blogger.com me category kaise banaye? मैं अपने ब्लॉग पोस्ट में श्रेणियाँ कैसे जोड़ूं? ब्लॉगर में कैटेगरी को labels कहा जाता है। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Blogger.com / Blogspot में कैटेगरी कैसे ऐड करते हैं,
ब्लॉगर अगर में नया कैटेगरी बनाना है तो कैसे बनाते हैं, और मौजूदा केटेगरी में पोस्ट को category-wise कैसे ऐड करते हैं इसके बारे में हम इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
अगर आप ब्लॉग में अलग-अलग टॉपिक पर पोस्ट लिखते हैं तो उस पोस्ट को अलग-अलग Categorize करना होगा तभी लोगों को पता चलेगा और लोग आसानी से कैटेगरी के अनुसार पोस्ट को ढूंढ सकते हैं,
और यह आपके ब्लॉग पर आने वाले सभी Readers के लिए भी आसान होगा जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को category-wise रखेंगे तो।
category-wise Blog Post का मतलब है कि आप अपनी सभी ब्लॉग पोस्ट को एक अलग-अलग कैटेगरी में रख सकते हैं जिससे सभी पोस्ट की श्रेणी को आसानी से खोजा जा सकता है।
ब्लॉगर में कैटेगरी क्या है?
ब्लॉगर में कैटेगरी वह है जो आप अपने ब्लॉग पोस्ट को एक लेबल के साथ रख सकते हैं कि यह आपका ब्लॉग पोस्ट किस कैटेगरी में आता है। जैसे कि अगर आप एक bike के बारे में पोस्ट लिखते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट bike की कैटेगरी आता है।
अगर आप किसी की बायोग्राफी के बारे में पोस्ट लिखते हैं तो यह आपका ब्लॉग पोस्ट की category biography हो सकती है। इसी तरह आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए अलग अलग कैटेगरी बना सकते हैं और उसमे सभी रिलेटेड पोस्ट को एक कैटेगरी में ऐड कर सकते हैं
जिससे यह आसानी से पता चल जाता है कि आपकी जो ब्लॉग पोस्ट है वह किस कैटेगरी में, ब्लॉक में कैटेगरी की लिस्ट होने से लोगों को उसके मनपसंद की category और उससे संबंधित पोस्ट ढूंढने में आसानी होती है।
blogger में category को label भी बोल सकते है।
- Free Blog Kaise Banaye in Hindi
- Blog website ke liye 5 must important pages
- वेबसाइट से कमाई कैसे होती है
अपने ब्लॉग में कैटेगरी बनाने के फायदे
अपने ब्लॉग पोस्ट में कैटेगरी बनाना और category-wise ब्लॉग पोस्ट में रखना इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके ब्लॉग पर आने वाले सभी रीडर को अपनी मनपसंद केटेगरी के अनुसार पोस्ट को ढूंढना बहुत आसान होता है,
और उनको किस कैटेगरी के आर्टिकल्स पढ़ना है इसके बारे में वह आसानी से आपकी कैटेगरी को सेलेक्ट कर सकता है, और उसमें उसके अनुसार वह अपने ब्लॉग पोस्ट को रीड कर सकते हैं।
कैटेगरी बनाने का दूसरा फायदा यह है की आपकी सभी पोस्ट एक श्रेणी की लिस्ट में आ जाती है जिससे किसी के लिए सब मिक्स केटेगरी होती है तो उसमें से अपने पसंद की टॉपिक पर पोस्ट पढ़ना और उसमें बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है
इसलिए कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद की केटेगरी से वह सारी पोस्ट खोजकर पढ़ सकता है जिसके लिए वह आपके ब्लॉग पोस्ट पर आता है।
अगर आप अपनी वेबसाइट पर बहुत सारे प्रोडक्ट्स के बारे में रिव्यू लिख रहे हैं तो आप उन सभी प्रोडक्ट्स को अलग-अलग कैटेगरी में रखकर दिखा सकते हैं।
अपने ब्लॉग पोस्ट को CATEGORIES-wise रखना गूगल भी इसको अच्छा मानता है, और यह एक SEO का पार्ट भी है।
Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe-17 Tips
blogger me category kaise banaye
ब्लॉगर और blogspot में CATEGORIES क्या है और category के फायदे के बारे में आपने उपर पोस्ट पोस्ट में जान लिया तो कैटेगरी कैसे बनाते हैं लॉकर में उसके बारे में भी स्टेप बाय स्टेप जानते हैं अब।
Step #1 : blogger में labels कैसे जोड़े
सबसे पहले blogger.com पर जाए और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें, उसी जीमेल आईडी से लॉगिन करें उस पर आपने ब्लॉग बनाया है ब्लॉगर पर।
Step #2 : existing Post में labels जोड़ना
जब आप ब्लॉगर में अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करते हैं तो उसके बाद आप अपने ब्लॉक के dashboard में चले जाते हैं।
अब dashboard में आपको वह सारी पोस्ट मिलेगी अब इन मैं से आपको कोई भी एक post edit पर क्लिक करना है जिस पर आप पर लेबल जोड़ना चाहते हैं।
यहां पर कोई भी existing Post पर क्लिक करना है उसके बाद आप पोस्ट editing के section में चले जाते हैं
blogger post editing section में जाने के बाद यहां पर ऊपर left side में labels का ऑप्शन मिलता है इस labels के ऑप्शन पर क्लिक करें,
और अपना जो भी कैटेगरी का नाम है रखना है उसको टाइप करें उसके बाद इंटर बटन दबाएं और पोस्ट को अपडेट कर दें इस तरह से आप blogger existing post में नया category Add कर सकते हैं।
Step #3 : +new post में category बनाना
+new post के ऑप्शन पर क्लिक करना है
नया पोस्ट में कैटेगरी बनाने के लिए सबसे पहले यहां पर +new post के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद post editor’s section, में आ जाते हैं,
उसके बाद यहां पर आपको जो भी पोस्ट लिखना है वह पोस्ट लिख सकते हैं पोस्ट लिखने के बाद left side में आपको एक labels का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करना है
labels पर क्लिक करने के बाद अपनी कैटेगरी का नाम लिखिए उसके category का नाम लिखकर पोस्ट को publish कर देते हैं उसके बाद आपकी श्रेणी अपने आप बन जाती है नई पोस्ट में। इस तरह से अपने ब्लॉगर के नए ब्लॉग पोस्ट में केटेगरी बना सकते हैं। add favicon on blogspot | ब्लॉगर में फ़ेविकॉन कैसे लगाए
अपने ब्लॉग पोस्ट में नया कैटेगरी ऐड हुआ है या नहीं यह जानने के लिए पोस्ट को preview करके देख सकते हैं।
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में एक से अधिक कैटेगरी ऐड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रत्येक केटेगरी लिखकर उसमें comma जरूर लगाए। जैसे: Blogging, SEO tips, WordPress,
blogger.com में labels क्या होता है?
लेबल का मतलब categories होता है Label और कैटेगरी दोनों एक ही है Blogger में कैटेगरी को लेबल कहा जाता है लेकिन दोनों का अर्थ एक ही है।
निष्कर्ष:
अगर आप भी अपने ब्लॉगर Blogspot.com में कैटेगरी बनाना चाहते हैं तो मैंने इस पोस्ट में अपने blogger me category kaise banaye इसके बारे में पूरी जानकारी दीजिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है,
इस पोस्ट को पढ़कर आप भी आसानी से अपने blogger.com पर categorys बना सकते हैं और अपनी वेबसाइट में ऐड कर सकते हैं।
website में categorys बनाने के बहुत सारे फायदे हैं अगर आपकी वेबसाइट में सभी पोस्ट category-wise होगी तो आपकी वेबसाइट भी प्रोफेशनल दिखेगी जिससे विजिट पर भी आपका प्रभाव जरूरत पड़ता है।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए helpful रही होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें। धन्यवाद ;
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी