Bank of Baroda का नया ATM Card कैसे मंगवाएं? (2025 में नया तरीका)

0
(0)

अगर आपका Bank of Baroda (BOB) ATM कार्ड एक्सपायर हो गया है, खो गया है, या खराब हो गया है, तो आपको नया कार्ड लेना होगा। इस पोस्ट में हम स्टेप-बाय-स्टेप गाइड देने जा रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आजकल, बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Bank of Baroda अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ATM कार्ड अप्लाई करने की सुविधा देता है। इस पोस्ट में हम आपको ATM कार्ड अप्लाई करने का पूरा तरीका बताएंगे, जिससे आप बिना किसी परेशानी के नया 🏧 कार्ड मंगवा सकें।

तो आइए जानते हैं, Bank of Baroda ATM Card Online Apply कैसे करें?

BOB का नया ATM कार्ड कैसे मंगवाएं? घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें

Bank of Baroda ka ATM Card Kaise mangaye
BOB ATM Card Online Apply Guide hindi

दोस्तों, बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम घर बैठे अगर आप मंगवाना चाहते हैं। तो इसके 2 तरीके है, (1) आप BOB World App App के माध्यम से मंगवा सकते हैं। और (2) दूसरा तरीका है, आप इंटरनेट बैंकिंग से BOB का ATM Card मंगवा सकते हैं।

अगर आप इंटरनेट और BOB World App के माध्यम से BOB का ATM कैसे मंगवाते हैं? इसका तरीका नहीं जानते हैं, तो आपके लिए सबसे सरल तरीका यह भी है कि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्रांच में जाकर एटीएम मंगवा सकते हैं।

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं, कि बड़ौदा बैंक की ब्रांच में जाकर एटीएम कैसे मंगवाए।

Bank of Baroda का ATM Card कैसे मंगवाएं? (Branch के माध्यम से)

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में जाना है। ब्रांच में जाने से पहले एक बात का जरूर ध्यान रखें, कि आपको जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर जाना है। ATM के लिए अप्लाई करने लिए जाए तब यह जरूरी दस्तावेज अपने पास रखें।

BOB Bank की Branch के माध्यम से ATM Card मंगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • Aadhar card
  • pan card
  • Bank passbook

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्रांच में जाएंगे, तब वहां पर New ATM का आवेदन करने के लिए, बैंक पर्ची मिलती है, उस पर्ची को भरना होता है।

उस पर्ची में यह लिखना होता है:

  • अपना नाम लिखना है।
  • बैंक अकाउंट नंबर।
  • ATM option पर राइट मार्क करें।
  • मोबाइल नंबर लिखना है।
  • सिग्नेचर करना है।
  • अपना सही पता लिखें।

Note: नया एटीम कार्ड मंगवाते समय अपना सही एड्रेस लिखें, वर्ना आपका ATM Card गलत पते पर चला जाएगा। और जब आप उस एटीम को कैंसल कर फिर से अप्लाई करेंगे, तो इसमें आपको फिर पैसा लगेगा।

पूरा Details भरने के बाद पर्ची को काउंटर पर जाकर बैंक के कर्मचारी को दे देना है। और उनको बोलना है कि मुझे एटीएम मंगवाना है

उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपके Bank कि Details और आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज को verify करेगा। उसके बाद नया एटीएम के लिए आवेदन कर देगा।

इस बीच अगर आप कोई अलग से अपने पसंदीदा ATM लेना चाहते हैं, तो उस कर्मचारी को आप बोल सकते हैं कि मुझे इस टाइप का ATM Card लेना है। फिर बैंक का कर्मचारी उसी टाइम पर आपके हिसाब से ATM को Select करके अप्लाई कर देगा।

ATM Card अप्लाई करने के बाद कितने दिन में मिलेगा?

दोस्तों, जब आप बैंक ब्रांच के माध्यम से ATM कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो आमतौर पर 2-3 दिनों के भीतर आपके मोबाइल पर एक SMS आता है। उस SMS में आपके ATM कार्ड के Dispatched (भेजे जाने) की जानकारी दी जाती है।

वो संदेश कुछ इस तरह होता है:

Your debit card has been dispatched to your address on this (date) via SPEED POST

Bank द्वारा आपके एटीएम को भेजे जाने की तारीख और उसमें AWB code भी मिलते हैं, जिसके जरिए आप ATM Card को Tracking कर सकते हैं।

उसके बाद आपको एक और मैसेज मिलेगा बैंक की ओर से। जिसमें यह लिखा रहता है, कि “आपका एटीएम आपके एड्रेस पर भेज दिया गया है“। उसके कुछ दिन बाद आपके एड्रेस पर पोस्टमैन द्वारा ATM CARD पहुंचा दिया जाता है। और postman आपके मोबाइल नंबर पर कॉल भी करेगा। उस समय आप एटीएम को लेने के लिए रेडी रहे, ताकि ATM वापस ना चला जाए।

इसे भी पढ़ें:✅

ATM वापस चला जाएं तो क्या करें?

ATM वापस आमतौर पर तब चला जाता है, जब एटीएम को लेने वाला व्यक्ति नहीं मिलता है, या फिर आपका एड्रेस सही नहीं होता है। खासकर इन कारण से ATM Card वापस चला जाता है। जब वापस चला जाता है कुछ टाइम तक आपके नजदीकी बैंक ब्रांच में पड़ा रहता है। तो आप अपने ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं और वहां से भी एटीएम को ले सकते हैं।

BOB World App से ATM Card कैसे मंगवाएं? (ऑनलाइन तरीका)

BOB World application के माध्यम से ATM card मंगवाने के लिए, सबसे पहले बॉब वर्ल्ड एप्लीकेशन को खोले, उसके बाद अपना पिन नंबर डालकर लॉगिन करें

BOB World Application में लॉगिन हो जाने के बाद एक (CARD) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद अगले ऑप्शन में अप्लाई कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

BOB World App से ATM card कैसे  मंगवाए?

अब ATM card का प्रकार चुनें

BOB World App में आपको को 2 प्रकार के एटीएम कार्ड देखने को मिलेंगे एक virtual atm card और दूसरा Physical ATM Card का option मिलेगा।

अगर आप physical atm card बनाना चाहते है, तो (Apply for physical atm card) वाले ऑप्शन के निचे Apply Now पर क्लिक करें।

BOB World App से ATM card कैसे  मंगवाए?
apply for physical debit card

उसके बाद अगले ऑप्शन में अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है, जिस अकाउंट नंबर के लिए आप एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते हैं।

उसके बाद अगले ऑप्शन में आपके सामने आपके अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देगी। जैसे कि, अकाउंट नंबर और आपका एड्रेस वगैरा।

अब आपको किस Variant का ATM CARD चाहिए वह Variant सेलेक्ट करना है।

जैसे कि: visa Debit card, master debit card, या RuPay Card इस तरह अपने पसंद का कार्ड सेलेक्ट करना है। उसके बाद ड्रम्स एंड कंडीशन पर टिक मार्क करें और नीचे सबमिट बटन है उस पर ओके करें।

apply for physical debit card
select atm card variant

उसके बाद अगले ऑप्शन में आपके सामने एप्लीकेशन को कंफर्म करने का ऑप्शन मिलेगा उसको एक बार चेक करने के बाद कंफर्म करें।

फिर Transaction Pin  को इंटर करें। ट्रांजैक्शन पिन डालने के बाद आपका एटीएम कार्ड अप्लाई हो जाएगा सक्सेसफुल।

अब आपको प्रतीक्षा करनी होगी जब तक कि आपके एड्रेस पर एटीएम आ ना जाए तब तक।

इस तरीके से दोस्तों आप BOB World Application के माध्यम से एटीएम कार्ड मंगवा सकते हैं।

FAQs: बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या मैं बॉब एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता?

आप बॉब वर्ल्ड एप्लीकेशन से एटीएम मंगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, आपके पास इसके लिए पहले लॉगिन करने का एक्सेस होना चाहिए।

क्या मुझे एक दिन में एटीएम कार्ड मिल सकता है?

यदि आप वर्चुअल एटीएम कार्ड बनाते हैं तो आपको तुरंत मिल जाता है उपयोग करने के लिए, लेकिन आप physical debit card बनाते हैं तो उसमें कम से कम 8 से 10 दिन लग सकते हैं।

क्या अंडर 18 से एटीएम कार्ड मिल सकता है?

अगर आपकी उम्र 10 साल से ऊपर है तो आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इससे भी जरूरी ये है कि आपका बैंक में अकाउंट होना चाहिए।

Bank of Baroda debit card status check by mobile number?

जब आपका एटीएम कार्ड Dispatched किया जाता है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस मिलता है उस एसएमएस में AWB code मिलता है उसके जरिए आप एटीएम को ट्रैक कर सकते हैं और एटीएम कार्ड की स्टेटस चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड कैसे मंगवाते हैं बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्रांच के माध्यम से उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी।

अगर पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर कीजिए इसी प्रकार की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर भी जरूर जुड़िए।

अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं धन्यवाद।

Related Articles
SBI ATM का Pin कैसे बदलें? जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका
अपनी बैंक का IFSC CODE जानें आसान तरीके से, पढ़ें इस पोस्ट को
SBI Green Rupya टर्म डिपॉजिट क्या है और कैसे करें इसमें निवेश? जानें तरीका

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment