blogger.com me category kaise banaye? मैं अपने ब्लॉग पोस्ट में श्रेणियों कैसे जोड़ूं? पोस्ट कंटेंट्स को अपनी कैटेगरी अनुसार विभिन्न श्रेणियों में बांटने के लिए ब्लॉगर में कैटेगरी को labels भी कहा जाता है को कैसे बनाते? आज हम इस पोस्ट में इसको विस्तार से जानेंगे। Blogger.com / Blogspot में कैटेगरी कैसे जोड़ते जानने के लिए पढ़ें कौन लास्ट तक पढ़ें।
वेबसाइट की accessibility improve करने और User Experience सुधारें के लिए Blogger.com में Category कैसे बनाएं? जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका सरल हिंदी में।
अगर आप ब्लॉग में अलग-अलग टॉपिक पर पोस्ट लिखते हैं तो उस पोस्ट को अलग-अलग Categorize करना होगा, तभी लोगों को पता चलेगा और लोग आसानी से कैटेगरी के अनुसार पोस्ट को ढूंढ पढ़ाएंगे।
और यह आपके ब्लॉग पर आने वाले सभी Readers के लिए भी आसान होगा जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को category-wise रखेंगे तो।
category-wise Blog Post का मतलब है? कि आप अपनी सभी ब्लॉग पोस्ट को अलग-अलग कैटेगरी में रख सकते हैं। जिससे यूजर सभी पोस्ट की श्रेणी को आसानी से खोजा जा सकता है।
ब्लॉगर में कैटेगरी क्या है?
ब्लॉगर में कैटेगरी वह है जो आप अपने ब्लॉग पोस्ट को एक लेबल के साथ रख सकते हैं, जैसे कि आपका ब्लॉग पोस्ट किस कैटेगरी में आता है। उदाहरण के लिए, अगर आप bike के बारे में पोस्ट लिखते हैं, तो यह आपकी ब्लॉग पोस्ट Bike Category की श्रेणी में आएगी।
उसी तरह आप किसी की बायोग्राफी पर पोस्ट लिखते हैं? तो यह आपका ब्लॉग पोस्ट की (biography category) की हो सकती है। इसी तरह आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए अलग अलग कैटेगरी बना सकते हैं और उसमे सभी कैटेगरी रिलेटेड पोस्ट को उसकी कैटेगरी में रख सकते हैं।
जिससे यह, आसानी से पता चल जाता है, कि आपकी पोस्ट किस कैटेगरी में है। Website में Category की लिस्ट होने से लोगों को उसके मनपसंद की category और उससे संबंधित पोस्ट को ढूंढना आसान हो जाता है।
blogger.com पर category को label भी बोला जाता है।
इसे भी पढ़ें:
- Blogger.com पर Free Blog Kaise Banaye? जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका!
- Blog website ke liye 5 must important pages कौन से है? जानें अभी!
- वेबसाइट से कमाई कैसे होती है? जानें अपनी वेबसाइट से कमाने का बेस्ट तरीका!
ब्लॉग में कैटेगरी बनाने के फायदे
अपने ब्लॉग पोस्ट में कैटेगरी बनाना और category-wise ब्लॉग पोस्ट में रखना इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि आपके ब्लॉग पर आने वाले सभी रीडर को उनकी मनपसंद केटेगरी के अनुसार पोस्ट को ढूंढना बहुत आसान होता है।
और उनको किस कैटेगरी के आर्टिकल्स पढ़ना पसंद है, उस कैटेगरी में जाकर आसानी से अपने पसंद की कैटेगरी को सेलेक्ट कर सकता है और उसमें अपने पसंद के आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं।
Blog में कैटेगरी बनाने का दूसरा फायदा यह है, की आपकी सभी पोस्टें श्रेणी-वाइज एक लिस्ट में आ जाती है, इससे वेबसाइट की accessibility Improves होती है। मिक्स केटेगरी में से अपने पसंद की टॉपिक का पोस्ट ढूंढना बहुत टाइम खर्च करने वाला लगता है और उतना टाइम कोई खर्च करना नहीं चाहेगा।
इसलिए कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद की केटेगरी से वह सारी पोस्ट खोजकर पढ़ सकता है जिसके लिए वह आपके ब्लॉग पोस्ट पर आता है।
अगर आप अपनी वेबसाइट पर बहुत सारे प्रोडक्ट्स के बारे में रिव्यू लिख रहे हैं, तो आप उन सभी प्रोडक्ट्स को अलग-अलग कैटेगरी में रखकर दिखा सकते हैं।
अपने ब्लॉग पोस्ट को Category-Wise रखना गूगल भी इसको अच्छा मानता है, और यह एक SEO का पार्ट भी है।
इसे भी पढ़ें: SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
चलिए Blogger में Category बनाना सीखते है
ब्लॉगर और Blogspot में Categories क्या है? और category के फायदे के बारे में आपने ऊपर पोस्ट में जान लिया है, तो अब ब्लॉग में कैटेगरी कैसे बनाते हैं? उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।
Existing Post में labels जोड़ना
blogger.com वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें
सबसे पहले blogger.com पर जाएं और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें। उसी जीमेल आईडी से लॉगिन करें, जिस पर अपना ब्लॉग बना हुआ है।
लॉगिन करने के बाद ब्लॉगर के एडमिन डैशबोर्ड में आ जाएंगे।
Blogger के Dashboard में जाने के बाद, Manage option पर क्लिक करें।
उसके बाद अगले ऑप्शन में किसी एक पोस्ट को Select करें और ऊपर की ओर Label 🏷️ icon पर टैप करें।
Add a Label फील्ड में New Category का नाम लिखें। अब (New Category पर टिक मार्क करें) उसके बाद Apply बटन पर क्लिक करें।
अब आपने एक नई कैटेगरी बना ली है, और ये जिस पोस्ट आप सेलेक्ट करते है उसमें Automatic Category अप्लाई भी हो जाती हैं।
New Post में labels जोड़ने का तरीका
नई पोस्ट में कैटेगरी जोड़ने के लिए, सबसे पहले + आइकन पर क्लिक करें और नई पोस्ट के section में जाएं। उसके बाद पोस्ट का टाइटल लिखें, Post Editor section में कंटेंट लिखें। उसके बाद राइट साइड में सेटिंग ⚙️ के आइकन पर क्लिक करें।
सेटिंग्स के आइकन पर क्लिक करने के बाद, (Separate label with comma) ऑप्शन में कैटेगरी का नाम लिखें और (,) Comma लगाएं।
उसके बाद पोस्ट को सेव करें और Preview मोड में चेक करें। अब आप ऊपर की ओर देखेंगे तो जो अभी कैटेगरी बनाई हैं, वो Label 🏷️ के तौर पर दिखाई देगी।
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में एक से अधिक कैटेगरी ऐड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रत्येक केटेगरी लिखकर उसके आगे “comma” जरूर लगाए। जैसे: Blogging, SEO tips, WordPress, इस तरह।
blogger.com में labels क्या होता है?
लेबल का मतलब categories होता है Label और कैटेगरी दोनों एक ही है Blogger में कैटेगरी को लेबल कहा जाता है लेकिन दोनों का अर्थ एक ही है।
निष्कर्ष
अगर आप भी अपने ब्लॉगर Blogspot.com में कैटेगरी बनाना चाहते हैं तो मैंने इस पोस्ट में अपने blogger me category kaise banaye? इसके बारे में पूरी जानकारी दीजिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है,
इस पोस्ट को पढ़कर आप भी आसानी से अपने blogger.com पर categorys बना सकते हैं और अपनी वेबसाइट में ऐड कर सकते हैं।
website में categorys बनाने के बहुत सारे फायदे हैं अगर आपकी वेबसाइट में सभी पोस्ट category-wise होगी तो आपकी वेबसाइट भी प्रोफेशनल दिखेगी जिससे विजिट पर भी आपका प्रभाव जरूरत पड़ता है।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए helpful रही होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें। धन्यवाद
Share & Help Your Friends 👇