generatepress theme को अपडेट कैसे करें? 2 तरीके

दोस्तों आज की इस पोस्ट में generatepress theme को अपडेट कैसे करें? 2 तरीके क्या है इसके बारे में बताने वाला हूं। अगर आपके पास भी है जेनरेटप्रेस थीम तो इसको समय-समय पर update करना security reason के लिए भी बहुत ही important होता है। और अगर आप generatepress theme को अपडेट करना चाहते हैं तो इसका सही तरीका इस पोस्ट में बताऊंगा।

ध्यान रखें की अगर आप theme को अपडेट करने में एक भी गलती कर देते हैं तो इस एक गलती की वजह से आपकी पूरी साइट खराब हो सकती है, इसलिए थीम को अपडेट करने में कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिसके बारे में निचे पोस्ट में बताने वाला हूं। 

जेनरेटप्रेस थीम को अपडेट करने से पहले आपको जो मुख्य काम क्या करना बहुत ही जरूरी है इसके बारे में मैं आगे बताऊंगाता कि थीम अपडेट करने पर आपकी वेबसाइट के साथ कोई Erorr ना आए। नहीं तो फिर आपकी वेबसाइट डाउन भी हो सकती है।  

generatepress theme update क्या है?

Theme एक ऐसी चीज है जिसको coding के माध्यम से बनाया जाता है और इसमें समय-समय पर नए सुधार किए जाते हैं, कुछ सिक्योरिटी कारण होते हैं उसमे भी इंप्रूवमेंट किए जाते हैं, साथ में कुछ नए फंक्शन को भी जोड़ दिए जाते हैं और अगर आपकी थीम्स में कोई bug की प्रॉब्लम आ रही है तो उसको भी ठीक करके एक नया version update के लिए जारी किया जाता है। जब आप उसको अपडेट करते हैं तो आपकी उस थीम में कुछ प्रॉब्लम होती है वह भी ठीक हो जाती है और कुछ नए फंक्शन होते हैं वह भी आपको use करने को मिल जाते हैं। 

generatepress theme को अपडेट कैसे करें 2 तरीके
How to Update Generatepress Theme

generatepress theme को update ना करने से क्या नुकसान है?

जैसे कि ऊपर मैने बताया कि थीम्स एक कोडिंग के माध्यम से बनी हुई होती है और इसमें कई सारी प्रॉब्लम आ सकती है, जैसे की बग की प्रॉब्लम आ जाती है, अगर टाइम टू टाइम थीम अपडेट नहीं होता है और इसमें किसीने बग को इंस्टॉल कर दिया है तो यह आपकी वेबसाइट के लिए भी बहुत खतरनाक होता है। 

दूसरी बात जब थीम में कोई नया वर्जन अपडेट के लिए आता है तो उसमें कुछ नए सुधार किए जाते हैं और नई चीज को ऐड करके अपडेट किया जाता है तो वह चीज जो आपको उपयोग करने के लिए मिलती है। 

अगर आप ऐसी थीम्स को उपयोग करते हैं जिसका अपडेट लंबे समय से नहीं हो पा रहा है तो उस तरह की थीम आपकी वेबसाइट के लिए हानिकारक हो सकती है, इस तरह की थीम आपकी वेबसाइट को डूबा भी सकती है। 

अगर लंबे समय तक Themes को अपडेट नहीं किया जाता है तो उसमें malwares और वायरस जैसी घातक चीजे आ सकती है और यह आपकी वेबसाइट के लिए और आपकी वेबसाइट पर आने वाले visitors दोनों के लिए घातक है। 

तो अब आप समझ गए होंगे की थीम्स को अप टू डेट रखना क्यों महत्वपूर्ण है।

थीम अपडेट करने से पहले आपको ये जरूरी काम करना चाहिए

दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया था की थीम को अपडेट करने से पहले आपको कुछ सावधानियां है जो बरतनी चाहिए, तो इसमें सबसे पहला काम यह है कि आपको थीम को अपडेट करने से पहले अपनी वेबसाइट का पूरा बैकअप जरूर ले लेना चाहिए। 

क्योंकि थीम को अपडेट करने से आपकी वेबसाइट के साथ कुछ error आने लगता है तो आप उस backup को तुरंत Restore कर सकते हैं और आपकी वेबसाइट को वापस पहले जैसी कर सकते है। इससे आपकी वेबसाइट डाउन मोड में नहीं जाएगी। 

थीम्स को अपडेट करने से ज्यादातर मामलों में कुछ गलत नहीं होता है लेकिनआपकी वेबसाइट के साथ थीम को अपडेट करने की वजह से कुछ गड़बड़ हो जाती है या कुछ एरर आने लगता है तो आपके पास अगर बैकअप लिया हुआ रहेगा तो आप उसको तुरंत रिस्टोर करके आपकी वेबसाइट को डाउन होने से बचा सकते हैं।

generatepress theme को अपडेट कैसे करें? 2 तरीके

अब हम यह समझ गए की थीम अपडेट क्या है और थीम अपडेट करने और न करने से क्या फायदे और क्या नुकसान है, तो चलिए अब हम समझते हैं की generatepress theme को आखिर अपडेट कैसे करें। 

जेनरेटप्रेस थीम को अपडेट करने का दो तरीका है, तो मैं यहां पर दोनों तरीका बता रहा हूं एक-एक करके। आप इन दोनों तरीके से जनरेट प्रेस थीम को अपडेट कर सकते हैं। 

जेनरेटप्रेस थीम अपडेट करने का पहले तरीका Direct WordPress Dashboard से अपडेट करें

दोस्तों जेनरेटप्रेस थीम को अपडेट करने का पहला तरीका है वो है WordPress Dashboard से सीधे अपडेट करना। 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने wordpress admin Dashboard में लॉगिन करना है Login करने के बाद वर्डप्रेस में लेफ्ट साइड में एक अपडेट्स का ऑप्शन मिलता है उस Updates के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Updates के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगर वह Theme Update के लिए Available है तो यहां पर दिखाई देगा। अब इस थीम को सेलेक्ट करें, उसके बाद अपडेट करने के लिए नीचे अपडेट का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करें।

जेनरेटप्रेस थीम अपडेट करने का पहले तरीका

जैसे ही आप अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद आपकी Theme successfully update हो जाएगी। 

सक्सेसफुल अपडेट हो जाने के बाद इस तरह लिखा हुआ आएगा (generatePress updated successfully)

generatepress theme को update करने का दूसरा तरीका 

जब आप किसी थर्ड पार्टी के थ्रू Theme Buy करते हैं या की किसने आपको Bonus के तौर पर थीम्स दिया है तो हो सकता है इस प्रकार के कुछ themes का अपडेट आपको डायरेक्ट वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में ना मिले, तो उस तरह की थीम्स को अपडेट करने के लिए आपको उस साइट से डाउनलोड करके अलग से अपलोड करना होगा और फिर अपडेट करना होगा। 

उसके लिए आपने जहा से थीम लिया है वहां से डाउनलोड करना होगा अपने कंप्यूटर या मोबाइल में। 

2. उसके बादव र्डप्रेस में लॉगिन करना है, लोगिन करने के बाद Appearance के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. Appearance के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद themes के Section में चले आएंगे। 

4. Themes के Section में आने के बाद यहाँ पर ऊपर की साइड में  Add New Theme का एक ऑप्शन है इस पर क्लिक करें 

generatepress theme को update करने का दूसरा तरीका 

5. उसके बाद एक अगला पेज खुलेगा उस  पेज में बहुत सारी थीम्स नजर आएगी तो आप ऊपर साइड में Upload Theme का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें। 

6. उसके बाद अगले पेज में में Choose File का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके आपके मोबाइल में या कंप्यूटर में जहां पर आपने थीम्स डाउनलोड करके रखी है उस theme को यहां पर अपलोड करनी है उसके बाद install now पर क्लिक करें थीम को अपडेट कर सकते है।  

Choose File par click karke install now kare
Choose File par click karke install now kare

इस तरह आप दूसरे तरीके से भी generatepress theme को आपडेट कर सकते हैं।  

Q. Theme update करने में प्रॉब्लम आ रही है कैसे ठीक करें?

Ans, अगर आपकी वेबसाइट में theme update करने से कुछ Problem हो रही है तो आप जिस कंपनी का थीम है उस कंपनी की support team से बात कर सकते हैं, वे आपकी समस्या को सुलझा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि जनरेटप्रेस थीम (generatepress theme ) को अपडेट कैसे करते हैं, दोस्तों अगर आपका भी ये सवाल है कि “मैं Generatepress को कैसे अपडेट करूं” तो इस पोस्ट में generatepress theme update कैसे करते हैं इसका स्टेप by स्टेप तरीका बताया है। 

इस पोस्ट में हमने जेनरेटप्रेस को अपडेट करने के दो अलग-अलग तरीके बताए हैं, दोनों तरीके से आप थीम्स को अपडेट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी। 

अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और इसी प्रकार की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर जरूर जुड़िए धन्यवाद। 

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.