आपके आधार में कौन सा नंबर लिंक है? ऐसे करें ऑनलाइन चेक (बिना OTP)
यहां पर मैं जो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने का तरीका बता रहा हूं, इसमें आपको OTP Code की भी जरूरत नहीं पड़ती है, सिर्फ आपको अपना आधार नंबर डालना है और कैप्चा कोड भरना है।
बस यह दो जानकारी दर्ज करके आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा जुड़ा हुआ है वह आसानी से चेक कर सकेंगे।
स्टेप-बाय-स्टेप: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करें?
Check Aadhaar Validity पेज पर एक फॉर्म खुलेगा। इसमें ये 2 जानकारी भरे: 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। नीचे दिखाई दे रहा कैप्चा कोड भरें।
अब “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
12 ankon ka Aadhar number darj Karen, CAPTCHA code bhare, aur (proceed button) per click Karen
Step 3:
अब स्क्रीन पर आपके आधार से जुड़ी जानकारी दिखेगी, जिसमें:
आपकी उम्र का अनुमान (जैसे: 30-40 साल)
आपका लिंग (Male/Female),
किस राज्य से हैं (जैसे: Rajasthan),
और मोबाइल नंबर के अंतिम 3 अंक जैसे ***567
jab aapke Aadhar mein mobile number verified hota hai to niche mobile number ke aakhiri 3 ank Dikhai dete Hain.
स्क्रीन पर मोबाइल के (आखिरी 3 अंक) दिखाए जाते हैं, तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि वह कौन सा मोबाइल नंबर है जो इस आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।
अगर आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या दिखेगा?
जब किसी आधार में मोबाइल नंबर Unverified या Link नहीं है तो इस टाइप का लिखा हुआ दिखता है:
“Mobile Number (Not Mapped)”
और अगर आपके आधार कार्ड से कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या फिर वेरिफाइड नहीं है तो नीचे आपको इस तरह का मैसेज मिलेगा;
“This Aadhaar number requires Document (Proof of Identity-POI document & Proof of Address-POA) update. Please upload the documents through https://myaadhaar.uidai.gov.in or visit nearby Aadhaar Seva Kendra.”
अगर आधार में मोबाइल नंबर वेरीफाई या लिंकिंग नहीं है, तब ऐसा दिखेगा। (Not Mapped)
इसका मतलब है कि आपको दस्तावेज अपलोड करके मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा।
डॉक्यूमेंट को आप आधार की ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर अपडेट करवा सकते हैं और मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना?
1️⃣ OTP आधारित सेवाओं के लिए।
2️⃣ सरकारी योजनाओं और सब्सिडी पाने के लिए।
3️⃣ PAN Aadhar Linking के लिए। बैंक अकाउंट से लिंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन के लिए।
4️⃣ अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो कोई भी आपके आधार कार्ड को गलत इस्तेमाल कर सकता है।
ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाना बहुत जरूरी है।
Aadhar card mein kaun sa mobile number linked hai bina OTP pata Karen:
तो दोस्तों, इस तरीके से आप भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा उपयोग हो रहा है उसका पता कर सकते हैं, और अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं है (Mobile number is not verified in Aadhaar card) तो भी आप इसका पता करके तुरंत वेरीफाई करवा सकते हैं।
इस पोस्ट को अपने दोस्त और परिवार जनों के साथ भी जरूर शेयर करें, ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले।
Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website.
Explurger |
Facebook