Adsense Application Reject होने पर कितने दिन बाद दोबारा Apply कर सकते हैं?

Adsense Application Reject होने पर कितने दिन बाद दोबारा Apply कर सकते हैं? why did adsense reject me? आपका भी ऐडसेंस बार-बार अप्लाई करने पर रिजेक्ट कर देता है। एक बार जब ऐडसेंस आपके अप्रूवल की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर देता है तो उसके बाद दोबारा कब अप्लाई करना चाहिए ताकि ऐडसेंस उसको तुरंत अप्रूव कर दे, आज हम इस पोस्ट में इसके बारे में बात करेंगे। अगर आप भी adsense अप्रूवल को लेकर परेशान है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

अगर आप भी एक ब्लॉगर है तो आपने ऐडसेंस पर अप्रूव पाने के लिए बहुत बार रिजेक्शन का सामना किया होगा, और बहुत बार आपके मन में यह भी आता होगा कि मैंने ऐडसेंस में दोबारा अप्लाई करने में जल्दबाजी कर दिया कब करना चाहिए था ये पता नहीं होने के कारण आपको बार-बार ऐडसेंस रिजेक्ट कर देता है जिसके कारण बहुत ही निराशा होती है क्योंकि ऐडसेंस में जब आप रिक्वेस्ट करते हैं तो उसको तुरंत रिजेक्ट कर देता है उस समय क्या करना चाहिए हम आज इसके बारे में बात करेंगे और दोबारा अप्लाई कब करनी चाहिए इस पर भी बात करेंगे।

what is google adsense

इंटरनेट विज्ञापन कंपनियों में से Google Adsense advertisement कंपनी का नाम सबसे पहले आता है। internet पर ब्लॉग वेबसाइट के लिए google adsense program का उपयोग 20Millions से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं क्योंकि एडसेंस कंपनी एड्स प्रोग्राम की पॉलिसी को लेकर बहुत सख्त है, अगर आप अपनी वेबसाइट पर ऐडसेंस की प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन करते हुए विज्ञापन चला रहे हैं, या फिर अमान्य तरीके से क्लिक बढ़ाने के लिए कोई तरीका अपना रहे तो आपका कभी भी adsense Account Disable हो जाता है क्योंकि यह ऐडसेंस की पॉलिसी है जो आपको फॉलो करना बहुत जरूरी होता है।

मेरा ऐडसेंस आवेदन अस्वीकार क्यों हुआ?

अगर आपके Adsense Application को Reject कर दिया गया है तो सबसे पहले आपको यह पता लगाना होगा कि आपके वेबसाइट में ऐसा क्या कमी है जिसके कारण ऐडसेंस ने, आपका ऐडसेंस आवेदन अस्वीकार कर दिया गया है। ( your Adsense Application is Rejected ) अगर ऐसा है तो आपको अपनी वेबसाइट पर कुछ ओर काम है जो आपको करना चाहिए।

Why was my Adsense application rejected:

मेने जब इस वेबसाइट पर काम करना स्टार्ट किया था तब मुझे भी एडसेंस ने काफी बार इस वेबसाइट पर एड्स show होने के लिए आपकी वेबसाइट अभी तयार नहीं है ऐसा बोलकर रिजेक्ट कर दिया है इसके कई कारण थे जो में यहां पर बता रहा हूं, why does adsense reject websites.

मेरी वेबसाइट पर बहुत कम posts लिखी हुई थी इसके कारण adsense मेरे आवेदन को बार बार अस्वीकार कर देता था।

मेने 30 पोस्ट लिखने के बाद अप्लाई किया लेकिन रिजेस्ट कर दिया, और इस बार मेरी वेबसाइट का डिजाइन सही नहीं था एक कारण यह भी थाई रिजेक्ट।

Low Value Contents: जब हम ब्लॉग स्टार्ट करते है तो ऐसे कंटेंट्स लिख कर पब्लिश कर देते है जो पहले से ही इंटरनेट पर बहुत सारे मौजूद होते है, ऐसे कंटेंट्स की कोई खास डिमांड नही होती है, ऐसे कंटेंट्स Low Value Contents कहेलाते हैं और इस तरह के contents पर adsense approval भी नहीं देता है।

ऐसी वेबसाइट और एप्लीकेशन के बारे में लिखना जिसको गूगल ने illegal माना गया है, ऐसे वेबसाइट और एप्लीकेशन के बारे में इंफॉर्मेशन अगर आप अपनी वेबसाइट पर लिखते हैं तो भी उस पर गूगल ऐडसेंस मैं अप्रूवल नहीं देता है, क्योंकि वह वेबसाइट और एप्स गूगल की पॉलिसी का वायलेंस करता है।

अगर आप की वेबसाइट पर malwares, Spam, और Virus फैलाने वाली सामग्री मौजूद है तो भी गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट पर अप्रूवल नहीं देखा।

invalid Traffic: अगर आप की वेबसाइट पर अमान्य तरीके से ट्रैफिक आ रहा है गूगल Organic ट्राफिक नहीं आ रहा है और सबसे ज्यादा ट्राफिक ऐसी जगह से प्राप्त हो रहा है जो अश्लीलता फैलाने वाली साइट से है और ऐसे सॉफ्टवेयर के द्वारा ट्राफिक प्राप्त किया जा रहा है जो कि गूगल की पॉलिसी का वॉयलेंस करता है तब भी आपको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा आपकी वेबसाइट पर Organic Traffic होना चाहिए।

अगर आप ऐसी सामग्री अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते हैं जो पूर्ण रूप से अश्लीलता फैलाने वाली होती है और बच्चों के लिए हानिकारक सामग्री होती है तो इस तरह की वेबसाइट पर भी ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है।

Read> Your AdSense account wasn’t approved

आपकी वेबसाइट का डिजाइन को ठीक कर लेना चाहिए, वेबसाइट का लेआउट स्ट्रक्चर सही से होना चाहिए और वेबसाइट मोबाइल में सही तरीके से दिख रही है, वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना भी जरूरी है, यह सब भी आपकी वेबसाइट में ऐडसेंस अप्रूवल होने में रूकावट बन सकता है ।

Adsense Application Reject होने पर कितने दिन बाद दोबारा Apply कर सकते हैं?

अगर आपका ऐडसेंस एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया है तो उसके बाद दोबारा कब अप्लाई करना है इसके बारे में कोई Time Boundation फिक्स नहीं है

आपको ऐडसेंस रिजेक्ट कर देता है तो उसके तुरंत बाद भी अप्लाई कर सकते है पर आपके लिए ये जानना जरूरी है की रिजेक्ट क्यू किया तभी आपको दोबारा अप्लाई करने में फ़ायदा होगा वरना फिर रिजेक्ट कर देगा।

इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट को Review करना होगा और अपनी वेबसाइट में कौनसी कमी है इसका पता लगाना होगा और उसको ठीक करने के बाद अगर अप्लाई करते है तो आपको approve मिलजाएगा।

चलिए एक एक करके समझते हैं:

आपको अपनी वेबसाइट पर सभी जरूरी Pages बना लेने चाहिए

कम से कम 30 से 50, Good Length की Posts लिखनी चाहिए।

Site Footer widget में अपनी वेबसाइट का नाम ©️ Tag और footer Link add करें।

webste के Header में Category Navigation links एड करें।

About_me page ? में अपने बारे में लिखना चाहिए जिससे Google को भी पता चलता है की वेबसाइट के Owner के बारे में लिखा गया है। > Blog website ke liye 5 must important pages

कोई व्यक्ति आपसे Contact करना चाहे तो उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर Contact us का एक Page बनाना चाहिए और उसमें आपसे संपर्क करने की जानकारी जैसे कि ईमेल आईडी, सोशल मीडिया पेज और इस तरह की अन्य जानकारी होनी चाहिए।

अगर आपकी आयु 18 वर्ष से कम है तो आप अपने माता-पिता परिजनों के नाम Adsense account खोल सकते हैं अन्यथा आपका ऐडसेंस अकाउंट अप्रूवल नहीं होगा।

अगर आपके पास आपकी वेबसाइट का ownership नहीं है तो भी गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट को Disapproved कर देगा, आपकी वेबसाइट Google Search Console में Verified होनी चाहिए और उसका ownership आपके पास होना चाहिए।

अपनी वेबसाइट का Sitemap बनाए और उसको Google Search Console में Submit करें।

Google Analytics से अपनी वेबसाइट को Connect कराए।

अपनी वेबसाइट के लिए Robots Tags ? Files बनाए और उसमे सभी Google Bot को Allow रखे।

आपकी वेबसाइट पर आपके original content होने चाहिए अगर आप इधर उधर से कॉपी पेस्ट करते हैं तो भी 0 से 1% चांस है Approve मिलने का।

आपकी वेबसाइट में कोई भी Pages या Post, password protect नहीं होना चाहिए Google Bots को आपकी वेबसाइट को access करने का allows होना चाहिए ताकि आपकी वेबसाइट को Google Bots पूरी तरह से Review कर सके।

आने वाले समय में ऐडसेंस आपकी वेबसाइट पर जब अप्लाई को रिजेक्ट कर देगा उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट में प्रॉब्लम कहां पर है इसके बारे में Screenshots भी प्रोवाइड करवाएगा जिससे आप आसानी से पता कर पाएंगे की समस्या कहां पर है जिससे ऐडसेंस एप्लीकेशन रिजेक्ट हुआ है और आपको सही करने में आसानी होगी।

ऊपर जितनी भी चीजों के बारे में बताया गया है उसको देखें और अगर कोई प्रॉब्लम है उसमें तो ठीक करें, उसके बाद AdSense के लिए अप्लाई करें 90 परसेंट चांस है कि आपको इन सभी चीजों को ठीक करने के बाद ऐडसेंस में अप्रूवल मिल जाता है।

अगर इसके बावजूद भी आपको Approve नहीं मिलता है तो आपको कुछ टाइम तक अपने वेबसाइट पर अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री डालते रहना है और
फिर से अप्लाई करें आपको ऐडसेंस अप्रूवल जरूर मिलेगा।

ऐडसेंस में एक बार अप्लाई करने के बाद जब तक ऐडसेंस की तरफ से Reply नहीं आ जाता तब तक अपनी वेबसाइट में कोई भी बदलाव ना करें, क्योंकि उस दौरान AdSense की Team आपकी वेबसाइट का Review करती होती है इसलिए आपको कोई भी changes नहीं करना है।

AdSense में approval पाने के लिए कितना Traffic होना चाहिए?

AdSense में approval पाने के लिए कितना Traffics होना चाहिए वेबसाइट?

ऐडसेंस में अप्रूवल के लिए कितना Traffic होना चाहिए इसके बारे में Google या Adsense ने कहीं पर भी फिक्स नहीं कहा गया है लेकिन अगर आपकी वेबसाइट में प्रति दिन 50 से 100 Visitors आते हैं तो भी आपको आराम से ऐडसेंस में अप्रूवल मिल जाता है।

निष्कर्ष:

Adsense Application Reject होने पर कितने दिन बाद दोबारा Apply कर सकते हैं? अगर आप भी ऐडसेंस में बार-बार अप्लाई कर रहे हैं और ऐडसेंस आपको हर बार आपके अप्लाई को रिजेक्ट कर देता है,
आपके ऐडसेंस अप्रूवल एप्लीकेशन को अस्वीकार्य कर देता है तो इस पोस्ट को आप को पूरा पढ़ना चाहिए

इस पोस्ट में हमने इसके बारे में पूरी जानकारी दी है कि कब ऐडसेंस में अप्रूवल के लिए अप्लाई करना चाहिए, और ऐडसेंस अप्रूवल के लिए किन चीजों का वेबसाइट में ध्यान रखना चाहिए, वेबसाइट का डिजाइन कैसा होना चाहिए ट्रैफिक कितना होना चाहिए Adsense Approval के लिए इन सभी के बारे में हमने इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगेगी अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके लिए यह पोस्ट हेल्पफुल वाली है।
अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.