instagram ka password kaise change karein? आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो इस पोस्ट में इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है, जिससे आप भी बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदल सकेंगे।
अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो Time To Time अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए जिससे कि आपका अकाउंट कभी hack ना हो सके।
instagram ka password क्यों बदना चहिए?
इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदलना क्यों जरूरी है? क्योंकि दोस्तों आपने देखा होगा कि बहुत बार ऐसा हो जाता है कि जिस जिस व्यक्ति का या किसी भी फेमस पर्सनैलिटी या सेलिब्रिटी का instagram अकाउंट ज्यादा फेमस हो जाता है और उस पर बहुत ज्यादा फॉलोअर बढ़ जाते हैं तो उसका अकाउंट हमेशा किसी ऐसे हैकर की नजर में आ जाता है,
जिसकी वजह से हो सकता है आपका स्टाग्राम एकाउंट कभी भी हैक भी हो जाए, इसलिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सिक्योरिटी के प्रपोज से भी आपको अपना स्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड एक नियमित अंतराल से बदलते रहना चाहिए ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रह सके।
इंस्टाग्राम अकाउंट में कभी भी हमेशा एक ही पासवर्ड का उपयोग नहीं करना चाहिए उसको टाइम टू टाइम बदल देना चाहिए।
एक समय के बाद अपने अकाउंट में पासवर्ड बदल देना चाहिए जिससे अगर आपका किसी व्यक्ति ने पासवर्ड अपने लॉगिन करते समय देख भी लिया हो या कोई भी आपके पासवर्ड के बारे में जानता भी हो तो भी उसकी नजर से भी आपका अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा।
Instgarm पासवर्ड बदलने के फायदे?
- अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित रहता है।
- दूसरे डिवाइस में अकाउंट को लॉगिन किया हुआ है तो वहां से लॉगिन हट जाएगा।
- आपने जो मेहनत की है अपने अकाउंट को फेमस बनाने में उसका फायदा आपको मिले।
- आपने लंबे समय तक लोगों के साथ जो Relationship स्थापित किया है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से उसका फायदा कोई और न ले जाए Instagram account Hack करके और कोई गलत तरीके से उपयोग ना करें।
- आपने अपने स्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से जो लीड जनरेट की है उसको भी आप बरकरार रख सकते हैं।
> कैसे पता करे की इंस्टाग्राम Account हैक हुआ है
instagram ka password kaise change karein?
Instagram account में Password change करने के लिए सबसे पहले अपने Instagram account में जाए और ऊपर Right Side में 3 लाइन दिख रही है इस पर क्लिक करें उसके बाद एक अगला पेज खुलेगा,
इस अगले पेज में Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है settings के option पर क्लिक करने के बाद अगले page में Account center में पहुंच जायेंगे,
इस Account center के पेज में आप Personal Settings, password and Security, और Ad Prefeneces को manage कर सकते हैं
See more in Account center पर क्लिक करें
अब यहां पर password and Security का option है इस पर क्लिक करें
अब एक अगला पेज खुलेगा इसमें change password पर क्लिक करें।
अगर आपके इंस्टाग्राम में एक से ज्यादा Account है तो उस account को Select करें जिसका आप password बदलना चाहते है।
एक ओर अगला पेज खुलेगा इस अगले page में अपना
- Current Password में अपना old Password डालना है
- New Password में के option में अपना नाया Password डालना है
- Retype Password में अपना वही पासवर्ड डालना है जो अभी New Password में डाला है
पासवर्ड को कन्फर्म करने के निचे Change Password का ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है।
Change Password पर क्लिक करने के बाद आपका Instagram account का पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल जाएगा, Your Instagram password has been changed इस तरह का एक Pop-up दिखेगा।
जब आपके Instagram account का possword बदल जाएगा तब उस account के साथ जो Email id Connect होगा उस email पर confirmation के लिए एक Mail प्राप्त होगा, जो ऐसे दिखाई देखा।
This is a confirmation that the password for your Instagram account (demotest1222) has just been changed.If you didn’t change your password, you can secure your account here.
इस तरीके से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड ईस्ली बदल सकते हैं।
Read Similar Posts:
- instagram followers kaise badhaye – Top 20 most effective ways
- instagram account deactivate kaise kare
- इंस्टाग्राम का सही उपयोग कैसे करें ( 15 बेस्ट तरीके )
- Bina password ke facebook kaise khole
- facebook page kaise banaye
- facebook page ka name change kaise kare 2 way
निष्कर्ष
आज हमने इस पोस्ट में सीखा की instagram ka password kaise change karein. अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रेहेना चाहिए, क्योंकि हमेशा एक ही पासवर्ड use करना Risky हो सकता है।
अगर आप इंस्टाग्राम पर न्यू है और आपको पता नहीं है कि स्टाग्राम पर पासवर्ड को कैसे बदला जाता है तो हमने इस पोस्ट में ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया है कि instagram ka password kaise change karein, इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और आप भी आसानी से अपने स्टाग्राम अकाउंट पर पासवर्ड बदले।
उम्मीद करता हूं की पोस्ट अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:
Share & Help Your Friends 👇