Angel One App se paise kaise kamaye? जानें पूरी गाइड सरल हिंदी में

Published: 20/10/2025 | Last updated: 21/October/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

🙏 नमस्कार दोस्तों, इंडियन ब्लॉग हेल्प में आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Angel One App se paise kaise kamaye? और कितने तरीके से आप Angel One App से पैसे कमा सकते हैं? Without Investment और With investment इन दोनों तरीकों को विस्तार से जानेंगे।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

तो चलिए शुरू करते हैं, Angel one app me paise kaise kamaye की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

इसके भी पढ़ें: Online Paise Kaise Kamaye? घर बैठे पैसे कमाने के 10 प्रभावी तरीके!

Angel One App kya hai – What is Angel One App?

Angel One App जिसका नाम पहले (Angel Broking Limited) था। यह ऐप आज के टाइम में बहुत ही लोकप्रिय stock trading और investment App है, जो भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद broking companies में से एक हैं और इस App को Angel One Ltd द्वारा बनाई बनाया गया है।

यह ऐप उन लोगों के लिए है जो share market, mutual funds, IPO, commodities, या F&O trading में निवेश या ट्रेडिंग करना चाहते हैं।

profile logo ➤ को सिलेक्ट करें
Google Logo पर अपनी पसंद बनाएं

Angel One App se paise kaise kamaye?

Angel One App se paise kaise kamaye

एंजेल वन एप से आप 8 तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। तो चलती है इन सभी तरीकों को एक-एक करके विस्तार से जानते हैं और इनमें से कौन सा तरीका आपके लिए सही रहेगा वह आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं।

⚠️ ध्यान रहे, यह पोस्ट एक सामान्य इनफॉरमेशन के लिए है। शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपको Basic Knowledge होना बहुत जरूरी है।

Angel One App में पैसे कमाने के तरीके टेबल तालिका में:

TermDescription
IPOजब कंपनी पहली बार अपने शेयर जनता को बेचती है।
Stock Marketजहाँ शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।
F&Oभविष्य की कीमतों पर सौदा करने वाली ट्रेडिंग।
Referral Programदूसरों को जोड़कर इनाम या कैश कमाने का तरीका।
Long Investmentलंबे समय तक निवेश करके पूंजी बढ़ाना।
SIPSystematic Investment Plan
Mutual Fundsकई लोगों का पैसा मिलाकर शेयरों में निवेश करने का तरीका।
Intraday TradingDaily Trading करना।

1. Share Market (Stock Trading) से कमाई करना

Angel One App का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप सीधे शेयर खरीद सकते हैं और उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

  • जब किसी कंपनी का शेयर सस्ता होता है, तो आप उसे खरीदते हैं।
  • जब उसका भाव बढ़ जाता है, तो आप उसे बेच देते हैं। बीच का फर्क आपका profit होता है।

उदाहरण के लिए:

अगर आपने Tata Motors का शेयर ₹800 में खरीदा और ₹900 में बेच दिया,
तो इसमें प्रति शेयर आपको ₹100 का फायदा हुआ।

लेकिन ध्यान दें:

  • इसमें risk भी होता है, क्योंकि शेयर का भाव नीचे भी जा सकता है।
  • इसलिए हमेशा रिसर्च करके या expert की सलाह से ही ट्रेड करें।

2. Intraday Trading (Daily Trading) से पैसा बनाएं

Intraday Trading

Intraday trading में आप एक ही दिन में शेयर खरीदते और बेचते हैं। यहां तक कि आप कुछ मिनट से कुछ घंटे में शेर खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं।

कैसे काम करता है:

  • Market खुलने के बाद किसी stock का price जल्दी बढ़ने या घटने पर आप खरीद-बेच करते हैं।
  • दिन के अंत में position बंद करनी होती है same day में sell करना जरूरी है।

Risk बहुत ज्यादा होता है:

trading करने से पहले हर Beginner को पहले virtual demo trading या paper trading से सीखना चाहिए।

अगर आप बिना जानकारी के लिए Trading में घुसते हैं तो इसमें आपको पेसो का नुकसान हो सकता है।

3. Long-Term Investment (दीर्घकालिक निवेश से पैसा कमाना)

long term investment

शेयर मार्केट की दुनिया में Long-Term Investment को सबसे सुरक्षित और स्थिर माना जाता है। लेकिन इसमें भरोसेमंद कंपनी का चुनाव करना बहुत जरूरी है।

इससे शेयर का भाव बढ़ने और Dividend दोनों से फायदा मिलता है। लेकिन गलती से आप किसी ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट कर देते हैं जो आगे चलकर घाटे में जाती है तो इसका आपको बहुत नुकसान हो सकता है।

लेकिन सभी कंपनियां Dividend नहीं देतीं हैं इसको भी ध्यान में रखक निवेश करें।

4. Mutual Funds से निवेश कर कमाई करें

Angel app के जरिए Mutual Funds में निवेश करके आप पैसा कमा सकते हैं। आप अपने हिसाब से किसी कंपनी के Mutual Funds में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

किसी भी कंपनी के म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करना और फिर इन्वेस्ट करना यह बहुत ज्यादा जरूरी है, ताकि आगे चलकर एक अच्छा बेनिफिट मिल सके।

आप (SIP) यानी Systematic Investment Plan के ज़रिए हर महीने ₹100 या ₹500 से भी शुरुआत कर सकते हैं।

SIP systematic investment investment

समय के साथ compounding से आपका पैसा बढ़ता जाता है।

उदाहरण के लिए:

अगर आप ₹500 हर महीने 10 साल तक SIP करते हैं तो (12% return पर) लगभग ₹1 लाख 16 हजार 169 रुपए तक बन सकता है।

5. IPO (Initial Public Offering) में निवेश करके कमाएं

जब कोई कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में आती है, तो उसे IPO कहते हैं।

जब किसी कंपनी को पैसों की जरूरत होती है तो वह आम पब्लिक से पैसा लेने के लिए IPO जारी करती है। और जब आप उस आईपीओ में इन्वेस्ट करते हैं तो कंपनी के कुछ शेयर खरीद के आप एक तरह से कंपनी के पार्टनर बन जाते हैं Investor के रूप में।

कैसे कमाते हैं:

  • जब कंपनी आईपीओ लॉन्च करती है।
  • तब आप IPO में शेयर खरीदने के लिए apply करते हैं।
  • अगर आपको Allotment मिल गया और listing के समय या कुछ समय बाद शेयर का भाव बढ़ गया, तो आप उसे बेचकर तुरंत profit कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए:

मान लो कि किसी कंपनी के IPO का issues price ₹150 था और Listing पर बढ़कर ₹250 हो गया, मतलब लिस्टिंग के टाइम पर भाव बढ़ गया,
तो प्रति शेयर आपको ₹100 का फायदा हुआ।

यह एक सिर्फ उदाहरण है, IPO का प्राइस कम या ज्यादा हो सकती है। यह कंपनी और Subscribers के ऊपर निर्भर करता है।

यहां पर आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि एक कंपनी के आईपीओ प्राइस बहुत अच्छा बढ़ा जबकि दूसरा का प्राइस लिस्टिंग के टाइम घट गया।

IPO two company difference performance

6. Referral Program से कमाई (Refer & Earn)

Angel One App का एक खास फीचर है Refer & Earn Program, इसके जरिए आप अपने दोस्तों को या किसी के साथ इस ऐप को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।

कैसे काम करता है:

आप अपने दोस्तों या परिवार वालों को Angel One से जोड़ते हैं (invite link को refer करके।

जब वो लोग आपके द्वारा invited link से account खोलते हैं और trading शुरू करते हैं,
तो आपको reward मिलता है।

रेफर्स और रनिंग प्रोग्राम को से कमाई के लिए एंजेल वन की जो Terms and Conditions है उसको आपको ध्यान से पढ़ना चाहिए।

जब भी किसी को रेफरेंस लिंक भेज तो नवीनतम लिंक जनरेट करके ही भेजें।

रेफरेंस लिंक 30 दिनों तक वैलिड रहता है, अगर कोई व्यक्ति एक महीने के बाद अकाउंट बनाता है आपके रिफर लिंक से तो उसका आपको कमीशन या अर्निंग नहीं होती है।

रेफर करके कमाया हुआ रिवॉर्ड आप सिर्फ वाउचर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट, जियो जैसे प्लेटफार्म पर रिडीम करके कुछ खरीदी कर सकते हैं, इसको कैसे में कन्वर्ट या निकाल नहीं कर सकते हैं।

7. Commodity Trading (सोना, चांदी, तेल आदि) में निवेश करके कमाएं

Angel One से आप MCX (Multi Commodity Exchange) पर भी ट्रेड कर सकते हैं।

कैसे कमाते हैं:

सोना, चांदी, Natural gas, कच्चा तेल आदि आप इन्वेस्ट कर सकते है और इसके दाम बढ़ने या घटने पर सही समय पर खरीद और बेच कर आप इससे profit कमा सकते हैं।

लेकिन यह Trading थोड़ी Advanced होती है, इसलिए पहले इसको सीखना बहुत ज़रूरी है।

अगर बिना सीखे आप डायरेक्ट इसमें निवेश कर लेते हैं तो फिर आपको नुकसान भी हो सकता है पैसों का।

8. F&O, FD और इंश्योरेंस से कमाना

IPO mutual fund

इसके अलावा आप Angel One App से आप (F&O) फ्यूचर एंड ट्रेडिंग, (FD) फिक्स्ड डिपॉजिट, और इंश्योरेंस, मैं भी इन्वेस्ट कर सकते हैं साथ शेयर विदेशी करेंसी में भी आप इन्वेस्ट करके कमा सकते हैं।

F&O Trading काफी advanced trading segment होता है जहां आप शेयर की future price पर trade करते हैं। और इसमें काफी रिस्क भी होता है। इसलिए पहले पूरी जानकारी लें, ट्रेंडिंग की प्रक्रिया को सीखें, इन्वेस्ट करने की पहले Demo Training लें उसके बाद ही इन्वेस्ट करें।

FAQS

क्या कोई प्राइवेट कंपनी IPO जारी कर सकती है?

नहीं, कोई भी Private Company सीधे IPO जारी नहीं कर सकती है।

SIP का मतलब क्या होता है?

SIP का पूरा नाम होता है Systematic Investment Plan (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान)

क्या Trading के लिए Demat Account जरूरी है?

अगर आप Long term के लिए investment करना चाहते हैं तो Demat Account अनिवार्य है।

इसको भी पढ़ें:

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की Angel one ऐप्स पैसा कैसे कमाए। Angel One App के ज़रिए आप कई तरह के निवेश कर सकते हैं और कमाई के विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें आप Equity (shares), F&O trading, और Mutual Funds में पैसा लगा सकते हैं, साथ ही IPO, Fixed Deposit (FD), और Insurance Plans में भी निवेश कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने Angel One App se Paise Kamane ke 8 Mukhya Tarike के बारे में एक-एक करके बताया है उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आएगी।

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment