Vidiq keyword research app kya hai, VidiQ app से आप real-time YouTube Analytics देख सकते है, अपने यूट्यूब चैनल ओ ग्रो करवा सकते है, यूट्यूब वीडियो के लिए कीवर्ड्स रिसर्च करने के लिए सबसे बेस्ट app है। vidiq app को अब आप android फ़ोन पर भी डाऊनलोड करके यूज़ कर सकते है। vidiq आप से आप Video Optimization कर सकते है। VidiQ app कैसे यूज़ करे स्टेप बाइ स्टेप जानकारी हिंदी में
पहले कोई ऐसी एप्लीकेशन नहीं थी जिसके द्वारा यूट्यूब चैनल के लिए कीवर्ड रिसर्च किया जाए, यूट्यूब चैनल के लिए कीवर्ड रिसर्च किए जाते थे इसका मोबाइल वर्जन नहीं था इस एप्लीकेशन को पहले हम कंप्यूटर या लैपटॉप में खोल सकते थे लेकिन अब इसका एंड्राइड वर्जन भी आ गया है। इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Vidiq keyword research app kya hai?
इस एप्लीकेशन से आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करा सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा ट्रेंडिंग टॉपिक और कीवर्ड रिसर्च के अलावा यह भी देख सकते हैं कि उस कीवर्ड पर कितने लोगों ने काम किया है।
VidiQ App के डाउनलोडर लगभग 500k है।
इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.4 है।
VidiQ App का वर्जन 1.5.12 है।
इस एप्लीकेशन को 3 अप्रैल 2020 मे प्ले स्टोर में लांच किया गया था। 26 सितंबर 2021 को लास्ट टाइम अपडेट किया गया है।
VidiQ App Best Features Lists in hindi:
1 यह एप्लीकेशन उन यूट्यूबर के लिए सबसे अच्छा है, जो अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर रहे हैं ।
2 इस एप्लीकेशन में आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।
3 इस एप्लीकेशन में आपको वीडियो seo का ऑप्शन भी मिलता है।
4 इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने यूट्यूब चैनल का एनालिसिस कर सकते हैं।
5 इस एप्लीकेशन से आप किसी कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम और डिफिकल्टी पता कर सकते हैं।
6 किसी कीवर्ड पर कोई वीडियो रैंक कर रही है तो उसकी जानकारी आपको पता चल जाएगी।
7 VidiQ App से आपको अपने चैंनले के लिए Daily नए Ideas मिलेंगे।
8 Youtube Channel Grow कर सकते है।
9 Competitor के वीडियो का Thumbnail देख सकते है।
10 VidiQ App में आपको Top Keyword Opportunites ऑप्शन मिलता है।
11 आपके Competitors के Popular Videos देख सकते है।
VidiQ App को डाउनलोड कैसे करें
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store को ओपन करना होगा उसके बाद सर्च बॉक्स पर VidiQ App लिखकर सर्च करना होगा, आपके सामने vidIQ for YouTube आ जाएगा और आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
VidiQ App साइन अप कैसे करें?
एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद साइन अप के बटन पर क्लिक करिए, उसके बाद अपनी ईमेल आईडी ऐड करिए ईमेल आईडी के बाद एक पासवर्ड जनरेट करिए और इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को इस से लिंक कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल को लिंक करने के बाद यह आपको आपके यूट्यूब चैनल के बारे में सारी जानकारी दे देगा कि किस कीवर्ड पर आपका यूट्यूब चैनल सर्च हो रहा है। गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए?
VidiQ App features ?
इस एप्लीकेशन में आपको फ्री और पेड फीचर है
कीवर्ड रिसर्च, यूट्यूब चैनल ट्राफिक, Youtube वीडियो seo
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने चैनल के लिए बनाने के लिए कीवर्ड सर्च कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल में कहां से ट्रैफिक आ रहा है और कितने लोग आपकी यूट्यूब वीडियो पर विजिट करते हैं उसका डाटा इस एप्लीकेशन में आपको दिखाया जाता है।
यूट्यूब वीडियो का सिओ कैसे किया जाता है आदि इस एप्लीकेशन में है।
VidiQ App YouTub द्वारा Verified है?
यह एप्लीकेशन को यूट्यूब ने खुद वेरीफाई किया है और यूट्यूब ही इसमें सारा डाटा खुद डालता है, यूट्यूब की सारी वीडियो का डाटा और यूट्यूब चैनल के बारे में सारी जानकारी आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाएगी, कीवर्ड रिसर्च करने से लेकर दूसरे यूट्यूब चैनल की जानकारी आप इस एप्लीकेशन के द्वारा प्राप्त कर सकते है ,यूट्यूब द्वारा वेरिफिकेशन होने के कारण यह एप्लीकेशन सबसे ट्रस्टेड बना हुआ है इसलिए इस एप्लीकेशन को ज्यादा लोग यूज कर रहे हैं।
VidiQ App में 3 Competitor चुनने को मिलता है
इस एप्लीकेशन में आपको अपने Competitor को चुनने का मौका मिलता है, आप किसी भी कीवर्ड पर वीडियो बनाना चाहते हैं, उसके लिए आपके सामने तीन वीडियो सामने आ जाती है जिसका seo स्कोर सबसे ज्यादा होता है। अगर आप उन तीन यूट्यूब चैनल वीडियो की आउट ऑफ रैंक करके नंबर वन पोजीशन में आना चाहता है तो सबसे पहले आपको उन तीनों वीडियो का seo चेक करना होगा और उसके बाद अपनी वीडियो का seo स्कोर हाई करना होगा।
VidiQ अप्प में अपने competitor का channel,videos.subscribers देख सकते है
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसमें आप अपने Competitor के चैनल की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे आपके Competitor के कितने सब्सक्राइबर है, 1 दिन में उसके चैनल पर कितने व्यू आते हैं किस महीने में कितने व्यू ओर सब्सक्राइबर आए हैं आदि की जानकारी आपको इस एप्लीकेशन से प्राप्त हो जाएगी।
VidiQ कंप्यूटर में कैसे यूज़ करे [vidiq extension for chrome]
सबसे पहले आप लोग क्रोम ब्राउजर में जाकर क्रोम वेब स्टोर सर्च कर सकते हैं और फिर VidiQ का कंप्यूटर vidiq extension सर्च करना है, उसके बाद आपके सामने vidiq extension दीखेगा इसको आपको chrome browser में add करना है। उसके बाद आप vidiq को chrome में प्रयोग कर सकते हैं, और बाद में से आप क्रोम ब्राउजर से रिमूव भी कर सकते हैं।
VidiQ वीडियो Optimization
इस एप्लीकेशन में वीडियो को ऑप्टिमाइज करना बहुत ही आसान है, सबसे पहले आपको अपनी वीडियो टाइटल पर कीवर्ड टारगेट करना होता है उसके बाद आपको कुछ थोड़े बहुत टैग प्राप्त हो जाते हैं अगर आप ज्यादा टैग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन की paid सदस्यता लेनी होगी उसके बाद ही आपको आपकी वीडियो के लिए ज्यादा टैग सजेस्ट किए जाते हैं, टैग का प्रयोग करने के बाद एड कार्ड के बटन पर क्लिक करके 2 कार्ड को आप अपनी वीडियो में ऐड कर सकते हैं और उसके बाद आप एक एंड स्क्रीन भी ऐड कर सकते हैं।
Vidiq से Videos ओ Optimization कैसे करे?
इस app में आपको वीडियो को ऑप्टिमाइजेशन करने का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल के विडियो को ऑप्टिमाइजेशन करके टॉप रैंक में ला सकते है। साथ ही आप इस एप्प में अपने विडियो का SEO Score भी देख सकते है। vidiq app में Video Optimization करने का यहाँ पर 4 ऑप्शन्स दिया गया है जिसको हम एक एक करके समझते हैं।
1 : अपने विडियो का SEO करने के लिए सबसे पहले Vidiq में जाना है और अपने जिस चैनल में Gmail id use करते है, उस Gmail id से Login करना है।
2 : Login करने के बाद VidiQ app के Dashboard में चले जायेंगे, अब यहां पर नीचे की ओर OPTIMIZE के ऑप्शन पर जाना है। SEO पोस्ट कैसे लिखा जाता है ?
3 : यहा से आपको कोई भी विडियो पर क्लिक करना है, जिस विडियो को Edit करना चाहते है। ऑप्टिमाइज करना चाहते है, उस विडियो को चुने । यहा से आप सिधे Video optimize के ऑप्शन में चले जायेंगे।
4 : अब यहाँ पर आपको विडियो के Title चेंज करने Edit करने के ऑप्शन मिलते है, जिससे आप अपने विडियो का टाइटल में बतलाव कर सकते है title में आप 100 वर्ड तक टाइटल लिख सकते है। video में Tags को add कर सकते है आप एक वीडियो में 500 Tags add कर सकते है। description में आप अपने विडियो के बारे मे add कर सकते है। विडियो में डिस्क्रिप्शन की लिमिट 5000 है।
5 : SEO Score के ऑप्शन में आप अपने विडियो का seo स्कोर ककितना है, येह भी देख सकते है, जिससे विडियो में इम्प्रूव कर सकते है। इसमे आप कीवर्ड्स वॉल्यूम, tag Volume, Title में मुख्य कीवर्ड्स यूज़, description में मैन कीवर्ड्स का उपयोग किया गया है। same keywords को Title में और description में use किया गया है, या नहीं क्या , कितनी बार वही कीवर्ड्स का उपयोग किया गया है। इसका पता कर सकते है।
6 : Checklist, में आप अपने विडियो का पूरा SEO चेक कर सकते है, जैसे Title लेंथ, Tag Length, description Length, सोशल मीडिया पर शेयर कितनी बार किया गया। description मैं hashtags कितनी बार add किया गया है। description में Link कीतनी बार ऐड किये गए है। साथ मे इसको Edit भी कर सकते है।
VidiQ App कैसे यूज़ करें
इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल इस एप्लीकेशन में लिंक करना होगा। VidiQ App के साथ अपना यूट्यूब चैनल लिंक करने के लिए इस app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अप्प को open करे और जीमेल आईडी से SignUp करे, फिर अकाउंट चुने जिस उस ईमेल को चुने जिस ईमेल से आपने चैनल बनाया है, Connect Your Youtube Account क्लिक करे अगर एक ही ईमेल पर एक से अधिक यूट्यूब चैनल है तो चैनल को चुने गूगल Account को VidiQ App के साथ Connect होने के लिए Allow करे इस तरह से आप VidiQ App के साथ youtube को link करके यूज़ कर सकते है।
vidiq keyword research tool?
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको VidiQ App ओपन करना होगा और कीवर्ड पर क्लिक करना होगा।
कीवर्ड रिसर्च करने के बाद आपको कीवर्ड की सारी जानकारी मिल जाएगी, कि इस कीवर्ड पर कितना कॉन्पिटिशन है और केवट पर की सर्च वॉल्यूम क्या है और आपको इस बात की भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी इस कीवर्ड पर कौन-कौन से यूट्यूब चैनल टॉप पर हैं। आपके पास ऑडियंस है तो आप उस कीवर्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
vidiq यूट्यूब चैनल एनालिसिस?
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने यूट्यूब चैनल को भी एनालिसिस कर सकते हैं, एप्लीकेशन आपको बता देगा की किस कीवर्ड पर आपका ट्रैफिक आ रहा है।
वीडियो SEO
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने यूट्यूब वीडियो को user-friendly बना सकते हैं। यूट्यूब वीडियो को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फीचर देखने के लिए मिलेंगे। यूट्यूब वीडियो का seo होना बहुत जरूरी है और यह एप्लीकेशन इसमें आपकी बहुत मदद करता है।
ट्रेंडिंग टॉपिक
इस एप्लीकेशन से आप यूट्यूब का ट्रेंडिंग टॉपिक का पता कर सकते हैं आप किसी भी भाषा या किसी भी देश की टोपी के बारे में पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च की सदस्यता लेनी होगी।
निष्कर्ष
इंडिया का नंबर वन youtube SEO tool vidiq एप्लीकेशन है, इसके द्वारा आप अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करवा सकते हैं और आप फ्री में इस एप्लीकेशन के कई सारे फीचर को प्रयोग कर सकते हैं। नए-नए यूट्यूबर के लिए यह एप्लीकेशन बेस्ट है।
मैने इस पोस्ट में vidiq के बारे में आसन तरीको से समझाया है. उम्मीद है पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर आपके कोई सवाल है तो कमेंट करके पुंछ सकते है.पोस्ट अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ शेयर करे। धन्यवाद;
Read Usefull Articles;
- यूट्यूब पर अपने आप नेक्स्ट वीडियो प्ले हो जाता है इसको बंद कैसे करें?
- यूट्यूब पर दूसरों के वीडियो से पैसे कैसे कमाएं? ईमानदार तरीका
- watch time kaise pura kare? [5 New trick.]
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी