नमस्कार दोस्तों Indian Blog Help में आपका स्वागत है: आज हम इस post में Affiliate marketing के बारे में बात करेंगे की आप इस एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये कैसे लाखो रुपये कैसे कमा सकते है और इसमें अपना करियर कैसे बना सकते हैं इसके बारे में भी विस्तार से बताएंगे।
अगर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बात की जाए तो ब्लॉग्गिंग के बाद दूसरा नाम आता है एफिलिएट मार्केटिंग का, तो आप सोच सकते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग में भी कितना पोटेंशियल है पैसा कमाने का।
इस पोस्ट में Amazon Affiliate Program के बारे में बात करेंगे और इस Program में शामिल कैसे होते इसके बारे में भी विस्तार से बताएंगे।
Affiliate marketing क्या है?
ये ऑनलाइन business है जिसे आप अपने घर से भी कर सकते है। इसमें आपको ज्यादा कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है और इसकी मार्केटिंग online डिजिटल marketing के रूप में की जाती है और इसमें आपको ज्यादा खर्च भी नहीं लगता है। क्योंकि यह पार्टी द्वारा बना बनाया business होता है बस आपको तो इसकी जानकारी दूसरे लोगों तक पहुंचानी होती है।
यानी की इसको और आसान भाषा मे कहा जाये तो आपको उस कंपनी की वेबसाइट पर ग्राहक को भेजना होता है जिस कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम आप join करते है।
उदाहरण के लिए, जब आप किसी दुकान पर जाते है और उस दुकान से कोई सामान खरीदते है और वो item आपको पसंद आ जाती है तो आप उसके बारे में अपने दोस्तों को भी बताते हैं और आपके दोस्त आपके कहने पर उस दुकान से उसी item को खरीदता है लेकिन इसके एवज में आपको कुछ नहीं मिलता है यानी कि फोकट में आपने किसी के प्रोडक्ट का प्रचार कर दिया और बदले में आपको कुछ भी नहीं मिला।
लेकिन इसके विपरीत Affiliate marketing में आप किसी कंपनी के products का प्रचार करते हैं और उसकी बिक्री करवाते हैं तो बदले में आपको निर्धारित किए हुए कमीशन के अनुसार कमीशन मिलता है। और यह कमीशन 10% से लेकर 50% तक भी हो सकता है और इससे अधिक भी हो सकता है।
एक और उदाहरण से समझते हैं:
मान लो कि आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग हेल्थ से संबंधित है तो आप उसमें किसी हेल्थ कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं और जब कोई व्यक्ति आपके recommendation पर वह प्रोडक्ट खरीदना है और आपकी वेबसाइट में दिए हुए Affiliate LINK से प्रोडक्ट खरीदना है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिल जाता है और यह कमीशन आपको वह कंपनी देती है इसके प्रोडक्ट का अपने प्रचार किया है।
कैसे काम करता है एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना होता है और जब आप किसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम join करते है तो उस कंपनी से आपको प्रोडक्ट का Banner या Link मिलता है। और इस link और Banner को आप अपनी website में लगा सकते है और सोशल मीडिया पर भी Share कर सकते है।
अब कोई भी व्यक्ति इस link या Banner पर click करके उस साइट पर जायगा और कोई चीज़ की खरीदी करेगा तो इसका आपको comminson मिलेगा है Selling % के हिसाब से।
जब आप किसी कंपनी के Affiliate marketing program में शामिल होते है तो उसके बाद उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को sell करवाना होता है और जब आपके द्वारा भेजा गया कोई कस्टमर उस कंपनी का products Buy करता है तो कंपनी उसे प्रोडक्ट के बिक्री का कुछ हिस्सा आपको commission के तौर पर दे देती है।
For Example: मान लो की आपने Amazon कंपनी के Affiliate program को जॉइन किया जोकि ये एक online Shoping की Ecommerce website है, अब आपने इस साइट से एक mobile को sell करवाया तो उसका आपको commission मिलेगा। अब शायद आप समझ गए होंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है।
एफिलिएट मार्केटिंग के क्या क्या फायदे हैं
एफिलिएट मार्केटिंग को ज्वाइन करने के लिए आपके पास फिजिकल दुकान की जरूरत नहीं पड़ती है और आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार कर सकते हैं और अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से या फिर यूट्यूब चैनल पर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं ये इसका खास फायदा है।
जब आप खुदका कोई bisiness करते है तो इसमें काफी सारा ख़र्च आता है और इसके अलावा भी बहुत सारि चुनोतियाँ का सामना करना पड़ता है। लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग का फायदा ये है कि इसमे आपको कोई ख़र्च नही आता है। जब आप किसी कंपनी के Affiliate program में join करते हैं तो इसमें आपको सिर्फ़ sign-up करना होता है और उस साइट में से आपको जो पसंद आए उस प्रोडक्ट को अपने blog या वेबसाइट या फिर YouTube channel में Add करके उसके बारे में Review देना है।
उसके बाद आपकी वेबसाइट पर या फिर आपके यूट्यूब चैनल पर कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को देखता है और उसमें आप उसको Buy करने के लिए बोलते हैं और वह व्यक्ति आपके कहने पर उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो इसके बदले में उस प्रोडक्ट का जो भी कमीशन बनता है वो आपके हिस्से का आपको कमीशन मिल जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं
एफिलिएट मार्केटिंग में कितना Earning कर सकते है इसकी कोई लिमिट नहीं है। यदि आप Affiliate marketing को सही ढंग से समझ लेते हैं कि ये कैसे काम करती है तो आप इससे अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है। अगर आपकी website पर high traffic है तो Earning करने का चांस और और भी ज्यादा बढ़ जाता है, इसका खास कारण यह है कि इसमें आपको प्रोडक्ट सेल करना होता है और प्रोडक्ट सेल करने की कोई लिमिट नहीं होती है इसलिए आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं।
Amazon Affiliate से पैसा कैसे कमाए?
अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको पहले इसमें ज्वाइन होना पड़ेगा उसके बाद आप कमाई करना चालू कर सकते हैं तो चलिए पहले हम जानते हैं कि अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग में ज्वाइन कैसे होते हैं।
1. सबसे पहले अमेजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा तो, अपने ब्राउज़र में अमेजॉन टाइप करें और इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाए।
2. Become an Affiliate: इस वेबसाइट में जाने के बाद सबसे नीचे Footer वाले भाग में (Become an Affiliate) का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है, अब एक अगला पेज खुलेगा।
3. Login करें: अब अगले इस पेज में आपको अमेजॉन अकाउंट में लॉगिन करना होगा, अगर आपके पास पहले से अकाउंट है तो आप लॉगिन कर सकते हैं नहीं है तो आप नया अकाउंट बना सकते हैं।
4. create new Account: अगर आपके पास पहले से अमेजॉन में अकाउंट नहीं है तो क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें उसके बाद एक अगला पेज खुलेगा इसमें आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड और यूजर नाम डालना है।
Your Name: इस ऑप्शन में अपना Name लिखें।
Email: इसमें अपनी email id डाले, यदि Email id अभी तक नहीं बनाई है तो गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए इस post को पढ़े।
Password: इस ऑप्शन में स्ट्रांग पासवर्ड लिखें, password कम से कम 6 characters या इससे ज्यादा character का होना चाहिए होना चाहिए।
Password Again: इस ऑप्शन में जो पहले वाले ऑप्शन में password डाला है वही पासवर्ड दोबारा डाले confirm करने के लिए।
अब Create your Amazon Account पर क्लिक करें। अब आपका अमेज़न एकाउंट बन गया है और अगले step में Affiliate प्रोग्राम के लिए सभी details भरनी है।
Account Information
इसमे अपने एकाउंट से जुड़ी जानकारी भरनी है जैसे की address, सिटी, राज्य, देश, फ़ोन नंबर, postal code, और उपयोग कर्ता का नाम इतियादी।
Payee Name: इसमें आपको अपने bank account में जो नाम है वहीं नाम लिखना है, क्योंकि जब Earning करेंगे तो वो पैसे इसी नाम से आएंगे जो बैंक खाते से जुड़ा होगा।
Address Line: एड्रेस लाइन में आपको अपना एड्रेस लिखना है जहां पर आप रह रहे हैं और आपका गांव का नाम या बिल्डिंग, मोहल्ला, गली, यदि जो एड्रेस है वह लिखता है।
City: सिटी में अपनी जो भी city का नाम है वो लिखें।
State province, or region: इस ऑप्शन में अपने राज्य का नाम लिखें।
Postal code: इस ऑप्शन में अपनी सिटी का postal code यानी pin code लिखना है।
Country: इस option में अपने देश का नाम लिखें।
Phone number: फ़ोन नंबर में अपने मोबाइल नंबर डालना है।
8 For U.S tex, purposes, are you a U.S person?
ये वाला option u.s के व्यक्तियों के लिए है यदि आप अमेरिकी नागरिक है तो YES करें और नहीं है तो No ऑप्शन को Select करे और NEXT पर क्लिक करें।
Website and mobile App List
इस ऑप्शन में आप किस माध्यम से Affiliate marketing करना चाहते हैं जैसे कि वेबसाइट के जरिए या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए वो सेलेक्ट करना है।
एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोडक्ट को आप कहां पर डिस्प्ले करवाना चाहते हैं यदि आप वेबसाइट में करना चाहते हैं तो ( Enter Your Website) वाले Option में अपनी वेबसाइट का URL Link डाले और Add पर क्लिक करें।
यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग को अपने मोबाइल एप्लीकेशन पर डिस्प्ले करवाना चाहते हैं तो Enter your Mobile App (URL) में अपने मोबाइल एप्लीकेशन का URL डालें और Add पर क्लिक करें उसके बाद Next करें।
Profile
इसमे आपके Affiliate Associates id कैसी रखना चाहते है वो और आपके app या वेबसाइट के बारे में लिखना होता है, जैसे की visitors किस रूप में आते है और क्यों आते है, आप अपनी वेबसाइट पर क्या इन्फॉर्मेशन share करते हैं और कौन सी Topic लिखते है वगैरा। आपकी साइट में Traffic कैसे आती है, जैसे SEO से या Emails के जरिए या social नेटवर्क के जरिए या फिर paid traffic है। इसके अलावा आप अपनी साइट से income करते है तो किस थर्ड पार्टी से करते है, जैसे, Google Adsense के माध्यम से या कोई और मेथड से। आपकी वेबसाइट में पर month कितने Unique visitors आते है वो सब लिखें।
- what is your preferred Associate id: इस ऑप्शन में एक “Associate id” बनाएं जो आपके हर banners या डिस्प्ले प्रोडक्ट में एसोसिएट होगी ये एक तरह की आपकी affiliate store id होती है।
- What are your website: इसमें अपने app या वेबसाइट के बारे में लिखें।
- Which of the following topics best describes your website or apps: इस दोनों ऑप्शन में आपकी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन किस टॉपिक पर बने हुए है और आप ज्यादातर किस topics पर इंफॉमशन शेयर करते हैं जैसे computer/ software या Education, school, news उस टॉपिक को select करें।
- what type of Amazon items do you intend to list on your website or Apps: इस ऑप्शन में अपने ब्लॉग या मोबाइल ऐप्स में अमेजन का कौन सा आइटम लिस्ट करना चाहते हैं और कौन कौन से प्रोडक्ट को अपनी साइट में डिस्प्ले करवाना चाहते हैं, जैसे कि books, electronics items, movies, music, games, clothes और jewelry उसको सेलेक्ट करें।
- what type are your website or App: इस ऑप्शन में आपकी वेबसाइट और एप्लीकेशन किस टाइप की है जैसे कि शॉपिंग, कूपन, कंटेंट वेबसाइट या Blog इसमें से किसी एक को सेलेक्ट करें।
Traffic & Monetization
- How do you drive traffic to your website: इस ऑप्शन में आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक कहां-कहां आ रही है, जैसे कि सर्च इंजन से या paid सर्चिंग से या emails और सोशल मीडिया के माध्यम से, उसको सेलेक्ट करें।
- how to you utilize your website and apps to Generate income: इस ऑप्शन में आपकी वेबसाइट में आप अमेजन के अलावा और कौन सी साइट से income generate करते हैं जैसे कि गूगल ऐडसेंस या किसी अन्य थर्ड पार्टी के Affiliate नेटवर्क से, या सिर्फ Amazon Associates के साथ monetize है। किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- How do you usually build links: इस ऑप्शन में आप link को कैसे बनाते हैं किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- how many total unique visitors do your website and apps get per month: इस ऑप्शन में आपकी वेबसाइट और एप्लीकेशन में मंथली कितने यूनिक विजिटर आते हैं किसी एक ऑप्शन को चुने।
- What is your primary Reason for joining the Amazon Associates program: इस ऑप्शन में आपको यह पूछा जा रहा है कि अमेजॉन एसोसिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होने की क्या प्राथमिकता है, क्या रीजन है, इसमें से किसी एक ऑप्शन को चुने।
अगले ऑप्शन में कैप्चा कोड दिख रहा है इस कोड को (type the characters in the above image) के नीचे वाले ऑप्शन में डालें।
contract Terms
इस अनुबंध की शर्तें में (You agree to the Terms and Conditions of the Associate Program Operating Agreement) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आप अमेजॉन की एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होने पर Terms and Conditions को स्वीकार करते हैं।
अब फॉर्म पूरा भर दिया गया है एक बार इसको चेक कर ले और Finish बटन पर क्लिक करें।
Verify mobile number
जब फिनिश पर क्लिक करते हैं तब मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होता है, इसके जो मोबाइल नंबर डाला है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP code का मैसेज आएगा उसको इंटर ओटीपी code वाले बॉक्स में डालकर वेरीफाई करें।
your payment method
इस ऑप्शन में अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल भरे ताकि Affiliate मार्केटिंग के जरिए जो इनकम करेंगे उसको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसपोर्ट कर हो सके। अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए आप ₹1000 रुपए Earning करने पर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं यह बैंक अकाउंट वाली जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इसे ध्यान से भरे।
- Bank Location: बैंक लोकेशन में आपका बैंक किस देश में है जैसे कि आप भारत में है तो आपका बैंक लोकेशन इंडिया सेलेक्ट करें
- Bank Account Number Holder Name: इस ऑप्शन में अपने बैंक अकाउंट होल्डर का नाम लिखें, यानी कि बैंक अकाउंट किसके नाम है उस व्यक्ति का नाम लिखें।
- Bank Account Number: बैंक अकाउंट नंबर में अपना वह बैंक अकाउंट नंबर डालें जिसमें अपना पैसा ट्रांसफर कर सकें।
- Bank Name: बैंक नाम में अपना बैंक का नाम लिखे जैसे कि अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता है स्टेट बैंक का खाता है इस तरह आप अपना बैंक का नाम लिखें
- Bank Currency: बैंक करेंसी मैं अपने बैंक की करेंसी लिखें जैसे अगर आप इंडिया से है तो आप Indian Rupees लिखें
- Confirm Bank Account Number: कंफर्म बैंक अकाउंट नंबर इस options में अपने बैंक अकाउंट का नंबर दोबारा कंफर्म करने के लिए डालें इस अब वही बैंक अकाउंट नंबर डालें जो आपने पहले डाला है
- Ifsc code: आई.एफ.एस.सी code डालें यह ifsc code आपके ब्रांच का 11 डिजिट का code होता है इससे यह पता चलता है कि आपका बैंक अकाउंट कौन से एरिया में है कौन से ब्लॉक किया तालुका में click on Submit
अब आपका अमेजॉन एसोसिएट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम अकाउंट बनकर तैयार हो गया है अब आप अमेजॉन एसोसिएट के पेज में आ चुके हैं इसमें आप amazon affiliate के products कैसे add करे अपनी साइट पर इसके लिए ऊपर देखेंगे, तो अमेजॉन के प्रोडक्ट को अपनी साइट पर लगाने के लिए तीन ऑप्शन है।
Product linking
इस option में प्रोडक्ट link पर क्लिक करें और उसके बाद एक नए पेज में आ जाएंगे, प्रोडक्ट सर्च में अपनी वेबसाइट में जो प्रोडक्ट दिखाना चाहते हैं उसको सर्च करें। मान लो की एक laptops को सर्च करते हैं तो नीचे सारे लैपटॉप की लिस्ट आ जाएगी। अब इसमें Product का कलर और बैनर साइज़ आदि एडजस्ट कर सकते हैं।
- widgets: यदि आप अपनी वेबसाइट में widgets add करना चाहते हैं तो विजेट पर click करे और कौन सी category के प्रोडक्ट्स अपनी साइट में show करना चाहते है वो category सेलेक्ट करें।
- size Settings: इस ऑप्शन में अपनी वेबसाइट में किस साइज का widgets दिखना चाहते है उस size को सेट करें।
- Colours settings: कलर सेटिंग में widgets लिस्ट्स का कलर सेट करें, बैकग्राउंड में कौन सा कलर रखना चाहते हैं और प्रोडक्ट, text and description का colours सेट करें। अब इस widgets के html code को copy करे और अपनी साइट में paste कर दे जहां आप प्रोडक्ट्स की lists show करना चाहते हैं।
- Banner link: इस ऑप्शन में आप अपनी साइट में बैनर लगा सकते हैं जिस पर कोई विजिटर क्लिक करके अमेजन की वेबसाइट पर आएंगे। बैनर लिंक पर क्लिक करें और banner की size set करें, जैसे कि (300×250) (728×90) (160×600) (300×600) इस तरह से बैनर की साइज को सेट करें और html code को copy करें और अपनी साइट में paste कर दे।
- Links any page: लिंक any पेज में आप बेस्ट डील्स और ऑफर्स का link बना सकते हैं, जैसे मान लो आपको top 20 books का link बनना है तो link to any page पर क्लिक करे और select a products में से उस items को चुनें जो आप lists करना चाहते हैं और get html पर click और code को copy करें, अब उस कोड को अपनी साइट में paste करें।
अब अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये अपनी वेबसाइट में प्रोडक्ट को दिखाना चालू कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति इस पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर कोई भी प्रोडक्ट खरीदेगा तो इस पर आप जो कमीशन मिलना है वो मिलता रहेगा।
तो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाते हैं? उम्मीद करता हूँ पोस्ट अच्छी लगेंगी। अगर पोस्ट अच्छे लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी