virtual Debit Card कैसे बनाएं – स्टेप बाय स्टेप जानकारी? दोस्तों अब आप घर बैठे बैठे एसबीआई बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड बना सकते हैं, तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे किस्टेट बैंक बैंक आफ इंडिया में वर्चुअल डेबिट कार्ड को कैसे बनाते हैं।  इसकी संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं ताकि आप भी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आसानी से वर्चुअल कार्ड बना सकते हैं। 

अगर आपके पास एसबीआई का अकाउंट है और अब आप वर्चुअल कार्ड बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को फॉलो करेंगे तो आप कुछ ही मिनट में sbi Virtual Debit Card  कैसे बनाते हैं उसका तरीका समज जाएगा। 

तो चलिए दोस्तों एसबीआई वर्चुअल डेबिट कार्ड कैसे बनाते है  इसकी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप समझते हैं। 

Virtual debit card क्या होता है?

वर्चुअल डेबिट कार्ड एक ऐसा डिजिटल कार्ड होता है जिसको आप ऑनलाइन यूज कर सकते हैं, देख सकते हैं, लेकिन फिजिकल डेबिट कार्ड की तरह इसको आप हाथ में नहीं पकड़ सकते हैं और इसको जेब में भी नहीं रख सकते हैं, क्योंकि ये ऑनलाइन ही उपलब्ध होता है। फिजिकल डेबिट कार्ड की तरह इसको आप एटीएम में डालकर पैसा निकालने के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं।

वर्चुअल डेबिट कार्ड को आप ऑनलाइन लेनदेन के लिए उपयोग कर सकते हैं, जैसे की इसके ऊपर लिखे हुए नंबर  को देखकर आप कहीं पर भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन इसको pos machine में swipe करके खरीदारी नहीं कर सकते हैं।  

इसमें भी physical debit card की तरह 16 Digit Card Number, Card की Expiry date, और सुरक्षा कोड शामिल होते हैं।

वर्चुअल डेबिट कार्ड को आप फिजिकल डेबिट कार्ड में भी कन्वर्ट करवा सकते हैं इसके लिए आप बैंक के एप्लीकेशन में जाना होगा और वहां पर  वर्चुअल डेबिट कार्ड को फिजिकल कार्ड में परिवर्तन करने के लिए जरूरी ऑप्शन है उसका पालन करके कर सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों अब हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि एसबीआई बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड योनो एप्लीकेशन के माध्यम से कैसे बनाते हैं।

ये भी पढ़ें:

SBI Bank का Virtual Debit Card कैसे बनाएं – स्टेप बाय स्टेप जानकारी 

SBI Bank का Virtual Debit Card कैसे बनाएं

एसबीआई में वर्चुअल डेबिट कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद YONO SBI Banking and Lifestyle नाम का Android Application अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।

Step 1:  YONO SBI Banking and Lifestyle app download करें  

योनो एसबीआई बैंकिंग एंड लाइफ़स्टाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें।

Step 2: app में  Register करें  

एप्लीकेशन को खोलने के बाद पहला ऑप्शन आएगा Register Now तो इस Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

YONO SBI Banking and Lifestyle app download and Register करें  

Step3: SIM card सेलेक्ट करें 

उसके बाद अगले ऑप्शन में आपके सामने SIM को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, तो  अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर दिया हुआ है वह सिम को सेलेक्ट करना है उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें। 

SIM card सेलेक्ट करें 

Step 4:  proceed करें 

नेक्स्ट पर क्लिक करने के बादअगले ऑप्शन में proceed का ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step 5: Application में Login करें 

अगले ऑप्शन में आपके सामने इस इस Application में लॉगिन  करने का ऑप्शन आएगा इसमें आपको पहले वाले ऑप्शन में User Name लिखना है। 

दूसरे वाले ऑप्शन में  पासवर्ड दर्ज करना है और अगर आपके पास कोई रेफरल कोड है तो आप दर्ज कर सकते हैंरेफरल कोड में आप इस कोड को दर्ज करें 

यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद नीचे सबमिट का बटन दिया हुआ इस कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

Application में Login करें 

Step 6: otp code डालें 

जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो अगले ऑप्शन में आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड भेजा जाएगा उस ओटीपी कोड को यहां पर  इंटर ओटीपी के ऑप्शन में दर्ज करना है। 

ओटीपी को दर्ज करने के बाद नीचे नेक्स्ट बटन दिया हुआ इस पर क्लिक करके नेक्स्ट करें। 

Step 7: Mpin Set करें 

अगले ऑप्शन में mpin सेट करना है, ये mpin 6 अंकों का होता है। पहले वाले ऑप्शन में 6 अंकों का कोई अच्छा एमपिन सेट करें, उसके बाद Re-Enter New MPIN के ऑप्शन में दोबारा वही पिन डालें।  

एमपिन सेट करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके नेक्स्ट करें।

Mpin Set करें 

अब आपने successfully एमपिन को जनरेट कर लिया है। अब  ok करें,  अब आप इस एप्लीकेशन में इंटर कर चुके हैं।

Step 8: Card ऑप्शन पर क्लिक करें

अब वर्चुअल कार्ड को बनाने के लिए इस एप्लीकेशन में “Card” का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें.

Card ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 9: my debit card ऑप्शन पर क्लिक करें 

उसके बाद माय डेबिट कार्ड का ऑप्शन है इस पर क्लिक करके  इसमें जाए 

जब आप माय डेबिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके अगले ऑप्शन में जाएंगे, तो अगले ऑप्शन में सबसे नीचे request a new card का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है। 

my debit card ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 10: Select debit card type

जब आप Request a new card के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अब अगले ऑप्शन में आपके सामने डेबिट कार्ड के दो ऑप्शन मिलेंगे एक वर्चुअल कार्ड और दूसरा फिजिकल कार्ड तो आपको “virtual card”  सेलेक्ट करना है। 

 Select debit card type

Step 11: Select card variant 

वर्चुअल कार्ड में आप कौन सा कार्ड लेना चाहते हैं, जैसे Rupaye global, Visa Global, Master Global इनमें से कोई भी एक को सेलेक्ट करें।  

अगले ऑप्शन में आप डेबिट कार्ड पर कौन सा “नाम” रखना चाहते हैं वह नाम लिखें, उसके बाद Terms and Conditions को accept करें, फिर Next पर क्लिक करें। 

virtual debit card ka variant select Kare

Step 12: OTP Code दर्ज करें 

नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड भेजा जाए उस ओटीपी कोड को यहां पर इंटर ओटीपी के ऑप्शन पर दर्ज करना है।  

ओटीपी कोड डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो अगले ऑप्शन में आपका वर्चुअल डेबिट कार्ड ऑटोमेटिक जनरेट हो जाएगा और  अब आप इसको देख सकते है, और  इस कार्ड को उपयोग कर सकते हैं।  

Your Virtual Debit Card has been successfully generated

Step 12: Virtual Debit Card Active करें

कार्ड जनरेट करने के बाद इसको पहली बार उपयोग करने के लिए वर्चुअल डेबिट कार्ड को activate करना होगा, एक्टिवेट करने के लिए नीचे Active card का ऑप्शन है इस पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके फोन में ओटीपी कोड आएगा वह ओटीपी कोड दर्ज करके इस कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं।

Virtual Debit Card Active करें

तो दोस्तों इस तरीके से आप बैंक कावर्चुअल डेबिट कार्ड बना सकते हैं। 

FAQs related to SBI Virtual Debit Card

कौन सा बैंक तुरंत वर्चुअल डेबिट कार्ड देता है?

वर्चुअल डेबिट कार्ड को आप तुरंत ही खुद जनरेट कर सकते हैं बैंक की वेबसाइट या उसके एप्लीकेशन के माध्यम से।

वर्चुअल डेबिट कार्ड कैसे काम करता है?

इसको आप एटीएम में जाकर पैसा निकालने के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं सिर्फ ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपयोग कर सकते हैं।

क्या मैं वर्चुअल डेबिट कार्ड से पैसे निकाल सकता हूं?

वर्चुअल डेबिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन लेनदेन और खरीदारी के लिए बनाया गया है फिजिकल तरीके से पैसा नहीं निकाल सकते हैं।

वर्चुअल डेबिट का खास फायदा

आप खुद इसको तुरंत जनरेट कर सकते हैं, यह हमेशा आपके मोबाइल में रहता है फिजिकल डेबिट कार्ड की तरह जेब में लेकर घूमने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की “SBI Bank का Virtual Debit Card कैसे बनाते हैं” इस पोस्ट में मैं एसबीआई में वर्चुअल डेबिट कार्ड बनाने के लिए एसबीआई योनो स्टाइल एंड्रॉयड एप्लिकेशन का उपयोग करके आपको बताया है। अगर आप भी एसबीआई में वर्चुअल डेबिट कार्ड बनाना चाहते हैं तो ऊपर बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करके बना सकते हैं। 

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इस तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमें टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर ज्वॉइन जरूर करें धन्यवाद।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.