YouTube पर 1k Subscribers और 4k घंटे Watch Time कैसे पूरा करें?

अपने YouTube पर 1k Subscribers और 4k घंटे Watch Time कैसे पूरा करें? यूट्यूब पर 1k सब्सक्राइब और चार हजार घंटे वॉच टाइम पूरा करने का सबसे आसान तरीका क्या है जिससे की कम समय में 1000 सब्सक्राइब और 4000 Watch Time पूरा किया जा सके।
आज हम इस पोस्ट में इसके बारे में बात करेंगे और आपको सही तरीका बताएंगे जिससे आप भी बहुत जल्दी यूट्यूब पर वॉच टाइम और subscribers पूरा कर सकेंगे।

एक Youtuber को परेशानी तब होती है जब वह रात दिन अपने यूट्यूब चैनल पर मेहनत करता है और मेहनत करके वीडियो अपलोड करता है लेकिन उसका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं हो पाता है।
इसलिए वह सबसे ज्यादा परेशान होता है, और यूट्यूब को मोनेटाइज होने के लिए जो यूट्यूब का criteria है, वह है 1000 स्क्राइब्बर 1 साल में पूरा करना, और 1 साल के अंदर 4000 घंटे, पूरा करना है ये जब पूरा नहीं हो पाता है ।

YouTube के लिए 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch Time क्या है?

यूट्यूब चैनल को monetize करने के लिए यूट्यूब का एक नियम है, कि अगर आपको यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना है और यूट्यूब वीडियो पर ऐड चलानी है तो उसके लिए सबसे पहले आपको 1 साल के अंदर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटा वॉच टाइम पूरा करना होता है। अगर आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कराना तो इस क्राइटेरिया को पूरा करना होता है तब जाकर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होता है और आपके यूट्यूब चैनल के वीडियो पर ऐडसेंस की Ads चलती है जिससे आपको कमाई होती है।

जब तक आपका यह क्राइटेरिया पूरा नहीं होता है तब तक आप को यूट्यूब पर ऐडसेंस द्वारा कोई कमाई नहीं होती है, तब तक आप कोई अन्य ऑप्शन के जरिए कमाई कर सकते हैं अपने चैनल के जरिए। जैसे कि Paid स्पॉन्सरशिप या affiliate marketing और प्रोडक्ट रिव्यू

YouTube 4000 hours rule क्या है?

आपके यूट्यूब चैनल पर वीडियो को सार्वजनिक तौर पर पब्लिक द्वारा देखा जाना ही मान्य होगा आप कोई अन्य तरीका नहीं अपना सकते हैं Watch Time में बढ़ाने के लिए।
अगर आप वॉच टाइम बढ़ाने के लिए किसी Third party Apps या Website का इस्तेमाल करते हैं या किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो वह यूट्यूब गाइडलाइन और पॉलिसी के अगेंस्ट है।

YouTube पर 1k Subscribers और 4k घंटे Watch Time कैसे पूरा करें?

अपने यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटा वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स टाइम से पूरा करने के लिए आपको इन बातों पर गौर करना है, और यहां पर जो मैं बता रहा हूं इसको आप अगर फॉलो करते हैं तो आपका टाइम पर येह क्राइटेरिया पूरा हो जाएगा।

15 effective ways to increase your subscriber and watch time on your YouTube channel?

#1 : एसी टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं जिसको लोग एंड तक देखना पसंद करते हो, क्योंकि इस तरह की वीडियो जब आप बनाते हैं जो इनफॉर्मेटिक होता है तो उस वीडियो को लोग पूरा एंड तक देखते हैं और इससे आपका Watch Time बढ़ जाता हैं।

#2 : अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसी वीडियो बनाकर अपलोड करें जो पहले से यूट्यूब पर बहुत ही कम अपलोड की गई हो या फिर बिल्कुल ही ना हो इस तरह की वीडियो को बहुत से लोग ढूंढ रहे होते हैं जिसके बारे में यूट्यूब पर अभी तक किसी ने जानकारी ना दी गई हो।

#3 : अपनी खुद की वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें, कहीं से किसी की भी वीडियो को कॉपी करके अपलोड न करें क्योंकि जब आप किसी का कॉपी करके वीडियो अपलोड करते हैं तो उस वीडियो की और उस यूट्यूब चैनल की Reach को Youtube कम कर देता है जिससे लोगों तक आप की वीडियो पहुंचती नहीं है, copyright Contents वाली वीडियो को YouTube Browse Features and Suggestions में नहीं दिखाता हैं।

#4 : Upload the video as per the requirement of the existing audience. अपने यूट्यूब चैनल पर इस तरह की वीडियो अपलोड नहीं करनी चाहिए जो पहले से ही बहुत सारी वीडियो यूट्यूब प्लेटफार्म पर मौजूद हो, क्योंकि इस तरह की वीडियो अपलोड करने का कोई ज्यादा फायदा नहीं होता है, क्योंकि ऐसी जानकारी पहले से ही अगर यूट्यूब पर मौजूद है तो उस वीडियो को लोग ज्यादा देखना पसंद भी नहीं करते फिर उसका कोई फायदा भी नहीं मिलता है।

#5 : Always upload informative videos to your channel. अपने यूट्यूब चैनल पर जो भी वीडियो अपलोड करें वह फुल इनफार्मेशन के साथ अपलोड करें ताकि विजिटर आपकी वीडियो को छोड़कर किसी दूसरे चैनल पर वीडियो को देखने के लिए न जाए। क्योंकि जब आप सारी जानकारी अपने वीडियो में दे देते हैं तो Viewers आपकी वीडियो ही देखते हैं और आप को सब्सक्राइब भी कर लेते हैं जिससे आपका वॉच टाइम बढ़ता है।

#6 : अपने YouTube channel पर comment section को हमेशा On रखे और लोगों के कमेंट का रिप्लाई दे, कोई अगर व्यक्ति आपके वीडियो में कमेंट करता है कमेंट करके कोई समस्या के बारे में पूछता है तो उसका रिप्लाई जरूर करें जिससे लोग आप से जुड़ेंगे और आपको subscribe भी करेंगे और आपके हर वीडियो को देखेंगे।

#7 : Make good quality video. विडियो की Quality हमेशा अच्छी रखें ताकि लोगों को आपके वीडियो देखने में मजा भी आए और वीडियो में जो भी इंफॉर्मेशन दे वो एकदम क्लियर दिखाई दे।

#8 : Write the title of the video correctly. अपने वीडियो का टाइटल सही चुने वीडियो का टाइटल सर्च करके चुनें ताकि वह यूट्यूब सर्चिंग में आ जाए. क्योंकि किसी भी वीडियो का टाइटल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, आपके वीडियो के टाइटल से ही पता चलता है कि वीडियो किस बारे में है और यूट्यूब पर search Query के दौरान जल्दी सर्च में आ सके।

#9 : First, find out who is the audience visiting your YouTube channel. पहले यह पता करे कि आपके यूट्यूब चैनल पर जो भी viewer आते हैं वो आपके किस तरह के वीडियो को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, आप उनके अनुसार वीडियो जब बनाते हैं तो आपका वीडियो ज्यादा वायरल होता है और इसमें आपके वॉच टाइम और सब्सक्राइब भी बढ़ने का ज्यादा चांस हो जाता है।

#10 : What to write in the description of the video. आपके वीडियो का डिस्क्रिप्शन आपके पूरे वीडियो में क्या है वो दर्शाता है। इसलिए वीडियो में डिस्क्रिप्शन सही लिखे जो वीडियो में जानकारी दी गई है उसके बारे में डिस्क्रिप्शन में उसका पूरा जिगर करें। क्योंकि यूट्यूब वीडियो का डिस्क्रिप्शन भी सर्चिंग में आता है तो उसमें सही Related Keywords का यूज़ करें।
VidIQ App: keyword research के लिए बेस्ट Toll है

#11 : How to use tags correctly in YouTube videos. अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो में Tags का सही उपयोग करते हैं और वीडियो से संबंधित Tags Add करते हैं तो आपका Video Search Results में जल्दी आ सकता है, क्योंकि टैग भी वीडियो को रिजल्ट में लाने में बहुत योगदान करता है।

#12 : Sharing your YouTube channel on social media platforms. अपने यूट्यूब चैनल को सोशल मीडिया पर शेयर करें। फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्म पर ग्रुप बनाएं और वहां पर अपने चैनल को शेयर करके प्रमोशन कर सकते हैं, और लोगों को डायरेक्ट सब्सक्राइबर करने का बोल सकते हैं जिससे आपके Subscribers भी बढ़ेंगे और watch time भी increase होगा।

#13 : Continuously upload videos to your YouTube channel. अपने यूट्यूब चैनल पर अगर आप टाइम पर सब्सक्राइबर और Watch Time पूरा करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक काम करना होगा कि आपको अपने यूट्यूब चैनल पर नियमित टाइम पर वीडियो को अपलोड करना होगा, अगर आप लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपका सब्सक्राइबर और Watch टाइम का जो क्राइटेरिया है वह जल्दी पूरा हो जाएगा।

#14 : Analyze your audience on your YouTube channel. अपने यूट्यूब चैनल पर ऑडियंस का विश्लेषण करें कि आप की ऑडियंस किस तरह के वीडियो देखना पसंद करती है, उसके बाद उसके अनुसार वीडियो अपलोड करें।

अपने YouTube channel पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch Time कैसे पूरा करें

#15 : आपके वीडियो का Thumbnail भी बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए थंबनेल को अच्छे से डिजाइन करें, क्योंकि सबसे पहले वीडियो का Thumbnail ही दिखता है और उसे देखकर लोग वीडियो पर क्लिक करते हैं।

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स और वॉच टाइम पूरा करने के लिए हफ्ते में एक बार लाइव जाना चाहिए

Youtube channel पर आप Live Streaming कर सकते हैं, इससे भी watch time increase होगा। और Subscribers भी बढ़ेगा।

Very important Point: आप अपने यूट्यूब चैनल पर लोगों को क्या दे रहे हैं? क्या इससे आपकी ऑडियंस को फायदा होगा? क्या आप जो भी वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं वह सिर्फ आप अपने फायदे के लिए कर रहे हैं, या अपनी ऑडियंस को कुछ वैल्यू दे रहे हैं? अगर आपका उत्तर आपकी ऑडियंस को Value देने के हां में है तो आप Definitely success हो जाएंगे।

ऊपर बताए गए 15 Tips को आप सही तरीके से फॉलो करते हैं तो निश्चित तौर पर आपके 1000 Subscribers और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरे हो जाएंगे और आप सही समय पर पूरे कर पाएंगे।

FAQ:

क्या YouTube पर 1 दिन में 1000 Subscribers पूरे किए जा सकता है?

हां, 1 दिन में 1000 सब्सक्राइबर्स बिल्कुल पूरे किए जा सकते हैं, इसके लिए आपको तेजी से वायरल होने वाले वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने होंगे, जिस पर अधिक व्यू आते हो इस तरह के वीडियो से आपके 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे हो सकते हैं 1 दिन में।

Youtube को monetize करने का नया Rules क्या है?

यूट्यूब को मोनेटाइज करने के नए Rules में, अगर आपके चैनल पर अगर 1 साल में 1000 Subscribers और 90 दिनों के अंदर 10 milians View शार्ट वीडियो के द्वारा आ जाते हैं तो आपका Youtube चैनल monetize हो जाता हैं।

4000 वॉच टाइम क्या होता है?

जब आपके यूट्यूब चैनल पर वीडियो को कोई आकर देखता है तो उस वीडियो को देखे जाने की काउंटिंग होती है और जब 4000 घंटे वीडियो को देख लेता है तब वह YouTube Channel मोनेटाइजेशन के लेवल तक पहुंच जाता है।

यूट्यूब पर 4,000 देखने के घंटे कैसे चेक करें?

YouTube studio मैं जाना होगा उसके बाद Monetization के ऑप्शन पर जाना है, अब यहां पर आपके वॉच टाइम कितने हुए हैं दिखाई देंगे।

निष्कर्ष:

अपने YouTube channel पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time कैसे पूरा कर सकते हैं? इसके बारे में मैंने इस पोस्ट में 15 आसान टिप्स दिए गए हैं जिसको आप फॉलो करके अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब को मोनेटाइज करने का criteria को आप आसानी से पूरा कर सकते हैं।

एक यूट्यूब चैनल को ऊंच लेवल तक ले जाने के लिए जो जरूरी चीजें होती है वह हमने इस पोस्ट में कवर की है, इस टॉपिक में वह सभी टिप्स बताई है जिसका अनुसरण कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल को Grow करवा सकते हैं।

पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें निचे चाहिए Star Rating ? जरूर करें ताकि हमें पता चले कि हम जो भी वैल्यू दे रहे है वो आपके लिए उपयोगी है या नहीं। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.