instagram account deactivate kaise kare?

instagram account deactivate kaise kare? क्या आप इंस्टाग्राम का अकाउंट को कुछ समय के लिए disable करना चाहते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट अस्थायी रूप से अक्षम करें कैसे करें। आज में इस पोस्ट में बताने वाला हु। आप भी इस पोस्ट को पढ़कर “कुछ ही मिनटों में इंस्टाग्राम अकाउंट को डिसएबल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें  स्टेप by स्टेप हिंदी में।

इंस्टाग्राम एकाउंट Temporarily Disable करना क्या होता हैं?

कई बार ऐसा होता है कि हम की चीज से बोर हो जाते हैं या उस चीज पर मन नही लगता हैं। वगैरह ओर उस चीज से कुस टाइम अपने आप को अगल करने का मन करता हैं। इसी तरह अगर आप इंस्टाग्राम का लगातार उपयोग कर रहे हैं

और अब कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करना चाहते हैं तो instgarm आपको ये option देता हैं कि आप कुछ समय के लिए एकाउंट को Disable कर सकते हैं। और बादमे जब चाहो वापस चालू कर सकते हैं इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए बंद नही होगा सब चाहो तब वापस on किया जा सकता हैं।

 अगर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़े, इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करें?

इंस्टाग्राम अकाउंट Disable करने से नुकसान?

Instagram account Disable करने से नुकसान येही होगा कि आपका एकाउंट Disable रहने के दौरान आपके फॉलोवर्स नही बढ़ेंगे और अगर आपका कोई बिज़नेस हैं तो ओर आपके इंस्टाग्राम से आपके कस्टमर जुड़े हुए हैं तो व सब आपसे एकाउंट डिसएबल के दौरान आपसे कनेक्ट नही हो पायेंगे और अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आपकी वेबसाइट पर इंस्टाग्राम से ट्रैफिक आ रहा है तो ट्रेफिक्स में भी फर्क पड़ेगा।

इंस्टाग्राम अकाउंट Disable करने का फायदा?

अगर आप इंस्टाग्राम को सिर्फ़ टाइमपास करने के लिए ही use करते हैं और इससे आपका कोई फायदा नहीं हो रहा है और इसके कारण आप अपना समय खरब कर रहे हैं तो इसको डिसएबल करने से आपका टाइम बच जायेगा और अपने काम मे फ़ोकस कर पाएंगे।

instagram account deactivate kaise kare

यहां पर में इंस्टाग्राम अकाउंट को टेम्पोररिली Remove कैसे करें इससे बारे में स्टेप बाई स्टेप बात रहा हूँ । कुछ समय के लिए instagram अकाउंट बंद करें

Step1. इस लिंक पर जाए

instagram accounts remove request temporary Link

“कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट निष्क्रिय करने के लिए” सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना होगा।

instagram account deactivate kaise kare
instagram account deactivate kaise kare

इंस्टाग्राम अकाउंट को disable करने के लिए यह पर link दे रहा हूँ इस पर जाए और अपने instagram एकाउंट में Log in करे उस एकाउंट को लॉगिन करे जिसको आप disable करना चाहते हैं।

Step 2,  select a reason

Why are you disabling your account?: इस मे आपसे पूछा जाता है कि आप इंस्टाग्राम एकाउंट को क्यों Remove करना चाहते हैं।

इस ऑप्शन Drop मेनू में बहुत सारे विकल्प होते उसमे से किसी एक रीज़न को Select करे।

Step 3, To continue, please re-enter your password

किसी एक कारण को चुने और अपना पासवर्ड डाले।

Step 4, Temporarily Disable

account: फाइनली टेम्पोरिली डिसएबल एकाउंट बटन पर पर क्लिक करे अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सफलतापूर्वक निष्क्रिय हो चुका हैं।

instagram account deactivate kaise kare
instagram account deactivate kaise kare

इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporarily Disable कर सकते हैं और फिर वापस दोबारा instagram account Reuse कर सकते हैं।

कैसे पता करे की इंस्टाग्राम Account हैक हुआ है?

instagram par followers kaise badhaye? 100% Working

इंस्टाग्राम अकाउंट टेंपरेरी डिसएबल करने का दूसरा तरीका?

दूसरा तरीका यह है कि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्राउज़र में Open करें, ध्यान रखें Instagram को ब्राउज़र में Open करना है। “स्टाग्राम एप्लीकेशन में नहीं खोलना है”

इंस्टाग्राम को ब्राउज़र में खोलने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करना है।

इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगइन करने के बाद अपनी प्रोफाइल का icon दिख रहा है उस प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।

उसके बाद यहां पर Edit Profile का ऑप्शन मिलता है , इस Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

फिर scroll down करके सबसे नीचे चले जाना है। अब यहां पर Temporary Disable my account का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद वही प्रक्रिया जो ऊपर बताएगी उसको follow करके दूसरे तरीके से भी Instagram account Temporary Deactivate कर सकते है।

इंस्टाग्राम अकाउंट टेंपरेरी डिसएबल करने का दूसरा तरीका?

मैने इस पोस्ट में instagram account deactivate kaise kare. इसको स्टेप बाइ स्टेप समझाने की पूरी कोशिश की है। ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके बता सकते हैं। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

2 thoughts on “instagram account deactivate kaise kare?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.