नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रखने के लिए डिजिलॉकर का उपयोग करते हैं, तो यह एक गलती आपका पूरा डॉक्यूमेंट लीक कर सकती है और एक Fake DigiLocker App जो आपकी पूरी पर्सनल इनफॉरमेशन को चोरी कर सकता है।
डिजिलॉकर में रखे हुए डॉक्यूमेंट कानूनी तौर पर वैध माने जाते हैं। जिसका उपयोग जरूरत पड़ने पर आप “पुलिस, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर अपनी पहचान को वेरीफाई करने के लिए कर सकते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Fake DigiLocker App क्या है और इसे कैसे बचे, कैसे पता करे फर्जी और रियल डिजिलॉकर का और दोनों में क्या फर्क है। कैसे पहचाने कि यह फर्जी डिजिलॉकर है इसका पूरा तरीका इस पोस्ट में बताया है।
DigiLocker क्या है?

DigiLocker यानी डिजिटल लॉकर यह एक भारत सरकार का ऑफिशियल Digital locker cloud storage है जिसमें आप अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रख सकते हैं।
इसके अलावा यह DigiLocker आपकी पहचान को ऑनलाइन किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट के साथ वेरीफाई करने के लिए भी काम आता है।
जैसे कि, LinkedIn Profile Verify करना, Angel One स्टॉक मार्केटिंग, शेयर मार्केटिंग वाले एप्स में आपकी पहचान को वेरीफाई करना। इस तरह के कई सारे काम आप DigiLocker के माध्यम से कर सकते हैं। इसमें आप अपनी मार्कशीट से लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और ऐसे कई सारे डॉक्यूमेंट रख सकते हैं।
डिजिलॉकर में रखे हुए डॉक्यूमेंट आप कहीं पर भी दिखा सकते हैं। जैसे की, कभी अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस भूल जाते हैं तो पुलिस को दिखाकर चलन से बच सकते हो, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर भी डिजिलॉकर वाले डॉक्यूमेंट को दिखा सकते हैं यह मान्य है।
डिजिलॉकर का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि यह आपके मोबाइल में App के रूप में Install करके रखते है और इसमें आपने सभा जरूरी डॉक्यूमेंट रख सकते हैं, जिसकी वजह से कागजी डॉक्यूमेंट साथ में लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Fake DigiLocker App क्या है?
Fake DigiLocker App या वेबसाइट देखने में बिल्कुल असली DigiLocker जैसी ही लगती है। इसका नाम, रंग (कलर), डिजाइन और लेआउट इतने मिलते-जुलते होते हैं कि एक आम व्यक्ति के लिए असली और नकली में फर्क करना काफी मुश्किल हो जाता है।

इसी वजह से कई बार ऐसे लोग, जिन्हें सही जानकारी नहीं होती, गलती से इस फर्जी ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं या किसी नकली वेबसाइट पर लॉगिन कर देते हैं। इतना ही नहीं, कुछ यूज़र इसमें अपने जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर देते हैं, जिसके बाद उनके पर्सनल डॉक्यूमेंट और निजी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ जाता है।
कई मामलों में यूज़र को यह भी एहसास नहीं होता कि वह फर्जी ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा है। वह इसे असली DigiLocker समझकर लगातार उपयोग करता रहता है और जब सच्चाई सामने आती है, तब तक काफी नुकसान हो चुका होता है।
फर्जी डिजिलॉकर को लेकर MeitY ने किया सर्तक
MeitY मंत्रालय ने X सैंडल पर फेक डिजिलॉकर ऐप को लेकर एलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया है कि गूगल प्ले स्टोर और ऑनलाइन डिजिलॉकर जैसे ही दिखने वाले ऐप मौजूद है और इससे सर्तक रहने की जरूरत है। ऐप डाउनलोड करने से पहले उनके बारे में पुरी जानकारी करें।
Fake DigiLocker को पहचानने के चार उपयोगी तरीके
यहां पर मैं फर्जी डिजिलॉकर को पहचानने के चार इंपॉर्टेंट तरीके बता रहा हूं, इसको हमेशा आप फॉलो करें।अगर आप इन सभी तरीकों को देखकर ही ऐप का उपयोग करेंगे तो कभी आपके साथ धोखाधड़ी नहीं होगी।
1. Website का Domain URL देखें
फर्जी डिजिलॉकर की पहचान करने का सबसे आसान तरीका उसका डोमेन नेम देखें।
अगर आप वेबसाइट के ज़रिये डिजिलॉकर का उपयोग कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि असली डिजिलॉकर का Domain Name हमेशा https://www.digilocker.gov.in है।

अगर इससे अलग कोई भी वेबसाइट दिखे, तो वह फर्जी है।
2. सरकारी प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें
ध्यान रखें कि डिजिलॉकर जैसे महत्वपूर्ण ऐप में आपके पर्सनल और जरूरी डॉक्यूमेंट होते हैं।
इसलिए इसे हमेशा केवल भरोसेमंद और वेरिफाइड स्रोत, यानी भारतीय सरकारी एप स्टोर https://apps.mgov.gov.in/ या Google Play Store से ही ऐप डाउनलोड करें।

भारत सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल DigiLocker ऐप को ही इंस्टॉल करें और किसी भी थर्ड-पार्टी वेबसाइट या लिंक से कभी भी ऐप डाउनलोड ना करें।
डिजिलॉकर की ऑफिशल वेबसाइट है वहां पर एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए DigiLocker App डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, तो वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Google Play Store में असली DigiLocker App पहचानने का तरीका
जब आप गूगल प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कर रहे हैं, तब सबसे पहले इस चीज का ध्यान रखें कि Government Verified Badge (🏦) वाला DigiLocker App ही डाउनलोड करें।
गूगल प्ले स्टोर में जाए और डिजिलॉकर लिखकर सर्च करें। जब आप Google Play Store पर DigiLocker ऐप देखते हैं, तो उसके सामने “Government” लिखा होता है, दरअसल, यह Google Play Store द्वारा दिया गया Government App Badge है। जो यह दर्शाता है कि यह ऐप गवर्नमेंट का है और गूगल ने वेरीफाई किया हुआ है।

इसको ओर पका करने के लिए (i) पर टैप करें तो (Play verified that this app is affiliated with a government entity.) लिखा हुआ दिखेगा।

तो उस ऐप को आप डाउनलोड कर सकते हैं।
4. Ratings and Reviews और डाउनलोडिंग संख्या देखें
आप गूगल प्ले स्टोर में जब डीजीलॉकर ऐप को देखेंगे तो इसकी डाउनलोड की संख्या लगभग 100 मिलियन से भी ऊपर है। तो यहां से भी कुछ अंदाजा लग सकता है कि यह एप ओरिजिनल है फेक ऐप होता है वह नया-नया होता है तो उसको इतना डाउनलोड नहीं किया होता है।

जब आप Ratings and Reviews वाले भाग में जाकर देखेंगे तो यूजर उस ऐप के बारे में अपनी राय लिखते हैं स्टार रेटिंग के साथ। अगर ऐप फेक है तो उसके बारे में सभी यूजर बहुत ही Low Star Rating देते हैं जैसे ⭐ या ⭐⭐ और उस ऐप के बारे में खुलकर बोलते हैं कि यह ऐप फेक है इसको कोई भी डाउनलोड ना करें वगैरा।

अपने डॉक्यूमेंट सुरक्षित कैसे रखें?
- DigiLocker ऐप सिर्फ Google Play Store और Govt official website से डाउनलोड करें।
- हमेशा Official Website का ही उपयोग करें।
- फोन में Screen Lock / Fingerprint जरूर लगाएँ।
- समय-समय पर App Update करते रहें।
- किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
FAQs
फर्जी डिजिलॉकर क्या होता है?
Fake DigiLocker ऐसी नकली ऐप या फर्जी वेबसाइट होती है, जो देखने में बिल्कुल असली DigiLocker जैसी लगती है।
ओरिजिनल डिजिलॉकर कौन सा है?
ओरिजिनल DigiLocker वही है जो भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है, जिसका संचालित (MeitY) करती है।
ओरिजिनल DigiLocker कौन-सा है?
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in यही एकमात्र आधिकारिक DigiLocker वेबसाइट है। डोमेन के अंत में .gov.in होना बहुत ज़रूरी है।
निष्कर्ष:
आज के डिजिटल समय में DigiLocker एक बहुत ही उपयोगी सरकारी ऐप है, जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज सुरक्षित रखे जाते हैं। लेकिन इसी लोकप्रियता का फायदा उठाकर कुछ लोग Fake DigiLocker के नाम से यूज़र्स को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं।
इससे बचने के लिए डोमेन नेम जरूर जांचें, Google Play Store में “Government” टैग देखें फिर डाउनलोड करें। Developer Name चेक करें और अनजान लिंक से दूर रहें, जरूरत पड़ने पर साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।
इस पोस्ट में हम आसान भाषा में बताया है कि Fake DigiLocker क्या होता है, इसे कैसे पहचाना जाए और अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित कैसे रखा जाए।
इसको भी पढ़ें:
- Digilocker se 10th & 12th class ki marksheet kaise nikale? (PDF)
- WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगाएं? जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका
- Google Play Store पर Trending Apps कैसे देखें?
- Google play store se Apps Delete kaise kare?
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓



