जीमेल में रिकवरी ईमेल कैसे जोड़े, स्टेप बाय स्टेप जानकारी, नमस्कार दोस्तों इंडियन ब्लॉग हेल्प में आपका स्वागत है, दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि जीमेल आईडी को रिकवर करने के लिए एक अलग से रिकवरी ईमेल आईडी कैसे सेट करें, इस पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में देने वाला हूं।
जब आप एक जीमेल पर फ्री अकाउंट बनाते हैं तो उसके साथ आपके कॉन्टेक्ट्स की डिटेल्स और अन्य सभी पर्सनल जानकारी भी जुड़ जाती है इसलिए जीमेल आईडी बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसको संभाल के रखना भी बहुत ही जरूरी है। क्योंकि जब आपकी जीमेल आईडी लॉस्ट हो जाती है और आप उसको दोबारा रिकवर नहीं कर पाए तो इससे जुड़ा डाटा होता है वह भी उसके साथ चला जाता है।
रिकवरी ईमेल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपके अकाउंट में रिकवरी ईमेल जुड़ी हुई होगी तो आप कभी भी अपने अकाउंट को वापस प्राप्त कर सकते हैं अगर पासवर्ड भूल भी गए हैं तो भी आसानी से अपने खाते में लॉगिन कर सकते हैं।
तो चलिए आज की इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आखिर पुरानी जीमेल को रिकवर करने के लिए एक अलग से (Recovery Gmail ID) रिकवरी जीमेल आईडी कैसे ऐड करें ताकि कभी भी आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर किसी दूसरे डिवाइस में लोगिन करने की जरूरत पड़ती है तो भी आप रिकवरी ईमेल के माध्यम से आसानी से आप उस ईमेल को किसी अन्य डिवाइस में भी एक्सेस कर सकते हैं।
रिकवरी ईमेल का मतलब क्या होता है?
जब आप अपनी जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं और अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश करते हैं लेकिन अपना खाता एक्सेस नहीं कर पाते है तो जीमेल रिकवरी का ऑप्शन अपने अकाउंट के एक्सेस को वापस दिलाने में काम आता है।
क्योंकि जब आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं तो यहां पर एक विकल्प होता है खाता रिकवरी का जिसके जरिए आप अपने अकाउंट में वापस लॉगिन कर सकते हैं। रिकवरी ईमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड आता है वह कोड वहां पर दर्ज करना पड़ता है और फिर आप अपने अकाउंट को वापस लॉगिन कर सकते हैं।
इसके अलावा अपने अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट करने में भी रिकवरी का ऑप्शन बहुत काम आता है। जीमेल रिकवरी ऑप्शन अपने जीमेल खाता की पहचान करने के लिए सबसे उपयोगी विकल्प है।
जीमेल में रिकवरी ईमेल कैसे जोड़े, स्टेप बाय स्टेप जानकारी
जीमेल रिकवरी दोस्तों एक ऐसा गूगल द्वारा दिया हुआ विकल्प है जिसके माध्यम से हमारे अकाउंट को हम पुन: प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आखिर अपने जीमेल अकाउंट में रिकवरी ईमेल आईडी कैसे ऐड करते हैं ताकि कभी हम अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाए या फिर किसी दूसरे डिवाइस में लॉगिन करने की जरूरत पड़े और अगर हमें पासवर्ड याद ना हो तो भी हम रिकवरी ईमेल के जरिए खाते को पुन: एक्सेस कर सके।
स्टेप 1. माय गूगल अकाउंट में जाए
अपनी जीमेल आईडी में रिकवरी ईमेल ऐड करने के लिए सबसे पहला स्टेप है अपने मोबाइल के ब्राउज़र से Https://myaccount.Google.Com पर जाए।
स्टेप 2. Security ऑप्शन पर
माय अकाउंट गूगल.कॉम पर जाने के बाद आपके सामने सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखेगा इस सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करके इस पर चले जाना है।
स्टेप 3. Recovery email ऑप्शन पर क्लिक करें
सिक्योरिटी ऑप्शन में जाने ऊपर की ओर स्क्रोल करेंगे तो सबसे नीचे एक Recovery email का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना है।
जब रिकवरी ईमेल के ऊपर क्लिक करेंगे तो अगले ऑप्शन में आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए एक बार साइन करने के लिए बोला जाएगा तो अपने अकाउंट में एक बार पासवर्ड डालकर साइन करें उसके बाद आपके सामने रिकवरी ईमेल का ऑप्शन खुल जाएगा।
स्टेप 4. अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें
अब आपको Your recovery email के ऑप्शन में अपनी वह जीमेल आईडी दर्ज करनी है जो आप अपने ईमेल में रिकवरी ईमेल के तौर पर ऐड करना चाहते हैं, वह ईमेल आईडी डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके इस ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन का कोड भेजा जाएगा।
स्टेप 5. Verify your recovery email
जब ईमेल आईडी डालने के बाद नेक्स्ट करेंगे तो अगले ऑप्शन में आपके सामने एक पॉप अप खुलेगा अब Verify your recovery email के ऑप्शन में वह कोड दर्ज करना है जो आपके उस ईमेल आईडी पर भेजा गया है जो आपने रिकवरी ईमेल के तौर पर दर्ज किया है।
Email verification code कोड यहां पर दर्ज करना है उसके बाद फिर नीचे Verify का बटन है इस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप वेरीफाई के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके जीमेल आईडी में रिकवरी ईमेल सक्सेसफुली जोड़ दी जाएगी।
इस तरीके से दोस्तों आप अपनी जीमेल में रिकवरी ईमेल आईडी जोड़ सकते हैं और अपने ईमेल अकाउंट को और भी सेफ बना सकते हैं ताकि कभी भी अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं या अपना खाता में सिग्निन नहीं कर पाए तो आप तुरंत ही अपने खाते का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं और रिकवरी ईमेल आईडी के जरिए आप अपने ईमेल खाते को वापस पा सकते हैं।
FAQs
पुराना ईमेल आईडी कैसे रिकवर करें?
अपना पुराना ईमेल आईडी रिकवर करने का सबसे आसान तरीका है उस ईमेल आईडी के साथ रिकवर फोन नंबर या ईमेल आईडी जुड़ा हुआ होना चाहिए या फिर आपको ईमेल एड्रेस और पासवर्ड पता होना चाहिए। या फिर एक और तरीका है कि आपका अकाउंट पैरेंट अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए।
क्या मुझे रिकवरी फोन जोड़ना चाहिए?
जीमेल में रिकवरी के लिए मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी दोनों जोड़ने का ऑप्शन है आप चाहे तो दोनों जोड़ सकते हैं यह आपके लिए और भी अधिक सुरक्षित हो जायेगा।
जीमेल रिकवरी ईमेल क्यों मांगता है?
आपके खाते की पहचान करने के लिए और आप ही असली उपयोगकर्ता है यह जानने के लिए आपसे रिकवरी ईमेल मांगा जाता ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे और आपके अकाउंट तक कोई दूसरा व्यक्ति न पहुंच सके इसलिए रिकवरी ईमेल मांगा जाता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि कैसे अपनी ईमेल आईडी में एक रिकवरी ईमेल जोड़ते हैं, इसको मैंने इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से अपनी ईमेल आईडी में एक रिकवरी ईमेल जोड़ सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसी तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जोड़ सकते हैं, व्हाट्सएप और टेलीग्रामको भी ज्वाइन कर सकते हैं धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी