खाता वापस पाने के लिए फोन नंबर या ईमेल पता जोड़ना: स्टेप बाई स्टेप तरीका

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपना ईमेल खाता वापस पाने के लिए फोन नंबर या ईमेल पता जोड़ना है तो कैसे जोड़ते हैं इसके लिए इस पोस्ट में एक स्टेप बाय स्टेप गाइड दि है ताकि आप भी अपने अकाउंट को आसानी से रिकवर करके वापस पा सकते हैं।

दोस्तों आपका भी ईमेल आईडी बहुत महत्वपूर्ण है और उसमें आपका पर्सनल डाटा जुड़ा हुआ है, आपकी कंपनी का पर्सनल ईमेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट उसमें स्टोर रहते हैं तो आपका वह ईमेल सुरक्षित रखना भी बहुत ही जरूरी है। 

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अगर आपकी ईमेल किसी कारणवश डिलीट हो जाती है या फिर आप उसका पासवर्ड भूल जाते हैं तो उसको वापस रिकवर करने के लिए उसमें ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर कैसे जोड़ते हैं ताकि आप कभी भी अपने ईमेल खाते को सुरक्षित रूप से एक्सेस कर सकते हैं।

खाता वापस पाने के लिए फोन नंबर और ईमेल जोड़ना क्या है?

गूगल आपकी जीमेल आईडी को सुरक्षित रखने के लिए और अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं या अपनी ईमेल आईडी का लॉगिन डिटेल्स गुम हो जाता है तो उसको रिकवर करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जोड़ने का ऑप्शन देती है ताकि आप कभी भी उस अकाउंट को फिर से वापस रिकवर करके उसमे सिग्न इन कर सके। 

खाता वापस पाने के लिए फोन नंबर या ईमेल पता जोड़ना

खाता वापस पाने के लिए फोन नंबर या ईमेल पता जोड़ना

तो चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं कि अपनी जीमेल आईडी के साथ रिकवरी मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस कैसे जोड़ते हैं, इसके बारे में इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे। 

आप भी अपनी जीमेल आईडी के साथ रिकवरी के तौर पर ईमेल एड्रेस और फोन नंबर ऐड करना चाहते हैं तो इस स्टेप्स को फॉलो करें।

गूगल अकाउंट में रिकवरी फोन नंबर छोड़ने का तरीका 

अपने गूगल अकाउंट में रिकवरी मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र में My account टाइप करके सबसे ऊपर में माय अकाउंट का लिंक मिलेगा इस पर जाना है, माय अकाउंट में जाने के बाद वह जीमेल आईडी सेलेक्ट करें जिस पर आपको रिकवरी मोबाइल नंबर ऐड करना है।

ईमेल अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद Security सेटिंग में जाना है। सिक्योरिटी ऑप्शन में जाने के बाद पेज को ऊपर की ओर स्क्रोल करेंगे तो वहां पर एक (How you sing in to Google) का सेक्शन मिलेगा इस सेक्शन में Recovery Phone का ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है।

Security सेटिंग में जाना है

जब आप Recovery Phone के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अगले ऑप्शन में आपको कंफर्म करने के लिए एक बार साइन इन करना होगा तो अपना पासवर्ड डालकर जीमेल में साइन इन करें। 

उसके बाद मोबाइल नंबर रिकवरी के लिए ऑप्शन खुल जाएगा यहां Add Recovery Phone के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Add Recovery Phone number

 उसके बाद अगला ऑप्शन खुलेगा इसमें आपको अपना वह मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिसको आप as a recovery number के तौर पर ऐड करना चाहते हैं उसके बाद नीचे Next बटन दिया हुआ है इस पर क्लिक करें। 

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना

रिकवरी फोन नंबर ऐड करने के बाद अगले ऑप्शन में Get Code का बटन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना है।

Get Code ऑप्शन पर क्लिक karna

जब आप Get Code ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो अगले ऑप्शन में आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का वेरिफिकेशन का कोड आएगा उस कोड को यहां पर दर्ज करना है और verify के बटन पर क्लिक करना है।

जब आप वेरिफिकेशन कोड डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी उस जीमेल आईडी में रिकवरी फोन नंबर सक्सेसफुल ऐड हो जाएगा। 

मोबाइल नंबर वेरीफाई करें

जब आपकी जीमेल आईडी में रिकवरी मोबाइल नंबर सक्सेसफुली ऐड हो जाएगा तो आपके उस जीमेल पर एक ईमेल प्राप्त होगा।

तो इस तरीके से दोस्तों आप अपने जीमेल अकाउंट में रिकवरी मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं।

अगर आपकी भी email id डिलीट हो गई है तो डिलीट हुए जीमेल अकाउंट को वापस कैसे लाएं: एक आसान गाइड है यहां पर इस पोस्ट डिलीट हुई ईमेल को वापस लाने का तरीका बताया है।

इसे भी पढ़े: Mobile se Gmail account kaise delete kare?

जीमेल खाते में रिकवरी ईमेल जोड़ने का तरीका 

दोस्तों अपनी जीमेल में रिकवरी ईमेल जोड़ने का प्रोसेस भी इस तरह है जिस तरीके से मैंने ऊपर फोन नंबर जोड़ने का तरीका बताया है। आपको इसी तरह माय अकाउंट में जाना होगा, माय अकाउंट में जाने के बाद वह जीमेल आईडी सेलेक्ट करनी है जिसमें आप रिकवरी ईमेल जोड़ना चाहते हैं।

उसके बाद वापस सिक्योरिटी की सेटिंग में जाना है और वहां पर अबकी बार मोबाइल नंबर की जगह रिकवरी ईमेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जब आप रिकवरी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो अगले ऑप्शन में आपको जीमेल आईडी में साइन इन करने के लिए बोला जाएगा तो आपको पहले साइन इन करना होगा। साइन इन करने के बाद वहां रिकवरी जीमेल आईडी डालने का ऑप्शन मिलेगा इसमें अपनी जीमेल आईडी दर्ज करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

अगले ऑप्शन में के जीमेल पर वेरिफिकेशन का कोड आएगा उस कोड को यहां पर डालने के बाद वेरीफाई करें उसके बाद आपके ईमेल में रिकवरी ईमेल सफलतापूर्वक ऐड हो जाएगी। 

 जीमेल में रिकवरी ईमेल कैसे जोड़ते है इसको ओर भी स्टेप बाई स्टेप जाने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं जीमेल में रिकवरी ईमेल कैसे जोड़े यहां मैने स्टेप बाय स्टेप बताया है।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि अपने जीमेल अकाउंट में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रिकवरी के तौर पर कैसे जोड़ते हैं। अगर आप भी अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं और बहुत ही इंपॉर्टेंट अकाउंट है तो उसमें आपको रिकवरी ईमेल जरूर जोड़ कर रखना चाहिए ताकि कभी भी आपका ईमेल अकाउंट लॉस्ट नहीं होगा और जब भी चाहो तब चाहे पासवर्ड भूल जाए हो या कोई दूसरा फ़ोन में लॉगिन करने की जरूरत पड़े तो भी आप आसानी से उस अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आएगी, अगर पोस्ट पसंद आए तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि वह भी अपने जीमेल अकाउंट को रेकवरी ईमेल और फ़ोन नंबर जोड़कर सुरक्षित रख सके धन्यवाद।

Time to read: 5 minutes

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.