Web Story बनाकर website पर ट्रैफिक कैसे लाएं? अगर आपकी Web story वायरल हो जाती है तो आप उस Web Story के जरिए अपनी वेबसाइट पर लाखों में ट्राफिक ला सकता है और उसके साथ-साथ अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।
वेब स्टोरीज के जरिए अपने ब्लॉग वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे लाएं इसके बारे में हम इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं, इसलिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें, अगर आप एक न्यू ब्लॉगर है तो आपको भी पता होगा कि ब्लॉग पर ट्राफिक लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और Web Stories आपके लिए एक अच्छा अफसर हो सकता है वेबसाइट के लिए ट्रैफिक लाने का।
आज हम इंडियन ब्लॉग हेल्प की इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताएंगे कि Web Stories से अपनी वेबसाइट में और ब्लॉगर ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं।
Web Stories क्या है?
जैसे आप यूट्यूब पर शार्ट वीडियो देखते हैं उसी तरह इंस्टाग्राम पर Insta Reels देखते हैं और फेसबुक में भी अभी Facebook Reels का ऑप्शन दिया है उसी तरह वेबसाइट और ब्लॉग इसके लिए Google ने Web Stories का एक Feature दिया है इसमें आप images और video, Contents के साथ Upload कर सकते हैं और यह ज्यादातर Webstory image Format में होती है,
लेकिन वेबस्टोरी में वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं और इमेज के ऊपर टैक्स लिख सकते हैं और वेबस्टोरी आपके आर्टिकल से भी तेज वायरल होती है और इस पर ट्रैफिक भी बहुत अच्छा आता है।
Web stories Full screen format में होती है जो आपके फोन में vertical style में पूरी screen पर दिखाई देगी। इसमें video, audio, images, animation और text लगा सकते हैं।
वेबस्टोरी short form में होती है इसके कारण आपको चीजों को शॉर्ट फॉर्म में रखनी होती है, यानी आप वेब स्टोरी में टैक्स लिखने की भी लिमिट होती है एक वेब स्टोरी पेज पर आप 200 कैरेक्टर ही लिख सकते हैं और इमेज की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए।
web story एक users based content होने के कारण वायरल भी जल्दी होता है।
- ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे प्रारंभिक कदम क्या हैं?
- Free Blog Kaise Banaye in Hindi
- सिर्फ ₹89 में.Com Domain कैसे खरीदे Godady से
- वर्डप्रेस में फोकस कीवर्ड कैसे जोड़ें?
सही फॉर्मेट में web story बनाना?
- सही फॉर्मेट में web stories बनाना के का मतलब है कि इसमें images की size 640x853px होनी चाहिए, और इमेज की साइज 3:4. aspect ratio में रखें,
- Web story में हमेशा high quality का image ही उपयोग करें low quality वाला इमेज ज्यादा वेब story में नहीं दिखाई जाति है और वह story भी रैंक भी नहीं करती है।
- वेब स्टोरी में अगर आप वीडियो क्लिप डालना चाहते हैं तो वह वीडियो क्लिप 60 सेकंड का ही रखें।
- वेब स्टोरी में टाइटल को छोटा रखें | Keep the title short on web story
- अगर आप बेब स्टोरी का टाइटल बहुत ही लंबा रखते हैं तो वह सर्च रैंकिंग में जल्दी नहीं आता है, इसलिए मेन टाइटल 90 characters से 70 करैक्टर के बीच ही रखिए जो जल्दी सर्च में आएगा।
- Web stories में publisher-logo-src की size 96×96 होनी चाहिए।
- Web stories में प्रति page में कम से कम 100 characters में डिस्क्रिप्शन लिखें, अधिकतम डिस्क्रिप्शन 200 कैरेक्टर तक लिख सकते हैं।
- Web stories का डिस्क्रिप्शन 200 कैरेक्टर में लिखिए जो गूगल में सीधे दिखाई देता है और इससे आपकी वेब स्टोरी गूगल सर्च रैंक में भी आती है।
- अगर आप वेब स्टोरी में external link add करते हैं तो उस लिंक में Do-Follow No Follow या sponsor link जो add करते हैं उसको टैग जरूर दें।
- वेब स्टोरी के अंदर Text एकदम clear दिखना चाहिए ताकि कोई भी आसानी से पढ़ सके और समझ सके, web stories Text Color को बिल्कुल normal रखें Hard colour का उपयोग न करें। और Background colour भी normal और visible रखें। Web Story Content Policies on Google
इस तरह से आप एक अच्छी web stories बना सकते हैं और उस पर वेब स्टोरी के जरिए अच्छी खासी ट्राफिक भी प्राप्त कर सकते हैं।
Web Story बनाकर website पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
एक अच्छी वेब स्टोरीज कैसे बनाई जाती है इसके बारे में हमने ऊपर इस पोस्ट में बताया, अगर आप एक अच्छी वेब स्टोरी कैसे बनाएं इसको समझ गए हैं तो अब आगे हम समझते हैं कि वह web stories के जरिए वेबसाइट में ट्राफिक कैसे लाए step-by-step in hindi .
वेब स्टोरी के माध्यम से वेबसाइट में ट्रैफिक लाने का 2 तरीका है:-
यहां पर हम दोनों तरीकों को एक-एक करके समझते हैं कि इन दोनों तरीकों से वेब स्टोरी से वेबसाइट में ट्राफिक कैसे लाते हैं।
#1 Web story से Traffic लाने का पहला तरीका:
वेब स्टोरी से blog/website में ट्राफिक लाने का पहला तरीका यह है कि आप अपने उन आर्टिकल्स के ऊपर ही वेब स्टोरी बनाएं और उन पोस्ट का Link उस वेब स्टोरी में Add करें, अब जो भी व्यक्ति वेब स्टोरी को देखेंगे उसके बाद उनको अधिक जानने की इच्छा होगी तो वह सीधे आपके blog पोस्ट में Enter करेंगे और इससे आपके उन ब्लॉग पोस्ट में ट्राफिक बढ़ेगी।
अपनी वेबसाइट के आर्टिकल ऊपर वेब स्टोरी बनाकर वेबसाइट में ट्राफिक कैसे बढ़ाएं?
इसमें आपके ब्लॉग पोस्ट के ऊपर 5 या 6 Page की वेब स्टोरी बनानी है और उसके लास्ट और पहले Page पर अपने उस आर्टिकल का url link add कर देना है, अब कोई भी Visitors पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके आपके उस आर्टिकल तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
#2 दूसरा तरीका
इस दूसरे तरीके में आप किसी भी टॉपिक्स पर web stories बनाओ और उसमे अपनी वेबसाइट का url Link डालदो, इससे आपकी वेबसाइट के home page में traffic आएगा और अपनी पसंद की टॉपिक पर अपने आप मोड जायेंगे।
Trending Topics पर Web Stories बनाए
सबसे पहले उन ट्रेंडिंग टॉपिक को खोजे जो अभी trend में चल रहा है,
उस Trending Topic पर Web Stories बनाए और web stories के Page में नीचे अपनी वेबसाइट का लिंक एड करें, अब जो भी विजीटर्स Google Discover के माध्यम से आपकी वेब स्टोरी में आएगा और इसको आपकी स्टोरी पसंद आती है तो आपकी वेबसाइट पर भी जायेगा और इस तरह से आपकी वेबसाइट पर web story से ट्रैफिक बढ़ेगा।
अपने ब्लॉग आर्टिकल पर वेब स्टोरी बनाएं और Website पर ट्रैफिक लाए
अपने वेबसाइट में जो भी आप आर्टिकल लिखते हैं उसी आर्टिकल के ऊपर वेब स्टोरी भी बना सकते हैं और वेब स्टोरी में उस आर्टिकल से कुछ Text को Copy करके Web स्टोरी में डाल सकते हैं, ऐसा करके आप उस पोस्ट का एक वेब स्टोरी बना सकते हैं। और उसी Web story में उस पोस्ट का लिंक दे सकते हैं जहां से उसे Web stories के माध्यम से आपके Blog post पर ट्रैफिक आएगा।
Web stories कैसे बनाए? Articals का
सबसे पहले अपनी वेबसाइट में Google Web Stories नाम का Plugin Download करें और Instsil करें।
उसके बाद Google Web Stories plugin को Open करें
अगर आप पहली बार Web Stories plugin को use कर रहे हैं तो Google Account के साथ कनेक्ट करवाना होगा और Google Analytics से जोड़ना होगा, और जरुरी Settings भी करनी होगी जैसे कैटेगरी बनना, Website का Publisher Logo Add करना।
सेटिंग्स करने के बाद Stories option से Dashboard पर जाए और Create New Story पर क्लिक करें
Top में Add Title का option है इसमें story का Title लिखें
अब यहां पर insert, Style और Document, ये 3 option मिलते हैं इसमें आपकी वेब स्टोरी बनाने के लिए सभी सुविधाएं Available है जिससे आप एक अच्छी वेब story create कर सकते हैं।
अब जिस भी आर्टिकल का वेब स्टोरी बनाना चाहते हैं उस आर्टिकल में से छोटे छोटे पैराग्राफ को कॉपी करें और web स्टोरी के पेज में ऐड करें, ध्यान रखें वेब स्टोरी के पर पेज में 100 से 200 कैरेक्टर का पैराग्राफ add कर सकते हैं।
- Rank Math SEO Plogin Se Post Ka Permalink Edit कैसे करे?
- Blog Website Ke Liye 5 Must Important Pages
- पोस्ट का पर्मालिंक SEO फ्रेंडली कैसे बनाएं ?
वेब स्टोरी को viral कैसे करें?
Web story viral करने के लिए इन 10 points पर ध्यान दे:-
- Web story में copyright free image का उपयोग करें
- copy paste Web story ज्यादा दिन चलती नहीं है इसलिए अपने खुद के कंटेंट पर ही वेब स्टोरी बनाए।
- Web stories में containt Text readable होना चाहिए और Background colour Hard नहीं होना चाहिए।
- अगर आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट या Google से इमेज का उपयोग करते हैं तो उसका उन वेबसाइट को हमेशा image Credit दे।
- वेब स्टोरी में हमेशा High Quality का image उपयोग करें। अच्छी क्वालिटी का Thumbnail बनाए।
- Web stories title को बहुत ज्यादा लम्बा ना करें 70 characters से 90 characters के बीच रखें।
- Web stories में Poster Image लगाना जरुरी है, Poster Image को आप web story Thumbnail भी बोल सकते हैं।
- Web stories page में image description Add करें, Web story Image Alt text बोल सकते हैं।
- प्रत्येक web story page पर कम से कम 100 कैरेक्टर तक लिखें, अधिकत्तम 200 character तक लिख सकते हैं।
- Story description में complete 200 character उस वेब स्टोरी के बारे में लिखें जिससे आपकी web story search result में जल्दी दिखेगी।
- Web stories permalink को Edit करके seo friendly बनाए।
इन सभी चीजों को आप सही ढंग से कर देते हैं तो 99% वेब स्टोरी बनाने का आपका काम हो जाता है, उसके बाद publish करें।
Read Post Similar
- Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe-17 Tips
- होस्टिंग खरीद ते टाइम इन 10 बातों का रखें ध्यान
- Google Se Paise Kaise Kamaye [7 Best Tarika]
- Adsense Disable होने का 5 मुख्य कारण है?
- Website Me Auto Ads Kaise Lagaye 2 Trike
- Adsense Application Reject होने पर कितने दिन बाद दोबारा Apply कर सकते हैं?
निष्कर्ष:
आज हमने इंडियन ब्लॉग हेलो कि इस ब्लॉग पोस्ट में सीखा की वर्डप्रेस पर बेबी स्टोरी बनाकर अपने वेबसाइट पर ट्राफिक कैसे लाए अगर आप एक गूगल ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो भी अभी-अभी स्टोरी के माध्यम से ब्लॉगर पर ट्राफिक ला सकते हैं वह बिचपुरी बनाकर।
Agar aap web story ke jarie apni website mein aur blogger blog per traffic Lana chahte Hain To iske bare mein is post mein step bye step bataya hai ki, Web Story बनाकर website पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
इस पोस्ट में हमने ऐसे 10 points के बारे में भी बताया है जिसके जरिए आप वेब स्टोरी को वायरल कर सकते हैं और उससे अधिक से अधिक ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं। आज के टाइम में वेब स्टोरी बहुत ही ज्यादा फेमस है और सभी लोग बेव स्टोरी पर फोकस कर रहे हैं।
a successful Web Story बनाने के लिए web stories की कुछ Important Settings भी करनी जरूरी होती है जिसके बारे में हमने इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया है।
उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगी, अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी