Paytm Breaking news: पेटीएम को लेकर आरबीआई ने क्या कहा, नया अपडेट

Published: 14/02/2024 | Last updated: 18/February/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

Paytm Breaking news: पेटीएम को लेकर आरबीआई ने क्या कहा, नया अपडेट, पेटीएम के फाउंडर ने आरबीआई को पेटीएम के अगेंस्ट दिए गए फैसले पर “पुनर्विचार” करने की गुहार लगाई थी उसके बाद आरबीआई गवर्नर (Shaktikanta Das) ने क्या कहा चलिए जानते हैं आगे।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

अगर आप पेटीएम के users है तो आपके लिए एक नई अपडेट है जो कि आरबीआई की ओर से new अपडेट जारी हुई है, इस नई अपडेट में पेटीएम के फाउंडर ने आरबीआई को पेटीएम के विरुद्ध दिए गए फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए गुहार लगाई थी लेकिन आरबीआई में रिप्लाई में क्या कुछ कहा, आपको हम आगे बताते हैं।

31 January 2024, को RBI ने पेटीएम के विरुद्ध फैसला सुनाया था जिसमें कहा गया था कि पेटीएम आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार काम नहीं कर रहा है, इसलिए उन्होंने 29 फरवरी के बाद पेटीएम बैंकिंग और पेटीएम वॉलेट के ऊपर प्रतिबंद लगा दिया है, इसलिए 29 फरवरी के बाद आप पेटीएम बैंकिंग (Paytm Banking) और पेटीएम वॉलेट (paytm wallet) में पैसा नहीं जोड़ सकते हैं और उसमें नए ग्राहक भी नहीं जोड़ सकते हैं।

Paytm Breaking news: पेटीएम को लेकर आरबीआई ने क्या कहा, नया अपडेट

उसके बाद पेटीएम की ओर से पेटीएम बैंकिंग के फाउंडर की ओर से रिजर्व बैंक आफ इंडिया को एक पुनर्विचार करने की गुहार लगाई थी की, पेटीएम के खिलाफ दिए गए फैसले पर एक बार पुनर्विचार किया जाए, लेकिन उसके बाद आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पेटीएम के विरुद्ध लिया गया फैसला हमने सोच समझकर और विचार-विमर्श करने के बाद ही फैसला लिया गया है, इसलिए इस फैसले पर अब पुनर्विचार हम नहीं करेंगे।

पेटीएम के फाउंडर की गुहार के बाद आरबीआई गवर्नर ने क्या कहा:

Paytm Breaking news
Paytm Breaking news; नया अपडेट

आगे आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हमने पेटीएम के खिलाफ जो भी फैसला लिया है वह, आम जनता के हित में लिया है और सभी के हित को देख कर ही लिया गया है, इसलिए अब पेटीएम के खिलाफ लिए गए फैसले पर हम पुनर्विचार नहीं करेंगे और इसमें कोई बदलाव नहीं करने वाले हैं।

profile logo ➤ मोबाइल पर
Google Logo फास्ट जानकारी पाएं!

इसको भी पढ़े:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment