मौसम की सटीक जानकारी के लिए Google से Weather Card ऐड करें? aaj ka mausam kaisa rahega barish hogi ya nahin? मौसम की जानकारी करने के लिए अपने मोबाइल में वेदर विजेट ऐड करें, ताकि समय-समय पर मोबाइल की होम स्क्रीन पर ही वेअथेर संबंधित जानकारी मिलती रहे।
अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर ही मौसम की जानकारी पाने के लिए आपके मोबाइल में google का weather Widget ऐड करना होगा। जिससे की आपके शहर या गांव में मौसम कब बदलने वाला है, इसको आप तुरंत देख सकते है।
वैसे तो मौसम की जानकारी करने के लिए बहुत सारे और भी तरीके हैं, और उनमें से कई तरीकों के बारे में इस वेबसाइट पर मैंने आर्टिकल लिखे है उसको भी आप पढ़ सकते हैं। लेकिन इस पोस्ट में, मैंने जो तरीका बताया है (गूगल से वेदर कार्ड ऐड करने का तरीका) ये बिल्कुल सरल और सिंपल तरीका है, इसमें आपके मोबाइल में भारी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। यह ads फ्री है, यानी की साफ सुथरा ऑप्शन है।
Google weather crad क्या है?
इसको google weather crad या weather widget भी कहा जाता है।
Widget किसी भी Application या website का एक mini version होता है, जिसे हम Application का Short app भी बोल सकते है। जिस तरह हम एप्लीकेशन को डाउनलोड करके मोबाइल की होम स्क्रीन पर सेट करते हैं, उसी तरह विजेट को भी होम स्क्रीन पर सेट किया जाता है। अपने फोन की Home screen पर Widget लगाने के बाद आपको उसके मुख्य एप्लीकेशन को नहीं खोलना पड़ेगा आप सारा काम उस ऐप्प के widgets के जरिए ही कर सकते है।
Features in Google Weather Card:
- Hourly forecast
- Temperature
- 10 day forecast
- Humidity
- Dew point
- Pressure
- UV index
- Visibility
- Sunrise time
- Sunset time
- Precipitation % chance today
फ़ोन की स्क्रीन पर google का weather card लगाने का तरीका
Google के मौसम कार्ड को अपने फोन की होम स्क्रीन पर जोड़ने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
1. Google app खोलें: सबसे पहले अपने फोन में Google app खोलें और सर्च बार में टाइप करें: “weather today at my location” या केवल ” आज का मौसम” लिखकर सर्च करें।
2. तीन बिन्दुओं पर टैप करें: अब आपके सर्च के आधार पर मौसम की जानकारी के साथ मोबाइल की स्क्रीन पर (weather card) दिखाई देगा। इस मौसम कार्ड के साइड में 3 बिंदु है (⋮) उस पर क्लिक करें। Temperature चुने (F) Fahrenheit या (C) Celsius.
3. Add to Home Screen पर टैप करें: अब (Add to Home Screen) का ऑप्शन है इस पर टैप करें। अब ये सीधे अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर ले जायेगा, अब Add पर ok करें। अब ये स्क्रीन पर जहां खाली जगह पर एक छोटा आइकन की तरह दिखेगा।
अब आप उस weather card icon पर क्लिक करके रोज़ अपने इलाके की मौसम के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं। (10 day forecast) इसमें आपको 10 दिनों की एडवांस जानकारी मिलेगी और तापमान की स्थिति देखने को मिलेगी। (Hourly forecast) में आपको सुबह से शाम तक की मौसम की जानकारी देखने को मिलेगी। और रात्रि के समय में भी मौसम, तापमान की क्या स्थिति रहती है वो भी आप देख पाएंगे।
ताजा मौसम का अपडेट देखना
मौसम की रिपोर्ट जानने के लिए आपने जो होम स्क्रीन पर वेअथेर कार्ड आइकन ऐड किया है, इस पर क्लिक करके उसको ओपन करना है। जब ओपन करेंगे तो यहां पर आपको सबसे पहले आपके लाइव लोकेशन के मौसम की रिपोर्ट बताएगा, जहां पर गांव के मौसम की जानकारी दिखाई देगी। अगर आपको दूसरे राज्य या दूसरे स्थान के मौसम की जानकारी देखनी है तो उस राज्य या लोकेशन चुने।
Today, Tomorrow और 10 दिनों का मौसम देखना
आप जहां पर रहते हैं उस स्थान का लाइव लोकेशन का मौसम कैसा है। Weather today at My Location और आगे आने वाले 10 दिनों में मौसम कैसा रहेगा। अगले 30 दिनों का मौसम कैसा होगा, जानने के लिए weather widgets को open करें उसके बाद।
- Today Weather की जानकारी के लिए टुडे के option पर क्लिक करें।
- Tomorrow Weather का पता करने के लिए टुमारो के ऑप्शन पर click करें।
- इसी तरह अगर आप 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा इसकी जानकारी चाहते हैं, तो यहां पर 10 Day Weather के बारे में जानने के लिए ऑप्शन दिया गया।
जब Today वेदर के ऑप्शन पर आप क्लिक करते हैं तो आपके लाइव लोकेशन के mausam ka hal बता देगा। जैसे कि, आज कितनी धूप पड़ेगी। आज का हवामान कैसा रहेगा। आज बारिश होगी या नहीं होगी। आज हवाओं की गति कितनी तेज होगी यह सब आपको weather Widgets देखने को मिलेगा।
प्रति घंटे का मौसम देखना
प्रति घंटा के हिसाब से (aaj ke mausam ki jankari) देखने के लिए इस Weather card के ऑप्शन पर क्लिक करें और नीचे (Current Details) का जो भाग दिया गया इस पर चेक करें, Current Details में प्रति घंटे के हिसाब से मौसम का हाल दिखाया जाता है।
FAQs – अबाउट google weather card:
मेरे वर्तमान स्थान पर बारिश होगी या नहीं, कैसे पता करें?
जब गर्मी पड़ती है तो सभी के दिमाग में एक ही सवाल आता है कि, आज शायद बारिश हो जाएगी। अगर आप भी जाना चाहते हैं कि आपके स्थान के आसपास और वर्तमान स्थान पर बारिश कब होगी तो भारत सरकार की तरफ से (Mausam App) नाम का ऐप्प लांच किया है, इसको डाउनलोड करें और उसके बाद इस app में अपना वर्तमान स्थान का location सेट करके, उसके बाद इस app से बारिश के बारे में पता लगा सकते है। इसमें तूफान की चेतावनी मिलती है। Forecast और Radar जैसे ऑप्शन भी मौजूद है।
आज का मौसम कैसा रहेगा हवा चलेगी या नहीं?
आज के मौसम के साथ हवा चलेगी या नहीं यह जानने के लिए गूगल में जाकर “Wind” टाइप करके सर्च करें, अब नीचे रिजल्ट में आपको दिखेगा कि कितने प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।
आज के मौसम का हाल देखने का और कौन सा तरीका है?
भारतीय मौसम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर मौसम को आसानी से समझ सकते हैं।
Google Assistant की मदद से मौसम की जानकारी कर सकते है, इसके लिए अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर नीचे जो Home Button दिया है इस पर कुछ देर के लिए प्रेस करके रखना है उसके बाद मौसम के बारे में जो जानकारी चाहिए वह बोलना है जैसे की “Hi Google बारिश कब होगी” उसके बाद नतीजे आपके सामने होंगे और मैडम भी बोलकर बताएगी।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस की पोस्ट में हमने जाना की (मौसम की सटीक जानकारी के लिए google से weather Widget card कैसे add करे?) जिससे आप वर्तमान मौसम की जानकारी कर सकते है।
अपने मोबाइल या कंप्यूटर में weather की जानकारी प्राप्त करने के लिए, इस पोस्ट में बेस्ट तरीका बताया है, जिससे आप 2 minutes में google से mausam Widget लगाकर बारिश, तापमान, नमी सहित वज्रपात और हवा की स्थिति की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अगर आपको यह मोबाइल की होम स्क्रीन पर वेदर कार्ड लगाने वाली जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें, ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले और वो भी अपने एरिया के मौसम से अवगत रहे। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें:
- मोबाइल की होम स्क्रीन पर डिजिटल घड़ी कैसे सेट करें?
- मौसम की जानकारी के लिए 2 सबसे Best Android Apps
- mobile se mausam ki jankari kaise kare?
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी