Jio Hotstar Recharge Plan: ₹949 के रिचार्ज पर 3 महीने का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मुफ्त

3 MONTHS JIO HOTSTAR RECHARGE PLAN की पूरी जानकारी हिंदी में। अगर आप जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए रिचार्ज की जानकारी लेना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में, मैं आपको बिल्कुल सरल तरीके से इस (jio hotstar recharge plan) के बारे में बताऊंगा। जो आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 5G अनलिमिटेड और साथ में 3 महीना के लिए जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है जिससे आप इंटरटेनमेंट का आनंद भी ले सकते हैं।

₹949 Jio Hotstar Plan: 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड 5G डेटा

अगर रुपए 949 का रिचार्ज करते हैं तो इस रिचार्ज के साथ आपको अनलिमिटेड 5G की सुविधा मिलती है और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100sms प्रतिदिन उपयोग करने को मिलता है। उसके साथ ही 3 महिनों के लिए जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान मिलता है। इसमें True 5G अनलिमिटेड के साथ 2GB प्रतिदिन के हिसाब से इंटरनेट डेटा उपयोग करने को मिलता है। ₹949 रुपए वाला प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है, जबकि जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान इसके साथ में 3 महीना के लिए मिलता है।

jio hotstar recharge Details hindi
jio hotstar plan Details

Note: इस Jio Rs.949 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। और 3 महिनों के लिए जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान इसके साथ मिलता है।

jio hotstar recharge plan

जिओ का जो हॉटस्टार वाला प्लान है, इस प्लान में आपको 949 रुपए का रिचार्ज करना होगा और इस रिचार्ज में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 3 महीना के लिए जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान मिलता है और 2GB इंटरनेट रोज उपयोग करने को मिलेगा, और 5G अनलिमिटेड मिलेगा, जो 5G के लिए एलिजिबल सब्सक्राइबर है उनके लिए है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस पर प्रतिदिन मिलता है।

Jio Hotstar Plan Details:

Package Name:Jio Hotstar Plan
Recharge Price:₹ 949
Plan Validity:84 DAY
Data:2 GB/DAY
SMS:100 SMS / DAY
Voice Call:Unlimited Calling
Subscription:Jio Hotstar for 3 Months

अगर आप जियो हॉटस्टार का रिचार्ज करवाना चाहते हैं, तो 949 रुपए का रिचार्ज करवा सकते हैं। जिसमें आपको 3 महीना के लिए Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 5G इंटरनेट भी उपयोग करने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ₹445 Plan: (जियो ₹445 प्लान की जानकारी)

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.