अगर आप अपनी वेबसाइट में क्लाउडप्लेयर का फ्री में CDN लगाकर वेबसाइट की परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी को फास्ट करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अपनी वेबसाइट में क्लाउडप्लेयर का सर्टिफिकेट कैसे लगाते हैं और CDN के साथ कनेक्ट कैसे करते हैं।
आज की इस पोस्ट में हमसंपूर्ण इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं कि अपनी वेबसाइट को क्लाउडप्लेयर के साथ कैसे कनेक्ट करते हैं और इसके लिए कौन से कौन से रूल्स क्रिएट करने पड़ते हैं, साथ ही में कौन सा SSL सेलेक्ट करना होता है जो वेबसाइट के लिए सूटेबलहो, इन सब की जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं।
अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड धीमी है तो आप Cloudflare CDN का उपयोग करके स्पीड को बढ़ा सकते हैं, साथ ही एसएसएल सर्टिफिकेट इंस्टॉल करके वेबसाइट की सिक्योरिटी को भी ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
वेबसाइट में SSL certificate most important क्यों हैं?
अभी के जमाने के मोबाइल फोन कंप्यूटर टेबलेट आते हैं उसमें टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि आपके मोबाइल में किसीने massage किया और उस मेसेज में कोई url link है hyperlink है और उस link में (Https) नहीं लगा है, सिर्फ Http के साथ ओपन होता हैं तो आपका मोबाइल भी warning दे देता है कि hyperlink❗(may be risky) हैं। मतलब https link secure? नहीं है, इसमे आपका data चोरी हो सकता है। नीचे Screenshot में देख सकते हैं।
उसी तरह अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के browser में किसी ऐसी वेबसाइट को open करोगे ओर उस वेबसाइट में HTTPS नहीं लगा है तो ब्राउज़र की ओर से एक warning का massage शो होगा उस massage में साफ लिखा होता है कि इस वेबसाइट में SSL Enable नहीं है आपका connection secure नहीं है।
ओर उस warrning massage मे यह भी लिखा होता है की इस वेबसाइट में अपना पर्सनल data को Submit न करे जैसे बैंकिंग details debit क्रिकेट कार्ड पासवर्ड जैसी details सबमिट न करें। क्योंकि conncation सुरक्षित नहीं है https न होने की वजह से, मतलब SSL सर्टिफिकेट enable नहीं है।
SSL Certificate क्या है?
ssl हमारे ब्लॉग/वेबसाइट की Security के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह हमारी Website और वेबसाइट के Users के data को सुरक्षित रखता है। आपको तो पता है की, Search Engine पर वेबसाइट की अच्छी Performance कितनी जरूरी है।
Google ने Announce करके कहा है कि, जिस वेबसाइट पर HTTPS लगा होगा उसी वेबसाइट की Search Rank HTTP का इस्तेमाल करनेवाली Websites से ज्यादा होगी। इसीलिए Blog/Website पर SSL/HTTPS Certificate लगाने से Website की Security के साथ Google Search Rank भी बढ़ेगी।
अगर हम SSL Certificate खरीदने जाए तो ₹5,000 तक मिल सकता है। इसकी कीमत इतनी ज्यादा होने के कारण हम इसे Afford नहीं कर सकते है।
पर चिंता करने की कोई बात नहीं क्युकी Cloudflare एक ऐसा Platform है जो हमे Free में फ्लेक्सिबल SSL Certificate Provide करता है।
आज हम इसी के बारे में बात करनेवाले है की, कैसे आप Cloudflare के Certificate को आसानी से अपने Blogger Blog या फिर Wordpres Website में लगा सकते है।
SSL का मतलब Secure Socket Layer है। अगर आपकी Website या फिर Blog पर Payments की लेनदेन चलती है तो आपको SSL/HTTPS का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
क्युकी यह एक Secure Layer होने के कारण यह आपकी वेबसाइट और User के बीच में जो data transfer होता है उसे secure करता है।
जिससे आपका और आपके users का डाटा कोई भी Third Party या फिर हैकर हैक नहीं कर पाता।
Cloudflare हमे Free CDN Plan देता है। जिसमे हम Free SSL/HTTPS को Enable कर सकते है। साथ ही इसकी मदद से हम वेबसाइट की Security और Google में Ranking Increase कर सकते है।
SSL सर्टिफिकेट किस वेबसाइट में सबसे ज्यादा जरूरी होता है?
आज के टाइम में हम सब बहुत सी चीजो को online buy करते हैं. क्योंकि ऐसी बहुत सी items होती है जो ऑनलाइन ही ख़रीदनी पड़ती है क्योंकि offline उपलब्ध नहीं होती हैं। अगर होती है तो आपसे बहुत दूर होती जहां लेने जाना सम्भव नहीं होता हैं।
ऐसी items को हमे online ही ख़रीना होता है और ऑनलाइन खरीदने के लिए हमे उस वेबसाइट पर अपने Banking Details को सबमिट करना पड़ता है जैसे ATM Card, credit card या Upi app का Details Submit करना होता है तभी ऑनलाइन खरीदी कर सकते हैं।
ऐसे में उस वेबसाइट का secure होना जरूरी हैं, high level ssl certificate भी बहुत जरूरी होता है। साथ ही साथ high level Security भी बहुत जरूरी होती हैं
अगर ऐसी वेबसाइट पर हम अपना पर्सनल डेटा सबमिट करते जिसमे ssl एनबल नहीं है तो उस साइट पर हमारा डेटा सुरक्षित नहीं होता हैं।
- SEO फ्रेंडली आर्टिकल्स लिखने का शानदार तरीका हिंदी में
- Blog website ke liye 5 must important pages
- ब्लॉगिंग क्या है और इसको साधारण भाषा में कैसे समझे?
- website me Auto Ads kaise lagaye? ( 2 Trike )
HTTPS और HTTP में क्या अंतर है?
HTTPS का फूल फॉर्म “Hyper Text Transfer Protocol Secure” और HTTP का फुल फॉर्म “Hyper Text Transfer Protocol” है। जैसे कि, आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि, HTTPS एकदम Secure है और HTTP Secure नहीं है। HTTPS आपके data एकदम Secure रखता है। पर HTTP Secure नहीं होता है इसमें Hacker आपके Data को कभी भी Hack कर सकता है।
HTTPS इतना Secure होता है कि, जो Data वेबसाइट और User के बीच में Transfer होता है उसे कोई भी Hacker आसनी Hack नहीं कर सकता क्युकी HTTPS में आपकी website का सारा डाटा Encrypted & secure होता है।
Cloudflare Free SSL Certificate क्या है – cloudflare meaning in hindi
Cloudflare आपको Free में Flexible SSL Certificate प्रोवाइड करता है। जो आपकी वेबसाइट View करते है उसे Encrypt करता है और साथ ही यह Main Server का Traffic Encrypt नहीं करता।
यह आपके लिए HTTPS Enable करने के लिए सबसे आसान तरीका है क्युकी इसमें आपको SSL Certificate को Source में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।
इसलिए फ्लेक्सिबल SSL आपके लिए बेस्ट है। यह Public Wifi Snooping और Injections जो कि HTTP पर होते है उनसे आपको Secure करता है।
Website को cloudflare से connect कैसे करे, स्टेप बाइ स्टेप जानकारी
सबसे पहले आपको Cloudflare वेबसाइट पर जाकर Account बनाना है। उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को Free Plan में Add करने के बाद continue करें।
उसके बाद dns rocords को अपने आप स्कैन करके जोड़ देगा।
उसके बाद domain को connect करना होगा, इसके लिए अपने डोमेन के नाम सर्वर में cloudflare का nameservers add करना होगा अपने domain में जाए और Dns manage में nameservers update में cloudflare का 2 nameservers add करें।
Flexible ssl का सेटअप करें
सबसे पहले Dashboard में आपको Top में SSL/TLS ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको Click करना है। अब 2020 के बाद cloudflare में कुछ ऑप्शन चेंज हो गए है, पहले Crypto का ऑप्शन आता था अब उसकी जगह पर SSL/TLS आता इस लिए अब ssl की setting SSL/TLS में करनी होती है
अब यहां पर overview में आपको SSL के सामने Flexible को Select करना है। यहां पर आपके सामने 4 options मिलते है ssl setup के Off (not secure) [Flexible] [Full] [Full strict) ] इसमें से आपको [Flexible] चुनना है।
3) Edge Certificates ऑप्शन पर जाये
जब आप Flexible ssl को सेलेक्ट कर लेते है तो अगले ऑप्शन में overview के बाद Edge Certificates का ऑप्शन आता है, इस पर जाना है और Always Use HTTPS को enable करना है। और Minimum TLS Version को Default रखना है।
इसके अलवा यहाँ पर में कुछ ऑप्शन की लिस्ट्स दे रहा हू इन सबको भी enable करना है।
- TLS 1.3
- Automatic HTTPS Rewrites
- Certificate Transparency Monitoring
- Opportunistic Encryption
अब आपने Cloudflare Free SSL Certificate को ऑर्डर किया है। इस Process को पूरा होने के लिए 10-15 Minutes लगते है इसलिए थोडासा इंतेजार करे। Process पूरी होने के बाद आपका SSL Activate हो जाएगा और Flexible के ठीक नीचे आपको Active Certificate दिखाई देगा। अब आपको इसे वर्डप्रेस वेबसाइट पर Setup करना है।
वेबसाइट में Plugins install करे?
अपनी WordPress website के Dashboard में जाकर आपको Cloudflare Flexible SSL Plugins. install करके Active कर लेना है।
Create Page Rules
WordPress वेबसाइट पर Plugin Setting करने के बाद अब आपको अपने Browser में एक New Tab Open करके Cloudflare वेबसाइट पर जाना है।
ओपन होते ही आपको अपनी Website को Select करना है और Top के Option में आपको Page Rules का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है। यहां पर आपको 2 New Page Rules बनाने है।
आपको दोनो पेज rules में https:// का इस्तेमाल करना है। और First Page Rule में without www Url और दूसरे Page Rule में www के साथ Url set करना है।
आपको दोनो Page Rules में Always HTTPS को select करना है। याद रहे की आपको दोनो Page Rules में Url के लास्ट में (*) add करना है। जैसे कि,
https://indianbloghelp.com/* और https://indianbloghelp.com/*
चलिए हम आपको First Page Rule बनाना सिखाते है। सबसे पहले आप Create New Page Rule पर Clcik करिए।
- Without www के अपनी वेबसाइट का Url Add करिए और Url के लास्ट में (*) लगाइए।
2.उसके बाद Always Online सेलेक्ट करिए।
3.अब Save & Deploy पर क्लिक करिए।
इसी तरह से आपको Secound page rule बनाना है और याद रहे की आपको उसमे www के साथ वेबसाइट Url Add करना है।
Change WordPress Website Address :
अब आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर जा कर General Setting में वर्डप्रेस Address और साइट एड्रेस में HTTP की जगह HTTPS सेट करदेना है।
आपकी वेबसाइट पर SSL सही से काम कर रहा है कि नहीं?
यह जानने के लिए आप SSL Checker वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। हमने आपको नीचे SSL Checker वेबसाइट की नीचे लिंक दी है आप चाहे तो यहां से चेक कर सकते है।
website पर SSL/HTTPS सही से work कर रहा है या नही? यह जानने के लिए आप SSL checker website पर अपनी वेबसाइट को check कर सकते हैं।
SSL Checker की websites links निचे है, जहा से आप check कर सकते हैं।
इस Process को पूरा करने के बाद आपकी WordPress Website पर Cloudflare Free SSL Certificate Active हो गया है। अब आप अपनी Website को ओपन करके देख सकते है कि, HTTPS के साथ ग्रीन padlock दिखाई दे रहा है कि नहीं।
- sslshopper.com
- ssllabs.com
तो दोस्तो देखा आपने कितना आसान काम था यह। इसी सिम्पल Method को इस्तेमाल करके आप भी अपनी वेबसाइट पर Free Cloudflare SSL Certificate लगा सकते है।
Note: किसी भी साइट से ऑनलाइन खरीदी करने के लिए उस साइट पर अपना पर्सनल डिटेल्स या बैंकिंग डिटेल्स Submit करने से पहले उस साइट का कनेक्शन सिक्योर है या नही इसकी जांच जरूर करें ।
FAQs; About SSL Certificate?
SSL उपयोग क्यों करना चाहिए?
SSL का उपयोग करने से वेबसाइट की Performance में सुथार लाता है। page Loading टाइम में भी काफी improve करता है। वेबसाइट secure मानी जाती है। वेबसाइट की security बढ़ती है।
क्या SSL Certificate लगाने से वेबसाइट की रैंकिंग में फर्क पड़ता है?
वेबसाइट में ssl लगाने से Search Ranking में फायदा होता है गूगल भी ssl को जरूरी मानता है। गूगल ने SSL Certificate को सर्च रैंकिंग में major factor माना है।
SSL Certificate लगाने से ट्रैफिक पर असर पड़ता है?
SSL enble करने से वेबसाइट की ट्रैफ़िक को एन्क्रिप्ट रखता है, तकी कोई भी आपके उपयोगकर्ताओं के डेटा की जासूसी ना कर सके।
इस.इस.एल Certificate से वेबसाइट पर क्या इफैक्ट पड़ता है?
वेबसाइट में SSL लगाने से आपकी साइट पर लोगों को भरोसा होता है। SSL सर्टिफिकेट वाली वेबसाइट एक विश्वसनीय मानी जाती है, और इससे आपकी वेबसाइट की traffic increases होती हैं। visitors सिक्योर मेहसूस करेंगे।
Conclusions
दोस्तो आपको यह Website पर free SSL Certificate Setup कैसे करे? Article अच्छा लगा हो तो Please इसे अपने दोस्तो के साथ Social Media पर शेयर करे। अगर इस Article से Related कोई Question है तो हमे Comment करके जरूर बताए। धन्यवाद ;
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी