Email send kaise kare? ईमेल भेजने का सही तरीका

5
(1)

Email send kaise kare? इस पोस्ट में, मैं बताऊंगा की आप भी किसी दूसरे व्यक्ति को Gmail द्वारा मुफ्त में Email send कर सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में ईमेल भेजने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूं। इस पोस्ट को पढ़कर आप भी बड़ी ही आसानी से किसी को Email भेज सकेंगे।

अगर मोबाइल का उपयोग करते हैं तो ईमेल भेजना तो आपको आना ही चाहिए, और टेक्नोलॉजी जैसे से आगे बढ़ती है इसमें आपको ईमेल भेजने की बहुत सी जरूरत पड़ती सकती है, इसके अलावा अगर आप बिजनेस है, स्टूडेंट है, दुकान चलाते हैं या फिर कंप्यूटर, लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो भी आपको ईमेल भेजना का तरीका तो पता होना ही चाहिए, क्योंकि इन सभी फील्ड में इसकी बहुत बार जरूर पड़ती है।

इस पोस्ट में मैंने तीन तरीके बताए हैं ईमेल भेजने के (Email kaise bheje in Hindi) अगर आप लैपटॉप से ईमेल भेजना चाहते हैं तो (laptop se email kaise bheje) इसका भी तरीका बताया गया है और (Mobile se email kaise bheje) इसका भी स्टेप बाय स्टेप तरीका इस पोस्ट में बताया है जिसका फॉलो करके ईमेल भेज सकते हैं।

बढ़ती टेक्नोलॉजी में ईमेल कितना महत्वपूर्ण है

आजकल बढ़ती एडवांस टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का इतना चलन हो चुका है कि हर काम इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन होने लगा हैं। अगर आप मोबाइल या टेबलेट कंप्यूटर का उपयोग करते हैं तो आपको पता होगा कि एक ईमेल आईडी कितनी महत्वपूर्ण है।

स्कूलों, कॉलेजों, या पर्सनल बिज़नेस या किसी सरकारी दफ्तरों में Email के बिना काम ही नहीं चलता है, क्योंकि आजकल जितने भी जरूरी Documents होते हैं वे सब ईमेल के माध्यम से ही भेजे जाते हैं। 

आपने भी देखा होगा कि हम किसी वेबसाइट पर Sign up करते हैं तो उस साइट से जुड़ी सभी इन्फॉर्मेशन Email से ही आती हैं। किसी बिज़नेस या मार्केटिंग की या कोई कंपनी का ऑफर्स हो या किसी ई कॉमर्स वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीदना, ईमेल के बिना यह काम करना मुश्किल है, इन सभी की जानकारी हमारे पास Email से ही आती हैं।

अब आप समझ गए होंगे कि Email id कितनी जरूरी है। अगर आप एक इंटरनेट users हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ईमेल क्या है और ईमेल को दूसरे व्यक्ति को कैसे भेजते हैं।

ईमेल भेजना क्या है?

जैसे आप WhatsApp के जरिए किसी को message भेजते हैं या मोबाइल नंबर से किसी को मैसेज भेजते हैं, उसी प्रकार ईमेल  आईडी द्वारा किसी दूसरे Email Address पर mail भेजने को “ईमेल भेजना कहते हैं”। ईमेल भेजने के लिए हमारे पास Email Account होना चाहिए और दूसरे व्यक्ति की Email id भी होनी जरूरी हैं।

Email क्या है?

Email एक इलेक्ट्रॉनिक मेल है जो internet के सहारे चलती हैं। किसी को email send करने के लिए Internet की जरूरत होती हैं, बिना इंटरनेट के आप किसी को ईमेल नहीं भेज सकते हैं और नाही प्राप्त कर सकते हैं। email भेजना और प्राप्त करना दोनो के लिए इंटरनेट की जरूरत होती हैं। ईमेल को इंग्लिश में [ E-mail अथवा Electronic mail] कहा जाता है।

ईमेल एड्रेस का मतलब क्या होता है?

हम जब पहली बार ईमेल आईडी बनाने के लिए Username की जगह पर जो username चुनते हैं, उस यूजरनेम और @ के बाद Domain को मिलाकर एक Email Address बनता है, इसीको “ईमेल एड्रेस कहते हैं” अगर आपको किसी को Email Send करना है, या किसी से Email Receive करना है, तो इन दोनों प्रक्रिया के लिए ईमेल एड्रेस की जरूरत होती हैं।

Email send kaise kare ईमेल कैसे भेजतें हैं

पल भाषा मे ईमेल एड्रेस का मतलब उस ईमेल भेजने वाले और प्राप्त करने वाले के पते को कहा जाता हैं। जो इस प्रकार का होता हैं yourname@domain.com

Email send Kaise Kare? – ईमेल कैसे भेजते हैं (3 ways)

चलिए आज एक ईमेल भेजना सीखते हैं स्टेप बाय स्टेप तरीके से और जानते हैं कि एक सफलतापूर्वक ईमेल कैसे भेजा जाता है यहां पर मै ईमेल भेजने का प्रोसेस (Google की Free सर्विस Gmail द्वारा ईमेल कैसे भेजते है) इसके बारे में बता रहा हूं बाकी कंपनियों का भी प्रोसेस वही हैं। मोबाइल, कंप्यूटर और ब्राउज़र 3 तीनों के बारे में बताऊंगा। 

मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे? स्टेप बाय स्टेप तरीका

मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते हैं (Email kaise bhejte hain app) इसके बारे में बता रहा हूं। ईमेल भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया को समझाइए इन हिंदी।

(Gmail kaise bhejte hain) जीमेल से फ्री ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail या Email नाम का  app खोलें।

(1) Gmail Application को ओपन करें।

 (2) Compose option पर click करें।

 (3) From field में ईमेल को भेजने के लिए किस आप किस Email id का उपयोग करना चाहते हैं, Ex: (अगर आपके पास एक से अधिक Email ids है तो उस id को चुने जिसके जरिये आप ईमेल भेजना चाहते हैं।

 (4) To Field में उस व्यक्ति का Email Address डाले जिसको आप Email भेजना चाहते हैं।

(CC & BCC) का भी ऑप्शन होता है, इसका उपयोग तब करे जब आप जो ईमेल भेज रहे हैं उसकी एक Copy किस अन्य व्यक्तियों को भेजना चाहते है, जैसे कि आपका बॉस या मैनेजर।

 (5) Subject field में आपके Email भेजने का विषय क्या है, वो सब्जेक्ट लिखें।

 (6) Compose Email ऑप्शन (Massage Body) या ईमेल लिखने का मुख्य भाग होता ही, इसमे आप जो भी लिखना चाहते हैं सब कंपोज़ ईमेल में लिखें और media files, PDF, जैसे डॉक्यूमेंट ऐड करके भेज सकते हैं।

 (7)  Add important Documents and Media files in Email:

Compose Email+ ईमेल में डॉक्यूमेंट and Media files add करने के लिए ऊपर। टॉप Right side में Attach Files के ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस लोकेशन पर आपकी फाइल्स पड़ी है उसे select करके ऐड करे।

(8) Send Email, ईमेल लिखने की प्रोसेस पूरी करने के बाद ऊपर टॉप राइट साइड में send का बटन दिया है इस पर क्लिक करें और ईमेल अपने आप Sent हो जाएगी। इस प्रकार आप मोबाइल ईमेल भेज सकते है।

Email send kaise kare ईमेल कैसे भेजतें हैं

इसमे आप google drive से कोई भी फाइल्स डायरेक्ट add कर सकते हैं। इसके लिए सैम Attach Files पर क्लिक करें और insert form Drive पर click करे और वहां से files को add करें।

 Send Email: ईमेल लिखने की प्रोसेस पूरी करने के बाद ऊपर टॉप राइट साइड में send बटन का ऑप्शन हैं इस पर Tap करे और ईमेल अपने आप सेंड हो जाएगी। इस प्रकार आप ईमेल भेज सकते है।

Mobile se email Kaise bheje? | Gmail App Se email send karna sikhiye is video se

ईमेल भेजने की जानकारी को और भी आसान बनाने के लिए हमने यहां पर आपके लिए एक वीडियो ऐड किया है, इस वीडियो में ईमेल कैसे भेजते हैं मोबाइल से इसकी आसान स्टेप्स में जानकारी दी गई है। जिसको आप देखकर ईमेल भेजना सीख सकते हैं।

𝗸𝗶𝘀𝗶 𝗸𝗼 𝗺𝗮𝗶𝗹 𝗸𝗮𝗶𝘀𝗲 𝗸𝗮𝗿𝗲 𝗺𝗼𝗯𝗶𝗹𝗲 𝘀𝗲: #EmailKaiseBheje #GmailSeEmail #MobileSeEmail #cc&bcc #emailkare

📨 Email ko schedule karna sikhiye sirf 2 minut me

कंप्यूटर में ब्राउज़र से Gmail द्वारा ईमेल भेजना

कंप्यूटर द्वारा ईमेल कैसे भेजा जाता है, चलो अब इसको समझेंगे। कंप्यूटर से ईमेल भेजने के लिए भी same मोबाइल की तरह ही विकल्प होता है। कंप्यूटर में ईमेल का सॉफ्टवेयर open करना है और उसमें ऊपर बताई गई टिप्स के अनुसार सभी Details को भरना है और send बटन पर tap करना है। इस तरह से आप कंप्यूटर से ईमेल भेज पाएंगे।

अगर आप जीमेल द्वारा कंप्यूटर से ईमेल भेजना चाहते हैं तो आपको यहां से https://mail.google.com पर जाएं और Gmail id से Sign in करें।

उसके बाद:

(1) Compose ऑप्शन पर क्लिक करें।

(2) To वाली कॉलम में जिसको मेल भेजना है उसकी ईमेल दर्ज करें।

(3) Subject वाली कॉलम में ईमेल का विषय लिखें।

(4) Email बॉक्स में टेक्स्ट लिखें, मल्टीमीडिया ऐड करें, PDF फाइल और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करें।

(5) Send बटन पर क्लिक करके ईमेल की भेजें।

कंप्यूटर में ब्राउज़र से Gmail द्वारा ईमेल भेजना

Computer से Email Software के जरिए ईमेल भेजना

Step 1: अपने कंप्यूटर की होम स्क्रीन पर जाएं और Mail नाम का सॉफ्टवेयर को खोलें। Email मेल app open होने पर left side में +new Email का option होता इस पर क्लिक करें।

Step 2: +New email पर क्लिक करने पर एक नया page ओपन होगा, इस पेज में सभी जरूरी जानकारी भरनी है।

जैसे:

  • To वाली कॉलम में उस व्यक्ति का email id डाले जिसको आप यह ईमेल भेजना चाहते हैं।
  • Subject वाले ऑप्शन में अपनी ईमेल का विषय लिखें।
  • insert option में मल्टीमीडिया और जरूरी डॉक्यूमेंट Attach कर सकते हैं।
  • कंटेंट बॉक्स में ईमेल लिखें, इमोजी ऐड करें, और अन्य फाइल्स ऐड करें।
  • Send बटन पर क्लिक करके ईमेल भेजें।
Computer से Email Software के जरिए ईमेल भेजना

send email: फाइनली ऊपर राइट साइड में सेंड ईमेल का बटन है इस पर क्लिक करें और उस ईमेल को भेजें । इस प्रकार आप कंप्यूटर से भी ईमेल भेज सकते हैं।

मेरा ईमेल आईडी क्या है?

अगर आप अपनी ‘ईमेल आईडी जानना चाहते हैं’ तो आपको पहले डिवाइस चुनना होगा जैसे एंड्रॉयड, स्मार्टफोन,कंप्यूटर, टेबलेट आदि, अगर आप एंड्राइड फ़ोन का उपयोग करते हैं और गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए? तो आपको Gmail app को open करना है और सबसे ऊपर की ओर Right साइड में प्रोफाइल का icon दिखाई देता होगा उस पर क्लिक करें अब वहां पर आपकी ईमेल आईडी दिखेगी आपके नाम के ठीक नीचे आपकी ईमेल आईडी दिखेगी जो इस प्रकार होगी yourname@gmail.com इस तरह से अपनी ईमेल आईडी को जान सकते है।

FAQs

ईमेल का हिंदी अर्थ?

Email को साधारण हिंदी में  [ई-पत्र ] इंटरनेट-टाक, कह सकते हैं। लेकिन ईमेल का हिंदी भाषा में सही अर्थ [इलेक्ट्रॉनिक-टाक] होता है।

क्या हम फ्री में ईमेल भेज सकते हैं?

इसका जवाब है हां, हम किसी को भी फ्री में ईमेल भेज सकते हैं क्योंकि ईमेल internet के माध्यम से भेजी जाती हैं, इसलिए हमें अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं होती हैं, Email भेजने का चार्ज इंटरनेट डाटा में से काट लिया जाता है। यानि ईमेल भेजने में आपकी सिर्फ MB ही खर्च होती है।

ईमेल एड्रेस में क्या लिखा जाता है?

ईमेल एड्रेस में आपको उस व्यक्ति की ईमेल आईडी दर्ज करनी है जिसको आप ईमेल भेजना चाहते हैं। ईमेल एड्रेस लिखते समय सही id लिखें ताकि सही व्यक्ति तक ईमेल पहुंच सके।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने सीखा कि (kisi ko email kaise bheje) कंप्यूटर से इमेज भेजने का तरीका (Computer se Gmail kaise bheje) पूरा बताया है।

इस तरह से आप भी बड़ी ही आसानी से ईमेल भेज  सकते हैं। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो comment करके जरूर बताएं, धन्यवाद।

Was this post helpful?

Please rate this post!

5 / 5. 1

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

1 thought on “Email send kaise kare? ईमेल भेजने का सही तरीका”

Leave a Comment