Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? 100% Working ट्रिक्स

अगर आपको वास्तव में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें 100% Solution मिलेगा। इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को व्यवस्थित रूप से कैसे बढ़ाएं? Instagram par follower Kaise badhaye Free💡 में। 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए। अगर आप भी instagram के followers बढ़ाना चाहते हैं, तो मैं आपको इस पोस्ट में ऐसे 25 प्रभावशाली तरीके बताऊंगा जो बिल्कुल Genuine तरीके हैं और उसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ा सकते हैं।

दोस्तों आप सबको पता है कि आज के टाइम में इंस्टाग्राम पर बहुत ही ज्यादा कंपटीशन बढ़ चुका है, इसलिए आपको अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाना है और सफलता हासिल करनी है, तो आपको कुछ अलग और सबसे हटके करना होगा जो आपको सबसे अलग बनाता हो।

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए मेहनत कर-करके थक चुके है पर फिर भी फॉलोवर्स नही बढ़ रहे, तो अपनाएं ये तरीका, यह सब वह तरीके है जो आपके लिए instagram पर followers बढ़ने में बिल्कुल कारगर साबित होंगे। इन 25 तरीकों को अपनाकर आप भी फोल्ल्वर्स बढ़ा सकते हैं। पढ़ना जारी रखें।

Table of Contents दिखाएं

Instagram क्या है? एक संक्षिप्त परिचय

इंस्टाग्राम एक बहुत ही फैमस ऑनलाइन सोशल मीडिया के लिए प्लेटफार्म है। instagram को आप वेबसाइट के माध्यम से भी उपयोग कर सकते है। और Instagram का Apps भी है जिसको डाऊनलोड करके use कर सकते है।

Instagram में आप Photos Upload कर सकते है, Video अपलोड कर सकते। यूट्यूब ओर फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम पर Shorts videos And #Reels upload कर सकते है।

इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉवरफुल एप्लिकेशन है। अपने Business को प्रोमोट करने के लिए। इस App से आप अपने बिज़नेस का प्रोमोशन कर सकते है। ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए असिमित ट्राफिक्स पा सकते है।

अगर आप ऑनलाइन मार्केटिंग करते है, जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल नेटवर्किंग मार्केटिंग, जैसे Amazon या फ्लिपकार्ट जैसी साइटों से products लेके resell करना तो आप इस इंस्टाग्राम app से बिल्कुल आसानी से कर सकते है। क्योंकि ये इंस्टाग्राम भी facebook और Twitter की तरह ही हैं जो बिलकुल फ्री भी है।

इंस्टाग्राम पर आप अपनी ऑडियंस को अपना नॉलेज फ्री में देकर अपने आप को famous कर सकते, इसके बदले में followers को बढ़ा सकते है और बाद में उस इंस्टाग्राम पेज को sell कर के पैसा भी सकते है।

Instagram के निर्माता (केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर)

Instagram एक American की photo and video sharing social networking कंपनी है। Kevin Systrom और Mike Krieger ने इसको 2010 में बनाया गया था और 6 October 2010 को launched किया गया था। उसको बाद 2012 में fecabook के साथ इसको शामिल कर लिया गया।

गूगल प्ले स्टोर पर Instagram App को रेटिंग पॉइंट और समीक्षाएँ

इंस्टाग्राम को प्ले स्टोर से अबतक 5B+ बार इस अप्प को प्ले स्टोर से Download किया जा चुका है और इसके अलावा Google play store में 4.2 ⭐ की Ratings Points दी गई है। instagram app को google play store में 147M+ Users ने Reviews दिया गया है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है, कि इंस्टाग्राम कितना पावरफुल app है।

Note: यह रिव्यू लास्ट पोस्ट अपडेट का है, इन आंकड़ों में उतार चढ़ाव हो सकता है।

Instagram Top 14 Best Features Lists In Hindi:

  1. Photos को Editing करके पोस्ट कर सकते है।
  2. वीडियो को रेल्स के रूप में पोस्ट कर सकते है।
  3. Stories को Highlights. कर सकते हैं।
  4. Like Count को hide and Unhide कर सकते है।
  5. comments को Turn on and Off कर सकते है।
  6. इंस्टाग्राम से आप पैसा भी कमा सकते है।
  7. इंस्टाग्राम पर आप hashtags का use कर सकते है।
  8. इंस्टाग्राम में face filters effect यूज़ कर सकते है
  9. इंस्टाग्राम पर short Reels upload कर सकते है।
  10. Live video share कर सकते है।
  11. website के लिए Baklink बना सकते है।
  12. Instagram से Video call कर सकते है।
  13. voice massage भेज सकते है।
  14. As a बिज़नेस और एजुकेशन के रूप में use कर सकते है।

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 25 प्रभावी तरीके 💫

अब हम main मुद्दे पर आते की आखिर “instagram followers kaise badhaye?” इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी टिप्स बताऊंगा, ताकि आप भी अपने insta Page पर followers बढ़ा सकेंगे। वो भी Without Any App Follower सिर्फ Genius तरीके से वह तरीका बताऊंगा।

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? 100% Working

अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो इस Tips को फॉलो करें:

1. Original पोस्ट पब्लिश करें

अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते है, तो आपको अपने Page पर हमेशा अपनी खुदकी लिखी हुई पोस्ट ही पब्लिश करनी है।

क्योंकि आपके Instagram page पर कोई Viewers आएंगे तो उनको भी यह लगना चाहिए, कि इस पेज पर Publish होने वाली सभी Post Or Reels ऑथर की मेहनत से बनाई गई है और ऑर्गनल हैं। इससे बिलकुल Followers Increase होंगे।

2. हमेशा Valueable Content Publish करें

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में हमेशा मूल्यवान Content को अपलोड करें। जब आप लोगों के साथ अच्छी चीजें पेश करते है, तो लोग भी आपको Follow करते है। आप अपने पेज पर लगातार Useful सामग्री प्रस्तुत करते रहे। लोग आपके साथ अपने आप जुड़ते जायेंगे।

3. Trending टॉपिक्स पर कंटेंट पोस्ट करें

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा चीजों को सिर्फ कॉपी – पोस्ट करते है, तो लोग आपके पेज पर आना उतना पसंद नहीं करगें जितना कि रोज नई-नई चीजों को अपलोड करने वाले पेज पर जाना पसंद करते है।

अगर  फैन फॉलोइंग आपको बढ़ाना है, तो लगातार रिसेंट topices पर पोस्ट डालनी होगी। टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट करनी चाहिए current Affair पर पोस्ट्स पब्लिश करनी चाहिए।

4. एक ही विषय पर लगातार फोकस करें

अपने इंस्टाग्राम पेज पर, आप जिस भी चीज के बारे में जानकारी देनी हो उसकी के उस पर लगातार लिखते रहे और उसकी जानकारी पूरी दे Full Details के साथ। इससे लोग अपके Page को फॉलो भी करेंगे।

बहुत से लोग अपनी Topics से भटक जाते है, For Example आप Success and Motivation Topices को चुना और कुछ दिनों के बाद लव लेटर और शायरी की पोस्टे करने लगते है, तो इससे लोग समझ नहीं पायेंगे कि आपका पेज किस टोपिसस पर है।

अगर आप मोटिवेशनल स्टोरी पर पोस्ट करते है तो लागतार मोटिवेशनल पर ही करते रहे। अगर Online Paisa Kaise Kamaye 🤑 इस पर है, तो Continue इसी पर लिखे।

5. लोगों को सही और सटीक जानकारी दें

आज के टाइम में instagram पर भी बहुत कॉम्पटीशन बढ़ गया है, इसलिए लोग भी उस जगह पर जाना पसंद करेंगे जहाँ पर उनको सही जानकारी मिलती हो।

ऐसे में अगर आप अपने पेज पर विज़िट करने वाले Viewers को सही जानकारी नही दी तो लोग उस पेज पर चले जायेंगे जहां पर कोई आपसे अच्छी और सही जानकारी देता होगा। इसलिए followers bhadana है तो आपको हमेशा सही इन्फॉर्मेशन देनी है ताकि लोग आपसे जुड़ सके।

6. अपने Knowledge के अनुसार विषय को चुनें

आप लोगों को इन्फॉर्मेशन देना चाहते है इससे पहले आपको पता होना चाहिए, आपको उस विषयों के बारे में ज्ञान होना चाहिए। जब आपको पूरी जानकारी होगी तब आप उसके बारे में आगे जानकारी दे सकेंगे इसे लोग आपके साथ जुड़ना पसंद करेंगे।

7. Real और प्रामाणिक कंटेंट शेयर करें

लोग अब ओर भी samrt हो चुके है इसलिए आपको वो सामग्री प्रस्तुत करनी होगी जो रियल है। ऐसे चीजे शेयर करनी होगी जिसकी कोई वास्विकता है अगर आप fake इन्फॉर्मेशन यूजर्स के साथ share करते हैं तो कुछ समय बाद लोगो का आपके ऊपर से भरोसा उठ जाएगा

और इससे आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ने की बजाए घटेगी। इसलिए अपने instagram page पर जो भी इन्फॉर्मेशन शेयर करते है, उसको लोगों को कोई फायदा हो ऐसी जानकारी शेयर करे।

8. हमेशा काम की जानकारी पोस्ट करें

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोवर्स बढ़ना चाहते है, तो आपको हमेशा इस तरह के कंटेंट्स पब्लिश करने चाहिए जिससे लोगों को फायदा मिले, जैसे GK जनरल नॉलेज, ऑनलाइन मेक मनी , जैसे मोटिवेशनल के ऊपर कट्स लिखकर लोगों को इंस्पायर कर सकते है। इससे आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स काफी बढ़ सकते है।

9. रोज़ाना नई पोस्ट या स्टोरी शेयर करें और पेज को अपडेटेड रखें

इंस्टाग्राम पर लगातार अपडेट रहने से, और पोस्ट को अपलोड करते रहने से फोल्लोविंग में काफी इजाफा होता है। रोज पोस्ट को अपलोड करते रहे और अपने फॉलोवर्स को नई नई जानकारियो से update करवाते रहे।

अभी के टाइम में इंस्टाग्राम पर Reels बहुत ज्यादा वायरल होती है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा Reels बनाए और फॉलोवर्स बढ़ाए।

10. फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए दोस्तों और परिचितों को इंस्टाग्राम पर इनवाइट करें

इंस्टाग्राम पर और अधिक फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप सीधे अपने जान पहचान वाले मित्रों को Invite भेज सकते हैं और इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए बोल सकते हैं।

इसके लिए instagram पर जाएं और लॉग इन करें। फिर settins में जाएं और वहाँ पर Follow and invite friends के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब यहां पर invite करने के लिए 3 तरह के ऑप्शन्स मिलते है:

1. invite friends by Email: इससे आप ईमेल द्वारा invite भेज सकते है।

2. invite friends by SMS: इससे मोबाइल नंबर से सीधे massage कर सकते है।

3. invite friends by Others: इस तरीके से आप अन्य तरीकों जैसे WhatsApp, facebook, Email और अन्य तरीकों से शेयर करे सकते है।

11. Comments से जुड़ाव बढ़ाएँ और नए फॉलोअर्स लाएँ

आप दूसरो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर टिप्पणियों के द्वारा फॉलोवर्स को बाढ़ कर सकते हैं, इसके लिए आप उन प्रसिद्ध इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर Comments करते हैं और अपने पेज को इस तरह @indianbloghelp इस तरह से मेंशन कर सकते हैं। इससे लोग आपके इंस्टा पेज पर आएंगे और फॉलो भी करेंगे।

12. अपने इंस्टाग्राम पेज को अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें और फॉलोवर्स बढ़ाए?

अगर आपका इंस्टाग्राम वेल्युबल है उसके बावजूद भी फॉलोवर्स नहीं बढ़ रहे तो लोगों के साथ इसको शेयर करें ताकि लोंगो को पता चले की आपके पेज पर उनके लिए सिखेने ओर समझने के लिए उपयोगी है तो लोग आएंगे और पेज को फॉलो भी करेंगे।

अपने इंस्टाग्राम को facebook और ट्वीटर , व्हाट्सएप, जैसे और भी सोशल मीडिया हैं वहां पर शेयर कर सकते है।

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

13. अपनी Website पर इंस्टाग्राम का Follow बटन लगाएं और फ़ास्ट फॉलोवर्स पाएं

अगर आपकी कोई वेबसाइट है या ब्लॉग है तो आपके पास सबसे तेज तरीका है इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स को बढ़ाने का, आप अपने ब्लॉग पोस्ट में अपने visitors को बोल सकते है फॉलो करने के लिए।

साथ ही अपनी साइट में इंस्टाग्राम का following बटन लगा सकते है, इससे आपके फॉलोवर्स बहुत तेजी से बढ़ेंगे।

14. खुद की ब्रांडिंग बढ़ाएं

अगर आपको इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस होना है और बहुत ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ना है तो आपको अपनी ब्रांडिंग को बढ़ाना होगा।

आपने देखा कि जो बड़े बड़े स्टार है बड़ी बड़ी Celebritys है उनको कभी फॉलोवर्स बढ़ाने की जरुरत नहीं पड़ती है उनके फॉलोवर्स अपने आप बढ़ते हैं।

ऐसे ही आपको भी प्रसिद्ध होना पड़ेगा और इसके कई तरीके है, जैसे अच्छे डांस करना, अच्छी कॉमेडी करना, और भी तरीके जो आपको सुटेबल हो, इस तरीके से फोल्लोविंग को बढ़ा सकते है।

15. पोस्ट से जुड़े हैशटैग्स का सही उपयोग करें

इंस्टाग्राम आपको किसी भी पोस्ट में #hashtags का उपयोग करने का ऑप्शन देता है जिससे आप पोस्ट को और अधिक लोगों तक पहुंचा सकते है।

जब आप अपनी पोस्ट Publish करते है तो उसके साथ Instgram पर Popular #Hashtags का उपयोग करेंगे तो लोग उस hashtag को सर्च करते हैं तो आपकी पोस्ट सबसे ऊपर search रिजल्ट्स में आती है।

16. तेज़ी से 10K फॉलोअर्स पाने के स्मार्ट तरीके

Instantly 10k followers कैसे पाएं, यह इतना सरल नहीं है। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन कुछ टाइम पहले आपने देखा होगा, एक गाना टॉप ट्रेंडिंग में चला था, (जानु मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे) उस एक गाने ने, उस लड़के को कैसे कुछ ही दिनों में Famous कर दिया था।

बस आपको भी कुछ ऐसा ही जरा हटके करना है, और इस तरह से आप एक दिन में 10000 से भी ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

17. अपनी Instagram प्रोफाइल को सार्वजनिक रखें

बहुत से लोग instagram profile को प्राइवेट कर देते हैं। ऐसे में कोई भी उनको फोल्लोविंग करने का नही सोचता है। क्योंकि कोई भी आपके बारे में बिना जाने आपको follow क्यों करेंगे। इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल सार्वजनिक रूप से खुली रखनी होगी।

18. ऐसी Reels बनाएं जो इंटरनेट पर बहुत कम उपलब्ध हो

इंस्टाग्राम पर आप ऐसा क्या शेयर कर सकते है, कि लोग आपको अपने आप ही फॉलो करना स्टार्ट कर दें। आपको ऐसी शानदार सामग्री लोगों के साथ शेयर करनी चाहिए कि लोग आपको बिना कहे ही Follow करने लगे।

इसके लिए आप ऑनलाइन लोगों को Free Education दे सकते। Free English सीखा सकते है। मोटिवेशन पर लिख सकते है, यदि।

19. फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पेज को ऑप्टिमाइज़ करें 🥰

इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को जरूर सेट करे, इससे आपका insta एकाउंट रियल और Genuine person का फीलिंग देगा।

Instagram page के Bio में अपने बारे सही लिखें, ताकि लोगों को भी पता चले कि आप कौन है और इस पेज पर आप क्या शेयर करते हैं। और लोग आपके साथ क्यों? जुड़े, इन सबके लिए बायो में अपने बारे में वर्णन करे, इससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।

20. Paid प्रोमोशन करके कुछ ही मिनटों में 100K+ followers बाधाएं 💸

यह इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का फ़ास्ट तरीका है, लेकिन इसके लिए आपको पैसा खर्च 💰 करने की जरुरत पड़ेगी।

दरसल इंस्टाग्राम आपको फॉलोवर्स बढ़ाने का ऑप्शन देता है, जिससे आप अपने इंस्टाग्राम पर बड़ी तेजी से फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। और यह फॉलोवर बढ़ाने का लीगल तरीका है। इसमे इंस्टाग्राम खुद आपके पेज का प्रोमोशन करता है।

लेकिन इस Paid Options के थ्रू फॉलोवर्स बढ़ाने की आपको तब जरुरत पड़ती है, जब आपको ऑनलाइन मार्केटिंग करनी है, आपके पास अपना कोई बिज़नेस और Products है। अपने बिजनेस को जल्दी लोगों तक पहुँचना चाहते है। तब आप पैसे खर्च करके अपने Instagram Page का प्रचार करवा कर फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।

Paid तरीके से Followers Increase करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Setting and Activity में जाना है और Insights Option पर क्लिक करना है। उसके बाद Ad Tools पर क्लिक करना है।

Instagram ads setup 1

उसके बाद किसी एक पोस्ट या Reel को Choose करना है। इसके लिए Choose a Post पर क्लिक करना है और किसी पोस्ट को सेलेक्ट करने के लिए Next करना है।

Instagram ads setup 2

Select a Goal: गोल को सेलेक्ट करे, गोल में सेलेक्ट इस तरह से करना है कि सबसे ज्यादा visit आपको कहा पर करवाना है।

जैसे:

  1. More Profile Visits
  2. more Website Visits
  3. more Massage

इसमे आपको फॉलोवर्स बढ़ाना है तो More Profile Visits के ऑपशन को Select करना होगा।

Ads setup 3

Select Target Audience: इसमे आप अपने हिसाब से Target Audience को चुन सकते हैं।

जैसे की, अपने इंस्टाग्राम पेज पर किस Agrle के Viewers को लाना चाहते है? उसके हिसाब से Category को Select कर सकते है। जैसे, Social issues, Elecctions, politics आदि।

इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Automatic ऑप्शन को चुने और Next करदे।

Budget & Duration: आप कब तक Ads चलना चाहते हैं? Ads दिखाने के लिए Daily कितना पैसा खर्च करना चाहते है, उसको लिए बजट सेट करें। Daily का Budget कम से कम ₹131 और अधिक्तम ₹43568 तक सेट कर सकते है और 01 दिन से 30 तक एक साथ सेट कर सकते है।

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

Budget सेट करने के बाद Next करदे। और प्राइवेसी को Accept करें।

Paymant इन्फॉर्मेशन add करे: इसमे आप किसके थ्रू पेमंट करना चाहते है इसको सेट करे, जैसे country, currency, उसके बाद पेमंट मेथड को चुने और पेमंट की प्रक्रिया को पूरे।

इस तरह से आप paid तरीके से फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

21. Image में Alt Text लिखकर Optimize करें

जब हम इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं और उसमें इमेज डालते हैं तो इमेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए ऑल्ट टैस्ट का इस्तेमाल किया जाता है ताकि उस images में क्या है व ALT Text से Instagram algorithm को पता चलता है। images SEO के लिए ALT Text जरूरी है।

जब आप अपने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट डाले तो उस पोस्ट में images के साथ Alt text का इस्तेमाल जरूर करे ताकि आपकी पोस्ट में यूज़ किये गए कीवर्ड्स से सम्बंधित कोई कीवर्ड्स सर्च करेगा तो आपकी पोस्ट भी सर्च रिजल्ट्स में दिखाई दे गी।

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

Instagram पोस्ट को खोज परिणामों में लाने में इमेज ऑल्ट टेक्स्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

22. Followers बढ़ाने वाले ऐप का उपयोग करें

फॉलोवर बढ़ाने के लिए गूगल प्ले स्टोर में ही बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे लेकिन वह रियल followers नहीं होते है, क्योंकि कब तक आपके Follower बने रहेंगे उसकी कोई गारंटी नहीं होती है। इससे अच्छा है की real follower बढ़ाना चाहिए, Fake Followers से कोई फायदा नहीं है।

23. Don’t use spam Links – स्पैम लिंक का उपयोग न करें

इंस्टाग्राम पर सबसे फास्ट Follower बढ़ाना चाहते हैं तो पोस्ट Description में Spam और Promotion Link बिल्कुल भी ऐड करना चाहिए, क्योंकि लिंक ज्यादा ऐड करने से पोस्ट की Reach कम हो जाती है।

24. Content को Accessible बनाएं

Intagram पर कंटेंट को पब्लिश करते टाइम Accessibility फीचर्स का सही उपयोग करके Content को Accessible बनाएं।

इंस्टाग्राम पर कंटेंट को सभी यूज़र्स के लिए एक्सेसिबल बनाना ज़रूरी है ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख और समझ सकें। Closed Captions फीचर को Enable करके वीडियो के लिए ऑटो-जेनरेटेड कैप्शन जोड़ सकते हैं, जिससे सुनने में असमर्थ लोग भी कंटेंट को समझ सकते हैं। इसके अलावा, Translate Captions का उपयोग करके कैप्शन को विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया जा सकता है, जिससे अन्य भाषा के दर्शक भी जुड़ सकें। ये सुविधाएँ आपके कंटेंट की Reach और एंगेजमेंट को बेहतर बनाती हैं।

Accessibility and translator features on Kare

25. High-Quality की वीडियो अपलोड करें

इंस्टाग्राम पर हाई-क्वालिटी वीडियो अपलोड करने से आपकी Reels अधिक आकर्षक और प्रभावी दिखती है। उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो में बेहतर Clarity की वजह से कंटेंट की Details साफ और सुंदर दिखती है, जिससे यूज़र्स को देखने का शानदार अनुभव मिलता है। बेहतर वीडियो क्वालिटी से यूज़र एंगेजमेंट बढ़ता है और लोग अधिक समय तक आपकी रीलिज को देखते हैं।

highest quality video upload feature on Karen

इसके अलावा, हाई-क्वालिटी कंटेंट Insta एल्गोरिदम में भी अच्छा प्रदर्शन करता है, जिससे आपकी पोस्ट को अधिक व्यूज़ और रीच मिलने की संभावना रहती है और इससे फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे।

FAQs – इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों?

फेसबुक से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए?

फेसबुक के जरिए इंस्टाग्राम followers बढ़ाने के लिए, फेसबुक पर अपने friends फॉलोअर्स को आप बोल सकते हैं और स्टाग्राम का Link अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इस तरीके से फॉलोवर्स बढ़ाये जा सकता है फेसबुक के जरिए। instagram के लिए फेसबुक page बनाकर फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की ट्रिक?

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए ऐसी कोई भी ट्रिक्स काम नहीं आती है। क्योंकि fake तरीके से बढ़ाए गए followers कुछ ही दिनों के बाद आपको छोड़कर चले जाएंगे। वह आपके काम नहीं आएंगे वह आपके साथ ज्यादा दिन तक टिके नहीं रहेंगे। सिर्फ रियल तरीके से काम करके बढ़ाए गए फॉलोवर्स ही काम आता है, जो आप पर भरोसा करके आप को फॉलो करते हैं।

इंस्टाग्राम पर follow करने की लिमिट क्या है?

इंस्टाग्राम पर आप एक अकाउंट से अधिक से अधिक 7500 लोगों को फॉलो कर सकते हैं। इससे ज्यादा फॉलो नहीं कर सकते है। Read Instagram Community Guidelines.

निष्कर्ष

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स फ्री ट्रिक, सोशल मीडिया साइट की लिस्ट्स में फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम का आता और इस इंस्टाग्राम पर आप अपनी ब्रांडिंग बढ़ा सकते है। साथ ही ऑनलाइन व्यपार भी कर सकते है। उसके लिए आपको पास अच्छी संख्या में फॉलोवर्स होना चाहिए तब आप इंस्टाग्राम पर सफलता हासिल कर सकते है।

मैने इस पोस्ट में (instagram par followers) बढ़ाने के लिए 25 बेस्ट तरीके बताए है इसका उपयोग करके आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है।

अगर पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है। पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। इसी तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर भी ज्वाइन जरूर करें धन्यवाद।

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

6 thoughts on “Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? 100% Working ट्रिक्स”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.