WordPress में Rank Math से Permalink Edit करें बिल्कुल सरल तरीके से। रैंक मैथ प्लगइन के जरिए post का Permalink change करने या Edit करने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़िए।
अगर आप ब्लॉगिंग में नए है और ये नहीं जानते है, कि Rank Math plugin के ज़रिए किसी भी WordPress Blog post का Url address कैसे Re-Edit करें या पूरा url बदले तो मैने इसके बारे में इस पोस्ट में स्टेप-बाय-स्टेप बताया है। ताकि आप भी आसानी से पोस्ट Permalink को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सको
Rank Math SEO Plugin Kya Hai?
Rank math एक powerful SEO Plugin है जो आपकी वेबसाइट को रैंक में लाने के लिए बहुत सारे features प्रोवाइड करता है।
अगर आप WordPress पर website के लिए SEO Plugin खोज रहे हैं तो Rank math best plugin है। और बहुत सारे features free Version के साथ देता है। जिसमें Instant Indexing, FAQ, (Howto) schema और News, HTML Sitemap जैसे मुख्य फीचर्स सामिल है।
इसके साथ ही Rank Math SEO Plogin के माध्यम से आप अपने blog post का Url Link भी बदल सकते है। अगर आप पोस्ट का Permalink change करना चाहते हैं तो Rank Math SEO plugin में इसका बहुत ही आसान ऑप्शन है।
- Post Permalink
- स्थायी लिंक
- slug
- url link
- link address
- पोस्ट का पर्मालिंक
Post Permalink क्यों बदलना चाहिए?

आप जब ब्लॉग में नया पोस्ट लिखते हैं तो आपने देखा होगा कि पोस्ट का जो Permalink होता है वह ऑटोमेटिक जनरेट हो जाता है।
यह ऑटोमेटिक जनरेट आपके पोस्ट के मैन टाइटल के अनुसार होता है, जो आपके पोस्ट का Title होता है वही आपके पोस्ट का यूआरएल ऑटोमेटिक बन जाता है।
उदाहरण के लिए नीचे Hindi title ka URL देख सकते हैं:
https://indianbloghelp.com/%e0%a4%b0%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%a5/
अगर आप इसको अपने हिसाब से Edit करके Seo friendly Permalink बनाना चाहते हैं तो menually तरीके से इसको Edit करके बनाना होगा।
Post का Permalink change करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें⚠️
अगर आप Post के Permalink को बार-बार चेंज करते हैं तो इससे 404 Erorr आता है। जिसके कारण उस पोस्ट की रैंकिंग भी Down हो सकती है।
इसलिए पोस्ट का Url Link बार-बार चेंज नहीं करना चाहिए। और अगर आप किसी पोस्ट का link address को change या Editing करते हैं तो Old url को New Url पर Redirect जरूर करें ताकि उस post की Rank down ना हो और Traffic भी बरकरार रहे।
Rank Math Se Post का Permalink Edit कैसे करें
तो चलिए शुरू करते हैं रैंक मैथ एसईओ प्लगइन के माध्यम से पोस्ट का परमालिंग चेंज करने का प्रोसेस:
1️⃣ सबसे पहले अपने wordpress Website के Dashboard में Login करें।
2️⃣ Dashboard में Login करने के बाद All Posts पर क्लिक करके All Posts सेक्शन में जाएं।
3️⃣ अब यहां पर आपको सभी Posts की लिस्ट मिलेगी, उसमे जिस पोस्ट का url एडिट करना है, उस Post Edit पर क्लिक करें।
4️⃣ Post Edit पर क्लिक करने पर अगले ऑप्शन में Content Editor Tub खुल जाएगा।
5️⃣ अब Content Editor के Right Side में Rank Math पर क्लिक करें।

6️⃣ Rank Math पर क्लिक पर Edit Snippet बटन पर क्लिक करें।

7️⃣ Edit Snippet करने के बाद यहां पर Preview Snippet Editor में 3 Options मिलेंगे:
- Post Title Settings
- Permalink Settings
- description Settings
8️⃣ इसमें से दूसरे नंबर पर Permalink को option है उस पर टैप करें और अपने हिसाब से URL लिखें।

URL edit करने के बाद सेटिंग को Save करें।
Permalink change करने के बाद Old URL को New Url पर Redirect करें
अपनी post का Permalink change करने के बाद old url को New Url पर Redirect करे ताकि उस पोस्ट पर Visitors आसानी से पहुंच सके।
अगर आपके post का Url Address change करने के बाद Old url link को New Url Link पर Redirect नहीं करते हैं तो आपके उस पोस्ट में 404 Error आएगा और google से कोई विजीटर्स आपके उस पोस्ट पर आएगा तो error 404 Error या पोस्ट Not found बताएगा।
Redirect करने का तरीका:
Rank Math आपके पोस्ट को Redirect करने का ऑप्शन भी देता है, जिससे आप अपनी पोस्ट को Automatic और menually तरीके से New Url address पर आसानी से रीडायरेक्ट कर सकते हैं।

1️⃣ Post को Redirect करने के लिए Rank Math Redirections पर जाए और add new पर क्लिक करें।
2️⃣ Source URLs, में अपनी पोस्ट का Old url डाले।
3️⃣ Destination URL में अपनी पोस्ट का New Url Link डालें जिस पर आप Redirect करना चाहते हैं।
4️⃣ Redirection Type में Redirect का प्रकार चुने।
जैसे कि;
- 301 Permanent Move
- 302 Temporary Move
- 307 Temporary Redirect
5️⃣ post को हमेशा के लिए New Url address पर Redirect करने के लिए 301 Permanent Move का ऑप्शन चुने।
6️⃣ Status को Activite mode में रखें
इतना सब करने के बाद निचे Add Redirection का बटन है, इस पर क्लिक। अब आपका old post, New Permalink Address पर Redirected हो जाएगा।
इस तरीके से आपने पोस्ट को नए url एड्रेस पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं।
इसको भी पढ़ें:
- Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe-17 Tips
- Free Blog Kaise Banaye in Hindi
- adsense meaning in hindi, एडसेंस क्या हैं?
- Adsense Disable होने का 5 मुख्य कारण है?
- वर्डप्रेस में फोकस कीवर्ड कैसे जोड़ें?
निष्कर्ष:
आज हमने इस पोस्ट में सीखा की WordPress Blog Post में किसी post या page का Permalink बदलना हो या यूआरएल एड्रेस को Re-Edit करना है तो Rank Math से कैसे करें, इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगी होगी, पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:
Share & Help Your Best Friends 👇