Android फोन में पूरे पेज का स्क्रीनशॉट कैसे लें? जाने तरीका

0
(0)

नमस्कार दोस्तों indian blog help में आपका स्वागत है। अपने मोबाइल में पूरे पेज का full screenshot कैसे ले या पूरी पोस्ट का पूर्ण स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं इसके बारे में आज की इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। सामान्य तौर पर आपने देखा होगा की जब आप मोबाइल से किसी पेज का स्क्रीनशॉट लेते हैं तो वह उतना ही स्क्रीनशॉट आता है जितना कि मोबाइल फोन की स्क्रीन होती है। 

लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें किसी लंबे पेज का Long Screenshot लेना होता है, जैसे की मान लो आप किसी पोस्ट को पढ़ रहे हैं और वह पोस्ट बहुत लंबी है जैसे 500 या 1000 शब्दों की है तो उसका पूरा स्क्रीनशॉट कैसे लेते है आज हम इसके बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। 

सामान्य तौर पर आप अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट को फ़ोन की स्क्रीन के अनुसार लेते ही होंगे लेकिन कभी आपको यह जरूरत पड़ती है कि पूरे आर्टिकल का स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं तो चलिए हम आज की इस पोस्ट में जानते हैं कि अपने मोबाइल फोन से किसी भी लंबे पेज का स्क्रीनशॉट कैसे लेते है। 

screenshot क्या है?

एंड्राइड फोन में पूरे पेज का स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं? जाने तरीका

जब हम अपने मोबाइल में किसी फाइल या साइट को खोलता है या कोई वीडियो देखते हैं तो उसमे से हमें कोई जानकारी को मोबाइल में save करनी है फ़ोटो के रूप में, तो हमें उसको एक स्क्रीनशॉट के जरिए ले सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, आप  किसी Article को पढ़ रहे हैं और उस आर्टिकल में आपको कोई ऐसा पॉइंट मिला जिसको आप अपने मोबाइल में कैप्चर करके रखना चाहते हैं, तो उसका हम एक स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और यह स्क्रीनशॉट सीधे अपने मोबाइल में सेव होता है। 

एक और उदाहरण से समझते हैं स्क्रीनशॉट के बारे में, जैसे की आपने अपने दोस्त को पैसा भेजा किसी एप्लीकेशन के थ्रू और उस पेमेंट Transaction की Details अपने दोस्त के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो उसका एक स्क्रीनशॉट लेकर अपने दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं। 

स्क्रीनशॉट का सही मतलब होता है की हम जिस Screen को पढ़ रहे हैं उस screen को अपने मोबाइल में कैप्चर कर लेना को स्क्रीनशॉट लेना कहलाता है।

मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लें

यदि आप अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो इस तरीके से ले सकते हैं, चलिए हम एक-एक करके बताते हैं क्योंकि कुछ मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने का कुछ तरीका अलग होता है। उदाहरण के लिए अगर आप वनप्लस में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो उसमें तरीका थोड़ा सा अलग हो सकता है वहीं अगर किसी अन्य कंपनी के मोबाइल लेना चाहते हैं तो उसमें तरीका थोड़ा अलग हो सकता है। 

अधिकतर मोबाइलों में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका यह होता है कि आपको फोन के ऊपर से अपनी फिंगर से स्क्रॉल डाउन करना होता है उसके बाद सारे फंक्शन दिखाई देते हैं उनमें से “स्क्रीनशॉट” नाम का एक ऑप्शन होता है इस पर क्लिक करके आप इस पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। 

और किसी मोबाइल में home बटन और  Volume down बटन एक साथ दबाकर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, इसके अलावा कुछ मोबाइल में Switch off बटन और volume down बटन एक साथ दबाकर भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

एंड्राइड फोन में पूरे पेज का स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?

 मोबाइल से किसी भी पेज का Long Screenshot लेने के लिए सबसे पहले उस पेज पर जाएं जिसका आपको लॉन्ग स्क्रीनशॉट लेना है। अब स्क्रीनशॉट लेने के लिए मोबाइल का स्विच ऑफ बटन और वॉल्यूम डाउन बटन एक साथ में प्रेस करें, स्विच ऑफ और वॉल्यूम डाउन बटन एक साथ दबाएंगे तो आपके उस पेज का स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाएगा, इसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा Scroll का इस स्क्रोल के ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे ही आप स्क्रोल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो ऑटोमेटिक उस पूरे पेज का Long Screenshot कैप्चर हो जाएगा उसके बाद Done करें।

take-screenshot on mobile

किसी-किसी फोन में screenshot लेते time नीचे Right साइड में एक scrollshot का option आता है इस ऑप्शन पर तुरंत क्लिक करें, जस्ट स्क्रीनशॉट लेते टाइम जैसे ही आप scrollshot पर क्लिक करते हैं तो उस पेज का ऑटोमेटिक फुल स्क्रीनशॉट ले लेगा अब आप देख सकते हैं आपका पूरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट आ गया होगा।

एंड्राइड फोन में पूरे पेज का स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने सीखा कि अपने एंड्रॉयड फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं, इसके अलावा हमने यह भी सीखा कि अपने मोबाइल से फुल स्क्रीन का स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं उसके बारे में भी इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया है। उम्मीद करते हैं की यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें धन्यवाद। 

इसे भी पढ़े:

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment