6 Best Apps for Photo Editing: फोटो Resize, Compress और Convert करें आसानी से

Published: 18/05/2020 | Last updated: 20/December/2024 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

फ़ोटो को Edit करने के लिए 6 एंड्राइड apps (top 6 photo editor android app) फोटो खींचना और एडिट करना हर किसी का शौक होता है। 

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

कोई भी नया-नया मोबाइल लाता हैं तो हर किसी को मोबाइल में फोटो खींचना और एडिट करना फोटो को खींचकर एक ब्यूटीफुल फोटो बनाना और सोशल मीडिया पर शेयर करना सभी का शौक होता है।

फोटो एडिटर वीडियो एडिटर जैसे एंड्राइड एप्लीकेशन एक जरूरी होता है क्योंकि यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं तो थंबनेल बनाने के लिए भी photo editor application की जरूरत पड़ती है। 

अगर आप वेबसाइट या ब्लॉग चलाते हैं तो भी पोस्ट इमेज लगाने के लिए फोटो एडिटर की जरूरत पड़ती है और photo editor android app से हम बहुत अच्छा फोटो एडिट कर सकते है जैसा चाहे जैसा एडिट करके यूज कर सकते हैं।

आज हम इस पोस्ट में 6 ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अलग अलग तरह का फोटो एडिट कर सकते हैं और images को Resize करना, इमेज को Compressor करना images को फॉर्मेट करना इस तरह का हम फोटो एडिटर एप्लीकेशन से कर सकते है। 

6 Best Apps for Photo Editing: जिससे फोटो Resize, Compress और Convert करें आसानी से

6 Best Apps for Photo Editing: फोटो Resize, Compress और Convert करें आसानी से

1. PicsArt: पिक्स आर्ट एप्लीकेशन की मदद से आप हर तरह की एडिटिंग कर सकते है। जैसे की फोटो crop करना, इमेज edit करना, साइज को कम करना या ज्यादा करना, कलर चेंज करना यदि। इसमें बहुत सारे फंक्शन है जैसे कि फ्रेम, ब्रश, फोटो में टैक्स ऐड करना फोटो कट करना और भी बहुत प्रकार के इफेक्ट है, जैसे स्टीकर ऐसे बहुत सारे ऑप्शन है जिससे आप एक अच्छा फोटो एडिट कर सकते हैं। एक ब्यूटीफुल फोटो एडिट कर सकते है। 

PicsArt photo editor app

2. Pulkit: यह पिक्सेल लाइट भी बहुत ही बेस्ट photo editor app है, इसकी मदद से आप बहुत अच्छा फोटो एडिट कर सकते हैं। इस में भी बहुत अच्छे फ्यूचर है, जैसे की फोटो को लाइट कलर बना सकते है। फोटो के पीछे बहुत अच्छे-अच्छे बैकग्राउंड ऐड कर सकते हैं। इसमें भी बढ़िया options है इस की मदद से एक अच्छा फोटो एडिट कर सकते है और एक ब्यूटीफुल फोटो को बना सकते है। 

3. Adobe Photoshop Express: एडोब फोटोशॉप एक्सप्रेस बहुत ही अच्छा फोटो एडिटर इसकी मदद से आप फोटो को एक कलरफुल बना सकते है और फोटो की बैकग्राउंड एकदम बदल सकते हैं और कलरफुल फोटो को बना सकते है। इसके अलावा भी बहुत सारे इसमें फंक्शन है, जिसको आप यूज करेंगे तो इसकी मदद से आप बहुत अच्छा एक फोटो एडिट कर सकते है।

 4. Airbrush: यह एयरब्रश Editor application भी एक बहुत ही पावरफुल और बेस्ट एप्लीकेशन है यह खासकर मेकअप के लिए बहुत सारा फंक्शन है। इस photo editor में अगर आपको मेकअप करने का शौक है तो उसके लिए बेहतरीन Apps है।

इसमें मेकअप के लिए फंक्शन दिए गए हैं जिसकी की मदद से बहुत ही अच्छा फोटो को मेकअप दे सकते हैं और ब्यूटीफुल बना सकते है। खासकरके यह लेडीस के लिए बहुत अच्छा एप्लीकेशन है। इसके फंक्शन यूज़ करके आप फोटो को एक बहुत ही ब्यूटीफुल लुक्स दे सकते हो, इसमें मेकअप के अलावा और भी ऑप्शन है जो आप यूज कर सकते है। यह फ्री और पेड दोनों वर्जन पर उपलब्ध है। 

Airbrush Photo Editor app

5. Lite Photo: यह लाइट फोटो ऐप की मदद से आप फोटो को Compressor कर सकते है, फोटो को fixed resize कर सकते है। फोटो को क्रॉप कर सकते हैं, यह लाइट फोटो एडिटर एप्लीकेशन फोटो को फिक्स रीसाइज़ करने के लिए बहुत यूज़फुल है। इसकी मदद से आप फोटो की साइज कम कर सकते है। जैसे कोई फोटो ज्यादा MB का है तो उसको KB में चेंज कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से और फोटो की Quality को low कर सकते है।

6. Inshot: इनशॉट फोटो एडिटर एप्लीकेशन भी एक अच्छा एप्लीकेशन है। इसकी मदद से भी आप एक अच्छा खासा फोटो एडिटर कर सकते हैं। इसमें भी बहुत अच्छे-अच्छे फंक्शन है जिसकी मदद एक अच्छा फोटो एडिट कर सकते है।

तो दोस्तों यह थी पोस्ट photo editor application के बारे में जिसमे हमने top 6 photo editor android app के बारे में जानकारी दी है  उम्मीद करता हूँ की ये पोस्ट आपके लिए काम की रही होगी। यह पोस्ट आपके लिए कैसी रही इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपका कोई सवाल है तो भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद। 

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment