नमस्ते दोस्तों, अगर आप Angel One के यूजर है और यह जानना चाहते हैं कि Angel One App में पिछले 30 days में कौन‑सी company के shares सबसे ज़्यादा खरीदे गए। इसको English में Most Bought Stocks या Most Bought Share भी कहा जाता है। तो यह पोस्ट आपके लिए है, इस पोस्ट में हम Most bought stocks (Delivery) on Angel One in last 30 days में कौन-कौन से है इसको देखने का तरीका जानेंगे।
अगर आप beginner हैं और अभी अभी stock market में प्रवेश किया है, तो सबसे ज्यादा कौन से स्टॉक शेयर खरीदे जा रहे हैं उसके बारे में जानकारी बहुत उपयोगी होगी।
Most Bought Stocks क्या होते हैं? (What are Most Bought Stocks)

Most Bought Stocks वे shares होते हैं जिन्हें किसी Particular time period में जैसे Last 7 Days या Last 30 Days में Angel One के clients ने सबसे ज़्यादा खरीदा होता है।
Angel one App यूजर को ऐप के अंदर ही यह दिखा देता है, कि पिछले 30 दिनों में सबसे ज्यादा कौन-कौन सी कंपनियों के शेयर खरीदे गए हैं और कितनी संख्या में खरीदे गए हैं वह भी पता कर सकते हैं। जैसे कि “X Company के 1.7L Share recent buys किए गए हैं।”
- इससे नए यूजर्स को यह पता चलता है कि
- किस company में investor interest ज़्यादा है।
- Market sentiment (Positive / Negative)
- Retail investors किस stock पर भरोसा कर रहे हैं।
Angel One App में Last 30 Days Most Bought Stocks देखने का तरीका
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Angel One App को Open करें और login करें।
2. उसके बाद App के होने पेज में ऊपर Stocks ऑप्शन को चुनें।
3. अब स्क्रीन को नीचे से ऊपर की ओर थोड़ा सा स्क्रॉल करें, उसके बाद नीचे में एक Most Bought नाम से सेक्शन दिखेगा।

4. इस सेक्स में देखेंगे तो यहां पर लिखा हुआ है “Most bought stocks (Delivery) on Angel One in last 30 days” मतलब की एंजेल वन ऐप से पिछले 30 दिनों में सबसे ज्यादा कौन से स्टॉक खरीदी गए हैं।
5. अब वहां View All पर क्लिक करके आप सभी कंपनियों की लिस्ट देखन सकते हैं जिनके पिछले तीन 30 दोनों में सबसे ज्यादा शेयर खरीदे गए हैं।

Top 10 Company की लिस्ट बनाकर Analyze करें
आपको सबसे ज्यादा जो कंपनियां भरोसेमंद लगती है जिसके बारे में आप एनालाइज करना चाहते हैं, तो उसकी आप एक लिस्ट बना सकते हैं “टॉप 10 स्टॉक मार्केट की कंपनियों की लिस्ट” बनाकर उसके ऊपर नजर रख सकते हैं और उसमें सबसे उतार-चढ़ाव पर नजर रखने Daily Analyze कर सकते हैं।
एंजेल ऐप में WatchList नाम से एक Section है, इस पर जाएं। वहां पर Discover Option में सभी कंपनियों के परफॉर्मेंस की अलग-अलग पूरी लिस्ट मिलेगी।
जैसे कि:
- Top Gainers
- Top Losers
- Highest return
- All time High
- 52 Weak High
- High Dividends Yield
- High Earning per share
अब इस तरह आपके सामने Companies की पूरी list होगी, जहाँ आप देख पाएंगे, कि ऑल टाइम कौन सी कंपनी किस तरह परफॉर्मेंस करती है, वीकली और ईयरली भी आप चेक कर सकते हैं।
जस्ट इसी लाइन में आपके द्वारा बनाई हुई लिस्ट भी दिखाई देगी, जहां पर आपने उन चुनिंदा कंपनियों के परफॉर्मेंस को चेक करने के लिए एक लिस्टेड के रूप में रखा है। तो उस लिस्ट पर क्लिक करके आप अपनी बनाई हुई लिस्ट का भी विश्लेषित कर सकते हैं।
Individual Stock में Buying Trend कैसे देखें?
अगर आप किसी Particular company का data देखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को देखकर चेक कर सकते हैं,
1. Angel One App में जाकर उस company का नाम search करें।
2. उसके बाद उस पर कंपनी के नाम पर क्लिक करके Stock को open करें और हल्का ऊपर scroll करें।
3. उसके बाद वहां आपको मिलेंगे यह सारे ऑप्शन, Overview, Technical और Fundamental, यह तीनों Sections आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
क्योंकि इन तीनों में वह सारी जानकारियां आपको मिलेगी, जो एक कंपनी के बारे में जानना, शेयर खरीदने या उसमें पैसा इन्वेस्ट करने से पहले जानना बहुत और बहुत जरूरी होती है। जैसे, Performance overview, Shareholding patterns, fundamental radios और Technical Analysis. यह सब कंपनी के बारे में आप पता कर सकते हैं।
Angel One Website से Most Bought Stocks कैसे देखें?
अगर App में option न मिले या computer से Most Bought Stocks देखना चाहते हैं, तो आप Angel One की website भी use कर सकते हैं, बस इन स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1: Angel One की ऑफिस वेबसाइट खोलें
सबसे पहले Google में जाकर search करें “Angel One” या फिर +Angel One Most Bought Stocks Last 30 Days) लिखकर भी सर्च कर सकते हैं। उसके बाद Angel One का official website पर क्लिक करके ओपन करें।
Step 2: Login करें
Angel one वेबसाइट में प्रवेश करते ही आपको पहले लोगिन करने की जरूरत पड़ेगी, Login करने के लिए Angel App में जो मोबाइल नंबर या क्लाइंट आईडी का उपयोग करते हैं उसी से लॉगिन करें। जैसे Login with Client ID और Login with Mobile Number दोनों में से किसी एक का उपयोग करें।

3: discover option पर जाएं
लोगों वेबसाइट में लोगिन करने के बाद आप सिम एंजेल की वेबसाइट में चले जाएंगे यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा डिस्कवर का इस ऑप्शन पर जाना है।
Discover Stocks में आपको Most Bought Stocks वाली 3 कंपनियों स्क्रीन एदिखाई देगी।

अब यहां पर राइट साइड में “View More” ऑप्शन है इस पर क्लिक करके टोटल 15 companiyan Most Bought share की लिस्ट दिखाई जाएगी।

तो इस तरीके से आप Angel One Website के माध्यम से भी सबसे ज्यादा किस कंपनी के शेयर खरीदे जा रहे हैं उसकी लिस्ट आप देख सकते हैं।
Beginners के लिए Extra Tips
📌 Important Points: Most Bought Stocks केवल trend बताते हैं, Grow की guarantee नहीं देता हैं। इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी का गहरा विश्लेषण करें, या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
- Sirf trend देखकर पैसा invest न करें।
- Long term के लिए Strong Fundamentals देखें।
- पैसा इन्वेस्ट करने से पहले कुछ दिन Share Market को समझे, आर्टिकल पढ़े, वीडियो देखें। डेमो ट्रेनिंग लें।
इसको भी पढ़ें: Angel One App se paise kaise kamaye? जानें पूरी गाइड सरल हिंदी में
Conclusion
Angel One App में Last 30 Days Most Bought Stocks देखना बहुत आसान है, बस सही option और filter का इस्तेमाल करना आना चाहिए। इससे आपको market trend समझने में मदद मिलती है और सही decision लेने में आसानी होती है।
अगर आप beginner हैं, तो पहले data को समझें, फिर investment सीखे, बहुत ही समझदारी से और किसी समझदार व्यक्ति से सलाह लेके।
Note: यह पोस्ट केवल इनफॉरमेशन के लिए है इन्वेस्टमेंट करने का नहीं सिखाती है।
इसको भी पढ़ें: zerodha kite app kya hai? कैसे उपयोग करें?
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓



