YouTube पर Auto Play Next Video बंद कैसे करें? जानें आसान तरीका!

0
(0)

यूट्यूब पर अपने आप नेक्स्ट वीडियो प्ले हो जाता है इसको बंद कैसे करें? जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं और उस दौरान वह वीडियो पूरा हो जाता है तो दूसरा वीडियो अपने आप चालू हो जाता है, जिसको आप नहीं देखना चाहते वह भी वीडियो अपने आप प्ले हो जाता है इसको बंद कैसे करते हैं इसका तरीका आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं।

यूट्यूब में एक Auto Play Next Video का फ्यूचर दिया हुआ है अगर वह फ्यूचर ऑन है तो आप किसी वीडियो को देख रहे हैं और वह पूरा होते ही दूसरा वीडियो अपने आप चालू हो जाता है।

अगर आप इसको बंद कर देते हैं तो नेक्स्ट वीडियो अपने आप चालू नहीं होगा इसका तरीका मैं आज इस पोस्ट में बताऊंगा।

यूट्यूब पर अपने आप नेक्स्ट वीडियो प्ले हो जाता है इसको बंद कैसे करें?

how to stop auto play next video in youtube, step by step in hindi, follow the steps

यूट्यूब पर अपने आप नेक्स्ट वीडियो प्ले हो जाता है इसको बंद कैसे करें?

ऑटो प्ले वीडियो का ऑप्शन बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब का एप्लीकेशन खोलना है, यूट्यूब का एप्लीकेशन खोलने के बाद किसी भी वीडियो को खोलें और प्ले करें।  

वीडियो को प्ले करने के बाद आपके सामने उस वीडियो में ऊपर भाग में तीन अलग-अलग फंक्शन दिखाई देंगे जैसे की Settings का CC captions का उसके बाद cannect other device setting का उसके जस्ट पास में आपको एक ऑप्शन दिखेगा Auto-Play का इसके ऊपर टैप करके इसको बंद करना है। 

अगर ये बाय डिफॉल्ट ऑटो प्ले वीडियो का ऑप्शन ऑन है तो इसके ऊपर टैप करें, टैप करने पर वीडियो ऑटोमेटिक प्ले होने वाला ऑप्शन बंद हो जाएगा। 

Auto-Play का इसके ऊपर टैप करके इसको बंद करना है

उसके बाद आप चेक करके देखेंगे तो कोई भी वीडियो ऑटोमेटिक नेक्स्ट प्ले नहीं होगा। 

इस तरीके से ऑटोमेटिक नेक्स्ट प्ले वीडियो वाला ऑप्शनबंद हो जाएगा। 

इसको भी पढ़े:

कंप्यूटर में यूट्यूब पर ऑटो प्ले नेक्स्ट वीडियो का ऑप्शन बंद कैसे करें 

अगर आप कंप्यूटर में या लैपटॉप में युटुब चलाते हैं और उस दौरान ऑटोमेटिक अगला वीडियो प्ले हो जाता है तो इसको बंद करने के लिए सबसे पहले आपके यूट्यूब पर जाना है। 

उसके बाद कोई भी वीडियो को ओपन करें, वीडियो को ओपन करने के बाद वीडियो के निचले भाग में ऑटो प्ले का स्लाइड बटन देखने को मिलेगा।  

इस Auto Play Slide Button पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर में भी ऑटोमेटिक नेक्स्ट वीडियो प्ले होने वाला फंक्शन बंद हो जाएगा और अब आप चेक करके देख सकते हैं कोई भी वीडियो अपने आप ऑटोमेटिक प्ले नहीं होगा कंप्यूटर में भी। 

कंप्यूटर में यूट्यूब पर ऑटो प्ले नेक्स्ट वीडियो का ऑप्शन बंद कैसे करें 

इस तरीके से दोस्तों आप अपने मोबाइल के जरिए या कंप्यूटर के जरिए यूट्यूब में ऑटो प्ले नेक्स्ट वीडियो के ऑप्शन को बंद कर सकते हैं। 

इसको भी पढ़े:

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment