Top 10 तरीके मोबाइल फोन से पैसे कमाने के लिए

Top 10 तरीके मोबाइल फोन से पैसे कमाने के लिए।  दोस्तों अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो आप घर  बैठे  अपने मोबाइल फोन से ही लाखों रुपए कमा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप घर बैठे मोबाइल से  पैसे कमा सकते हैं। मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022,

mobile se paise kamane के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आपको हम टॉप तरीकों के बारे में ही बताएंगे जिससे आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। मोबाइल से paise कमाए App,

Top 10 तरीके मोबाइल फोन से पैसे कमाने के लिए

इस पोस्ट में पैसे कमाने के 10 तरीके के बारे में बात करेंगे। ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका। मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका। गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका। घर बैठे पैसे कमाने का तरीका। महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022. तो चलिए स्टार्ट करते है।

1  ब्लॉगिंग से पैसे कमाए 

दोस्तों अगर आपके पास मोबाइल फोन है और इंटरनेट है तो  आप  अपने mobile phone से ब्लॉगिंग करके  महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं।  ब्लॉगिंग में आप बिना investment किए हुए भी पैसे कमा सकते हैं।  इसके लिए आपको कुछ स्टेप को  अपनाना होगा  जैसे?

  1.  सबसे पहले आपको मोबाइल फोन पर ब्लॉगर ऐप डाउनलोड करना होगा, website में जा सकते है।
  2.   इसके बाद आपको  ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट बनानी होगी।
  3.  ब्लॉगर पर website बनाने के बाद  आपको  अपनी वेबसाइट पर रोज आर्टिकल पोस्ट करने होंगे।
  4.   20 या 30 आर्टिकल लिखने के बाद  गूगल ऐडसेंस के  अप्रूवल के लिए अपनी website को भेज सकते हैं।
  5.  गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के बाद आप अपनी वेबसाइट से महीने का हजारों रुपए कमा सकते हैं।

इस तरीके से आप  mobile phone से blogging करके  अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Blogger se paise kaise kamaye

 

2   एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए ?

दोस्तों अगर आपके पास  5000 तक का एंड्राइड मोबाइल है तो भी आप  उस फोन का प्रयोग  पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं।  आप अपने मोबाइल से किसी भी  ऑनलाइन प्रोडक्ट की Affiliate marketing करके भी  अच्छा खासा पैसा  कमा सकते हैं।

3 ग्रो ऐप Grow app से एअर्निंग करे?

दोस्तों अगर आपके पास मोबाइल फोन है और  उसमें प्ले स्टोर है, तो सबसे पहले आप ग्रो ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। 

ऐप को डाउनलोड करने के बाद  सबसे पहले इसमें आप  अपना एक अकाउंट सेट कर लीजिए।

अकाउंट बनाने के बाद आप इस ऐप का रेफरल लिंक  अपने दोस्तों या किसी भी ग्रुप पर सेंड करते है।

अगर आपके रेफरल लिंक से कोई इस ऐप को डाउनलोड करता है आपके अकाउंट में  ₹100 क्रेडिट हो जाएंगे। इन सभी रुपए का इस्तेमाल आप  स्टॉक और म्यूचुअल फंड को खरीदने के लिए कर सकते हैं।

इस तरह आप बिना इन्वेस्ट किए हुए भी ग्रो ऐप से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

3  आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाए ?

दोस्तों अगर आप write के शौकीन है तो आप  घर बैठे अपने मोबाइल फोन से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

आर्टिकल राइटिंग का वर्क लेने के लिए आप किसी भी फ्रीलांसर वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या किसी फेसबुक ग्रुप से आर्टिकल राइटिंग का वर्क ले सकते हैं।

आर्टिकल राइटिंग के लिए आपके पास मोबाइल फोन, इंटरनेट यह दोनों चीजों का होना बहुत जरूरी है।

4  यूट्यूब वीडियो एडिटिंग से कमाई करे ?

फ्रीलांसर वेबसाइट में  बहुत सारे यूट्यूब वीडियो एडिटिंग किए प्रोजेक्ट  हर रोज अपलोड होते हैं।  बहुत से यूट्यूब चैनल  अपने यूट्यूब वीडियो एडिटिंग के लिए लोगों को हायर करते हैं।  अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो आप अपने फोन से ही वीडियो एडिटिंग करके  फोन से पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको फ्रीलांसर और फीवर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और  वहां से वीडियो एडिटिंग का काम लेना होगा।

5  vlog बनाकर कमाई करे ?

अगर आपके पास मोबाइल फोन है और उसमें यूट्यूब है तो आप अपने मोबाइल फोन से vlog  बनाकर  उसे अपने युटुब चैनल में अपलोड करके यूटयूब से  अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।   मोबाइल फोन, यूट्यूब चैनल और वीडियो की  जरूरत पड़ती है।

आज लाखों लोग मोबाइल फोन से vlog बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

6 website referral code share karke?

बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो  अच्छा खासा जाकर अमाउंट देती है, आपको अपना अकाउंट बनाना होता है और उसके बाद  रेफरल लिंक को आप किसी भी ग्रुप में सेंड करते हैं  इसके बदले आपको रेफरल अमाउंट दिया जाता है।  ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है .

7 paytm or google pay

अगर आपके मोबाइल फोन में  पेटीएम और गूगल पे एप है तो आप इन सभी को  रेफर करके  ₹100 तक कमा सकते हैं,  अगर आप इन  ऐप से किसी का भी  रिचार्ज करते हैं तो  आपको अच्छा खासा रेफरल अमाउंट मिल सकता है।

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से यह दोनों ऐप को डाउनलोड करना होगा।

दूसरा इन ऐप पर आपको  अपना अकाउंट बनाना होगा

8  स्टॉक मार्केट और  म्यूचल फंड से पैसा कमाए?

दोस्तों अगर आपके पास मोबाइल फोन  आप अपने मोबाइल फोन  ट्रेडिंग करके भी  अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप स्टॉक मार्केट में कुछ पैसे इन्वेस्ट करके  दिन का ₹1000 तक कमा सकते हैं या उससे ज्यादा कमा सकते हैं   म्यूचल फंड में अगर आप  ₹5000 तक  इन्वेस्ट करते हैं तो आप साल का  ₹10000 से ज्यादा कमा सकते हैं। 

9   डोमेन नेम  बेचकर कमाए ?

दोस्तों जब  किसी भी वेबसाइट पर  सस्ते दामों पर  डोमेन नेम  मिल जाता है तो  आप उसे खरीद कर  महंगे दामों में बेच सकते हैं। हर वेबसाइट पर समय-समय पर डोमेन में ऑफर चलते रहते हैं।  इसमें आपको शुरुआती में थोड़ा बहुत व्यस्त करना होगा।

10  इंस्टाग्राम पेज सेल करके कमाए ?

दोस्तों अगर आपके पास  मोबाइल फोन है तो उसमें इंस्टाग्राम भी जरूर होगा। आप  इंस्टाग्राम पर  एक पेज बनाकर  10 से 20  हजार  फॉलोवर  एकत्रित करके उस पेज को सेल कर सकते है।

  1.  सबसे पहले आपको instagram page बनाना होगा।
  2.  पिच बनाने के बाद आपको एक Nich चुन्नी होगी।
  3.  Nich  डिसाइड करने के बाद  आपको अपनी इंस्टाग्राम  पेज पर  हर रोज 4 पोस्ट पब्लिश करनी होगी।
  4.   जैसे ही आपकी इंस्टाग्राम पेज पर  10 से 20 हजार फॉलोवर हो जाते है,तो आप उसे सेल कर सकते है।

Instagram से आप अन्य तरीको से भी पैसे कमा सकते है।

[ अंतिम शब्द ]

इस Article में आपको  मोबाइल फोन से  पैसे कमाने के बारे में  जानकारी दी गई है। अगर यह आर्टिकल में आपको  पसंद आता है. तो अपने दोस्तो में share कर सकते हैं.  हमें comment box के माध्यम से बता सकते हैं. धन्यवाद;

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.