आजकल हर website owner (Spam Comments) से बहुत ही परेशान है। और ये ऐसे comments होते हैं जो किसी व्यक्ति या Bots के द्वारा सिर्फ अपना प्रोडक्ट और वेबसाइट का प्रमोशन करने के लिए किए जाते हैं। उनको आपकी वेबसाइट पर कंटेंट से कोई मतलब नहीं है, सिर्फ स्पैम कमेंट करके किसी तरह बस उनके प्रोडक्ट का प्रचार हो जाए, बस उनका मकसद यही होता है।
अगर आप अपनी website पर ऐसे spammy comments अप्रूव कर देते है, तो यह आपकी SEO ranking, user trust, और website की security, तीनों के लिए नुकसानदायक है।
तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे, कि Spam Comments को बिना Plugin कैसे पहचाने और उसको कैसे डिलीट करें, वो तरीका जानेंगे।
Spam Comments Kya Hote Hain?

Spam Comments इस तरह के जो फर्जी लोगों और Bots द्वारा किए गए कमेंट्स होते हैं, जो सिर्फ उनके प्रोडक्ट का प्रचार करने का मकसद से किए गए होते हैं। या फिर उनकी वेबसाइट पर फर्जी तरीके से ट्रैफिक ले जाना के लिए किए जाते हैं।
Spam Comments में शामिल लिंक से ऐसी वेबसाइट पर User को Redirect कर सकते हैं, जो की मालवेयर या वायरस फैलने वाली वेबसाइट होती है। जिससे की यूजर का पर्सनल डाटा चोरी किया जा सके।
स्पैम कमेंट से सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि जो नए ब्लॉगर है उनके लिए Spam Comments को पहचानना बहुत मुश्किल हो जाता है, कि यह कॉमेंट किसने किए हैं और वह जाने अनजाने में ऐसे कमेंट्स को Approve कर लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं? (2025 में Step-by-Step गाइड)
जिसके कारण उसकी वेबसाइट भी स्पैम की श्रेणी में आ जाती है और रैंकिंग भी घट जाती है। और User Experience भी खराब होता हैं। जिसके कारण यूजर आपकी वेबसाइट पर भरोसा करना भी छोड़ देते हैं।
कभी-कभी इस स्पैम कमेंट के बीच में अच्छे कमेंट भी बिना पढ़ें छूट जाते हैं जो रियल यूज़र ने Genuine तरीके से किए होते है।
Spam Comment को कैसे पहचाने? (बिना Plugin के)
Spam कमेंट में आपको सबसे ज्यादा इस टाइप के सामान्य शब्द देखने को मिलेंगे:
- Very nice post
- Awesome blog
- Nice post
- very informative
- Good article
- I saving your article in my bookmarks
वह आपके कंटेंट को नहीं देखेंगे या फिर उसका कोई सवाल नहीं होगा। उनका मकसद सिर्फ कमेंट करना है। उसको आपके कंटेंट की भाषा से भी कोई मतलब नहीं है।
1️⃣ बहुत लंबा और बेकार Comments
Spam comment अक्सर इतने लंबे होते हैं कि उन्हें पढ़ना भी मुश्किल हो जाता है।
जैसे कि:
“Wow, your article is very informative. I found this blog while searching for something else. Also check this: [link] [link] [affiliate link]…”

2️⃣ बार-बार एक जैसे Pattern में कमेंट करना
एक ही comment बार-बार हर पोस्ट में “Nice”, “Very informative”, “Good post”, “Awesome blog” जैसे words के साथ होता है, उसमें कोई discussion नहीं होगा।
3️⃣ Comment की language mismatch
अगर आपकी पोस्ट हिंदी में है और कमेंट Russian, Arabic या Chinese भाषा में है, तो ये भी spam कमेंट हो सकता है।
4️⃣ URL Links से भरा हुआ कमेंट
जो रियल यूजर होंगे वह कमेंट के अंदर कभी भी बिना फालतू के लिंक ऐड नहीं करेंगे। अगर Comment में बहुत ज्यादा links है, तो ये suspicious हो सकता है। कभी-कभी ऐसे 🖇️ Link virus या phishing साइट पर ले जा सकते हैं और इससे यूजर का डिवाइस हैक हो सकता है और आपकी पर्सनल डिटेल्स भी चोरी हो सकती है।
अक्सर spam फैलाने वाले Bots और Fake User बहुत लंबे-लंबे कमेंट करते हैं और उसके अंदर बहुत ज्यादा लिंक होते हैं। कभी-कभी तो आपकी पोस्ट के कंटेंट से भी ज्यादा लंबा कमेंट होता है।

इस तरह के कमेंट को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए और उसमें यूआरएल Links होते हैं उस पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
5️⃣ Fake Email और Naam
Spam commenters कभी भी अपना असली नाम उपयोग नहीं करते हैं, वह हमेशा शॉर्टकट नाम का उपयोग करते हैं और उनकी ईमेल आईडी भी शॉर्ट टर्म के लिए सिर्फ Fake Comments करने के लिए बनाई हुई होती है।
6️⃣ Profile Image और Avatar
Real user के पास gravatar image होती है और प्रोफाइल को व्यवस्थित रूप से बनाया गया होता है। लेकिन spammer का avatar mostly blank या cartoon image होता हैं।
7️⃣ Ip address और Email id से पता करें
Spam कमेंट करने वाले अपना User name चेंज कर लेते हैं लेकिन ईमेल आईडी वही होती है। अगर ईमेल भी बदली है तो आईपी एड्रेस एक ही होता है। तो आप आईपी एड्रेस से पता कर सकते हैं की सेम यूजर ने कितने कमेंट किए हैं।

Spam Comments को Approve करने के नुकसान
- आपकी website की reputation गिरती है.
- Google आपकी साइट को low-quality या spammy समझने लगता है।
- Genuine visitors का आपकी से trust कम हो जाता है।
- Comment के अंदर spam link से user का data चोरी हो सकता है।
कमेंट के अंदर Spam लिंक है और उसको आप Approve करते हैं तो यह ऐसी वेबसाइट को Backlink जाता है जो spam फैसलाती है।
Spam Comments Ko Kaise Delete Karen (Bina Plugin Ke)
ऊपर बताए गए इन सभी तरीकों से आप समझ गए होंगे कि स्पैम कमेंट आखिर कैसा होता है।
चलिए अब इसको डिलीट करने का तरीका जानते हैं।
1. WordPress Dashboard लॉगिन करें और Comments section में जाएं।
2. Pending comments पर क्लिक करें। पेंडिंग लिस्ट में वह सारे कमेंट आ जाएंगे जिसको Approve करना बाकी है।

3. सभी कॉमेंट्स को एक साथ सेलेक्ट करें। अब उनमें से सिर्फ उस कमेंट को Un-Select करें जो रियल कमेंट है और Genuine व्यक्ति द्वारा किया गया है।
4. अब Bulk selection में Mark as Spam select करें। और Apply बटन पर क्लिक करें।

5. Spam Folder पर क्लिक करें। उसके बाद सबसे नीचे Empty Spam बटन पर क्लिक करें। अब आपके सारे Spam Comments एक साथ डिलीट हो जाएंगे।

💡 Pro Tips:
WordPress कि Discussion Settings में जाकर “☑ Comment must be manually approved” ऑप्शन को enable करें।
Blacklist keywords ऐड करें:
जैसे कि: “Buy Now”, “Check This”, “Promo”, “Bitcoins”, “Click here”, Po*rn, download, etc.
Genuine Comment Kaisa Hota Hai?
- हमेशा Topic से related कमेंट होता हैं।
- टॉपिक में कोई चीज समझ नहीं आती तो उस पर सवाल पूछता है।
- Clear language में सवाल होता है जो सबको समझ में आता है।
- उसमें spammy link नहीं होता है अगर कोई रेफरेंस देता है, तो भी अच्छी और वैल्यू वाली वेबसाइट से दिया जाता है।
- व्यक्ति अपने असली नाम से कमेंट करता है और प्रोफाइल भी ओरिजिनल होती है।
- वो हमेशा कुछ जानने के लिए या सुझाव देने के लिए कमेंट करेगा।
निष्कर्ष
Spam comments सिर्फ आपकी वेबसाइट को जंक ही नहीं बनाती है बल्कि Genuine Readers का ट्रस्ट भी कम करके देते है।
इस पोस्ट में ऊपर बताएगी तरीके से आप इस टाइम कमेंट को आसानी से पहचान सकते हैं और उसको बिना किसी प्लगइन को भी पहचान कर डिलीट कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Akismet Anti-spam या Antispam Bee जैसे प्लगइन का भी उपयोग कर सकते हैं, जो आपके स्पैम कमेंट को ऑटोमेटिक फिल्टर करता है और उसको स्पैम फोल्डर में डाल देता है।
अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अगर आपके कोई सवाल है तो कमेंट में लिखकर हमें बता सकते हैं। धन्यवाद!
इसे भी पढ़ें:
- Blog Website के लिए 5 important Pages जो हर Blogger को पता होना चाहिए
- ब्लॉगिंग क्या है और इसको साधारण भाषा में कैसे समझे?
- privacy policy kya hai?
Share & Help Your Best Friends 👇