मार्च 2024 में स्कूल की छुट्टियां: जाने कब-कब रहेगी मार्च में स्कूल की छुट्टियां

School holidays in March 2024: विद्यार्थियों के लिए खास खबर है मार्च महीने में 8 दिन की छुट्टियां रहने वाली है। जिसमें अगर आप स्टूडेंट है तो आपके लिए यह जानने वाली खबर है, क्योंकि आने वाले मार्च महीने में 8 दिन की छुट्टियां किन-किन दिन और कब कब रहने वाली है इसके बारे में हम जानेंगे।

इस मार्च 2024 में आपके लिए आठ छुट्टियां पड़ने वाली है। 

मार्च के महीने में स्कूल की छुट्टियों की बात करें तो चार रविवार आ जाता है जबकि शुक्रवार, सोमवार,और फिर शुक्रवार को भी स्कूल में छुट्टियां रहेगी तीन त्योहारों की वजह से।  

मार्च 2024 में स्कूल की छुट्टियां: इस महीने में 8 स्कूल की छुट्टियां रहेगी

अगर आपको पता नहीं है कि इस मार्च महीने में स्कूल में कब-कब छुट्टियां रहने वाली है तो आप इस पोस्ट में देख सकते हैं, इसमें विस्तार से जानकारी दी गई स्कूल की छुट्टियों के बारे में। 

मार्च 2024 में स्कूल की छुट्टियां: जाने कब-कब रहेगी मार्च में स्कूल की छुट्टियां

इसे भी पढ़े: राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रश्न बैंक डाउनलोड कैसे करें?

जाने कब-कब रहेगी मार्च में स्कूल की छुट्टियां;

मार्च महीने में स्कूल की छुट्टियों की बात करें तो पहले 3 मार्च में रविवार पड़ रहा है. जबकि, दूसरी आठ मार्च को महाशिवरात्रि है, उसके बाद फिर 10 मार्च को रविवार आ जाता है,  17 मार्च को फिर रविवार आ जाता है, और 24 मार्च को होली का धन है, उसके बाद अगले 25 मार्च को होली है, उसके बाद 29 मार्च को गुड फ्राइडे है शुक्रवार के दिन, जबकि 31 मार्च को फिर रविवार आ जाता है। 

ऐसे में इस मार्च महीने में कुल आठ स्कूल की छुट्टियां रहने वाली है। 

इस मार्च महीने में आपके लिए स्कूल में कितनी छुट्टियां रहने वाली है देखिए पूरी लिस्ट यहां है. 

School holidays in March 2024 in table

HolidaysDateDay
रविवार 03 Marchsunday
महाशिवरात्रि08 marchFriday
रविवार10 marchsunday
रविवार17 march sunday
होलिका दहन 24 march sunday
होली 25 march monday
गुड फ्राइडे29 march Friday
रविवार 31 march sunday

इसके अलावा मार्च महीने 2024 में स्कूल की छुट्टियां कब-कब  रहने वाली है उसके बारे में आप इस टेबल तालिका में भी देख सकते हैं।

Similar posts:

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment