फालतू के email unsubscribe कैसे करे? बेकार ईमेल से छुटकारा पाएं। अगर आपके भी ईमेल एड्रेस पर बहुत सारे फालतू के ईमेल्स आ रहे हैं जिसके कारण आपके जो काम के ईमेल्स हैं वह भी पढ़ने से छूट जाते हैं, तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि उन सभी बिना काम के ईमेल्स को unsubscribe कैसे करें ताकि वह आपका टाइम वेस्ट ना करें।
ऐसे फालतू ईमेल्स से होता ये है कि हमारे काम के emails भी छूट जाते है। और जो भी खास ईमेल होते है उसका time पर रिप्लाई और पढ़ भी नहीं पाते हैं। ऐसा ईमेल अपने बिजनेस में भी बाधाएँ पैदा करते हैं।
अगर आप भी ऐसे फालतू ईमेल से परेशान हो चुके हैं तो यहां पर मैं आपको एक आसान तरीका बता रहा हूं जिससे आसानी से आप उन सभी Emails को unsubscribe कर सकते हैं,
फालतू के email कौनसे हैं?
कई बार ऐसा होता है कि हम ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर जाकर अपनी Profile बनाने के लिए registration करते हैं, तो उस वेबसाइट से हमारे उस ईमेल पर बार-बार Emails आते रहते हैं उन कंपनियों के products का promotion, या Subscription के लिए।
आपने कई बार देखा होगा की आप किसी ऐसी website पर कोई प्रोडक्ट को खरीदने के लिए गए और वहां पर रजिस्ट्रेशन किया और उस प्रोडक्ट को आपने नहीं खरीदा तो वह कंपनी आपको बार-बार उसी प्रोडक्ट के बारे में Email पर Notification भेजता रहेगा ताकि आप उस प्रोडक्ट को खरीद दो।
आप जब तक उस प्रोडक्ट को नहीं खरीद लेते हैं, तब तक वह आपको ईमेल्स भेजता है रहेगा और उस ईमेल से छुटकारा पाने के लिए आपको अनसब्सक्राइब करना ही होगा।
जैसे कि, आप किसी social media platform पर एक बार किसी ईमेल से account बना लेते हैं तो उस सोशल मीडिया पर जो भी एक्टिविटी होती है उसके बारे में आपको बार-बार नोटिफिकेशन मिलता रहता है ईमेल के माध्यम से और यह कुछ टाइम बाद बहुत ज्यादा हो जाते हैं।
- गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए?
- gmail account Sign out kaise kare
- youtube monetize ke liye 10 important rules
फालतू के email unsubscribe कैसे करे?
चलिए इस पोस्ट में हम जानते हैं कि उन फालतू Mails को अन-सब्सक्राइब कैसे करते हैं स्टेप बाय स्टेप।
सबसे पहले आपको Gmail Apps में जाना है
उसके बाद उस ईमेल को खोलना है जो आपको बार-बार परेशान कर रहा है,
आप जिस भी कंपनी के emails को unsubscribe करना चाहते हैं तो उस Email पर क्लिक करके Open करें
Email को open करने के बाद उस ईमेल को नीचे से ऊपर को ओर Scroll करें
अब ईमेल्स के सबसे नीचे footer में आप देखेंगे तो एक Unsubscribe का ऑप्शन मिलता है। इस Screenshot को देख सकते हैं
अब इस Unsubscribe के option पर क्लिक करना है,
उसके बाद ये अगले ऑप्शन में उस वेबसाईट पर ले जाएगा
यहां पर आप उन ऑप्शन को tick mark कर सकते हैं जिस categories के emals आपको मिलते रहें,
अगर आप कोई भी इमेल नही सहते हैं तो Unsubscribe me from all communications का ऑप्शन चुने उसके बाद confirmed unsubscribe के ऑप्शन पर क्लिक करें।
किसी किसी वेबसाइट पर Sign-in या Login करने की जरूरत पड़ सकती है ईमेल्स को अनसब्सक्राइब करने के लिए।
जब Email कंप्लीट अनसब्सक्राइब हो जाएगा तो आपको इस तरह का मैसेज देखने को मिलेगा।
” You have successfully unsubscribed from further marketing emails “
You have been unsubscribed from our newsletters and you will receive a confirmation message shortly.
अब आपने उस ईमेल को successfully unsubscribed कर दिया है, अब उस कंपनी का या वेबसाइट का ईमेल अपके email address पर नही आएगा।
इस तरह से आप उन बिना काम की emails को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।
Email send kaise kare : ईमेल कैसे भेजतें हैं
निष्कर्ष;
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि कैसे हम उस फालतू के ईमेल्स को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि हमारे mail box में बिना फालतू की जगह को कवर करते हैं और हमारे मैन ईमेल्स पढ़ने और उनके रिप्लाई देने में भी बाधा पैदा कर रहे थे।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी रहेगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद;
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी