आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ऐडसेंस का अकाउंट कैसे बनाएं (adsense account kaise banaye?) इसकी विस्तृत जानकारी देंगे। दोस्तों अगर आपके पास वेबसाइट है या यूट्यूब चैनल है और इसमें आप गूगल ऐडसेंस की ऐड लगाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऐडसेंस पर नया खाता खोलना होगा। यानी की वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो में ऐड चलाने के लिए आपको पहले ऐडसेंस पर अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद ही आप एडसेंस से पैसा कमाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जब बात आती है डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपके कंटेंट को मोनेटाइज करने की तो गूगल ऐडसेंस प्रमुख प्लेटफार्म में से एक है और गूगल ऐडसेंस का नाम सबसे पहले आता है।
आज मैं इस पोस्ट में आपको ऐडसेंस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं जिससे की अगर आप बिल्कुल नए हैं और आपको ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाते हैं इसके बारे में zero knowledge है तो भी आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ ही मिनट में ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं।
ऐडसेंस अकाउंट बनाने का यह 2024 का नया तरीका है, इससे पहले कि आप पोस्ट पढ़ेंगे तो उसमें और इस नए वाले तरीके में काफी डिफरेंट नजर आएगा, क्योंकि जब भी नए अपडेट जुड़ते हैं तो उसमें मेथड भी बदल जाते हैं अकाउंट बनाने के, इसलिए यह 2024 me adsense account बनाने का बिल्कुल नई अपडेट के साथ latest method है।
गूगल ऐडसेंस क्या होता है
अगर आप ब्लॉगिंग की फील्ड में नए हैं तो आपके लिए गूगल ऐडसेंस भी शायद नया शब्द हो सकता है, लेकिन अगर आप पहले से ब्लॉगिंग करते हैं और ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ा बहुत नॉलेज रखते हैं तो आपने गूगल ऐडसेंस के बारे में और गूगल एडसेंस के द्वारा कमाई कैसे होती है इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरूर होगी।
अगर आपको ऐडसेंस के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है कि ऐडसेंस क्या है तो मैं आपको बता दूं कि ऐडसेंस एक गूगल द्वारा बनाई गई कंपनी है जो सभी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन देने का काम करती है और इस विज्ञापन के जरिए ब्लॉगर और युटयुबर्स को कमाई होती है, साथ में इस google Advertisement company को भी कमाई होती है।
अगर आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं जैसे कि इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो इसमें भी आपको कहीं-कहीं ऐड नजर आती होगी, तो यह भी एड्स Adsense Company द्वारा चलाई जाती है।
जब यह कंपनी आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन चलाती है तो उस विज्ञापन द्वारा होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा आपको दे दिया जाता है और कुछ हिस्सा कंपनी अपने पास रखती है, इस तरह से दोनों को adsense ads से कमाई होती है।
आपको अपने ब्लॉग पर एड चलाने के लिए पहले एडसेंस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होता है और अपनी वेबसाइट को Google Adsense में register करवाना होता है उसके बाद आपकी वेबसाइट पर Adsense के ads चला सकते है।
ऐडसेंस खाता क्या होता है
तो दोस्तों ऊपर हमने यह समझ लिया कि ऐडसेंस क्या होता है, तो चलिए अब यह समझते हैं कि एडसेंस खाता (adsense account) क्या होता है।
जब आपको अपनी वेबसाइट पर एडसेंस की ऐड चलाने की बात आती है तो सबसे पहले आपको ऐडसेंस कंपनी को यह बताने के लिए कि यह वेबसाइट मेरी है और इस वेबसाइट का मालिकाना हक मेरे पास है उसको वेरीफाई करने के लिए आपको पहले adsense वेबसाइट पर account बनाना पड़ता है।
अपनी website की ownership को verify करने के लिए adsense account बनाकर वहां से कुछ कोड दिए जाते हैं उस कोड को अपनी वेबसाइट में डालना होता है ताकि आप अपनी वेबसाइट को एडसेंस के साथ कनेक्ट कर सकें।
एडसेंस की वेबसाइट से कनेक्ट करने के बाद ही ऐडसेंस यह डिसाइड करता है की आपकी वेबसाइट पर एडसेंस की ऐड चलनी चाहिए या नहीं, उसके बाद एड्स चलाने का अप्रूवल देता है। अगर adsense team को आपकी वेबसाइट में कुछ गड़बड़ लगती है तो रिजेक्ट कर देता है।
जब आपका एडसेंस पर खाता होता है तो आपको एक dashboard panel दे दिया जाता है जिसमें आप अपने ऐडसेंस को मैनेज कर सकते हैं। जैसे की, पेमेंट के बारे में इनफार्मेशन जोड़ना। टैक्स के बारे में आपको जानकारी सबमिट करनी होती है, अकाउंट वेरीफाई करने के अपना एड्रेस ऐड करना पड़ता है और अपनी वेबसाइट पर Ads कहां-कहां लगानी है इसके बारे में भी आप manege कर सकते हैं और इन सबके लिए पहले आपको अपना adsense पर अकाउंट बनाना जरूरी होता है।
ऐडसेंस खाता क्यों जरूरी है यहां पर कुछ पॉइंट है:
- एड्स को मैनेज करने के लिए।
- पेमेंटमे थड जोड़ने के लिए।
- पिन वेरिफिकेशन के लिए।
- वेबसाइट की Ownership Verify करने के लिए।
- वेबसाइट को एडसेंस से कनेक्ट करने के लिए।
- CTR चेक कर सकते हैं।
- ads impressions देख सकते हैं
- CPC कितनी मिल रही है इसको देख सकते हैं
- Page RPM कितनी है इसको देख सकते हैं
- privacy policy का Violence हो रहा है या नहीं यह चेक कर सकते हैं
- new Opportunity देख सकते हैं
- Auto Ads को कंट्रोल कर सकते हैं
- Menual ads create कर सकते हैं
- Ads Performance Report चेक कर सकते हैं
दोस्तों यहां कुछ पॉइंट मैंने बताया है यह सब आपको ऐडसेंस अकाउंट बनाने के बाद इसमें देखने को मिलते हैं, कुल मिलाकर बात ये हैं कि ऐडसेंस में बिना बिना खाता बनाएं आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन नहीं दिखा सकते हैं।
ऐडसेंस कैसे काम करता है
Google Adsense एक विज्ञापन प्लेटफॉर्म है जो publisher को उनकी वेबसाइट युटुब और applications में विज्ञापन दिखाने का अवसर प्रदान करता है। कोई यूजर आपकी वेबसाइट आर्टिकल पढ़ने या यूट्यूब चैनल के वीडियो देखने के लिए आता है तो उसको एड दिखाई देती है और उस ऐड पर कोई व्यक्ति क्लिक करता है तो उसके क्लिक करने पर एक (कॉस्ट पर क्लिक) निर्धारित होती है कि उस क्लिक पर आपको कितनी (CPC) मिलेगी उसके हिसाब से आपको रेवेन्यू होता है यानी की कमाई होती है।
गूगल ऐडसेंस विज्ञापन दाताओं के लिए एक प्लेटफार्म है जो अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन प्रचार करवाना चाहते है वो अपने प्रोडक्ट्स की ad चला सकते हैं।
आपको पहले ऐडसेंस पर अकाउंट बनाकर अपनी वेबसाइट को adsense से connect करना होता है उसके बाद ऐडसेंस से अप्रूवल लेना होता है, उसके बाद ही आपकी वेबसाइट पर एड चलना और आपकी कमाई होना दोनों प्रक्रिया चालू होती है।
इसमें गूगल ऐडसेंस की प्राइवेसी पॉलिसी का बहुत ही सख्ती से पालन करना पड़ता है, अगर आप ऐडसेंस की प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं तो गूगल आपका Adsense account disable कर सकता है या हमेशा के लिए भी बंद कर सकता है।
चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं कि ऐडसेंस का अकाउंट कैसे बनाएं
दोस्तों ऐडसेंस पर नया अकाउंट बनाने के लिए आपके पास जीमेल आईडी होना जरूरी है और अगर आप अपने नाम पर ऐडसेंस अकाउंट बना रहे है तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपकी उम्र 18 साल से ऊपर हो।
अगर आपकी Age 18 साल से कम है तो आप अपने परिवार में किसी भी सदस्य के नाम पर अकाउंट बना सकते हैं जिसका बैंक अकाउंट भी हो। लेकिन बैंक अकाउंट आप किसी दूसरे व्यक्ति का भी ऐड कर सकता है।
तो चलिए अब स्टेप बाई स्टेप जानते हैं ऐडसेंस पर नया अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को।
step1: सबसे पहलेऐडसेंस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले आपको ऐडसेंस की ऑफिशल वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर जाना है, उसके के लिए आप गूगल में (adsense) लिखकर सर्च करें, उसके बाद सबसे ऊपर ऐडसेंस की वेबसाइट दिखाई देती है इस पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर आ जाए।
या फिर (https://adsense.google.com/start/) इस लिंक को कॉपी करके ब्राउज़र में पेस्ट करके भी आप सीधे इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
step 2: get started पर क्लीक करें
वेबसाइट पर आने के बाद यहां पर गेट स्टार्ट का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक अगला पेज पर ओपन होगा जहां पर आपको अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना है।
step 3: जीमेल आईडी से लॉगिन करें
अगला पेज आपको आपकी जीमेल आईडी से साइन इन करने वाले से पेज पर ले जाएगा, अब यहां पर आपको उस जीमेल आईडी से Sign in करना है जिस gmail address पर आप ऐडसेंस का अकाउंट बनाना चाहते हैं।
Step 4: अपनी वेबसाइट का url address दर्ज करें और country select करें
अगले ऑप्शन में आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें अपनी वेबसाइट का यूआरएल दर्ज करना है, यानी कि अपना डोमेन नाम है वह यहां पर डालना है उदाहरण के लिए (indianbloghelp.com) इस तरह से आप भी अपना डोमेन दर्ज करें।
country select करें
your payment country territory: इस ऑप्शन के सामने आपको देश चुनने का ऑप्शन मिलेगा, आप इंडिया में रहते हैं तो कंट्री की जगह India Select करना है औ Get More Out of Adsense ऑप्शन पर टिक कर देना है ताकि ऐडसेंस की तरफ से कोई भी नया अपडेट आएगा तो आपको ईमेल प्राप्त होता रहेगा।
agreement को accept करें
इस ऑप्शन में ऐडसेंस का जो एग्रीमेंट है उसको आप एक बार चाहे तो पढ़ सकते हो, उसके बाद एग्रीमेंट वाले ऑप्शन पर टिक मार्क करें, इसका मतलब यह है कि आप गूगल की गूगल का एग्रीमेंट आप स्वीकार करते हैं।
start using AdSense पर क्लिक करें
अपनी वेबसाइट को सबमिट करने के बाद, कंट्री सेलेक्ट करें, उसके बाद एग्रीमेंट फॉर्म accept करें और लास्ट & फाइनल में start using AdSense पर क्लिक करें।
स्टार्ट यूजिंग ऐडसेंस पर क्लिक करने के बाद आपको सीधे Adsense home page पर redirect कर देगा। अब यहां पर आपसे कुछ इनफार्मेशन मांगेगा उसको fill करना होगा।
अपनी प्रोफाइल को कम्प्लीट करें
एडसेंसे खाता बन जाने के बाद होम पर आते है तो उसके बाद यहां आपको अपनी प्रोफाइल को पूरा करना होगा। जैसे की, अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन।
tell about you section
इसमें नीचे enter information पर क्लिक करना है उसके बाद यहां पर आपको अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन देनी है, आपके बारे में जैसे आपका नाम और आपका एड्रेस, आपका नाम वही होना चाहिए जो डॉक्यूमेंट में है।
customer information
कस्टमर इनफॉरमेशन वो होती है जो आप अपने बारे में यहां पर लिखते हैं, जैसे आपका नाम क्या है इसको लिखे। उसके बाद नीचे अकाउंट टाइप को सिलेक्ट करें, उसके बाद नाम और एड्रेस में आपको अपना एड्रेस दर्ज करना है जहां पर आप रहते हैं। उसके बाद submit बटन पर क्लिक करें।
see how and its look on your site section
देखें कि यह आपकी साइट पर कैसा और कैसा दिखता है, यहां पर explore का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें उसके बाद आपको adsense की auto ads manage settings पर ले जाएगा वहां पर आप देख सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर ads किस तरह से दिखाई देती है। उसके बाद auto add को ON करना है उसके बाद नीचे apply to site का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करें।
- Adsense Application Reject होने पर कितने दिन बाद दोबारा Apply कर सकते हैं?
- Welcome to my first blog post कैसे लिखे?
अपनी वेबसाइट को AdSense से कनेक्ट करें
यहां पर आपको अपनी वेबसाइट को एडसेंस के साथ कनेक्ट करना है, तो इसके लिए let’s go पर क्लिक करें, उसके बाद आपकी वेबसाइट की Ownership को verify करना है, वेबसाइट की Ownership वेरीफाई करने के 2 ऑप्शन हैं,(1) adsense का code जो आपकी वेबसाइट पर header section में डालना पड़ता है (2) दूसरा है आप Google site kit plugin से भी कनेक्ट कर सकते हैं।
अब हम ऐडसेंस के लिए वेबसाइट ownership को कैसे वेरीफाई करते हैं इसका तरीका जानेंगे।
method 1: adsense code को header में डालना
आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर जाना है उसके बाद ऐडसेंस का कोड है सको <head> और /head> के बीच में डालना है। इसके कई तरीके हैं, अगर आप थीम के अंदर जाएंगे तो header PHP का एक file मिलता है वहां पर भी डाल सकते हैं या फिर आप किसी प्लगइन के माध्यम से भी में डाल सकते हैं।
सबसे पहले wordpress Dashboard में लॉगिन करें
Appearance > Theme Editor में जाएं और फिर Header.php फ़ाइल को ढूंढें।
अब adsense code को <head> टैग के अंदर डालें:<head> और Update File पर क्लीक करके Save करें।
उसके बाद वापस ऐडसेंस पर आए और Verify पर क्लिक करके वेबसाइट को वेरीफाई करें।
Method 2: Site kit plugin से कनेक्ट करना
अगर ऐडसेंस का कोड header section में डालना नहीं आता है और यह आपके लिए कठिन काम है तो आप Google site kit plugin के माध्यम से आसानी से ऐडसेंस के साथ वेबसाइट को कनेक्ट कर सकते हैं, यह सरल तरीका है अगर आप Beginner है। यह तरीका वर्डप्रेस के लिए है अगर आपका Blog Blogger पर है तो आपको वह कोड Header में डालना पड़ेगा।
site kit plugin के माध्यम से वेबसाइट को एडसेंस से कनेक्ट करवाने के लिए सबसे पहले अपने वर्डप्रेस में लॉगिन करें, उसके बाद site kit plugin को इंस्टॉल करें। plugin install करने के बाद इस plugin के माध्यम से अपनी वेबसाइट को एडसें के साथ कनेक्ट करें।
प्लगइन की सेटिंग में जाएं और complete setup for AdSense पर क्लिक करें, उसके बाद add site to adsense पर क्लिक करें, उसके बाद उस जीमेल आईडी को सेलेक्ट करें जिस पर आपका adsense account बना हुआ है, उसके बाद जीमेल को एक्सेस करने लिए अनुमति मांगेगा उसे Allow करें। उसके बाद अगर आपके ऐडसेंस में एक से ज्यादा वेबसाइट add कि हुई है तो उस वेबसाइट को सेलेक्ट करें जिसको आप जोड़ना चाहते हैं। अगर आपकी एक ही वेबसाइट जुड़ी हुई है adsense के साथ तो ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगी।
वेबसाइट में (ads.txt) को ऐड करें
दोस्तों एड टेक्स्ट को वेबसाइट में ऐड करने के लिए 2 तरीका है। (1) तरीका यह है कि आप प्लगइन को डाउनलोड करें और उसमें ऐड टेक्स्ट कोड को paste कर सकते हैं। (2) दूसरा तरीका है आप होस्टिंग की रूट डायरेक्टरी में कोड को डाल सकते हैं। इन दोनों तरीके से आप अपनी वेबसाइट में ads.txt लगा सकते हैं।
अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो वहां पर एड्स टेक्स्ट डालने के लिए अलग से ऑप्शन होता है। सेटिंग में जाकर आप देखेंगे तो वहां एक ऑप्शन मिलेगा (ads.txt) उसमे ऐड कर सकते हैं।
तो इस तरह से दोस्तों आप ऐडसेंस पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और उसमें अपनी वेबसाइट को ऐड कर सकते हैं।
FAQs
मेरा एडसेंस अकाउंट कहां है?
जब आपका ऐडसेंस पर एक बार अकाउंट बन जाता है तो, उसके बाद आपको वापस ऐडसेंस में प्रवेश करने के लिए उसी जीमेल आईडी से लॉगिन करना होता है। लॉगिन करके आप ऐडसेंस खाता में प्रॉमिस कर सकते हैं।
क्या मुझे गूगल एडसेंस यूट्यूब के लिए वेबसाइट चाहिए?
यह जरूरी नहीं है कि यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके पास वेबसाइट होनी चाहिए, लेकिन आपके पास वेबसाइट है तो आप यूट्यूब और वेबसाइट दोनों सेकमाई कर सकते हैं।
यूट्यूब पर भुगतान पाने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए?
एडसेंस से भुगतान प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होना अनिवार्य है।
मैं 18 साल से कम उम्र के यूट्यूब के लिए एडसेंस अकाउंट कैसे बनाऊं?
अगर की उम्र अभी 18 साल से कम है और आप यूट्यूब चैनल के लिए ऐडसेंस अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप अपने परिवार में किसी भी सदस्य के नाम पर बना सकते हैं जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है उसके नाम पर।
एडसेंस अकाउंट के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
आपको एडसेंस से पेमेंट प्राप्त करने के लिए जिस व्यक्ति के नाम adsense account है उसका गवर्नमेंट आईडी जरूरी है अगर आप इंडिया से तो जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड और बैंक अकाउंट डिटेल्स।
क्या मैं बिना वेबसाइट के एडसेंस अकाउंट बना सकता हूं?
जी हां, आप ऐडसेंस पर अकाउंट बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं, अगर आपके पास वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है और कांटेक्ट को मोनेटाइज करवाना चाहते हैं तो।
ऐडसेंस अकाउंट कब बनाएं?
दोस्तों ऐडसेंस में अकाउंट आप कभी भी बना सकते हैं लेकिन आप अपनी वेबसाइट को तभी सबमिट करके अप्रूवल के लिए रिक्वेस्ट करें जब आपकी वेबसाइट पर 20 से 30 अच्छी क्वालिटी के आर्टिकल लिखे हुए हो और कुछ ट्रैफिक आने लग जाए।
- Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe-17 Tips
- पोस्ट का पर्मालिंक SEO फ्रेंडली कैसे बनाएं ?
- Blog Website Ke Liye 5 Must Important Pages
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की गूगल एडसेंस में अपना अकाउंट कैसे बनाते है (How to create adsense Account in 2024) अगर आप ऐडसेंस पर नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हमने स्टेप बाई स्टेप और बिल्कुल सरल तरीका बताया है जिसके जरिए आप ऐडसेंस में अकाउंट बना सकते हैं।
अगर आप अपने कंटेंट्स से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो गूगल का ऐडसेंस आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के प्रमुख तरीकों में से एक है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।
हमारा यह लेख आपको गूगल ऐडसेंस में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया के सभी महत्वपूर्ण स्टेप्स के बारे में जानकारी देता है ताकि आप आसानी से ऐडसेंस पर अकाउंट बना सकते हैं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों यह एक महत्वपूर्ण पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं और दोस्तों यह पोस्ट आपको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें। इसी प्रकार की टेक्निकल इंफॉर्मेशन के लिए हमें व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ज्वॉइन जरूर करें धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी