Amazon से खरीदे हुए प्रोडक्ट को ट्रैक कैसे करें? जानें Step-by-Step तरीका!

दोस्तों अगर आपने भी अमेजॉन कंपनी से ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट खरीदा है और उसको ट्रैक करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में इसके बारे में Step-by-Step तरीका बताऊंगा। यानी कि आप भी जानना चाहते हैं कि मेरा प्रोडक्ट कहां पर पहुंचा और उसकी स्थिति क्या है, तो इसके बारे में यहां पर इस पोस्ट में पूरी डिटेल्स बताऊंगा कि कैसे आप भी अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से आसानी से यह जानकारी कर सकते हैं कि  मेरा प्रोडक्ट अभी तक कौन से स्थान तक पहुंचा है।

दोस्तों आज की डिजिटल लाइफ में हम बहुत सारे प्रोडक्ट घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं Amazon या इसी तरह की अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए, तो कई बार ऐसा होता है कि हमें उस टाइम टेबल के बारे में पता करना होता है कि कब हमारा प्रोडक्ट हमारे डिलीवरी एड्रेस तक पहुंचेगा,

क्योंकि अगर हमें यह पता नहीं होगा कि कौन सी तारीख पर हमारा प्रोडक्ट हमारे पास दिए हुए एड्रेस पर आने वाला है तो फिर हो सकता है कि हम कहीं पर जाने वाले हैं और वह डेट हमें याद ही ना रहे तो फिर वह डिलीवरी बॉय हमें कॉल करेगा प्रोडक्ट रिसीव करने के लिए लेकिन हम वहां पर उपलब्ध नहीं होंगे या फिर उसकी कॉल नहीं उठा पाएंगे तो फिर वह प्रोडक्ट वापस चला जाएगा और इसमें अगर आपका प्रोडक्ट ज्यादा अर्जेंट है तो फिर आपका काम भी उसकी वजह से रुक सकता है।

इसलिए अपने प्रोडक्ट को समय-समय पर ट्रैक करना जरूरी है ताकि आपको उसकी मौजूदा स्थिति और संभावित डिलीवरी समय का अंदाजा हो सके।

अमेजॉन से प्रोडक्ट को ट्रैक करने का मतलब क्या है?

Amazon से खरीदे हुए प्रोडक्ट को ट्रैक कैसे करें

प्रोडक्ट को ट्रैक करने का एक ऐसा तरीका है जिससे आपको यह पता चल जाता है कि आपने जो प्रोडक्ट खरीद है वह अभी तक कंपनी ने वहां से शिप किया है या नहीं यानी कि प्रोडक्ट को उसने आपके लिए भेज दिया है और वह अभी इस वक्त किस स्थान पर है तो इसके बारे में आपको आसानी से पता चल जाएगा, 

उदाहरण के लिए, मन लो की आपने एक लैपटॉप मंगवाया है और यह लैपटॉप किसी दिल्ली के Seller द्वारा आपके पास भेजा जाने वाला है तो वहां से उस सेलर ने प्रोडक्ट को पैक करके अमेजॉन कोरियर फैसिलिटी तक भेज दिया है और वहां से रवाना हो चुका है और उसके बाद वह किस स्थान तक पहुंचा, जैसे कि, अगर आप राजस्थान से है तो फिर जयपुर तक पहुंच गया है या फिर जयपुर के अलावा आप कहीं पर दूसरे जिले में रहते हैं तो उस जिले के अमेजॉन कोरियर फैसिलिटी तक पहुंच चुका है और वहां से आपके पास डिलीवरी के लिए भेजा जाएगा तो वह सारी जानकारी आप उस प्रोडक्ट को ट्रेस करके पता कर सकते हैं।

इसके लिए आपको एक  Product Tracking ID भी दी जाती है ताकि आप उसको आसानी से किसी एप्लीकेशन के थ्रू  ट्रैक कर सकते हैं और Amazon की साइट पर भी इसका ऑप्शन होता है जहां से ट्रैक कर सकते हैं तो चलिए हम स्टेप बाई स्टेप जानते हैं प्रोडक्ट को ट्रैक करने का तरीका। 

सबसे पहले प्रोडक्ट शॉपिंग की प्रक्रिया को कंप्लीट करें

सबसे पहले आपको प्रोडक्ट को खरीदना है चाहे आप ऑनलाइन पेमेंट की प्रोसेसिंग को पूरा करके खरीद सकते हैं या फिर पे ऑन डिलीवरी (pay on delivery) की प्रक्रिया को अपना कर भी खरीद सकते हैं। मतलब आपको ऑर्डर को कंप्लीट करना है उसके बाद सेलर के पास आपके प्रोडक्ट की रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी और वह आपका ऑर्डर लेकर प्रोडक्ट को Shipped कर देता है उसके बाद प्रोडक्ट को ट्रैक करने का ऑप्शन आता है, तो हम मान लेते हैं कि अपने प्रोडक्ट को खरीद लिया है तो चलिए अब जानते हैं कि उस प्रोडक्ट को ट्रैक कैसे करें।

प्रोडक्ट को ट्रैक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: Amazon साइट में Login करना 

अमेजन की साइट पर जाएँ और लॉगिन करें, लॉगिन करने के बाद ऊपर ओर राइट साइड में प्रोफाइल का आइकन है वहां पर आपको अपनी प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है। 

स्टेप 2: Your Orders ऑप्शन पर क्लिक करें

जब आप प्रोफाइल पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद यहां पर (Your Orders) का option मिलता है उसके ऊपर क्लिक करना है। जब आप योर ऑर्डर के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो यहां पर आपके उन सारे प्रोडक्ट्स की लिस्ट देखने को मिलेगी जिसको आपने ऑर्डर किया है।

Your Orders ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 3: प्रोडक्ट को चुने 

अब उस प्रोडक्ट के ऊपर क्लिक करें जिस प्रोडक्ट को आप ट्रैक करना चाहते हैं। जब आप प्रोडक्ट के ऊपर क्लिक करेंगे तो अगले ऑप्शन में आपके उसकी सारी जानकारी दिखाई देगी, तो यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा (Shipped with Amazon) का, इसके ठीक नीचे (See All Updates) का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करें।

प्रोडक्ट को चुने

जैसे ही आप See All Updates के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको उसे प्रोडक्ट की सारी अपडेट दिखाई देगी कि आपका प्रोडक्ट कहां से कहां तक पहुंच चुका है और इस वक्त वह किस स्थान पर है क्या वह डिलीवरी के लिए निकल चुका है या फिर अभी तक अपने नजदीकी अमेजॉन फैसिलिटी तक पहुंचा है या नहीं वह भी आप देख सकते हैं।

Amazon product tracking step 3 and 4

इस तरह, आप अमेजन से खरीदे गए किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

मुझे अपनी अमेज़न ट्रैकिंग आई डी कहाँ मिल सकती है?

इसके लिए आपको अपने ऑर्डर पर जाना है और See All Updates के ऊपर क्लिक करना है उसके बाद Shipped with Amazon का ऑप्शन मिलेगा इसके जस्ट नीचे आपकी प्रोडक्ट आईडी दिखाई देगी। दूसरा तरीका है आपके पास जॉब अमेजन की तरफ से ईमेल आता है  तो उसमें भी आपके प्रोडक्ट को ट्रैक करने की आईडी मिल जाती है।

Amazon product tracking ID

मुझे  कैसे पता चलेगा कि मेरा अमेज़न ऑर्डर कब आएगा?

जब प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए निकल जाता है अमेजॉन पार्टनर एजेंट या करियर की तरफ से तब आपके पास एक SMS भी आता है जिसमें लिखा होता है आउटपुट डिलीवरी “Your Parcel Out for Delivery” इसका मतलब यह है कि आपका प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए निकल चुका है और उसके बाद एजेंट की तरफ से आपके पास कॉल भी आता है।

मुझे  कैसे पता चलेगा कि मेरा अमेज़न ऑर्डर कब आएगा?

FAQs

Q1: Arriving Sunday?

इसका मतलब यह है कि आपका ऑर्डर अनुमानित तौर पर रविवार तक आप तक पहुंच सकता है।

Q2: Arriving Today By 10 PM

इसका मतलब यह होता है कि आपका पार्सल आज 10:00 बजे तक आप तक पहुंच सकता है।

Q3: Out For Delivery

जब पार्सल डिलीवरी के लिए कोरियर ऑफिस से निकल जाता है उस वक्त आपको इस तरह का massage मिल सकता है कि आपका पार्सल डिलीवरी के लिए निकल चुका है।

Q4: Pay on Delivery Order

इसमें आप पार्सल को प्राप्त करते टाइम पेमेंट कर सकते हैं, यानी कि आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जब आपको पार्सल मिलता है उसी समय पेमेंट करें।

Read More Related Posts:

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment