Free IPL देखने के लिए jio 9 cricket plans. फ्री आईपीएल कैसे देखे। Disnye+hostar पर free ipl match कैसे देखें। आईपीएल मैच शुरू हो चुके हैं, ऐसे में आप सभी के अंदर आईपीएल मैच देखने की बहुत ही उत्सुकता होगी।
लेकिन आईपीएल मैच फ्री कैसे देखें इसके बारे में आप सबको पता नहीं है। तो हम आपको आज इस पोस्ट में बताएंगे कि आप अपने घर बैठे बैठे बिल्कुल फ्री आईपीएल मैच कैसे देख सकते हैं। इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
अगर आप भी आईपीएल मैच देखने के दीवाने है और फ्री में आईपीएल मैच देखना चाहते हैं तो मैं आपको बताऊंगा की jio का आईपीएल क्रिकेट प्लान, के जरिए आप आईपीएल कैसे देख सकते हैं वह भी मुफ्त में।
IPL matchs स्टार्ट हो चुका है?
मार्च 2024 के आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल टूर्नामेंट स्टार्ट हो चुका है। और जिनके घर पर TV है वह तो अपने घर पर आराम से टीवी पर आईपीएल का मैच देख सकते हैं, लेकिन जो लोग मोबाइल से आईपीएल का मैच देखना पसंद करते हैं। उनके लिए जिओ ने बहुत ही सस्ते 9 cricket प्लान लांच किए है, जिससे आप भी आईपीएल मैच देख सकते हैं वह भी बहुत ही सस्ती कीमत में।
free IPL मैच कैसे देखे ?
अब आप जिओ पर बिल्कुल फ्री आईपीएल मैच देख सकते हैं। यहां पर मैं आपको बताता हूं जिओ के 9 रिचार्ज प्लान जिससे आप बिल्कुल फ्री आईपीएल सभी Match देख सकते हैं। आपको रिचार्ज वही करना है जो आप नॉर्मल एमबी और वॉइस कॉलिंग के लिए रिचार्ज करते हैं। और इसी रिचार्ज में आप आईपीएल मैच भी फ्री देख पाएंगे।
- जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें?
- Vi Sim Me Net Balance Kaise Check Kare
- Jio Customer Care Ka Number
- Jiomeet Kya Hai जिओमीट का Free उपयोग कैसे करें
Free IPL देखने के लिए jio 9 cricket plans
इस पोस्ट में मैं आपको जिओ के 9 सबसे बढ़िया रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहा हूं, जिससे आप आईपीएल के मैच देख सकते हैं साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट डाटा भी मिलेगा।
यहां पर मैं जिओ के 9 ऐसे क्रिकेट प्लान के बारे में एक-एक करके बताऊंगा, जिससे आप अपने हिसाब से रिचार्ज प्लान को चुन सकते हैं। में यहां नीचे सभी jio cricket packe के बारे में बता रहा हूं।
1: 499 jio trending plan 1 year free Disnye+hostar
इस 499 वाले जिओ क्रिकेट प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगा 2GB पर डे डेटा मिलेगा, अनलिमिटेड Voice call मिलेगा। इसके अलावा 1 साल के लिए Disnye+hostar Mobile subscription प्लान मिलेगा जिससे आप 1 साल तक क्रिकेट देख सकते हैं बिल्कुल फ्री में। इसके अलावा jio tv, jioCinema, jiosecurity apps के subscription मिलेगा ।
2: Jio recharge with cricket plan 601
इस Rs.601 वाले प्लान, इसमें भी आपको Pack की validity 28 दिन की मिलेगी। लेकिन इसमे में 3GB/Day इंटरनेट डाटा यूज़ करने को मिलेगा,100 SMS/day, साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी, और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान मिलेगा और अन्य जिओ के जिओ टीवी जिओ सिनेमा और जिओ सिक्योरिटी जिओ क्लाउड 4 Apps इसमे सामिल है।
इस प्लान में 6GB Extra deta मिलेगा।
3: Jio Recharge Rs 799 plan with 1 year free Disnye+hostar
जिओ के इस rs 799 के क्रिकेट प्लेन में आपको 56 दिनों की पैक की वैलिडिटी मिलेगी, साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा। 100 SMS/day , इसकी 56 दिन की वैलिडिटी होगी। इसके अलावा 1 साल के लिए Disnye+hostar मोबाइल subscription प्लान मिलेगा और साथ में 4 जिओ के अन्य pro एप्लीकेशन मिलेंगे जिओ टीवी जिओ सिनेमा जिओ क्लाउड।
इस Pack में 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा प्रति दिन।
4: Rs.1066 का जिओ रिचार्ज CRICKET प्लान ?
जिओ के इस Rs 1066 के Recharge प्लान में Pack validity 84 दिन की होगी, अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगा, 100sms प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा। और 2GB प्रतिदिन के हिसाब से इंटरनेट डाटा मिलेगा साथ में 5GB Extra इंटरनेट Data मिलेगा। इसमें भी बाकी प्लेन की तरह 1 साल के लिए डेनिश Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा और साथ मे जिओ के 4 अन्य Apps का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
5: Jio Recharge Rs.555: DATA ADD-ON PACK Only DISNEY+ HOTSTAR ?
जिओ के 555 के रिचार्ज मैं आपको 55 दिन की वैलिडिटी मिलेगी इसमें भी 1 साल के लिए डेनिश हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा 1 साल के लिए। लेकिन इसमें आपको वॉइस कॉल के लिए या एसएमएस के लिए कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि यह सिर्फ Disney+ Hotstar Mobile subscription क्रिकेट प्लान है इसमें आपको 55जीबी इंटरनेट Deta मिलेगा इसकी भी 55 दिन की वैलिडिटी होगी ।
6: Jio Recharge Rs.659: DATA ADD-ON PACK, DISNEY+ HOTSTAR Plan ?
जिओ के rs 659 वाले रिचार्ज प्लान में आपको सिर्फ डिज्नी+हॉटस्टार का प्लान 1 साल के लिए मिलेगा इसमें आपको डेढ़ जीबी प्रतिदिन के हिसाब से इंटरनेट डाटा मिलेगा, 1.5 GB/day मिलेगा। इस Pack की validity 56 दिन की रहेंगी। इस प्लान में आपको वॉइस कॉलिंग की और s.m.s. की सुविधा नहीं मिलेगी।
7: Jio Recharge Rs.2999 : 365 days Cricket pack ?
इस 2999 के प्लान की प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की रहेगी, 365 दिन तक आप अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं, और 2.5 GB/day पर डे के हिसाब से इंटरनेट डेटा मिलेगा। 100 s.m.s. प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा। 1 साल के लिए DISNEY+ HOTSTAR मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान मिलेगा जिससे आप 1 साल तक फूल क्रिकेट मैच देख सकते हैं। साथ में 4 jio के अन्य एप्लीकेशन भी मिलेंगे।
- Her Circle Kya Hai
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye
- Google Play Store से Apps Download कैसे करे ?
- गूगल में बोलकर कैसे खोजे : 10 Benefits Of Search By Voice On Google
8: Rs.1499 Jio Cricket Plans With Disney+ Hotstar Premium Subscription
Jio के इस rs 1499 के रिचार्ज प्लान में आपको 84 day इसकी validity मिलती है। साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं 84 दिन तक। 100 एस एम एस प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा। और Disney+ Hotstar Premium Subscription 1 साल तक मिलता है। 2GB Internet Data पर day मिलता है। और Jio के 4 Apps का subscription भी मिलता है ।
9: Jio रिचार्ज 4199 : 1 year Disney+ Hotstar Premium subscription 365 दिन pack वैलिडिटी ?
जिओ की 4199 के प्लान में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है, साथ में जिओ के 4 एप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा 1 साल तक 365 दिन तक आप अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकते हैं। पर दिन के हिसाब से 100 sms मिलेगा आपको और 3 GB/day इंटरनेट डाटा यूज करने को मिलेगा प्रतिदिन के हिसाब से।
Disney+ Hotstar Premium Annual Subscription, Activate करने के लिए जिओ की तरफ से प्रोवाइड करवाया गया premium code Enter करना होगा Sign in करते वक्त ।
ऊपर बताए गए जिओ के इन 9 क्रिकेट प्लान रिचार्ज में से आप अपने हिसाब से रिचार्ज को चुन सकते हैं और आईपीएल मैच देख सकते हैं।
डिज़्नी+हॉटस्टार को डाउनलोड कैसे करे ?
Disnye+hostar को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर इस Apps नाम लिखकर सर्च करना है। उसके बाद इस एप्स को डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQ :
आईपीएल किस चैनल पर आएगा लाइव ?
Disney+ Hotstar पर आप लाइव आईपीएल मैच देख सकते लेकिन इसके लिए आपको Disney+ Hotstar का Subscription प्लान लेना पड़ेगा। आप जियो में रिचार्ज करके लाइव मैच देख सकते हैं।
Disney+ Hotstar मोबाइल Subscription क्या है ?
इसका मतलब है कि आप Disney+ Hotstar को सिर्फ मोबाइल पर ही उपयोग कर सकते हैं लैपटॉप टीवी में नहीं चला सकते।
Disney+ Hotstar Premium Subscription क्या है ?
Premium सब्सक्रिप्शन का मतलब यह है कि आप Disney+ Hotstar Premium प्लान को आप मोबाइल, पर और टीवी , लैपटॉप कंप्यूटर पर भी एक्सेस कर सकते हैं।
ipl live score कैसे देखे गूगल पर ?
आईपीएल का लाइव स्कोर देखने के लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र में जाए, और टाइप करें आईपीएल लाइव स्कोर उसके बाद गूगल के सर्च रिजल्ट में आपको आईपीएल मैच का लाइव स्कोर दिखाई देगा। इस तरह से आप गूगल पर भी आईपीएल मैच का लाइव स्कोर देख सकते हैं।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में में जाना कि जियो में कौन-कौन से क्रिकेट प्लान है जिससे आप फ्री आईपीएल देख सकते हैं। इस पोस्ट में हमने ऐसे 9 जिओ के क्रिकेट रिचार्ज प्लान के बारे में जाना।
बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है कि क्रिकेट देखने के लिए। आईपीएल मैच देखने के लिए कौन सा रिचार्ज करना चाहिए जिससे उनको फायदा हो और सस्ता प्लान अपने हिसाब से चुनने का विकल्प मिले इसलिए हमने इस पोस्ट में ‘Free IPL देखने के लिए jio के 9 cricket plans” के बारे में बताया है।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिखें हमे बात सकते है। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी