Adsense Disable होने के 5 बड़े कारण? जानें बचने के smart तरीके

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Adsense Disable होने के पीछे के 5 बड़े कारण और इसको ठीक करने के तरीके के बारे में भी विस्तार से बताएंगे। Google की Adsense policy के हिसाब से अगर आपके ब्लॉग से एक बार Adsense Disable हो जाता है तो उसके बाद सिर्फ 2% चांस है वापस Re-Enable करवाने का। लेकिन किस कारण डिसएबल हुआ है उस पर निर्भर करता है की आपका Adsense Account Re-Enable होगा या नहीं होगा।

अगर आप ऐडसेंस हेल्प सेंटर फोरम में जाकर देखेंगे तो बहुत से लोग लिख रहे हैं, शिकायत कर रहे होते हैं, कि उनके ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो चुके हैं और वह ReEnable करवाने के लिए लगातार हेल्प सेंटर में Appeal कर रहे हैं। लेकिन फिर भी उनका ऐडसेंस अकाउंट दोबारा चालू नहीं हो रहा है। इन सब का कारण इस पोस्ट में आपको स्पष्ट रूप से मिलेगा।

आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे ऐडसेंस अकाउंट डिसएबल होने का क्या कारण है और ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल होने से कैसे बचाया जा सकता है इसके बारे में बात करेंगे।

अगर आप एक ब्लॉगर है और ब्लॉगिंग के जरिए ऐडसेंस द्वारा Earning कर रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि ऐडसेंस की पॉलिसी क्या है, और ऐडसेंस अकाउंट किस वजह से डिसएबल हो जाता है। अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे तो आप भी अपने adsense account को अक्षम होने से बचा सकते हैं और अपने ऐडसेंस अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

Adsense Disable हो जाना क्या है?

अपने blog या youtube पर कमाई करने के लिए गूगल ऐडसेंस का Ads लगाकर उस विज्ञापन के जरिए Earning करते हैं, लेकिन आपकी वेबसाइट पर अमान्य ट्रैफिक आती है या ads पर Invalid click कोई करता है, तो इसको Google Adsense Police का violence माना जाता है, इस कारण से गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट पर ads दिखाना बंद कर देता है, और आपका ऐडसेंस अकाउंट को भी डिसएबल कर देता है इसके बाद आप की वेबसाइट पर विज्ञापन चलना बंद हो जाता है इसको ऐडसेंस डेसीबल हो जाना कहते हैं।

Adsense Disable होने के 5 बड़े कारण और इसे बचाने के Effective तरीके

अगर आपकी वेबसाइट पर कुछ अमान्य गतिविधियां चल रही है, जैसे विज्ञापनों पर invalid क्लिक करना, traffic sources, जो गूगल ऑर्गेनाइज नहीं है, और ऐसे साइट्स से ट्राफिक आ रही है जिसका गूगल ऐडसेंस पॉलिसी का वोइलेंस हो रहा है, इससे आपका ऐडसेंस अकाउंट बंद हो सकता है, इसके बारे में हम और विस्तार से नीचे स्टेप बाय स्टेप समझेंगे।

1. invalid Traffic – अमान्य ट्रेफिक्स

अगर आपकी वेबसाइट में अमान्य ट्रेफिक्स आ रहा है तो गूगल आपकी साइट से एडसेंस को डिसएबल कर सकता है । इस दौरान आप गूगल को अपील कर सकते है। उसमे आपको गूगल को बताना होगा कि इसमे आपका कोई दोष नहीं है, और आगे से ऐसा नहीं करेंगे गूगल को कोई कारण बताना होगा। उसके बाद एडसेंस की टीम आपकी वेबसाइट की समीक्षा करेगा, अगर Adsense की Team को लगेगा आपकी साइट में ads को दुबारा Anabel करने लाइक है तो फिर से Adsense को anable कर देगा लेकिन इसमे सिर्फ 2% ही चांस है। देखें Screenshot.

Adsense Disable होने का 5 मुख्य कारण है?
Your Adsense account has been Disabled

2. invalid Ads Click – अमान्य क्लीक

अगर आपकी वेबसाइट में किसी ने अधिक बार ads पर क्लिक किया है तो भी adsense diseble हो जाता है इस मामले में थोड़ा चांस हैं बनता है दुबारा एडसेंस चालू होने का इसमे 20% चांस है। लेकिन दोनों में कोई गेरेन्टी नहीं है।

लेकिन अभी के टाइम में invalid क्लिक होने पर गूगल इतना जल्दी ऐडसेंस अकाउंट को बंद नहीं करता है, क्योंकि अब गूगल को भी पता चल जाता है कि invalid क्लिक कहां से आ रहा है, इस कारण गूगल आपकी उस गतल क्लिक की आय को हटा देता है आपके एअर्निंग पेज से, और ऐडसेंस अकाउंट को जल्दी disable नहीं करता है, लेकिन ऐसा बार-बार होता है तो disable भी हो सकता है।

example Avoid invalid clicks

3. CTR High होने पर भी Adsense Disable हो सकता है

अगर आप की वेबसाइट पर सीटीआर बहुत ही ज्यादा हाई हो जाता है और लगातार सीटीआई रहता है तो भी आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो सकता है। क्योंकि CTR High तब होता है जब आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा क्लिक होते हैं। यानी आप की वेबसाइट पर Pages View के मुकाबले click ज्यादा मिल रहे हैं या एक लिमिट से ज्यादा क्लिक हो रहा है तो भी ऐडसेंस डिसएबल होने का कारण बन सकता हैं।

Adsense team's answer for high ctr ads

4. Clicks बढ़ाने के लिए Software का इस्तेमाल करना

अगर आप अपनी वेबसाइट पर कलीग बढ़ाने के लिए किसी ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है, क्योंकि गूगल की पॉलिसी के अनुसार अगर आप अपनी वेबसाइट पर क्लिक बढ़ाने के लिए किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो यह ऐडसेंस पॉलिसी का पूरी तरह से वायलेंस करता है। इसलिए इस वजह से भी आपका ऐडसेंस अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है।

5. गलत जगह पर Ad लगाना से भी ऐडसेंस Disable हो सकता है

ऐडसेंस की पॉलिसी के अनुसार आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन इस तरह से लगाना चाहिए जो Visitors को पता होना चाहिए कि यहां पर विज्ञापन लगा हुआ है। अगर आप विज्ञापन को छुपा कर रखते हैं या फिर जानबूझकर क्लिक करने वाली जगह ads लगाकर रखते हैं जिसके बारे में आने वाली Visitors को पता नहीं होता है और वह अनजाने में क्लिक कर देता है तो ऐसा बार बार करने से आपका ऐडसेंस अकाउंट बंद हो सकता है।

wrong placement ads effect AdSense account
Image credit: Google AdSense

इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट पर किसी click करने वाले बटन पर या ऐसे लिंक पर या उसके आसपास भी ऐडसेंस का ऐड नहीं लगा सकते हैं जहां पर विजिटर्स को क्लिक करना होता है और वह link की जगह बार-बार उस एड्स पर होते हैं तो यह भी गूगल की पॉलिसी का वॉयलेंस करता है।

क्या, एडसेंस एकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाने के बाद उस website पर same Email id, Bank account, और Domain, से Account बनाने पर ऐडसेंस Approve होगा या नहीं?

गूगल की पॉलिसी के अनुसार अगर एक बार किसी वेबसाइट से adsense को Disable कर दिया गया है और उस साइट की अपील को भी google ने खारिज कर दिया है, तो फिर उस साइट का Domain, Email id, और पर्सनल एड्रेस, Bank Acount, इन पर फिर कभी Adsense Approve नही मिल सकता है। क्योंकि ये ऐडसेंस की सख्त policy है।

अगर आप उसी वेबसाइट पर फिर से adsense को Approve करवाना चाहते हैं तो आपको domain name, email id, अपना personal Address और bank अकाउट details ये बदलना होगा उसके बाद Apply करें।

your account is temporarily suspended – as a result of this suspension, ad serving is disabled

निष्कर्ष

Adsense Disable होने का मुख्य 5 कारण है। इस पोस्ट में मैंने ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल होने के पांच कारण बताए हैं, अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके लिए इनको फॉलो करना जरूरी होता है तभी आप अपने ऐडसेंस अकाउंट को सुरक्षित रख सकता है।

अगर आप की वेबसाइट पर ऐडसेंस विज्ञापनों के साथ कुछ गलत गतिविधियां हो रही है तो इसके बारे में आपको पता लगाना चाहिए और इसको तुरंत ठीक कर लेना चाहिए क्योंकि इन सब के कारण आपका ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो सकता है।

उम्मीद करता हूं कि पोस्ट आपके लिए बहुत ही Helpful रहेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment