Blogger में फ़ेविकॉन कैसे लगाएं? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

ब्लॉगर में फ़ेविकॉन कैसे लगाए. How to add favicon on blogger.com? ब्लॉगर फ़ेविकॉन क्या है? favicon add favicon in new updates, फ़ेविकॉन किसी भी साइट का पाचन का छोटा सा आइकॉन होता है favicon is identify icon of website/blog” इस पोस्ट में हम ब्लॉग्स्पॉट में फ़ेविकॉन कैसे लगये इसकी पूरी जानकारी देंगे।

A favicon” is the small icon displayed to the left of a visited website’s URL in a Web browser’s address bar

वेबसाइट में favicon क्या है?

आपने देखा होगा की जब आप google में किसी वेबसाइट को सर्च करते है और वो वेबसाइट गूगल में search करने पर show होती है तो साथ में उस ब्लॉग साइट का एक छोटा सा icon भी show होता है उसीको favicon कहते हैं। favicon को favorite icon ओर website icon भी कहते है। make free blog on blogger full guide in hindi

Indian blog help को आप google में search करके देखोगे तो site url से left side में इंडिया ब्लॉग help का icon show होगा इसी तरह का icon जिसको फ़ेविकॉन कहते हैं।

Websiste में favicon के फायदे?

वेबसाइट blog में फ़ेविकॉन लगाने के बहुत फायदे हैं जैसे आपकी साइट को कोई google में search करेगा तो उसमें आपका Customize आइकॉन शो होगा जिससे site link का look अच्छा दिखेगा ओर favicon आपकी साइट के SEO का भी हिस्सा है इससे seo score बढ़ता है।
Favicon लगाने से Visitors आपकी site को जल्दी पहचान सकेंगें। और आपकी साइट को google में सर्च करने पर उनको फ़ेविकॉन icon याद रहेगा की ये आपकी ही साइट है।

ब्लॉगर में favicon का साइज कितना होता है?

गूगल की favicon icon के लिए गाइडलाइन के अनुसार favicon का आकार 48x48px, 96x96px, और 144x144px की साइज में होना चाहिए।

favicon की size लगभग 30×30 32×32 16×16 होती है और सही दिखती है।

अगर आप अपने हिसाब से favicon आइकॉन दिखाना चाहते हैं तो इसकी size को अपने हिसाब से लगाकर देख सकते हैं पर ज्यादा बड़ी size का icon show नही होगा।

एक ऐसी फ़ेविकॉन फ़ाइल चुनें जो 100 KB से कम हो, less than 100 KB से ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए।

ब्लॉगर के लिए फ़ेविकॉन कैसे बनाएं ऑनलाइन टूल से

Favicon generator – अगर आप ऑनलाइन फ़ेविकॉन बनाना चाहते हैं तो आपको इस favicon.io वेबसाइट में जाना है और जिस image को favicon icon बनाना चाहते हैं उस image को upload करे और Download करले इसमे आपको Automatic 192×192, 512×512, 32×32, 16×16.png Format में Zip file मिलेगा इसको अपनी साइट में अपलोड कर सकते है।

इस वेबसाइट से आप तीन प्रकार की Favicon Generate कर सकते हैं:

  • Emoji to Favicon
  • Image to Favicon
  • Text to Favicon
add favicon on blogspot

ब्लॉगर में फ़ेविकॉन कैसे लगाएं? | How add favicon on Blogger.com (step by step guide)

 1. ब्लॉग में favicon लगाने के लिए सबसे पहले google blogger type करके सर्च करे अब search results में ब्लोग्गेर्स की वेबसाइट show होगी इस पर क्लिक करके इस साइट में पर जाए और Gmail id  से Login करने के बाद Dashboard में पहुंच जायंगे

 2. सबसे पहले ब्लॉगर में लॉगिन करे अब डैशबोर्ड में आजायँगे अब निचे की और देखेंगे तो settings का option दिखेगा उस settings पर क्लिक करे सेटिंग्स पर click करने पर अब Basic सेटिंग्स में नीचे favicon का option show होगा उस पर click करे

add favicon on blogspot
add favicon

 3.  अब favicon का नया पेज खुलेगा उसमे से choose file पर क्लिक करें choose file पर click करने पर आप अपने computer /mobile files में पहुंच जायेंगे

add favicon on blogspot
Choose icon file

 4. अब आप फ़ेविकॉन के लिए जिस image को add करना चाहते है उसको select करे और Save बटन पर click कर के सेव करदे। अब आपका favicon successful add हो चूका है।

  • अब आपकी साइट पर फ़ेविकॉन का आइकॉन लग चुका है आप Google में सर्च करके देख सकते हैं। इस तरह से आप ब्लोग्गेर्स ब्लॉग्स्पॉट में favicon add कर सकते हैं।


इस तरह से आप अपने ब्लॉगर blogspot में favicon का आइकॉन लगा सकते हैं।

ब्लॉगर में favicon लगाने के लिए मैने दो तरीके बताएं है।

पहला तरीका है अपॉनलाइन फ़ेविकॉन को जनरेट करके ऐड कर सकते हैं।

और दूसरा तरीका है आप खुद अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एडिट करके लगा सकते हैं।

दोनों में से आप किसी भी तरीके को अपनाकर अपने ब्लॉक में favi-icon add कर सकते हैं।

फ़ेविकॉन क्यों नहीं दिख रहा है?

अगर आपने अपनी वेबसाइट में Theme को changed किया है या फिर फ़ेविकॉन का इमेज बदला है, इसलिए हो सकता है कि आपका icon ना देखें Caches का भी issues हो सकता है, आप दोबारा favicon को लगाकर अपडेट कर सकते हैं और गूगल वेबमास्टर टूल में वेबसाइट को सबमिट कर के reindexed करवा सकते हैं जिससे आपका फ़ेविकॉन दिखने लगेगा।

FAQS-

फेविकॉन क्यों महत्वपूर्ण है?

फ़ेविकॉन अपनी अपनी वेबसाइट की पहचान होती और वेबसाइट में favicon लगाना भी एक SEO का हिस्सा है इसलिए अपनी वेबसाइट में favi-icon जरूर लगाना चाहिए।

ब्लॉगर में फ़ेविकॉन लगाने से का क्या फायदा होता है?

आपकी वेबसाइट का कोई duplication करने लगता है तो visitors को पता चल सकता है कि आपकी वेबसाइट कौनसी है।

फ़ेविकॉन गूगल में न दिखने का कारण?

अगर आपका फ़ेविकॉन गूगल की guidelines violence करता है तो भी गूगल उसको नहीं दिखाएगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैंने लोग घर में favicon कैसे लगाना है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और उसके बाद आप भी अपने ब्लॉग पर आसानी से favicon को लगा सकते हैं इसका तरीका बिल्कुल सरल है।उम्मीद करता हु ये पोस्ट सपको पसंद आई होगी कोई सवाल है तो comment करके पूछ सकते हैं। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद :

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment