Adsense Disable होने का 5 मुख्य कारण है?

Adsense Disable होने का 5 मुख्य कारण है?. Google Adsense की policy के हिसाब से अगर हमारे ब्लॉग से एक बार Adsense Disable हो जाता है तो उसके बाद सिर्फ 2% चांस है वापस Readable करवाने का। लेकिन किस कारण डिसएबल हुआ है उस पर निर्भर करता है की आपका Adsense Account Readable होगा या नहीं होगा। adsense disabled for invalid click activity.

adsense disable hone se kaise bachaye: अगर आप ऐडसेंस हेल्प सेंटर फोरम में जाकर देखेंगे तो बहुत से लोग लिख रहे हैं, शिकायत कर रहे होते हैं, कि उनके ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो चुके हैं और वह Reanabl करवाने के लिए लगातार हेल्प सेंटर में Appeal रहे हैं लेकिन फिर भी उनका ऐडसेंस अकाउंट दोबारा चालू नहीं हो रहा है इन सब का कारण इस पोस्ट में आपको स्पष्ट रूप से मिलेगा।

adsense disable ho gaya hai kya: आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे ऐडसेंस अकाउंट डिसएबल होने का क्या कारण है और कैसे ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल होने से कैसे बचाया जा सकता है इसके बारे में बात करेंगे।

your adsense account for this login is currently disabled: अगर आप एक ब्लॉगर है और ब्लॉगिंग के जरिए ऐडसेंस द्वारा Earning कर रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि ऐडसेंस की पॉलिसी क्या है, और ऐडसेंस अकाउंट किस वजह से डिसएबल हो जाता है। अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे तो आप भी अपने adsense account को अक्षम होने से बचा सकते हैं और अपने ऐडसेंस अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

Adsense Disable हो जाना क्या है?

अपने blog या youtube पर कमाई करने के लिए गूगल ऐडसेंस का Ads लगाकर उस विज्ञापन के जरिए Earning करते हैं, लेकिन आपकी वेबसाइट पर अमान्य ट्रैफिक आती है या ads पर Invalid click कोई करता है, तो इसको Google Adsense Police का violence माना जाता है, इस कारण से गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट पर ads दिखाना बंद कर देता है, और आपका ऐडसेंस अकाउंट को भी डिसएबल कर देता है इसके बाद आप की वेबसाइट पर विज्ञापन चलना बंद हो जाता है इसको ऐडसेंस डेसीबल हो जाना कहते हैं।

Adsense Disable होने का 5 मुख्य कारण है?

why adsense account disabled: अगर आपकी वेबसाइट पर कुछ अमान्य गतिविधियां चल रही है, जैसे विज्ञापनों पर invalid क्लिक करना, traffic sources, जो गूगल ऑर्गेनाइज नहीं है, और ऐसे साइट्स से ट्राफिक आ रही है जिसका गूगल ऐडसेंस पॉलिसी का वोइलेंस हो रहा है, इससे आपका ऐडसेंस अकाउंट बंद हो सकता है, इसके बारे में हम और विस्तार से नीचे स्टेप बाय स्टेप समझेंगे।

1: invalid Traffic – अमान्य ट्रेफिक्स

adsense account disabled for invalid traffic: अगर आपकी वेबसाइट में अमान्य ट्रेफिक्स आ रहा है तो गूगल आपकी साइट से एडसेंस को डिसएबल कर सकता है । इस दौरान आप गूगल को अपील कर सकते है। उसमे आपको गूगल को बताना होगा कि इसमे आपका कोई दोष नहीं है, और आगे से ऐसा नहीं करेंगे गूगल को कोई कारण बताना होगा। उसके बाद एडसेंस की टीम आपकी वेबसाइट की समीक्षा करेगा, अगर Adsense की Team को लगेगा आपकी साइट में ads को दुबारा Anabel करने लाइक है तो फिर से Adsense को anable कर देगा लेकिन इसमे सिर्फ 2% ही चांस है। देखें Screenshot.

Adsense Disable होने का 5 मुख्य कारण है?
Adsense Disable

2: invalid Ads Click – अमान्य क्लीक

अगर आपकी वेबसाइट में किसी ने अधिक बार ads पर क्लिक किया है तो भी adsense diseble हो जाता है इस मामले में थोड़ा चांस हैं बनता है दुबारा एडसेंस चालू होने का इसमे 20% चांस है। लेकिन दोनों में कोई गेरेन्टी नहीं है।

लेकिन अभी के टाइम में invalid क्लिक होने पर गूगल इतना जल्दी ऐडसेंस अकाउंट को बंद नहीं करता है, क्योंकि अब गूगल को भी पता चल जाता है कि invalid क्लिक कहां से आ रहा है, इस कारण गूगल आपकी उस गतल क्लिक की आय को हटा देता है आपके एअर्निंग पेज से, और ऐडसेंस अकाउंट को जल्दी disable नहीं करता है, लेकिन ऐसा बार-बार होता है तो disable भी हो सकता है।

3: CTR High होने पर भी Adsense Disable हो जाता है?

अगर आप की वेबसाइट पर सीटीआर बहुत ही ज्यादा हाई हो जाता है और लगातार सीटीआई रहता है तो भी आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो सकता है। क्योंकि CTR High तब होता है जब आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा क्लिक होते हैं। यानी आप की वेबसाइट पर Pages View के मुकाबले click ज्यादा मिल रहे हैं या एक लिमिट से ज्यादा क्लिक हो रहा है तो भी ऐडसेंस डिसएबल होने का कारण बन सकता हैं।

4: Ads Clicks बढ़ाने के लिए किसी Software का इस्तेमाल करने से भी ऐडसेंस अकाउंट बंद हो जाता है।

your adsense account has been deactivated due to inactivity : अगर आप अपनी वेबसाइट पर कलीग बढ़ाने के लिए किसी ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है, क्योंकि गूगल की पॉलिसी के अनुसार अगर आप अपनी वेबसाइट पर क्लिक बढ़ाने के लिए किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो यह ऐडसेंस पॉलिसी का पूरी तरह से वायलेंस करता है। इसलिए इस वजह से भी आपका ऐडसेंस अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है।

5: गलत जगह पर Ad लगाना से भी ऐडसेंस Disable हो सकता है

ऐडसेंस की पॉलिसी के अनुसार आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन इस तरह से लगाना चाहिए जो Visitors को पता होना चाहिए कि यहां पर विज्ञापन लगा हुआ है। अगर आप विज्ञापन को छुपा कर रखते हैं या फिर जानबूझकर क्लिक करने वाली जगह ads लगाकर रखते हैं जिसके बारे में आने वाली Visitors को पता नहीं होता है और वह अनजाने में क्लिक कर देता है तो ऐसा बार बार करने से आपका ऐडसेंस अकाउंट बंद हो सकता है।

इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट पर किसी click करने वाले बटन पर या ऐसे लिंक पर या उसके आसपास भी ऐडसेंस का ऐड नहीं लगा सकते हैं जहां पर विजिटर्स को क्लिक करना होता है और वह link की जगह बार-बार उस एड्स पर होते हैं तो यह भी गूगल की पॉलिसी का वॉयलेंस करता है।

एडसेंस एकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाने के बाद उस website पर same Email, Bank, और Domain, से Account बनाने पर ऐडसेंस Approve होगा?

adsense account disabled how to enable: गूगल की पॉलिसी के अनुसार अगर एक बार किसी वेबसाइट से adsense को Disable कर दिया गया है और उस साइट की अपील को भी google ने खारिज कर दिया तो फिर उस साइट का Domain, Email id, ओर पर्सनल Adress, Bank Acount, इन पर फिर कभी Adsense Approve नही मिल सकता है। क्योंकि ये google की policy है।

अगर आप उसी वेबसाइट पर फिर से adsense को Approve करवाना चाहते हैं तो आपको domain name, email id, अपना personal Address और bank अकाउट details ये बदलना होगा उसके बाद Apley करें।

your account is temporarily suspended – as a result of this suspension, ad serving is disabled.

निष्कर्ष:

Adsense Disable होने का मुख्य 5 कारण है। इस पोस्ट में मैंने ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल होने के पांच कारण बताए हैं, अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके लिए इनको फॉलो करना जरूरी होता है तभी आप अपने ऐडसेंस अकाउंट को सुरक्षित रख सकता है।

अगर आप की वेबसाइट पर ऐडसेंस विज्ञापनों के साथ कुछ गलत गतिविधियां हो रही है तो इसके बारे में आपको पता लगाना चाहिए और इसको तुरंत ठीक कर लेना चाहिए क्योंकि इन सब के कारण आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो सकता है।

उम्मीद करता हूं कि पोस्ट आपके लिए बहुत ही Helpful रहेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.