Online Paise Kaise Kamaye: घर बैठे पैसे कमाने के 10 प्रभावी तरीके

घर बैठे online paise kaise kamaye: जानें घर बैठे पैसे कमाने के 10 प्रभावी तरीके, (student online paise kaise kamaye) अगर आप भी अपने घर बैठे-बैठे ऑनलाइन से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। इस पोस्ट में, मै ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए (online paise kamane ka tarika) इसके 10 तरीके बताने वाला हूं, जिनमें से जो भी तरीका आपको अच्छा लगे उसका उपयोग आप अपने लिए online paise earn करने के लिए कर सकते हैं। 

इस पोस्ट के माध्यम से आप भी सीख सकेंगे कि (paise kaise kamaye online) और गांव में रहकर पैसे कमाने के 10 तरीके को जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें, ताकि टॉपिक्स पूरी समझ में आ जाएं और इसका लाभ आप भी उठा सके।

अगर आप भी स्टूडेंट है या फिर हाउसवाइफ है या आप किसी भी फील्ड में है लेकिन घर बैठे कमाई करने के तरीके खोज रहे हैं (online paise kamane ka tarika) खोज रहे हैं, तो इस पोस्ट में बताए गए (online paise kaise kamaye without investment) के इन 10 तरीकों को आपको जरूर आजमाना चाहिए जो आपके (online paise) कमाने की तलाश को पूरा करने में मदद कर सकते है।

Table of Contents

Ghar baithe online paise kaise kamaye – ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

अगर आज के इस Digital युग में online paise kamane ke tariko के बारे में बात की जाए तो Online Paise कमाने के बहुत से तरीके है जहां से आप अपने घर बैठे या जॉब करते हुए भी पैसे कमा सकते है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी Online earning के तरीके हैं जिससे आप अपना निजी काम करने के साथ-साथ उन ऑनलाइन तरीको से भी Earning कर सकते है। आज इस पोस्ट में इन में से कुछ अच्छे तरीकों के बारे में Discuss करेंगे।

online paise kaise kamaye in hindi? (10 तरीकों की सूची)

  1. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं
  2. Blogging करके कमाएं
  3. वेबसाइट डिज़ाइन का काम करके कमाई करें
  4. Domain sell करके कमाओ
  5. ब्लॉग और वेबसाइट बेचकर
  6. Quora का से अच्छी कमाई करने का तरीका 
  7. Affiliate Marketing से पैसा कमा कमाने का तरीका
  8. घर बैठे Freelance से कमाई करें
  9. Reselling से पैसा कमाए
  10. अपना खुद का प्रोडक्ट्स sell करके ऑनलाइन कमाए

making money from your phone: आज के जमाने में मोबाइल फोन से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके इंटरनेट पर मौजूद है। आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है और ब्लॉगिंग से कमाई कर सकते है। मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर यूट्यूब से कमाई कर सकते है। मोबाइल का उपयोग करके सोशल मीडिया मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है। इसके अलावा मोबाइल से पैसे कमाने के लिए इस पोस्ट में (mobile se online paise kaise kamaye टॉप 10 तरीके) बताए है इसको आप पढ़ सकते है।

 1.  यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं (How to Make Money from YouTube)

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं

यूट्यूब से घर बैठे कई तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है। यूट्यूब पर अपना Channel Create करके उसमें एडसेंस की ads लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है। एक बार चैनल को प्रसिद्ध करने के बाद एफिलिएट मार्केटिंग से, स्पॉन्सरशिप से और खुद के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके भी अच्छी कमाई कर सकते है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यूट्यूब से कैसे पैसे कमाते हैं इस पोस्ट को पढ़ सकते है। 

youtube channel se kaise kamaye: युटुब पर चैनल बनाने के बाद ऐडसेंस के विज्ञापनों से कमाई चालू करने के लिए आपको ऐडसेंस का जो क्राइटेरिया है उसको पूरा करना होता है, आपको 1 साल में 4000 घंटे वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने होते हैं। जबकि 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे वॉच टाइम पूरे करने पर यूट्यूब आपको कुछ अतिरिक्त कमाई करने का भी ऑप्शन देता है जैसे की, मेंबरशिप, सुपर थैंक्स और शॉपिंग ऑप्शन जिसमें अपने खुद के प्रोडक्ट को अपने चैनल पर लिस्ट करके कमाई करना शामिल है।

youtube se affiliate marketing kaise kare: यूट्यूब का एक क्राइटेरिया है एक हजार सब्सक्राइबर और चार हजार घंटे वॉच टाइम का, और जब तक आप उसको पूरा नहीं करते हैं तब तक YouTube पर विज्ञापनों के जरिए कमाई नहीं कर सकते हैं। लेकिन एक और अच्छा तरीका है यूट्यूब के थ्रू पैसा कमाने का और वह है (affiliate marketing) यानी कि आप अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग या इसी तरह की अन्य कंपनियां जो आपके यूट्यूब चैनल संबंधित प्रोडक्ट सेल करती है उन कंपनी के साथ जुड़कर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

shorts video se paise kaise kamaye: इसके अलावा यूट्यूब शॉर्ट वीडियो फण्ड के जरिए भी पैसा कमाने का अवसर देता है, जिससे अगर आपका शॉर्ट वीडियो बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कर जाता है तो आपको भी यूट्यूब कंपनी की ओर से पैसा दिया जाता है।

2. Blogging करके पैसे कमाएं (Earn Money by Blogging)

Earn Money by Blogging

दोस्तों यूट्यूब की तरह ही Blogging से पैसा कमाना का एक और अच्छा तरीका है। आपको एक ब्लॉग बनाना होगा, इसकी जानकारी इस पोस्ट में है (blogger.com par free blog kaise banaye) और जैसे आप यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं इसी तरह ब्लॉग कर पोस्ट लिखकर रोज प्रकाशित करनी होती है, इस पर आप अच्छी ट्रैफिक लाने में कामयाब हो जाते हैं तो blog से भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग के जरिए किस तरीके से पैसा कमाए जाते है (online blogging se paise kaise kamaye) यहां पर में उन (make money online easy with blogging) के तरीकों के बारे में बताया है।

Earn money from ads: वेबसाइट पर विज्ञापनों से पैसा कमाएं, इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर अच्छी क्वालिटी के SEO Friendly आर्टिकल लिखने होंगे उसके बाद ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होगा, जब ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तो उसके बाद अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लगा सकते हैं और उस विज्ञापनों के माध्यम से अच्छी कमाई की जा सकती है।

 Earn through affiliate marketing: एफिलिएट मार्केटिंग का यूट्यूब से लेकर वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया सहित सभी जगहों पर पैसे कमाने में अहम रोल है, क्योंकि जिस तरह से यूट्यूब वीडियो में लोग एफिलिएट प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं उसी प्रकार आप अपनी वेबसाइट पर भी उन प्रोडक्ट का रिव्यू कर सकते हैं और इसके माध्यम से आप कमाई भी कर सकते हैं।

Membership / subscription model: जैसे की आपने यूट्यूब पर देखा होगा एक join membership का feature होता है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति मेंबरशिप ले सकता है, न्यूज़ की वेबसाइट पर भी यह सब्सक्राइब वाला मॉडल देखने को मिलता है। इसी प्रकार आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर भी मेंबरशिप का ऑप्शन लगा सकते हैं और अपने Readers से प्रति महीना या साल के हिसाब से Subscription Plans देकर कमाई कर सकते हैं। लेकिन यह सर्विस हर Blog के लिए लागू नहीं होती है और इसमें ऐडसेंस की प्राइवेसी पॉलिसी भी लागू होती है।

Custom Ads se Kamaye: अगर आपकी वेबसाइट पर बहुत अच्छी ट्रैफिक आ रही है और वेबसाइट एक Niche के Basis पर है तो बहुत से ब्रांड आपकी Niches से रिलेटेड अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए Banner Ads लगाने के लिए दे सकते हैं और उसके एवज में आपको काफी अच्छी रकम भी दे सकते हैं। इसमें से कंपनी यह निर्धारित कर सकती हैं की उनको एड्स किस स्थान पर लगाना है, Custom Ads Placement का मतलब यह होता है कि कोई भी ब्रांड या कंपनी अपनी इच्छा के अनुसार ads Placement चुन सकती हैं, जैसे कि Header ads या फिर साइड बार में बड़ी सी एड लगाना।

इसके अलावा जो ब्लॉगिंग से कमाई का जरिया है वह है अपना कोर्स बेचना, गेस्ट पोस्टिंग और स्पॉन्सरशिप के माध्यम से कमाई करना यह प्रमुख तरीके है ब्लॉग्गिंग में कमाई करने के।

Blog Se Paise Kamane Ke TarikeDescription
Advertisementअपनी website पर ads दिखाकर revenue generate करना, Google AdSense और alternative ads network.
Affiliate MarketingProduct और service को promote करके Commission कमाना, जैसे Amazon, CJ, clickbank, impact or Affiliate Programs.
Guest Postingइसमें आप किसी website की post को Guest post के रूप में अपनी website पर publish करते है और paise kama sakte hai.
Sponsored PostCompany या brand आपसे direct contact करके आपकी website पर अपनी post publish करवाते है और इसके लिए आपको Pay करते है।
Paid Reviewsइसमें कोई अपने Product या services का आपसे Review लिखवा सकता है और बदले में आपको pay करता है।
Selling Digital Productआप अपने खुद के digital product जैसे, Ebooks, online course, template या कोई custom design को Sell कर सकते है।

3. वेबसाइट डिज़ाइन का काम करके कमाई करें (Earn by Website Designing)

दोस्तों जैसे-जैसे डिजिटल का जमाना विकसित हो रहा है उसी प्रकार वेबसाइट बनाना और उसकी डिजाइन करने का काम भी बढ़ गया है, मतलब अभी के टाइम में हर कोई व्यक्ति अपने बिजनेस की वेबसाइट बना रहा है, अगर कोई दुकानदार है तो वह भी वेबसाइट डेवलप करवा रहा है ताकि अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन ले जा सके, क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना वेबसाइट के माध्यम से और भी आसान है, क्योंकि ऑनलाइन मार्केट ज्यादा है, इसका कारण यह भी है कि अब बहुत सारे लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। 

 और इसका दूसरा कारण ये भी है की Offline Market में लोगों को अपनी मनपसंद की वस्तुएं ढूंढना मुश्किल हो जाता है, लेकिन एक वेबसाइट पर उनके पसंद की चीजें आसानी से मिल जाती है और समय की भी बचत हो जाती है।

तो अगर आप वेबसाइट डिजाइन करना सीख जाते हैं तो आप इससे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, वेबसाइट डिजाइन सीखने के बाद बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में जिससे (Freelancing) भी बोलते हैं, वहां पर भी आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और अगर अपने क्लाइंट को सही काम करके देते हैं तो वहां पर आपको बहुत ज्यादा क्लाइंट मिल सकते हैं और इससे आपकी कमाई भी अच्छी हो सकती है। या फिर आप एजेंसी भी खोल सकते है और लोकल कलाइंट के लिए काम कर सकते है।

website critical error fix kare: वेबसाइट डिजाइन के साथ-साथ वेबसाइट में कई सारि critical Problems आती है, जैसे की (website speed Optimize) स्पीड को ऑप्टिमाइज़ करना, वेबसाइट की रैंकिंग को इंप्रूव करना, SEO और साइट को mobile friendly बनाना, ऐसे तमाम सारे काम है और अगर आप इसमें महारत हासील कर लेते हैं तो बहुत अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। आज के समय में अगर कोई व्यक्ति वेबसाइट की रैंकिंग करके दे सकता है तो उस आदमी को मुंह मांगी रकम मिल सकती है, तो आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें पैसा कमाने का कितना पोटेंशियल है।

landing pagewebsite speed Optimize
footer design On Page & Off Page SEO
affiliate related designimprove ranking
E-commerce websiteSSL Setup
Static WebsiteHttp & Database Erorr
mobile friendly WebsiteBacklinks & Tags
Portpolio Website website Submission
Testimonials DesignGoogle My Business Profile

4. Domain Sell करके पैसे कमाएं (Make Money by Selling Domains)

domain kya hai in hindi: डोमेन नेम एक Unique Address होता है जो किसी वेबसाइट को इंटरनेट पर Identify करता है, जैसे की आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो ब्राउज़र के एड्रेस बार में उस वेबसाइट का एक unique domain name (example.com) या .in, .Net या इसी तरीके का देखने को मिलता है, यह उस वेबसाइट की पहचान करता है और उसके जरिए ही आप किसी वेबसाइट पर visite कर सकते हैं, उस डोमेन के पीछे एक Ip Address होता है और उस आईपी एड्रेस को रिप्रेजेंट करता है यह डोमेन नाम।

buy and sell domains: इस प्रक्रिया में आप पहले उन अच्छे और यूनिक Keywords वाले डोमेन नेम को खरीदते हैं जो आगे भविष्य में किसी बिजनेस या Individual Blogging के लिए valuable हो सकता है और फिर उन्हें Higher Price पर बेचकर Profit कमाते हैं। 

इस प्रक्रिया में ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको पहले कुछ पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं, जैसे कि डोमेन खरीदना और उस (Domain ko Auction) के लिए लिस्ट करना, उसके कुछ टाइम पर आपको प्रतीक्षा भी करनी पड़ सकती है जब तक की इसका अच्छा दाम ना मिले। 

इसके अलावा आप खुद इसकी मार्केटिंग भी कर सकते हैं, यानी कि High Searching Volume वाले Keywords पर आप डोमेन खरीद सकते हैं और फिर उसको अपने तरीके से दूसरे ब्लॉगर या जो नई वेबसाइट बनाना चाहते हैं उनसे संपर्क करके आप प्रॉफिट के साथ उस डोमेन को sell कर सकते हैं।

Domain Sell Karna: डोमेन को सेल करने के कई सारे प्लेटफार्म है जैसे कि Godaddy Auction, इसके अलावा Sedo.com Website पर भी नीलामी के लिए लिस्ट कर सकते हैं, और Flippa.com जैसी वेबसाइट पर भी सेल कर सकते हैं

Domain डोमेन नेम जो website को identify करता है और यूजर को कनेक्ट करता है।
Sale Profit EstimateProfit ज्यादातर उस Keywords Searching Volume, Buyer location और keywords Intent पर Depends करता है। लेकिन आप 2000 से लेकर 50000 या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
Selling Platformsdomain sell करने के लिए जैसे flippa.com, godaddy, sedo और Empire Flippers पर जा सकते है। डायरेक्ट मार्केट में आप सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, linkedin और व्हाट्सएप के जरिए भी बेच सकते हैं। 
Risk Factorकुछ डोमेन की बिक्री स्लो तरीके से भी हो सकती है यह Price value और डोमेन नेम के ऊपर निर्भर करती है, इस बात का Knowledge रखना जरूरी है।

5. ब्लॉग और वेबसाइट बेचकर पैसा कमाएं (Earn by Selling Blogs and Websites)

आज के समय में वेबसाइट को बेचकर पैसा कमाने का भी एक ट्रेंड सा चल रहा है और बहुत सारे Bloggers सिर्फ वेबसाइट बनाते हैं और उस पर कुछ Contents लिखकर ऐडसेंस का अप्रूवल ले लेते हैं और ऐडसेंस अप्रूवल लेने के बाद वेबसाइट को अच्छी प्राइस में बेच देते हैं।

क्योंकि आज के समय में Google Adsense Approval लेने में काफी मेहनत करनी पड़ती है और बहुत सारे लोग मेहनत करते हैं लेकिन उनको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है इसलिए Adsense Approval वाली वेबसाइट बहुत जल्दी बिक जाती है और उसकी कीमत भी अच्छी मिल जाती है।

online website selling sites: आप अपनी खुद की वेबसाइट को डेवलप करके उस पर अच्छे से काम करके एक अच्छी Brand value बनाने के बाद बहुत अच्छी कीमत में उसकी selling कर सकते हैं और इसकी आपको बहुत अच्छी कीमत मिल सकती है। लेकिन यह टोटल आपकी वेबसाइट की Design, Traffic, Content Language, और Niches के ऊपर डिपेंड करता है।

website selling platform: वेबसाइट बनाकर बेचने के लिए flippa.com और Empire Flippers यह दो अच्छे प्लेटफार्म है वहां पर आपको बिना किसी धोखाधड़ी के बेच सकते हैं।

buy and sell websites: इस प्रक्रिया में आप किसी व्यक्ति से बनी बनाई websites Buy करते हैं और उसमे अपना का Profit Margin सेट करके सेल कर देते हैं। इसके अलावा आप Fiverr और Upwork जैसे Freelancer Platform पर से वेबसाइट बनाकर sell करके कमाई कर सकते हैं।

वेबसाइट सेल्लिंगOnline or Offline सेल करना।
Kamai Estimate8K to 5L and इससे Above भी मिल सकता है। 
Niche SelectionWebsite के लिए एक Profitable Niche चुने जो Buyer को attract करे। 
ValuationNiche, Language और ट्रैफिक सहित Ranking और Revenue पर निर्भर करती है। 
selling platformflippa.com और Empire Flippers, facebook, WhatsApp, Lenkedin यदि।

6. Quora से अच्छी कमाई करने का तरीका (How to Earn Well from Quora)

Quora se Paise kamaye 

Quora kya hai? क्वोरा एक (Questions and Answers) का ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ यूजर अपने सवालों को पढ़ सकता हैं और अगर आपके कोई सवाल है तो वो भी पूछ सकते हैं। क्योंकि Quora प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे यूजर्स जुड़े हुए हैं जो अपने जैसे हजारों लोगों के सवालों के जवाब फ्री में देते। और इसका एक फायदा ये भी है की इस Platform के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के लिए Backlinks के साथ-साथ अच्छी खासी ट्रैफिक भी प्राप्त कर सकते हैं।

Quora se Paisa kamana: सबसे पहले आपको क्वोरा पर एक अपना अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बनाने के बाद एक Space Create करना होगा, उसके बाद Quora+ Revenue sharing ऑप्शन के जरिए पैसे कमा सकते है।

Quora+ Revenue sharing

जब आप एक स्पेस क्रिएट करने के बाद मोनेटाइजेशन ऑप्शन पर क्लिक करके उस मंच को मोनेटाइज करेंगे, उसके बाद आपको क्वेश्चन और आंसर पूछने होंगे और जितने अधिक आपके कंटेंट पर इंगेजमेंट होंगे आपके लिए उतनी ही ज्यादा कमाई का चांस बढ़ जाएगा। इस तरीके से आप Quora प्लेटफार्म के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

Need Document:

  • Email id
  • Mobile Number
  • Bank Account
  • Pan card
Quora Partner ProgramPlatform to earn money through questions.
Engagementज्यादा सवालों के प्रति उत्तर, कमेंट्स शेयर और like.
Earningsad revenue. विज्ञापनों से होने वाली कमाई पर कमीशन।
अनुमानित कमाई यह आपके सवाल की गुणता और Engagement पर निर्भर करती है, कुछ लोग प्रतिमाह 100$ से 1000$ कमाते हैं। 
how joinPer invitation, या आप खुद शामिल होने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। Follow, Platform Privacy Policy and Guidelines.
WebsiteQuora Monetization

Quora से पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए मिनिमम बैलेंस $10 होना चाहिए।

7. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं (How to Make Money with Affiliate Marketing)

How to Make Money with Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिससे आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स या सेवाओं को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप उस कंपनी के प्रोडक्ट्स का प्रचार करते हैं और जब कोई व्यक्ति आपके दिए गए Product Link के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो उसके बदले में आपको एक Fixed commission मिल जाता है। 

एफिलिएट मार्केटिंग में मुख्यत रूप से तीन पक्ष होते हैं,

  1. Seller: यह वह कंपनी होती है जिस कंपनी के प्रोडक्ट को आप एफिलिएट मार्केटिंग के रूप में प्रचार करने के लिए चुनते हैं और उसके बदले में आपको जो कमीशन निर्धारित किया गया होता वह प्राप्त होता है।
  1. Affiliate: यह वह व्यक्ति या Publisher होता है जिसको हम प्रचारक बोल सकते हैं, उदाहरण के लिए अगर आप किसी कंपनी का एफिलिएट प्रोडक्ट प्रचार करते हैं तो आप एक एफिलिएट प्रचारक बन जाते हैं।
  2. Consumer: कंज्यूमर या इसको खरीदार भी कह सकते हैं, यह वह व्यक्ति होते हैं जो आपके द्वारा प्रोडक्ट प्रचार किए जाते हैं उसको खरीदता हैं और उन्हीं के द्वारा जब प्रोडक्ट खरीदा जाता है तो फिर आपको इसके बदले में कमीशन मिलता है, इसको आप Affiliate Commission बोल सकते है।

उदाहरण के लिए, जब आप Amazon Associates Program को एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ज्वाइन करते हैं तो वहां पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिलते हैं उनमें से जो प्रोडक्ट आपकी कैटेगरी से रिलेटेड होते हैं उसको आप सेलेक्ट करते हैं और उसका प्रचार करते हैं, चाहे वो वीडियो के माध्यम से प्रचार हो या फिर आर्टिकल लिखकर।

आप आर्टिकल या वीडियो में उस प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बताते हैं और जब लोग उस प्रोडक्ट को आपके कहने के पर खरीदते हैं तो इसका आपको सीधा-सीधा कमीशन मिल जाता है।

आपको अपने Video के description में या आर्टिकल के अंदर उस प्रोडक्ट का लिंक देना होता है और उस Link🔗 के माध्यम से कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट तक पहुंचता है और वहां से उसको खरीद लेता है।

एफिलिएट मार्केटिंग का फायदा यह है कि इसमें आपको पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है, हालांकि आप विज्ञापन के माध्यम से इसको और अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं, यह आपके ऊपर निर्भर है। लेकिन इसका आप बिल्कुल फ्री में भी प्रचार कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर Blogger.com par free blog बनाकर भी प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं। इसके अलावा और भी बहुत सारे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट का प्रचार करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

Amazon affiliate program mein join kaise karen इसको विस्तार से जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

Popular Affiliate Marketing Platforms:

  • Amazon Associates
  • ShareASale
  • CJ Affiliate
  • Rakuten Marketing
  • Impact
  • ClickBank

8. Freelancing से घर बैठे कमाई करें (Earn from Home by Freelancing)

Earn from Home by Freelancing

अगर आप एक ब्लॉग वेबसाइट Designer या contents writers है, या किसी खास भाषा को बोलकर या लिखकर Translate कर सकते है, इसके अलावा आप dialogue बोल सकते है, अच्छी script लिख सकते है। या इसी तरह का कोई और काम कर सकते है तो बहुत सी ऐसी freelancing वेबसाइट्स है जहाँ से आप अच्छा पैसा कमा सकते है फ्रीलांसर बनकर। 

जैसे कि  fiverr.com और freelancer.com जैसे बड़े प्लेटफार्म जहां पर मिलियन में लोग अपनी जरूरतों की सर्विस को खरीद रहे हैं और बहुत सारे फ्रीलांसर अपनी सर्विस को बेच रहे हैं। इनमें से यूट्यूब वीडियो के लिए Thumbnail बनाना, वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखना, कांटेक्ट लिखकर देना, ट्रांसलेशन की सर्विस और वेब डिजाइन सहित बहुत सारे काम जो आपकी स्किल के अनुसार चुन सकते हैं, और क्लाइंट को अच्छी सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं।

जितने Client आपकी सर्विस से ज्यादा खुश होंगे उतनी ही आपकी सर्विस की वैल्यू बढ़ती बढ़ेगी और आप अधिक क्लाइंट प्राप्त करने में कामयाब होंगे, तो निश्चित तौर पर आपको कमाई भी अच्छी ही होगी।

Freelancing service कैसे काम करती हैं: आपको सबसे पहले Fiverr या इसी तरह के और भी freelancing platform है वहां पर अकाउंट बनाने होते हैं और अपनी Skills के अनुसार Portfolio बनाकर अपलोड करना होता है। उसके बाद कोई भी कस्टमर chat के माध्यम से आपसे संपर्क कर सकता है और आप अपनी सर्विस की जो Cost है वह उसको खरीदने के लिए बोल सकता है, या फिर वो अपनी मर्जी से भी gig खरीद सकते है।

उदाहरण के तौर पर, Fiverr.com में आपको Gigs बनाना पड़ता है और आपकी सर्विस में क्या-क्या Features है उसके अनुसार आप उस GIG की Price set कर सकते हैं। अब कोई भी व्यक्ति जिसको जिस तरह की  सर्विस चाहिए है उसके अनुसार वह Gig को खरीद सकता है और जब वह gig खरीदेगा तो आपके पास उस क्लाइंट की डिटेल्स मिल जाती है और उसको आपको काम करके देना होता है।

जो निर्धारित समय दिया होता है उसके अनुसार क्लाइंट को काम पूरा करके देना होता हैं। Fiverr platform पर काम करने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए।

सर्विस की डिलीवरी हो जाने के  बाद Fiverr की ओर से “प्लेटफार्म शुल्क काटने के बाद” आपके हिस्से की रकम आपके Fiverr  Admin Earning Dashboard में जोड़ दी जाती है। उसके बाद आप withdrawal की न्यूनतम राशि तक पहुंचने के बाद पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं Payoneer या PayPal के थ्रू या bank account में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसकी अधिक जानकारी के लिए आप फ़ीवरर की ऑफिशल वेबसाइट पर Fiverr Payout methods & minimum withdrawal amount के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

Fiverr me Account banane ke liye avashyak documents:

  • Mobile number 
  • Email ID 
  • Bank account 
  • PAN card 
  • PayPal ya Payoneer 

Online freelancing platform:

  • Fiverr.com
  •  Freelancer.com
  • Upwork,com
  • Toptal.com
  • Guru.com
  • Simplyhired.co.in
  • Weworkremotely.com
  • Designcrowd.com

9. ऑनलाइन कोर्स बनाकर पैसे कमाएं (Create & Sell Online Courses)

Create & Sell Online Courses

डिजिटल शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के बढ़ते ट्रेंड के साथ ऑनलाइन कोर्सेस बनाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है अगर आपके अंदर कोई खास स्केल है और आपको लगता है कि इसके जरिए आप अपने स्टूडेंट को लाभ पहुंचा सकते हैं तो ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेचकर इसके जरिए बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इसका सबसे बढ़िया उदाहरण आप यूट्यूब पर बहुत सारे बड़े-बड़े शिक्षक जैसे Khan sir, Dr Vikas divyakirti और ओझा सर सहित और भी बहुत सारे लोग हैं जो यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से कोर्स को प्रमोट करते हैं और वहां से वेबसाइट पर ट्रैफिक को कोर्स खरीदने के लिए भेजते है। और इससे बहुत अच्छी कमाई करते हैं। तो अगर आपके पास भी इस तरह की skills है तो आप भी अच्छी कमाई  कर सकते हैं। 

अगर आप किसी विषय में विशेषज्ञता रखते हैं तो आप उस पर Course बना सकते हैं और उसे Udemy, Skillshare, Teachable, या अपने ब्लॉग के माध्यम से sell कर सकते हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिसको Educational Contents को पढ़ाने में रुचि है। 

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप यूट्यूब पर अपने Course का short video डाल सकते हैं और वही शर्ट कंटेंट देखकर जब लोगों को उसमें रुचि होगी तो आपके कोर्स को जरूर खरीदेगा, और इससे एक फायदा यह भी है कि आप यूट्यूब से भी कमाई कर सकते हैं और कोर्स भी sell कर सकते हैं यानी Double Benefit है।

Online course selling platform: 

  • Udemy.com
  • Teachable.com
  • Skillshare.com
  • Thinkific
  • Kajabi
  • Podia
  • Coursera
  • LearnWorlds
  • Mighty Networks
  • Ruzuku
  • Personal blog website

10. ई-बुक पब्लिश करके पैसे कमाएं (Earn Money by Publishing eBooks)

Earn Money by Publishing eBooks

अगर आपकी लिखने में में रुचि रखते हैं तो E-book लिखकर पब्लिश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपको जिस भी फील्ड में अच्छा नॉलेज है उस नॉलेज के आधार पर आप  इ-बुक लिख सकते हैं और इसको Kindle Direct Publishing (KDP) जैसे प्लैटफ़ॉर्म पर अपनी ई-बुक्स पब्लिश कर सकते हैं।

 एक बार ई-बुक पब्लिश करने के बाद हर बिक्री से आपको रॉयल्टी मिलती है। यह एक बेहतरीन passive income का तरीका हो सकता है और कई विषयों पर book 📚 लिखी जा सकती है जैसे कि करियर गाइड्स, मोटिवेशनल बुक्स, हेल्थ टिप्स, आदि। 

ई-बुक को लिखकर अपनी वेबसाइट पर भी पब्लिश कर सकते हैं और अपने Loyal Customer को इसे खरीदने के लिए बोल सकते हैं, अगर आपकी Personal Branding अच्छी है तो आप Easily बुक्स को अपनी वेबसाइट पर भी sell करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

E-book publishing platform:

  • Amazon Kindle
  • Apple Books
  • smashwords.com
  • Google Play Books
  • BookBaby.com
  • Draft2Digital
  • Lulu
  • Kobo Writing Life

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

इस ghar baithe paise kaise kamaye in hindi की पोस्ट में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के सवाब भी दिए गए है जिसको आप पढ़ सकते है।

Q1: महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

यहां पर इस पोस्ट बताई गई जानकारी से ऐसा नहीं है कि सिर्फ पुरुष ही पैसा कमा सकते है। अगर आप एक महिला है तो आप भी इसी तरीके को अपनाकर अपने घर बैठे बैठे पैसे का सकती है। आज के समय में बहुत ही महिलाएं ब्लॉगिंग और यूट्यूब से बहुत अच्छी कमाई कर रही है।

Q2: गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

आपको एक मोबाइल या कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी। बस अपने गांव से ही काम चालू कर सकते है। जो लोग ऑनलाइन ब्लॉगिंग और यूट्यूब की फील्ड में है उसमें से 70 से 80% गांवों से Belong करते हैं। ऐसे में आप भी अगर गांव से है तो भी इस काम को अपने गांव में रहकर भी कर सकते है। आप अपने गांव से  ब्लॉगिंग कर सकते है, और यूट्यूब  को भी चलाकर पैसा कमा सकते है।

Q3: ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट

दोस्तों बहुत सी वेबसाइट है, जहां से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकता है। जैसे Amazon, flipkart से Affiliate मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है। जैसे Quora से अच्छी कमाई कर सकते है। जैसे Hostinger, Bluehost और Hostgator. वर्डप्रेस पर ज्यादातर ब्लॉगर shared होस्टिंग प्लान में इन कंपनियों की सबसे ज्यादा होस्टिंग use करते है। इन कंपनियों से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। इसके अलावा भी बहुत सी वेबसाइट है ऑनलाइन एअर्निंग के लिए आपको अपने Passion के हिसाब से Google पर सर्च करना होगा।

Q4: कैसे छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए?

अगर आप एक स्टूडेंट है तो अपनी पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करके भी पैसे कमा सकते है। आप गूगल पर फ्री ब्लॉग बना सकते और यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते है और इससे भी पैसे कमा सकते है। ब्लॉगर पर  एक फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं  इसकी जानकारी इस पोस्ट में है।

Note: ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके अंदर टैलेंट होना चाहिए। इसमें टाइम लगता है। आपको मेहनत करनी होगी। अपने हुनर के अनुसार काम चुने।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए (online paise kaise kamaye in hindi)  इस पोस्ट में, मैंने बिना इन्वेस्टमेंट पैसा कैसे कमाए (online paise kaise kamaye without investment) इसका भी तरीका बताया गया है। बहुत से लोगों का सवाल होता की mobile se online paise kaise kamaye? तो इस पोस्ट में कई सारे ऐसे तरीके भी बताए हैं जिससे आप मोबाइल फोन का उपयोग करके भी पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप ghar baithe online paise kaise kamaye इसके बारे में तरीके खोज रहे हैं तो इस पोस्ट में, मैंने, “घर बैठे पैसे कमाने के 10 प्रभावी तरीके” क्या है इसको बिल्कुल आसान तरीके से एक-एक करके समझाया है ताकि आप भी इन तरीकों का उपयोग करके ऑनलाइन पैसा कमा सके।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आएगी, अगर पोस्ट पसंद आये तो आपसे एक रिक्वेस्ट है कि इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने तमाम दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सके। आप इस पोस्ट को शेयर करके उन जरूरतमंद की हेल्प कर सकते हैं और उनको ऑनलाइन पैसा कमाने में मदद कर सकते हैं जिसको वास्तव में पैसा कमाने की जरूरत है, धन्यवाद।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.