इस पोस्ट में Mobile Bloggers के लिए 22 Best Apps की जानकारी दी गई है, जो Blogging को आसान और प्रभावी बनाने में मदद करेंगे। हर ऐप की खासियत जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें।
ज्यादातर ब्लोग्गेर्स मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करते हैं, क्योंकि हर किसी के पास laptop कंप्यूटर नहीं होता है। इसलिए मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए हमें उन सारे एप्स की जरुरत पड़ती है जो मोबाइल में ब्लॉगिंग करने के लिए उपयोगी है।
इस पोस्ट में, मैं उन 22 एंड्रॉयड एप्लीकेशनों के बारे में बताऊंगा जो आपके ब्लॉगिंग के काम को और भी आसान बना देंगे।
Mobile Bloggers के लिए Top 22 Useful Apps की लिस्ट
ब्लॉगिंग करना और blog के जरिए पैसा कमाना हर ब्लोग्गेर्स का ख्वाब होता है। क्योंकि कोई भी ब्लॉगिंग करता है तो जाहिर सी बात है कि वो पैसा कमाने के लिए करते हैं। लेकिन ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत से tools की जरूरत पड़ती है। जैसे image के लिए Photo editor, पोस्ट लिखने के लिए Notebook app, वेबसाइट का backup लेने के लिए app, इत्यादि।
मैंने इस पोस्ट टॉप 22 Apps के बारे में बताया है जो हर ब्लोग्गेर्स जो मोबाइल से ब्लॉगिंग करते उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे। खासकर उन new ब्लोग्गेर्स के लिए जो ब्लॉगिंग की दुनिया मे नए हैं, आप जब नया नया ब्लॉग start करते हैं तब ब्लॉग website में नए होते हैं तब आपको इन सारे app के बारे में जानना जरूरी होता है ताकि ब्लॉगिंग करने के लिए इन app का use कर सके। Let’s start.
1. Photos Editors Apps
अगर आप एक ब्लॉगर है या यूट्यूबर है तो आपको पता होगा कि blog ओर यूट्यूब दोनों के लिए images की जरूरत पड़ती ही है, शायद ही कोई ब्लॉग होगा बिना इमेज का, क्योंकि ब्लॉगिंग में इमेज का use होना जरूरी है और Images को Edit करने के लिए Photo Editors की जरूरत पड़ती है मैंने इस post में फ़ोटो को Edit करने के लिए top 6 एंड्राइड apps के बारे में बताया है इसे आप पढ़ सकते हैं।
2. Google Indic Keyboard
ये Google Indic Keyboard अगर आप हिंदी में ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको पता होगा कि Direct कीबोर्ड से “Devanagari lipi” में हिंदी blog post लिखना काफी ज्यादा मेहनत का काम है। लेकिन आप इस गूगल indic कीबोर्ड की हेल्प से बड़ी आसानी से Hinglish और हिंदी में लिख सकते हैं। हिंदी में लिखने के लिए बहुत ही उपयोगी ऐप है। 👉 Google Indic Keyboard App
3. SEO Backlinks Checker Tool
इस app से आप किसी भी blog या वेबसाइट के backlinks के बारे में पता कर सकते हैं किस साइट से backlink मिल रहा है ये भी जान सकते है Do follow और No follow backlink का भी पात कर सकते है ओर Govt site कितना बैकलिंक्स मिल रहा है किसी अन्य साइट से जैसे एजुकेशन साइट ये भी जान सकते हैं। साथ-साथ आपकी साइट के कितने page google में Index हो रहे है ये भी देख सकते है। Backlink की Rating भी देख सकते है।
(SEO Backlinks Checker Tool)
4. Qura
अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखने के लिए topics ढूंढेने की जरूरत पड़ती होगी recent टॉपिक पर पोस्ट लिखने के लिए Qura सबसे बेस्ट app ओर साइट है इसमे आप अपने ब्लॉग के लिए topic भी ढूंढ सकते हैं और अपना कोई प्रश्न भी पूछ सकते हैं और किसीके प्रश्न का उत्तर भी दे सकते है Qura साइट के जरिये अपने ब्लॉग के लिए traffic भी ला सकते हैं और अपमी साइट के लिए backlink भी प्राप्त कर सकते हैं get on google play store
Qura
5. Google Translate
गूगल ट्रांसलेट हर एंड्राइड यूजर के लिए बेस्ट app हैं इस app से आप किसी भी भाषा को अपनी भाषा मे Translate कर सकते हैं किसी image पर लिखे Text को भी आप Translate कर सकते हैं दो व्यक्ति के बीच अलग भाषाओं में conversation कर सकते हैं
Google Translate
6. Voice Notbook
ब्लॉग के लिए हम हाथ से पोस्ट लिखते हैं तो इसमे बहुत टाइम लग जाता है लेकिन इस app से आप बोलकर पोस्ट लिख सकते हैं यदि आप सही बोल पाते है तो इस app की हेल्प से बोलकर बहुत जल्दी ओर speed से पोस्ट लिख सकते हैं और इस app को Rs.250 में paid version से आप पोस्ट लिखने के साथ उस पोस्ट को Audio play कर के सुन सकते हैं ताकि कोई मिस्टिक को सुधार सके Get on play store
7. Google Analytics
गूगल analytics ये google की फ्री सर्विस है app से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट youtube के Visiting data को analys कर सकते हैं अपनी साइट पर आने वाले visitors के बारे में जान सकते हैं जैसे Audience overview, Realtime user, new user,Bounce Rate, page session time, Etc जान सकते हैं Google Analytics
8. SEO Check App for Analysis
इस app से आप किसी भी blog वेबसाइट के SEO की Rank check कर सकते हैं आपकी साइट की speed slow and loading time के कारण भी देख सकते हैं seo score, check कर सकते हैं post title ओर heading structure pages structure के % page Quality % भी चेक कर सकते हैं seo में improvement की जरूरत को देख सकते हैं और सुधार कर सकते हैं। 👉 SEO Check App
9. Sinium SEO
ये android app सबसे best app में से एक है इस app से आप किसी भी साइट का SEO Report Card देख सकते हैं Domain Authority Score जान सकते हैं
Page Authority Score चेक कर सकते हैं
Adsense की Earning Calculator कर सकते है
Alexa Rank Check कर सकते हैं ओर आपके page की Keyword Density भी Check जान सकते हैं इसके अलावा भी बहुत सारे feature है जो ब्लॉग के लिए useful है ये free app है अगर ब्लोग्गेर्स है तो आपके लिए बहुत ही उपयोगी हैं Sinium SEO Tools
10. Puffin Browser
ये Puffin ब्राउज़र app में आप वेबसाइट को कंप्यूटर में कैसी दिखती है ये चेक कर कर सकते हैं इसमे Desktop mode को Enable करने पर साइट कंप्यूटर की तरह ही देखती है और अगर आप मोबाइल से टेम्पलेट को Edit करना चाहते हैं तो इसमे Mouse pointer का option है इसको Enable करके edit कर सकते हैं इस app में Game pad का भी option है जिससे आप game खेल सकते हैं puffin Browser
11. swayam
Swayam app ये बहुत ही पावरफुल app हैं ये इंडिन Government द्वारा जारी किया गया है इस एप्प में आप codding, html, java, python , जैसी free में कोडिंग सिख सकते है इस app मे आप कॉडिंग के अलावा भी बहुत से Educational programme हैं जो बिल्कुल फ्री सीख सकते हैं।
12. Google Adsense App
गूगल adsense के बारे में लगभग आप सबको पता होगा क्योंकि इंटरनेट पर blog वेबसाइट या youtube इन सब पर पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा Google Adsense का ही उपयोग करते हैं इस app से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट youtube चैनल की Adsense ads ओर Earning की report देख सकते हैं और ads code create कर सकते हैं साइट में लगाने के लिए adsense को इस app से हैन्डल कर सकते हैं।
13. Facebook page
इस Facebook page app में आप अपने ब्लॉग की पोस्ट शेयर कर सकते हैं और अपने followers के साथ connect रह सकते हैं इससे आपके ओर आपके साइट में आने वाले visitors के बीच में एक अच्छे संबंध बनेंगे ओर इससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक ओर ranking दोनों बढ़ेगी। Facebook page
14. Google Drive
गूगल ड्राइव ये एक गूगल कु फ्री app है बहुत ही बडिया app है इस में आप अपने मोबाइल फोन का सारा data backup ले सकते हैं और अपनी पर्सनल मल्टीमीडिया files pdf जैसी अन्य डॉक्यूमेंट को storege करके रख सकते हैं और अपनी वेबसाइट का beckup इस में ले सकते हैं plugin की मदत से blog का Automatic backup ले सकते हैं 15GB storege Free मिलता है use करने के लिए, और अगर आपको ज्यादा Storge की जरूरत है तो मात्र Rs.130 में 100GB Buy कर सकते हैं। 👉 Google Drive App
15. Photo Compressor App
जब हम ब्लॉग के लिए इमेज का use करते हैं ओर edit करते तो वो image काफी ज्यादा mb का हो जाता है और images बड़ा होने के कारण वेबसाइट की loading speed बहुत slow हो जाती है आप इस app से images को Compress करके mb size को काफी कम कर सकते हैं और images की size की को भी resize कर सकते हैं। Photo compressor app ko google play store se install kar sakte hain.
Read also:
16. WordPress
लगभग हर blogging करने वाले WordPress के बारे में जरूर जानते होगा क्योंकि वेबसाइट ओर ब्लॉगिंग प्लेटफार्म में सबसे पहला नाम WordPress का आता है अगर आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो ये app आपके लिये अच्छा साबित हो सकता है इस app से आप WordPress को manage कर सकते हैं इसके लिए आपको jetpack plugin से वेबसाइट को connect करना होगा WordPress
17. Dropbox
ड्रॉपबॉक्स ये एक google drive की तरह ही ऑनलाइन पर्सनल data को storege केरने का app हैं इसमें आप अपना पर्सनल data जैसे image video ओर अन्य document files को save करके रख सकते हैं और बादमें दूसरे Device में Access कर सकते हैं इसमें Automatic beckup ले सकते है लेकिन इसमें 2 GB free मिलेगा बाद में ज्यादा स्टोरज के लिए आपको buy करना होगा। पर आप किसी दूसरे के साथ invite करके Extra storege Earn kar सकते हैं। पर invite 500MB फ्री स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं। 👉 Dropbox
18. Fiverr
इस app से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए किसी Developer को hire कर सकते हैं अगर आपकी वेबसाइट को design करवाना चाहते है या इस साइट पर आपको बहुत से हुनरमंद लाग मिल जायेगे जिससे आप अपने जैसे app बनवाना website बनना साइट के लिए Logo बनाना इस तरह के कई काम करना चाहते हैं तो इस साइट ओर App में मिल जाएंगे ओर अगर आपको कोई desgin का काम आता है तो इस app से काफी पैसे कमा सकते हैं।
19. Blogger Mobile App
आगर आपका ब्लॉग google blogger पर है ओर मोबाइल से ब्लागिंग कर रहे हैं तो ये Blogger app के लिए काम का है इस app से आप ब्लॉगर पर पोस्ट लिख सकते हैं और publish कर सकते हैं और पोस्ट को Edit कर सकते हैं category Label add कर सकते हैं। 👉 Mobile Blogger app
20. Buffer
जब हम पोस्ट लिखते हैं तो post लिखने के बाद social media पर share करना पड़ता है क्योंकि सोशल मीडिया से अच्छी खासी ट्रेफिक्स आती हैं लेकिन ऐसे हमे मैन्युअली एक एक करके शेर करना पड़ता है पर इस Buffer app से आप एक साथ सभी main social media पर ऑटोमैक्लली पोस्ट को share कर सकते हैं
21. Lite Photo
इस app से आप image की size फिक्स बड़ी या छोटी कर सकते हैं किसी इमेज की साइज को resize कर सकते हैं और फ़ोटो को Compress कर सकते हैं Lite photo
22. VPS Office
ये app बहुत ही कमाल का app है इस VPS Office App में आप लगभग वो सभी कार्य कर सकते हैं जो आप कम्प्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट Office में करते हैं, इस app में PDF files को edit कर सकते हैं, किसी Document पर Sign कर सकते हैं, pages को Exract, pdf to dus, photo to pdf, pdf to photo, और भी बहुत फीचर्स है जिससे आप use कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर paid feature हैं। पर आप अपने दोस्तों के इसको share करने पर par invet 1 महीने का Vps प्रीमियम मेंबरशिप आपको और आपके दोस्त दोनों को मिलेगा, इस तरह से आप सारे paid feature free में use कर सकते हैं। 👉 VPS Office app
ऊपर बताए गए top 22 Android app को आप मोबाइल में use करके blogging को और भी ईजी कर सकते हैं। उम्मीद करता हु की ये post आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगी अगर आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करते हैं तो इस पोस्ट में बताए top 22 app आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो comment करके जरूर पूछे पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ Share करें।
धन्यवाद;
Share & Help Your Friends 👇