AdSense Account कब बनाना चाहिए? जानें पूरी डीटेल्स

0
(0)

क्या आप भी ये जानना चाहते हैं की “गूगल ऐडसेंस अकाउंट कब बनाना चाहिए?” तो आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे, कि आखिर Website को Monetize करने के लिए AdSense का अकाउंट कब बनाना चाहिए? (AdSense account kab banana chahiye) और इसका सही समय क्या है। आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देंगे। पोस्ट को पढ़ें लास्ट तक।

दोस्तों आप भी ब्लॉग या फिर यूट्यूब पर काम कर रहे हैं तो आपके लिए भी ये जानना जरूरी होगा कि ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब के लिए ऐडसेंस का अकाउंट कब बनाना चाहिए, ये सवाल आपके अंदर भी जरूर होगा और आपके इन सभी सवालों पर हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं ताकि आप भी यह जान सको कि मुझे ऐडसेंस का अकाउंट कब बनाना चाहिए। 

AdSense Account कब बनाएं? सही समय और जरूरी बातें के लिए इस पोस्ट को एंड तक पढ़ें, ताकि आपके डाउट है वह क्लियर हो जाएं।

AdSense खाता क्या होता है?

आपकी वेबसाइट या यूट्यूब पर ऐड चलाने के लिए आपको गूगल की ऐडसेंस वेबसाइट पर जाकर एक अकाउंट बनाना पड़ता है, उस अकाउंट के जरिए आप अपने ऐडसेंस एड्स को मैनेज कर सकते हैं और पेमेंट की सभी सेटिंग भी ऐडसेंस खाते से होती है। आपकी वेबसाइट पर ऐड चलाने के लिए कोड जनरेट करने पड़ते हैं वह भी adsense account से ही होते हैं।  

AdSense अकाउंट के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए? 

अगर आप ऐडसेंस पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक जीमेल आईडी होनी चाहिए, जीमेल आईडी का पूरा एक्सेस आपके पास होना चाहिए।  उसके बाद आपके पास अगर युटुब चैनल या फिर वेबसाइट या ब्लॉग भी होना चाहिए जिस पर आप ऐडसेंस की ऐड चलाने वाले हैं। उसके अलावा अगर आप अपने खुद के नाम पर “ऐडसेंस अकाउंट बना रहे हैं” तो आपके पास आपके डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए जैसे कि “पैन कार्ड” “आधार कार्ड” और बैंक अकाउंट। 

AdSense Account कब बनाएं? सही समय और जरूरी जानकारी जानें

गूगल ऐडसेंस अकाउंट कब बनाना चाहिए?

ऐडसेंस में अकाउंट बनाने से पहले ध्यान देने वाली बात: गूगल ऐडसेंस के नियम अनुसार  अगर आप अपने नाम पर AdSense account बना रहे तो आपकी उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए, 18 से कम नहीं होनी चाहिए।

अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं।

अब दोस्तों हम इस पोस्ट के मैंन मुद्दे पर आते हैं की ऐडसेंस अकाउंट कब बनाएं? बहुत से लोगों का सवाल है कि आखिर ऐडसेंस में अकाउंट कब बनाना चाहिए या ऐडसेंस में अकाउंट कब बनाएं, तो चलिए इस पर भी बात कर लेते हैं। 

अगर आप ऐडसेंस में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो ऐडसेंस पर अकाउंट आप कभी भी बना सकते हैं इसमें कोई रोक नहीं है, लेकिन ऐडसेंस खाता बनाने भर से आपकी वेबसाइट पर कमाई नहीं होती है। 

ऐडसेंस मात्र एक अकाउंट है जो सोशल मीडिया पर आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर खाता बनाते हैं, ऐसे ही आप ऐडसेंस पर भी अकाउंट बना सकते हैं,

लेकिन ऐडसेंस अकाउंट बनाने के बाद उस पर आपको अपनी वेबसाइट add करनी होती है, वेबसाइट ऐड करने के बाद जब आपकी वेबसाइट के लिए ऐडसेंस अप्रूवल देता है उसके बाद आपकी वेबसाइट पर कमाई चालू होती है

और आपकी वेबसाइट को भी आप Google Adsense पर कभी भी ऐड कर सकते हैं इसमें भी कोई रोक-टोक नहीं है, लेकिन आपकी वेबसाइट के लिए ऐडसेंस अप्रूवल तब देता है जब आपकी वेबसाइट पर कुछ ट्रैफिक हो और आपकी वेबसाइट गूगल की प्राइवेसी पॉलिसी का सही तरीके से पालन कर रही हो तब मिलता है।

यूट्यूब के लिए ऐडसेंस अकाउंट कब बनाएं?

दोस्तों जैसे कि मैंने ऊपर बताया कि आप ऐडसेंस के लिए अकाउंट कभी भी बना सकते हैं, तो आप इसी तरह यूट्यूब के लिए भी अकाउंट बनाने का वही तरीका है, आप यूट्यूब के लिए भी कभी भी अकाउंट बना सकते हैं।

 लेकिन युटुब पर भी  पैसा तब मिलता है जब आप यूट्यूब का जो चैनल Monetize के लिए क्राइटेरिया है, उसको पूरा कर लेते हैं और उसके बाद आपके वीडियो पर ऐड चलती है और तब जाकर आपकी यूट्यूब पर कमाई चालू होती है। 

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि ऐडसेंस का अकाउंट कब बनाना चाहिए और कब अपनी वेबसाइट को और यूट्यूब को ऐडसेंस में ऐड करना चाहिए।

इसको भी पढ़े:  Youtube Monetize Ke Liye 10 Important Rules

गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं?

ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले “ऐडसेंस की ऑफिशल वेबसाइट” पर जाना होगा, उसके बाद Get Started पर क्लीक करके जीमेल अकाउंट से साइन करना होगा, साइन करने के बाद आपको एक अगले पेज पर रेडिरेक्ट किया जाएगा, वहां पर आपको सभी जरूरी डीटेल्स को भरना है, जैसे की वेबसाइट, आपका पूरा नाम, आपका एड्रेसइस अदि।

AdSense Account बनाने की स्टेप बाय स्टेप गाइड के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: गूगल एडसेंस पर अकाउंट कैसे बनाएं? इस स्टेप बाय स्टेप जानकारी।

FAQs – एडसेंस से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

मुझे यूट्यूब के लिए एडसेंस अकाउंट कब खोलना चाहिए?

जब आपका यूट्यूब ऐडसेंस अनुमोदन का क्राइटेरिया पूरा हो जाता है तो यूट्यूब स्टूडियो में ही आपको यूट्यूब से ऐडसेंस को कनेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है, तब आप ऐडसेंस अकाउंट को सेटअप कर सकते हैं।

क्या ऐडसेंस में साइट जोड़ना जरूरी है?

आपकी वेबसाइट की Ownership पहले verify की जाती है उसके बाद ही आपके ऐडसेंस को अप्रूवल देने की प्रक्रिया चालू की जाती है, इसलिए पहले आपको अपनी वेबसाइट को ऐडसेंस में ऐड करना बहुत ही जरूरी है। वेबसाइट की ओनरशिप को वेरीफाई करने के लिए पहले आपको अपनी वेबसाइट को ऐडसेंस में ऐड करना होगा। 

क्या मैं अपने ऐडसेंस का उपयोग कई साइटों पर कर सकता हूं?

हा, आप एक ऐडसेंस खाते में बहुत सारी वेबसाइट को ऐड कर कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप एक ऐडसेंस खाते में वेबसाइट और यूट्यूब दोनों ऐड कर सकते हैं। 

इसको भी पढ़े:

निष्कर्ष

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने सीखा कि ऐडसेंस अकाउंट कब बनना चाहिए (एडसेंस अकाउंट फॉर यूट्यूब) अगर आप ऐडसेंस अकाउंट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पोस्ट है इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं। 

 इस पोस्ट में आपको ऐडसेंस अकाउंट बनाने की पूरी गाइड मैं नेदी हुई है। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहेगी। 

अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं और अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।  इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ज्वॉइन जरूर कीजिए धन्यवाद।

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment