यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप जानकारी

यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप जानकारी, अगर आप यूट्यूब चैनल डिलीट करना चाहते हैं तो यह सबसे बेस्ट तरीका है जिससे आप आसानी से कुछ मिनट में अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट कर सकते हैं। अगर आप ये खोज रहे हैं कि यूट्यूब चैनल डिलीट करना है पर कैसे करें तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए है। 

अगर आप, फोन से यूट्यूब कैसे डिलीट करें? का तरीका खोज रहे तो आज की इस पोस्ट में. मैं आपको जो तरीका बता रहा हूं यूट्यूब चैनल डिलीट करने का, इस तरीके से आप मोबाइल से भी यूट्यूब चैनल को डिलीट कर सकते हैं।  

तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप की अपने मोबाइल से या फिर कंप्यूटर, लैपटॉप से यूट्यूब चैनल को सबसे आसान तरीके से कैसे डिलीट करते हैं। 

यूट्यूब चैनल डिलीट करने से पहले ध्यान देने वाली बात!

 अगर आप अपना यूट्यूब चैनल डिलीट कर देते हैं तो इस बात का आपको पता होना चाहिए कि, यूट्यूब चैनल डिलीट करने के साथ आपके उस चैनल में जो भी वीडियो है वह सब डिलीट हो जाएगा। Subscribers  भी चले जाएंगे, किसी वीडियो के नीचे आपने कॉमेंट्स किए हैं वह भी डिलीट हो जाएंगे। और उस चैनल के जरिए किसी दूसरे चैनल से सब्सक्रिप्शन प्लान लिया हुआ है तो वह भी कैंसिल हो जाएगा। 
यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप जानकारी

तो चलिए शुरू करते हैं 

यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें, स्टेप बाय स्टेप जानकारी

तो दोस्तों अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट करने के लिए यहां पर जो स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है इस तरीके को आप फॉलो करेंगे तो कुछ ही मिंटो में अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट कर सकते है। 

अपने यूट्यूब को डिलीट करने के लिए सबसे पहले “myaccount.google.com में जाए।

माय अकाउंट में जाने की बाद “data and privacy settings” पर क्लिक करें। 

डाटा एंड प्राइवेसी की सेटिंग में जाने के बाद सबसे नीचे आप देखेंगे तो “delete a Google service” ऑप्शन मिलेगा, इस डिलीट एगूगल सर्विस नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

उसके बाद एक अगला फिर पेज खुलेगा उसमें डिलीट ए गूगल सर्विस का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।

delete a Google service

जब आप डिलीट गूगल सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अगले ऑप्शन में आपको अपने उस जीमेल आईडी से साइन करने का बोलेगा, फिर gmail से Sign-in करना होगा,

जब आप साइन करेंगे तो अगले ऑप्शन में आपके सामने गूगल कि वह सभी Apps  & Services की लिस्ट आ जाएगी।

जैसे की यूट्यूब, जीमेल, Google pay, Blogger, ऐडसेंस जो आप सर्विस उपयोग करते हैं, उसकी सब लिस्ट आ जाएगी, अब आपको यूट्यूब को डिलीट करने के लिए, यूट्यूब के सामने एक डिलीट बटन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।

You will find a delete button, click on it.

यूट्यूब डिलीट बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने फिर जीमेल अकाउंट में साइन करने का विकल्प आएगा तो आपको दोबारा जीमेल से साइन करना है।

Note: साइन इन उसी  जीमेल आईडी से करना है जिसमें आप यूट्यूब चैनल डिलीट करना चाहते हैं। 

उसके बाद एक अगला पेज खुलेगा जिसमें आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे एक I want hide to my channel

और दूसरा ऑप्शन मिलेगा आI want to permanently delete my content

अब आप यूट्यूब को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे वाला ऑप्शन पर टैप करें, फिर एक ऑप्शन आपके सामने खुल जाएगा। 

यहां पर आपके सामने कुछ ऑप्शन मिलेंगे उस पर टिक करना है, 

 जैसे की आपके यूट्यूब चैनल पर वीडियो है तो वह डिलीट हो जाएंगे इसकी आपके यहां पर वार्निंग दी जाती है, अगर आपने किसी चैनल पर सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है तो वह भी कैंसिल हो जाएगा, अपने किसी वीडियो पर कमेंट किए हुए वह सब डिलीट हो जाएगा।  सभी ऑप्शन पर टिक करने के बाद “delete my content” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

After ticking all the options, click on the option delete my content

उसके बाद अगले ऑप्शन में एक पॉप अप विंडो खुलेगा उसमें confirm करने के लिए वही जीमेल एड्रेस डालने को बोला जाएगा जिस पर आपका युटुब चैनल हैं, तो आपको वह ईमेल आईडी यहां पर दर्ज करनी उसके बाद फिर delete my content पर क्लिक करना है। 

Enter the same Gmail address to confirm.
Enter the same Gmail address to confirm.

अपनी ईमेल आईडी डालने के बाद डिलीट माय कांटेक्ट पर क्लिक करेंगे तो आपका यूट्यूब चैनल डिलीट हो जाएगा हमेशा के लिए। 

Now you can see that your YouTube has been deleted.

इस तरीके से आप अपने यूट्यूब चैनल को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल डिलीट कैसे करें मोबाइल से

दोस्तों इस पोस्ट में यूट्यूब डिलीट करने का जो तरीका दिया गया गया है इस तरीके से आप यूट्यूब चैनल को मोबाइल से भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं और कंप्यूटर लैपटॉप या फिर टैबलेट से भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं, यह जो प्रक्रिया है यह सभी डिवाइस पर एक जैसी ही काम करेगी। 

तो दोस्तों यहां पर बताएं गए आसान तरीके से आप भी अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट करना चाहते हैं तो उसको आसानी से कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी, पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, इसी तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम को ज्वाइन करें धन्यवाद। 

इसी से मिलती-जुलती पोस्ट:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.