आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Adsense Disable होने के पीछे के 5 बड़े कारण और इसको ठीक करने के तरीके के बारे में भी विस्तार से बताएंगे। Google की Adsense policy के हिसाब से अगर आपके ब्लॉग से एक बार Adsense Disable हो जाता है तो उसके बाद सिर्फ 2% चांस है वापस Re-Enable करवाने का। लेकिन किस कारण डिसएबल हुआ है उस पर निर्भर करता है की आपका Adsense Account Re-Enable होगा या नहीं होगा। जानने के लिए पोस्ट को पढ़ें लास्ट तक।
अगर आप ऐडसेंस हेल्प सेंटर फोरम में जाकर देखेंगे तो बहुत से लोग लिख रहे हैं, शिकायत कर रहे होते हैं, कि उनके ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो चुके हैं और वह Re-Enable करवाने के लिए लगातार हेल्प सेंटर में Appeal कर रहे हैं। लेकिन फिर भी उनका ऐडसेंस अकाउंट दोबारा चालू नहीं हो रहा है। इन सब का कारण इस पोस्ट में आपको स्पष्ट रूप से मिलेगा।
आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे ऐडसेंस अकाउंट डिसएबल होने का क्या कारण है और ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल होने से कैसे बचाया जा सकता है इसके बारे में बात करेंगे।
अगर आप एक ब्लॉगर है और ब्लॉगिंग के जरिए ऐडसेंस द्वारा Earning कर रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि ऐडसेंस की पॉलिसी क्या है, और ऐडसेंस अकाउंट किस वजह से डिसएबल हो जाता है। अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे तो आप भी अपने adsense account को अक्षम होने से बचा सकते हैं और अपने ऐडसेंस अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।
Adsense disable hone Ka Matlab kya hai?
अपने blog या youtube पर कमाई करने के लिए गूगल ऐडसेंस का Ads लगाकर उस विज्ञापन के जरिए Earning करते हैं, लेकिन आपकी वेबसाइट पर अमान्य ट्रैफिक आती है या ads पर Invalid click कोई करता है, तो इसको Google Adsense Police का violence माना जाता है, इस कारण से गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट पर ads दिखाना बंद कर देता है, और आपका ऐडसेंस अकाउंट को भी डिसएबल कर देता है इसके बाद आप की वेबसाइट पर विज्ञापन चलना बंद हो जाता है इसको ऐडसेंस डेसीबल हो जाना कहते हैं।
Adsense disable kaise hota hai? | 5 बड़े कारण और बचाव के तरीके

अगर आपकी वेबसाइट पर कुछ अमान्य गतिविधियां चल रही है, जैसे विज्ञापनों पर invalid click करना, traffic sources, जो गूगल ऑर्गेनाइज नहीं है, और ऐसे साइट्स से ट्राफिक आ रही है जिसका गूगल ऐडसेंस पॉलिसी का वोइलेंस हो रहा है, इससे आपका ऐडसेंस अकाउंट बंद हो सकता है, इसके बारे में हम और विस्तार से नीचे स्टेप बाय स्टेप समझेंगे।
1. invalid Traffic – अमान्य ट्रेफिक्स
अगर आपकी वेबसाइट में अमान्य ट्रेफिक्स आ रहा है तो गूगल आपकी साइट से एडसेंस को डिसएबल कर सकता है । इस दौरान आप गूगल को अपील कर सकते है। उसमे आपको गूगल को बताना होगा कि इसमे आपका कोई दोष नहीं है, और आगे से ऐसा नहीं करेंगे गूगल को कोई कारण बताना होगा। उसके बाद एडसेंस की टीम आपकी वेबसाइट की समीक्षा करेगा, अगर Adsense की Team को लगेगा आपकी साइट में ads को दुबारा Anabel करने लाइक है तो फिर से Adsense को anable कर देगा लेकिन इसमे सिर्फ 2% ही चांस है।
इस Screenshot में देखें एडसेंस डिसएबल होने का कारण, आपका AdSense account इसीलिए बंद हुआ क्योंकि Google को आपकी साइट पर ऐसा कंटेंट दिखा जो उनकी Ad policy के खिलाफ था, और इसे misleading / fraud-related माना गया। 👇

2. invalid Ads Click – अमान्य क्लीक
अगर आपकी वेबसाइट में किसी ने अधिक बार ads पर क्लिक किया है तो भी adsense diseble हो जाता है इस मामले में थोड़ा चांस हैं बनता है दुबारा एडसेंस चालू होने का इसमे 20% चांस है। लेकिन दोनों में कोई गेरेन्टी नहीं है।
लेकिन अभी के टाइम में invalid क्लिक होने पर गूगल इतना जल्दी ऐडसेंस अकाउंट को बंद नहीं करता है, क्योंकि अब गूगल को भी पता चल जाता है कि invalid क्लिक कहां से आ रहा है, इस कारण गूगल आपकी उस गतल क्लिक की आय को हटा देता है आपके एअर्निंग पेज से, और ऐडसेंस अकाउंट को जल्दी disable नहीं करता है, लेकिन ऐसा बार-बार होता है तो disable भी हो सकता है।

3. CTR High होने पर भी Adsense Disable हो सकता है
अगर आप की वेबसाइट पर सीटीआर बहुत ही ज्यादा हाई हो जाता है और लगातार High रहता है तो भी आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो सकता है। क्योंकि CTR High तब होता है जब आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा क्लिक होते हैं। यानी आप की वेबसाइट पर Pages View के मुकाबले click ज्यादा मिल रहे हैं या एक लिमिट से ज्यादा क्लिक हो रहा है तो भी ऐडसेंस डिसएबल होने का कारण बन सकता हैं।

इसे भी पढ़ें: AdSense CTR Calculator | अपने ऐडसेंस CTR को तुरंत ट्रैक करें और बेहतर बनाएं
4. Clicks बढ़ाने के लिए Software का इस्तेमाल करना
अगर आप अपनी वेबसाइट पर कलीग बढ़ाने के लिए किसी ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है, क्योंकि गूगल की पॉलिसी के अनुसार अगर आप अपनी वेबसाइट पर क्लिक बढ़ाने के लिए किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो यह ऐडसेंस पॉलिसी का पूरी तरह से वायलेंस करता है। इसलिए इस वजह से भी आपका ऐडसेंस अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है।
5. गलत जगह पर Ad लगाना से भी ऐडसेंस Disable हो सकता है
ऐडसेंस की पॉलिसी के अनुसार आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन इस तरह से लगाना चाहिए जो Visitors को पता होना चाहिए कि यहां पर विज्ञापन लगा हुआ है। अगर आप विज्ञापन को छुपा कर रखते हैं या फिर जानबूझकर क्लिक करने वाली जगह ads लगाकर रखते हैं जिसके बारे में आने वाली Visitors को पता नहीं होता है और वह अनजाने में क्लिक कर देता है तो ऐसा बार बार करने से आपका ऐडसेंस अकाउंट बंद हो सकता है।

इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट पर किसी click करने वाले बटन पर या ऐसे लिंक पर या उसके आसपास भी ऐडसेंस का ऐड नहीं लगा सकते हैं जहां पर विजिटर्स को क्लिक करना होता है और वह link की जगह बार-बार उस एड्स पर होते हैं तो यह भी गूगल की पॉलिसी का वॉयलेंस करता है।
✅ इसे भी पढ़ें:
- Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe-17 Tips
- पोस्ट का पर्मालिंक SEO फ्रेंडली कैसे बनाएं? जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका।
अगर एक बार AdSense अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाए, तो क्या उसी वेबसाइट, Email ID और बैंक खाते से दोबारा अप्रूवल मिल सकता है?
अगर AdSense account को permanently disable कर दिया गया है (policy violation के कारण) और Appeal को भी reject कर दिया गया है, तो उसी domain, email id, और personal details (जैसे name, address, bank account) से दोबारा approval मिलना लगभग असंभव होता है। क्योंकि ये ऐडसेंस की सख्त policy है।
अगर आप उसी वेबसाइट पर फिर से adsense को Approve करवाना चाहते हैं तो आपको domain name, email id, अपना personal Address और bank अकाउट details ये सब बदलना होगा उसके बाद Apply करें।
अगर किसी वेबसाइट का AdSense अकाउंट पहले बंद कर दिया गया है और बाद में उस वेबसाइट की (ownership) संपर्क विवरण (जैसे ईमेल आईडी और पर्सनल एड्रेस वगैरा पूरी तरह बदल दी जाती हैं, और फिर से अप्रूवल के लिए Request करते हैं, तो Google Adsense की टीम समीक्षा कर सकती है, कि क्या अब वह वेबसाइट उनकी AdSense नीतियों के अनुरूप है या नहीं।
और अगर ऐडसेंस की टीम को लगता है कि:
वेबसाइट का content अब पूरी तरह से उनकी पॉलिसी के अनुसार है और अब पॉलिसी का वॉयलेंस नहीं कर रहा है। और अब वेबसाइट पर नई ownership और सही contact information मौजूद है।
तो ऐसे मामलों में Google आपको दोबारा AdSense के लिए आवेदन करने की अनुमति दे सकता है और अप्रूवल मिलने की भी संभावना बन सकती है।
हालांकि, यह Google की पूरी तरह से internally manual review प्रक्रिया पर निर्भर करता है, और कोई भी गारंटी नहीं होती है कि आपको फिर से अप्रूवल मिलेगा।
📌 Note: जब एक बार आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो जाता है हमेशा के लिए, तो उसके बाद उसको रिकवर करना काफी संघर्षपूर्ण है और उसके बाद भी कोई गारंटी नहीं है कि वापस अप्रूवल मिले। इसलिए अपने ऐडसेंस अकाउंट को हमेशा इमानदारी से उपयोग करें।
FAQs:
Q1. Adsense disabled hone se kaise bachaye?
आपको अपनी वेबसाइट पर कोई इलीगल एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए। फेक ट्रैफिक नहीं लाना चाहिए। खुद से विज्ञापन पर क्लिक भी नहीं करना चाहिए। ऐडसेंस की पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें और उसका पालन करें।
invalid Click और अमान्य ट्रैफिक पर नजर रखें और उसपर तुरंत एक्शन लें।
Q2. Asense disable kya hota hai?
Google AdSense द्वारा आपके अकाउंट को Disable कर दिया जाता है। उसके बाद आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन देखने बंद हो जाते हैं और आपकी कमाई भी रुक जाती है।
Q3. Adsense account disabled hone par kya kare?
AdSense आपको ईमेल भेजता है जिसमें बताया जाता है कि आपका अकाउंट किस कारण से disable किया गया है। उसमें आगे क्या Action लेना है लिखा होता है। ऐडसेंस द्वारा भेजी गई ईमेल को ध्यान से पढ़े और उसके अनुसार एक्शन लें।
Q4. AdSense की कौन-कौन सी गलतियाँ सबसे आम हैं?
Ans, सबसे आम गलतियाँ इस प्रकार है:
1. खुद से Ads पर क्लिक करना या या किसी से बोलकर क्लिक करवाना।
2. ऐडसेंस की पॉलिसी के खिलाफ कंटेंट डालना।
3. कॉपी-पेस्ट करना या दूसरों की वेबसाइट से कंटेंट चुराना।
4. फर्जी ट्रैफिक लाना जैसे, (Bot traffic)
5. Clickbait Titles या गुमराह करने वाली जानकारियाँ देना।
6. अश्लील सामग्री करना पब्लिश करना।
7. यूजर की प्राइवेसी और सुरक्षा का ध्यान ना रखना, जैसे कि वेबसाइट को Https से Secure न रखना, मैलवेयर या वायरस वाली सामग्री पब्लिक करना यदि।
निष्कर्ष
Adsense Disable होने का मुख्य 5 कारण है। इस पोस्ट में मैंने ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल होने के पांच कारण बताए हैं, अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके लिए इनको फॉलो करना जरूरी होता है तभी आप अपने ऐडसेंस अकाउंट को सुरक्षित रख सकता है।
अगर आप की वेबसाइट पर ऐडसेंस विज्ञापनों के साथ कुछ गलत गतिविधियां हो रही है तो इसके बारे में आपको पता लगाना चाहिए और इसको तुरंत ठीक कर लेना चाहिए क्योंकि इन सब के कारण आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो सकता है।
उम्मीद करता हूं कि पोस्ट आपके लिए बहुत ही Helpful रहेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:
✅ इसे भी पढ़ें:
Share & Help Your Best Friends 👇