Gmail me Login kaise kare? अगर आप किसी को ईमेल भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Gmail में Login करना होगा, New Gmail Login, जीमेल अकाउंट में लॉगिन करने के बाद ही आप किसी को ईमेल भेज सकते हैं। gmail.com gmail login,
अगर आपको नहीं पता है कि जीमेल में लॉगिन कैसे करते हैं how to login into gmail account तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि आखिर जीमेल अकाउंट पर Login कैसे करते हैं, स्टेप बाय स्टेप आपको इसके बारे में जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए और अपने (Gmail Login Account) जीमेल अकाउंट में Login करिए।
Gmail Login क्या होता है?
जब आप किसी को Email भेजने के लिए या किसी दूसरे सामने वाले व्यक्ति का email अपने Gmail में प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Gmail के Application में Login करना होता है Gmail में Login करने के लिए आपके पास gmail address और Password होना चाहिए तभी आप लोग इन कर सकते हैं जब आप एक बार जीमेल अकाउंट में Email Address और Password डाल कर Gmail Login कर लेते हैं तो उसके बाद आप किसी को Email भेज सकते हैं और किसी दूसरे व्यक्ति से आप Email प्राप्त कर सकते हैं वह भी अपने Gmail Address पर।
जीमेल में Login इन करने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि आप किसी दूसरे व्यक्ति को Email भेज सकते हैं और किसी दूसरे व्यक्ति से आप gmail प्राप्त कर सकते हैं आप जीमेल के माध्यम से किसी दूसरे Email Address पर मल्टीमीडिया मैसेज भेज सकते हैं, personal document send कर सकते हैं और Gmail से Video call करके meeting join कर सकते हैं। Gmail से New Meeting create कर सकते है।
Gmail me Login kaise kare?
अपने कंप्यूटर में जीमेल अकाउंट में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको https://mail.google.com ब्राउज़र के माध्यम से इस Gmail की official website पर जाना है उसके बाद उसके बाद यहां पर Google Sign in का एक पेज खुलेगा,
To Continue to Gmail के ऑप्शन के ठीक नीचे अपना Gmail Address डालना है और नीचे Next का बटन दिया है उस पर क्लिक करके अगले ऑप्शन में Enter your Password में अपना gmail का password दर्ज करना है उसके बाद फिर Next पर click करना है,
अपना G-mail address और Password सही-सही भरने के बाद नीचे नेक्स्ट बटन पर जब आप click करेंगे तो आपका Gmail account में Login हो जाएगा और आपको सीधे Gmail के /0/ogbl#inbox
में ले जाएगा यहां पर आप अपने सभी जीमेल में inbox folder, Primary Email Box और Important Email folder और अन्य सभी फोल्डर देख सकते हैं। जिसमें अगर आप किसी को जीमेल भेजते हैं तो वह आपको Sent email Folder ? में देखने को मिलेगा इस तरह से अपने जीमेल अकाउंट में कंप्यूटर के माध्यम से Online gmail account Login कर सकते हैं ।
> Email send kaise kare : ईमेल कैसे भेजतें हैं
Laptop में Gmail Login कैसे करें
सबसे पहले अपने Laptop में Email Software खोलना है उसके बाद Left Side में Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर Right Side में Add Account ऑप्शन पर क्लिक करना है,
Add an account के option में बहुत सारी ईमेल सर्विस का ऑप्शन मिलेगा इसमें से आपको Google मेल सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
अगले ऑप्शन में अपना वह gmail ID दर्ज करना है जिस पर आप लैपटॉप में साइन इन करना चाहते हैं, जीमेल आईडी डालने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है और अगले ऑप्शन में अपना पासवर्ड डालना है, पासवर्ड डालने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है, नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपका लैपटॉप में जीमेल से लॉगिन हो जाएगा।
How to open Mail in laptop,इस तरह से लैपटॉप में Email login करा सकते है।
Gmail login on mobile कैसे करें
(1) Gmail login mobile में करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन को ओपन करना है उसके बाद ऊपर Right Side में Gmail profile icon का ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है।
(2) प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद Google account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(3) अगला ऑप्शन आपके मोबाइल की सेटिंग में Users & Accounts के ऑप्शन में जाना है और add account पर क्लिक करना है।
(4) Add Account के ऑप्शन में यहां पर आपको बहुत सारे अकाउंट देखने को मिलेगा इसमें से Google के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(5) उसके बाद अगले ऑप्शन में आपके Google Sign in में ले जाएगा यहां पर आपको अपने मोबाइल को अनलॉक करना है,
(6) अगले ऑप्शन में गूगल साइन इन का ऑप्शन खुलेगा इसमें से आपको यहां पर आपको अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा पहले वाले ऑप्शन में अपना जीमेल आईडी डालें और नीचे नेक्स्ट बटन का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें और अगले ऑप्शन में अपना पासवर्ड दर्ज करें।
जीमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद अगले ऑप्शन में नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद अपना जीमेल अकाउंट से मोबाइल में ऑटोमेटिक लॉगिन हो जाएगा और आपको सीधे रीडायरेक्ट Gmail Application में करेगा और Gmail Login inbox में सभी ईमेल देख पायेंगे।
mobile login gmail, इस तरह से आप अपने मोबाइल में जीमेल से Login कर सकते हैं New account in gmail login मोबाइल से भी इसी तरह कर सकते हैं।
Computer में Multiple account से Gmail में Login कैसे करें
Gmail में Multiple account से Login करने का मतलब है कि अगर आपके पास कंप्यूटर में पहले से ही किसी एक जीमेल अकाउंट से लॉगइन किया हुआ है, लेकिन आपके पास एक दूसरा Email id है जिसको आप लॉग इन करना चाहते हैं, इसी को Multiple gmail ID se Sign in करना कहा जाता हैं।
(1) सबसे पहले अपने कंप्यूटर से Chrome browser को open करें
(2) Chrome browser open करने के बाद gmail.com पर जाए
(3) Gmail.com पर जाने के बाद Profile icon पर click करें
(4) Add Another Account के option पर क्लिक करें
(5) अगले ऑप्शन में अपना जीमेल आईडी डालने आप्शन मिलेगा इस Enter your email ID बॉक्स में Gmail Address दर्ज करें और Next करें
(6) gmail ID डालने के बाद अगले ऑप्शन में पासवार्ड डालने का ऑप्शन मिलेगा इस Enter Your Password में अपना पासवर्ड डाले और नेक्स्ट करें.
अगर आपने 2-Step Verification सिक्योरिटी को On करके रखा है तो अगले ऑप्शन में आपको साइन इन करने के लिए किसी एक को सेलेक्ट करना होगा जिससे आ टू स्टेप वेरिफिकेशन के जरिए साइन इन करना चाहते हैं।
Gmail Login New Account क्या है?
जीमेल लॉगिन न्यू अकाउंट या New account in Gmail Login अब आपके पास कोई नया gmail account होता जो आपने अभी अभी बनाया है, इस new Gmail account से आप लॉगिन करते है उसीको न्यू जीमेल एकाउंट लॉगिन बोला जाता है।
Gmail Login Another Account क्या है?
अब आपके पास एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट होते हैं तब आप Use Another Account का ऑप्शन चुनकर किसी दूसरे जीमेल अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं।
Read Similar Posts:
- गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए?
- gmail account Sign out kaise kare
- Free Blog Kaise Banaye in Hindi
- google play se recharge kaise kare
- Google play store se Apps Delete kaise kare
- google account remove kaise kare
निष्कर्ष:
Gmail me Login kaise kare, logged in gmail, gmail logs, to login to gmail, gmail login hindi, आज हमने इस पोस्ट में जाना कि अपने मोबाइल में जीमेल लॉगइन कैसे करते हैं, और कंप्यूटर में जीमेल से लॉगिन कैसे करें, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है, आप लैपटॉप में लॉगिन कैसे करें इसके बारे जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।
बहुत से New Gmail Uder होते हैं उनको पता नहीं होता है कि जीमेल में लॉगिन कैसे करें, आज हमने इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे अगर आप बिल्कुल भी New gmail user है तो आप भी आसानी से जीमेल अकाउंट में कंप्यूटर मोबाइल और लैपटॉप तीनों में आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी, पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी