मोबाइल से लैपटॉप में फोटो भेजने के 5 आसान तरीके, अभी जानें!

mobile se laptop me photo kaise bheje? कई बार हमें अपने मोबाइल फोन में से लैपटॉप में फोटो भेजने पड़ते हैं लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है? कि आखिर लैपटॉप में मोबाइल से इमेज को भेजना हो तो कैसे भेजते हैं? क्योंकि हो सकता है कुछ लोगों को पता हो, लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको पता नहीं होता है। उनके लिए मैं इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं कि लैपटॉप में या कंप्यूटर में मोबाइल से इमेज को कैसे भेजते हैं?

इस पोस्ट में, मैंने आपको मोबाइल से लैपटॉप में फोटो भेजने के पांच तरीके बताऊंगा। इन 5 तरीकों से आप अपने मोबाइल फोन से लैपटॉप में किसी भी इमेज को आसानी से भेज सकते हैं।

कैसे भेजें मोबाइल से लैपटॉप में फोटो? जानें सबसे तेज़ और आसान तरीका

mobile se laptop me photo kaise bheje
mobile se laptop me photo kaise bheje

क्या आप भी जानना चाहते हैं? कि “मैं अपने मोबाइल फोन में जो भी फोटो है उसको लैपटॉप में कैसे भेजूं?” तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट को पढ़ें। इस पोस्ट में बहुत सारे तरीके बताए गए हैं। जिससे आप भी अपने मोबाइल फोन में से इमेज को लैपटॉप में बिल्कुल आसान तरीके से भेज पाएंगे।

इन 5 तरीकों से आप मोबाइल में से लैपटॉप में फोटो भेज सकते हैं:

  1. Bluetooth
  2. WhatsApp
  3. Google Photo
  4. USB cable
  5. Email Address
  6. Share Near Me

इन 5 तरीकों को एक-एक करके मैं बता रहा हूं इनमें से जो भी आपको सही तरीका लगे उस तरीके को अपनाकर आप अपने मोबाइल से लैपटॉप में इमेज को ट्रांसफर कर सकते हैं।

Bluetooth से लैपटॉप में फोटो कैसे भेजें

ब्लूटूथ द्वारा मोबाइल से लैपटॉप में फोटो भेजने के लिए सबसे पहले आपके लैपटॉप में और मोबाइल में Bluetooth चालू करना है। उसके बाद laptop में Bluetooth और mobile का ब्लूटूथ को आपस में कनेक्ट करवाना है। उसके बाद आप जिस इमेज को लैपटॉप में भेजना चाहता है? उस इमेज को खोलें और शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करें, आप शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करते है, तो वहां पर आपको बहुत सारे विकल्प मिलते हैं फोटो शेयर करने के। उसमें से Bluetooth का ऑप्शन चुने, उसके बाद शेर के बटन पर click करें। अब इस तरीके से आप ब्लूटूथ के माध्यम से लैपटॉप में इमेज को भेज सकते हैं।

Bluetooth dwara mobile se laptop mein photo bhejen
Bluetooth dwara mobile se laptop mein photo bhejen

Google Photos से laptop में फोटो भेजें

गूगल फोटो एक गूगल का फ्री Cloud Storage एप्लीकेशन है, जिसमें आप 15 जीबी तक फ्री इमेज को स्टोरेज करके रख सकते हैं। अपने मोबाइल में गूगल फोटो ऐप खोलें, उसके बाद जीमेल आईडी से लॉगिन करें। अब आप जो भी इमेज लैपटॉप में भेजना चाहते हैं, उस इमेज को गूगल फोटो में अपलोड करें।

अब अपने लैपटॉप में Google photo को ओपन करें, उसके बाद उसी जीमेल आईडी से लॉगिन करें, जो आपने मोबाइल में गूगल फोटो ऐप में लॉगइन किया हुआ है, अब गूगल फोटो लैपटॉप में ओपन करने के बाद जिस भी फोटो को आप लैपटॉप में लेना चाहते उस पर क्लिक करें, अब ऊपर लेफ्ट साइड में 3 डॉट दिखाई दे रहे हैं, इस पर क्लिक करके डाउनलोड बटन का ऑप्शन मिलता है, इस पर क्लिक करें। अब आपका इमेज गूगल फोटो से लैपटॉप में डाउनलोड हो जाएगा।

WhatsApp का उपयोग करके लैपटॉप में फोटो कैसे भेजें

व्हाट्सएप से लैपटॉप में फोटो भेजने के लिए सबसे पहले आपको लैपटॉप में व्हाट्सएप को इंस्टॉल करना होगा और मोबाइल से लैपटॉप के व्हाट्सएप को कनेक्ट करना होगा इसकी जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं Computer me whatsapp kaise chalaye

अब अपने व्हाट्सएप में एक पर्सनल ग्रुप बनाएं और जो भी इमेज लैपटॉप में भेजना चाहते उसको इस ग्रुप में Upload करें।

अब आप जो भी इमेज मोबाइल से ग्रुप में अपलोड करते हैं वहीं images ऑटोमेटिक लैपटॉप के व्हाट्सएप में आ जाता है, अब आप इसको अपने लैपटॉप में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल की Email ID से लैपटॉप में फोटो भेजें

ईमेल एड्रेस के माध्यम से फोटो आप वैसे ही भेज सकते हैं जैसे आप एक साधारण ईमेल भेजते हैं, उस ईमेल में आपको वह इमेज ऐड कर देना है जो आप अपने लैपटॉप में भेजना चाहते हैं, अब आपके लैपटॉप में जो भी ईमेल आईडी है उसपर इस ईमेल को भेज देना है और वहां पर आप अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं उस इमेज को।

USB cable से लैपटॉप में फोटो कैसे भेजें

यूएसबी केबल के माध्यम से अपने मोबाइल से लैपटॉप में फोटो भेजने के लिए आपको अपने मोबाइल और लैपटॉप में यूएसबी केबल को कनेक्ट करवाना होगा उसके बाद आप इमेज को मोबाइल से लैपटॉप में भेज सकते हैं।

आप अपने मोबाइल से अपने लैपटॉप में फोटो कैसे भेज सकते हैं? निम्नलिखित तरीकों में से कोई एक का उपयोग करके आप अपनी फोटो को अपने लैपटॉप में transferred कर सकते हैं?

मोबाइल से लैपटॉप में फोटो भेजने का फास्ट तरीका कौन सा है?

अगर आपके पास इमेज की बड़ी files है तो आप पेन ड्राइव में इमेज को मोबाइल से कॉपी कर सकते है उसके बाद लैपटॉप में पेनड्राइव लगाकर सेव कर सकते हैं, ये अन्य सभी तरीकों से फास्ट तरीका है लैपटॉप में सभी इमेज को ट्रांसफर करने का।

निष्कर्ष

मोबाइल से लैपटॉप में फोटो कैसे भेजें इस पोस्ट में हम आज 5 तरिके बताते हैं जिस के जारी आप मोबाइल कौन से लैपटॉप में फोटो भेज सकते हैं

  1. Bluetooth: Bluetooth का उपयोग करके आप अपनी फोटो को मोबाइल से लैपटॉप में भेज सकते हैं।
  2. Google Photos: Google Photos का उपयोग करके, आप अपनी सभी फोटो को Google Photos पर सहेज सकते हैं। Google Photos पर सहेजी गई फोटो को आप अपने लैपटॉप में save कर सकते हैं।
  3. WhatsApp : आप व्हाट्सएप के जरिए भी अपने किसी भी इमेज को मोबाइल से लैपटॉप में भेज सकते हैं।
  4. Email Address : अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो आप ईमेल एड्रेस के माध्यम से मोबाइल फोन में से फोटो को कंप्यूटर या लैपटॉप में भेज सकते हैं।
  5. USB Cable: USB Cable का उपयोग करके, आप अपनी फोटो को मोबाइल से लैपटॉप में transfer कर सकते है।

उम्मिद करता हुं पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेर जरूर करें, अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखा जरूर बताएं। धन्यवाद:

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment