जाने साइन इन और लॉगिन में क्या फर्क है और इन्हें कैसे उपयोग करें। सरल तरीके से समझे sign in और Login करने की प्रक्रिया। sign in करने की क्या जरूरत है। login करना क्यों जरूरी होता हैं। आज इस post में लॉग इन कैसे करें साइन कैसे करें और साइन करने की क्या जरूरत है। लॉगिन करने की क्या जरूरत है इन सब के बारे में हम स्टेप बाई स्टेप जानकारी देंगे।
साइन इन कैसे करें इन के बारे में इस पोस्ट में बात करते है और लॉगइन कर सकते हैं इस पोस्ट में आसानी से समझ ते है कि हमे Login क्यू करना पड़ता है और कहा कहा करना जरुरी होता हैं। login और sign in करने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है इसको समझ ने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।
Login और sign in क्या है
जब हम किसी साइट का उपयोग करना चाहते है तो उस साइट पर हमें Register करना पड़ता है और जब हम किसी साइट पर Register करते है तब उस site पर हमारा Data स्टोरेज हो जाता है, जैसे email id नाम Address यदि उस website में save हो जाता हैं।
जब हम register करते वक्त username और password चुनते है वो username और password अगली बार उस site को Access करने के लिए use किया जाता है। यानी की उसी को ही login या sign in id कहा जाता है। Login एक प्रकार का एंट्री पास है जो आपको किसी App या website में प्रवेश करने के लिए उसमें यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।
for example: जब आप facebook पर जाते है या facebook apps को open करते हैं तो उसमें सबसे पहले Login करने का option आता है। एक और उदाहरण, जब आपको Google play Store से कोई Application install करना होता तो एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करने से पहले आपको इसमें साइन इन करना पड़ेगा जीमेल आईडी से तभी आप एप्स को इंस्टॉल कर पाएंगे।
ठीक इसी तरह जब आप whatsApp को use करते हैं तो उसमें भी पहले मोबाइल नंबर डालकर login करना जरूरी होता है। जैसे youtube, अगर आपको youtube में कोई video upload करना है या किसी की video पर comments करना है या Like करना है तो आपको पहले sign in करना पड़ेगा। जैसे online शॉपिंग की साइट, अगर आपको किसी भी Ecommerce की site पर से ऑनलाइन shopping करना है तो सबसे पहले उस site में साइन अप और साइन अप करने के बाद login करना पड़ता है कुछ साइटों पर login या sign करने की जरूरत नहीं होती हैं।
Login or sign in में क्या Difference है
पहले लॉगिन की बात करते हैं, जब आप किसी website पर जाते हैं जैसे कि फेसबुक, जब आप facebook पर जाते है तो आपके सामने Login का ऑप्शन दिखाई देता है और उसके निचे Create new account का option दिखेगा। आपको login से पहले नया खाता बनाना पड़ेगा और जब आप new account create करते हैं तब आपको username और password चुनना होता है उसी username और password से आप दोबारा उस फेसबुक पर Log in ओर Log out करते हैं।
Login और sign in में फर्क: जिस site में login का options होता है वो साइट आपका searching data save करती है। जैसे आप ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट पर गए और आपने उस site पर किसी भी products पर click किया या उस आइटम को आपने देखा, तो उस साइट में आपके द्वारा देखा गया डाटा save हो गया अब कभी आप दोबारा उस साइट पर जाएंगे तो वही items आपको दिखाई देगा जो आपने पिछली बार देखी थी।
जब आप facebook, twitter या Instagram जैसी अन्य साइट पर आप जाते हैं और उस site पर कुछ सर्च करते हैं जैसे की photos, videos, या कोई चीज तो उससे Related items Automatic आने लगेगी और आपने पिछली बार क्या search किया था उससे संबंधित जानकारी आपको अपने आप show होगी। इसका मतलब है यह है कि वे साइट हमरा data store करती है। वहीं अगर आप sign in वाली वेबसाइट जैसे google की Gmail पर हम Sign in करते है तो gmail हमारा सिर्फ mail हमने किसको कब भेजा है ये हमको दिखाई देगा मगर कोई डेटा स्टोर नहीं करती। अब आपको login और sign in में फर्क समझ में आ गया होगा।
Login और sign in क्यों करना पड़ता है?
जैसे ऊपर बताया है कि किसी साइट का पूर्ण उपयोग करने के लिए उस साइट को हमरा परिचय करवाना पड़ता है। हम उस साइट को use करते है तो हम कौन है इसकी जानकारी देनी होती है जैसे किसी के घर मे जाना है और security के लिए अपना परिचय देना पड़ता हैं। क्योंकि अगर हम किसी साइट का बिना कोई पहचान उपयोग करेंगे तो सही और गलत का पता नहीं चलेगा।
मानलो आप फेसबुक का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको facebook पर New Account create करना पड़ेगा, मतलब आपको fecebook से अपना परिचय करवाना पड़ेगा तब facebook का use कर सकते हैं। ठीक इसी तरह google की सभी साइट और apps का use करने के लिए gmail पर Account बनाकर Sign in करना होता है।
Sign in और Sign out में क्या फर्क है
जब आप किसी site पर एक बार Account बना लेते हैं तो उसके बाद आप जब उस साइट में प्रवेश करते है तो उस site को use करने के लिए आपको यूजर id और password डालकर sign in करते है, यानी की एंट्री करते है जैसे किसी कंपनी में इन होते हैं और छुट्टी के बाद out होते हैं।
इसी प्रकार किसी साइट में जिस तरह sign in का options होते हैं उसी तरह sign in करने के बाद sign out का options होता है। जब आप sign out कर देते हैं तो आपको उस site को पूरी तरह से use नही कर पायेंगे उस site को use करने के लिए फिर से sign in करना पड़ेगा। अब आप समझ गये होंगे की sign in & sign out में फर्क के बारे में।
Login और Logout में क्या फर्क है
Login और log out का भी same प्रॉसेस है, जब आप किसी वेबसाइट में Register करते हैं तो आपको रजिस्टर करने के दौरान जो user id ओर पासवर्ड चुनते हैं उसके बाद आप उस साइट को use करने के लिए उस user id और password उपयोग करते हैं Login करने के लिए। जब आप login करते हैं तो login करने के बाद Log out करने का options आता है जब आप login out कर देते हैं तो उस साइट को पूरी तरह से use नहीं कर सकेंगे और पुर्ण रूप से use करने के लिए आपको फिर से Login करना पड़ेगा।
Sign up और Sign in में क्या difference है
जब आप किसी वेबसाइट में पहली बार जाते हैं जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम या twitter जैसी वेबसाइटों पर विजिट करते हैं तो उसमें create new Account या Sign Up का ऑप्शन आता है। sign up का मतलब है कि इस site पर अपनी सारी Details भरकर उस साइट पर अपने नाम का एक नया खाता खोलना और इसी को sign up कहते हैं। और एक बार जब उस site पर signup कर देते हैं तो उसको दोबारा एक्सेस करने के लिए Sign In करने की जरूरत होती है। अब आप समझ गये होंगे signup और sign in में फर्क के बारे में।
Sign in कैसे करें?
जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो उस वेबसाइट में sign in का एक options होता है उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी user id और password डालकर sign in बटन पर click करें। इस तरह से आप sign in कर सकते है।
Login कैसे करें?
लॉगिन करने लिए किसी Apps या वेबसाइट को open करते है तो उसमें लॉगिन करने का एक विकल्प होता है। इसमें आपको username/Email /phone number और Password डालकर लॉगिन करना होता है। user Id में आप username या Email address और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है और कहीं कहीं पर user id में मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है जैसे की facebook में।
Google sign in, sign in gmail और gmail sign up में क्या फर्क है?
गूगल में साइन इन करना और जीमेल अकाउंट में साइन इन करना दोनों का मतलब एक ही है। जब आप जीमेल अकाउंट में साइन इन कर लेते है तो पूरा गूगल अकाउंट में ऑटोमेटिक साइन इन हो जाता है। लेकिन जीमेल में sign up करने के लिए आपको जीमेल का न्यू अकाउंट बनाना पड़ता है उसको sign up करना कहते है।
गूगल में साइन इन कैसे करें
गूगल अकाउंट में साइन इन करने के लिए Go to the Link > accounts.google या फिर इस लिंक https://accounts.google.com/signin को कॉपी करके ब्राउज़र में पेस्ट करे। इन दोनों तरीके से आपको Gmail.com पर ले जायेगा, अब यहां पर Gmail id से Sign in करना होगा। अपना Real Gmail id डाले Next बटन पर क्लिक करें, अब यहां अपना password डालना होगा फिर Next करें। इस तरीके से आप गूगल अकाउंट में sign in कर सकते है।
FAQs
साइन आउट का मतलब क्या होता है?
किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन को उपयोग करने के लिए या उसमें प्रवेश करने के लिए Sign In की जरूरत होती है। जब आप उसे साइट या apps से बाहर निकल जाते है। तब sign in की जगह sign out करना होता है। sign out करने के बाद आप उस वेबसाइट या app में कोई काम नहीं कर सकते है। जैसे यूट्यूब में वीडियो देख सकते है लेकिन वीडियो को Like या Dislike और comment नहीं कर सकते है।
साइन अप का मतलब क्या होता है?
किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन में पहली बार अपनी ईमेल id और personal Details sumit करके उसमें प्रवेश करने की अनुमति लेते है और इससे आपको उस साइट या Apps को पूर्ण रूप से उपयोग करने की अनुमति मिल जाती है। क्यूंकि साइन अप करके उस साइट या apps से आप सदस्यता हासिल कर लेते है।
साइन आउट कैसे करें?
जैसे आपको sign in करने के लिए user id और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, मगर साइन आउट करने के लिए user की प्रोफाइल में एक Sign Out का विकल्प होता इस पर क्लिक करके साइन आउट कर सकते है। साइन आउट करने के लिए आपको email id या पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती है।
Logged in का क्या मतलब है?
जब आप किसी website या Application में अपना Email id और password डालकर लॉगइन करते हैं और उसके बाद जब तक आप log out नहीं करते हैं तब तक लॉगिन किया हुआ रहता है और इसी को ही logged in कहते है।
तो दोस्तों ये थी sign in क्या है। sign out क्या है। sign up एंड sign in में क्या फर्क है इसके बारे में पोस्ट। उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, अगर आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके पूछ सकते है धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी
I Can’t my facebook account Unlocked
bro agar facebook unlock karne ke liye password bhul gaye hai to signup ke doran identify ke liye koi other option chuna ho to uske jariye unlock kr sakte hai, jaise recovery mobile no ya email id
Mera ID nahin log login karke dijiye
Sir gmail login kise kre
Gmail me login kaise iski jankari is post hai जीमेल में लॉगिन कैसे करते हैं