WordPress vs Blogger: शुरुआती ब्लॉगिंग के लिए बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म कौन सा है?

WordPress vs Blogger: शुरुआती ब्लॉगिंग के लिए बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म कौन सा है? अगर आप blog start करना चाहते हैं और  शुरुआती ब्लॉगिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेटफ़ॉर्म कौन सा हैं इसके लिए basic Guide लेना चाहते है तो इस पोस्ट में इसकी संपूर्ण जानकारी मिलेगी। “Blogger बनाम WordPress: आपके ब्लॉगिंग यात्रा के लिए कौन सा है बेहतर?” है इसके बारे में भी बात करेंगे।

जब भी कोई ब्लॉग शुरू करने का विचार करता है, तो उसे प्लेटफार्म का चयन करने में कई संदेह रहता हैं की कौन सा प्लेटफार्म चुने। इसलिए, उनको एक बेसिक गाइड की आवश्यकता होती है जो उन्हें सही दिशा में Guide कर सके। ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे प्रारंभिक कदम क्या हैं?

यह पोस्ट आपको बताएगी कि ब्लॉगिंग की शुरुआत के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है और यहाँ पर आपको शुरुआती स्तर पर जानकारी भी मिलेगी। आगे बढ़ने पर, ब्लॉगिंग की दुनिया के उन्हीं नए और उन्नत तथ्यों को भी आप यहाँ सीखेंगे जो आपको advanced ब्लॉगिंग में मदद करेंगे।

WordPress vs Blogger: शुरुआती ब्लॉगिंग के लिए बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म कौन सा है?
wordpress vs blogger beginners guide

आज मैं इस पोस्ट में आपको ब्लॉग चालू करने के लिए शुरुआती गाइड क्या है और सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है जिस पर आप free और Paid दोनों तरीके से ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं, इसकी आपको शुरुआती गाइड दूंगा और एडवांस भी जानकारी दूंगा लेकिन एक ब्लॉग को स्टार्ट करने के लिए बेसिक गाइड की जरूरत होती है उसके व्यक्ति जैसे-जैसे Blog पर काम करता है तो advanced level Blogging खुद ही सीख जाता है।

WordPress vs Blogger: शुरुआती ब्लॉगिंग के लिए बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म कौन सा है?

इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि शुरुआती ब्लॉगिंग के लिए कौन सा प्लेटफार्म सही है और इसकी क्या-क्या विशेषताएँ है। इन प्लेटफार्म पर पैसा कमाने का कौन- कौन सा जरिया है, इन सब के बारे में विस्तार से बात करेंगे ताकि आप भी आगे जाकर अपना निर्णय ले सके कि मुझे किस प्लेटफार्म पर जाना चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं ब्लॉगिंग के बारे में और ब्लागिंग की विशेषताएं बारे में, Beginner के लिए Blogging Start करने के लिए कौन सा प्लेटफार्म सही रहेगा इसके बारे में बात करते हैं।

Blogger platform

पहले दोस्तों ब्लॉगर के बारे में बात करते हैं, यह ब्लॉगर प्लेटफार्म गूगल का है जिसको बिल्कुल फ्री में आप उपयोग कर सकते हैं। अगर आप स्टार्टिंग में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो इस Blogger. com पर आपको कुछ भी अलग से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि इसमें sub डोमेन भी आपको फ्री में मिल जाता है और Theme से लेकर सभी चीज लगभग फ्री में मिल जाती है।

तो आपको ब्लॉगर पर शुरुआत में ब्लॉगिंग करने के लिए कुछ भी पैसा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती हैं, आपके पास एक अच्छा आईडिया है लिखने के लिए तो आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉग चालू कर सकते हैं।

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना बिल्कुल आसान है आप अपनी जीमेल आईडी से blog me Sign up करते हैं और अपने blog का Title और Subdomain चुनते हैं उसके बाद आपका ब्लॉग तैयार हो जाता है। वहीं अगर wordpress प्लेटफार्म की बात करें तो वहां पर आपको hosting में से वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना होता है और SSL वगैरह सब सेटअप करना पड़ता है जो की ब्लॉगर में यह सारी झंझट आपको नहीं करनी पड़ती है।

Blogger पर blog start करने के लिए:

  • Gmail account
  • Mobile या computer
  • Topic
  • Basic knowledge
  • Internet connection

अगर आपके पास यह basic संसाधन है तो आप अभी Blog Start कर सकते हैं।

Blogger की विशेषताएँ:

  • यह Google का है और ब्लॉग शुरू करने के लिए आसान है।
  • रिक्वायरमेंट, Google खाता होना चाहिए।
  • शुरूआती ब्लॉगर्स के लिए अच्छा है।
  • लेकिन customization कम होती है।
  • आपको Subdomain फ्री में मिल जाता है।
  • Theme भी फ्री अवेलेबल है।
  • Hosting की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • AdSense के साथ Easy connect कर सकते हैं।
  • WebP image serving फ्री में उपलब्ध है।
  • Lazy load images सर्विस भी बिल्कुल फ्री में उपलब्ध बिना किसी Plugin के।
  • Post by using email फ्री में कर सकते हैं।
  • फ्री में blog का backup ले सकते हैं।

ब्लॉगर से पैसा कमाने का जरिया

दूसरे प्लेटफार्म की तरह ही इस ब्लॉगर पर भी  पैसा कमाने के लिए अच्छी खासी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होनी आवश्यक है। अगर आपके blog पर ट्रैफिक अच्छा है तो आपके पास यह सारे तरीके हैं ब्लॉगर से पैसा कमाने के,

अपने ब्लॉग को ऐडसेंस के साथ मोनेटाइज करें और और एडसेंस से पैसा कमाने का प्रमुख तरीका है ब्लॉगर पर, उसके बाद दूसरा तरीका है Affiliate Marketing का, उसके बाद आपके पास स्पॉन्सर कंटेंट और अन्य जैसे Course sell करना यह सब तरीके भी ब्लॉगर पर है पैसे कमाने के लिए।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप Amazon Affiliate, ShareASale, CJ Affiliate जैसे networks में register कर सकते हैं ।

ब्लॉगर पर ब्लॉक कैसे बनाएं?

दोस्तों ब्लॉगर पर फ्री blog बनाने के लिए आप ब्लॉगर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे तो सबसे पहले आपको Create Your Blog का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

Create your blog on Blogger image

  उसके बाद आपको जीमेल आईडी से साइन अप करना होगा यानी कि ब्लॉग में रजिस्टर करने के लिए आपको अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करें।

Create your blog title
Create your blog title

उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपने blog का नाम टाइटल के रूप में दर्ज करना है। टाइटल लिखने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें,

उसके बाद यहां पर आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल बनाने का ऑप्शन मिलता है इसमें आपको अपने blog का नाम दर्ज करके एक Blog का URL Address create करें।

जब आप एड्रेस वाले ऑप्शन में अपने ब्लॉग का एड्रेस  दर्ज करेंगे और अगर वह यूआरएल अवेलेबल नहीं है तो कुछ डिफरेंट कीवर्ड दर्ज करके चेक करें, अगर वह Blog Address Available है तो this blog address is available इस तरह दिखाएगा।

उसके बाद नीचे Save का ऑप्शन है इस पर क्लिक करके अपने blog title और यूआरएल एड्रेस को Save करें।

 Blog का URL Address create करें
Blog ka URL Address create kare

जब आप सेव के ऑप्शन पर क्लिक करके ब्लॉग को save करते हैं तो आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जाता है, और इस तरह से आप अपना एक सफल ब्लॉग बना चुके हैं।

इस तरह से आप ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बन चुके हैं और अब फ्री ब्लॉग बनाने के बाद आपको इसमें कुछ की सेटअप करना होगा जैसे की ब्लॉग की डिजाइन और केटेगरी, लेआउट, विजेटस वगेहरा ये सब की सेटिंग करनी होगी।

blogger में weakness

ब्लॉगर का उपयोग करना बिल्कुल फ्री है यह सबसे अच्छा है, लेकिन इसके साथ प्रॉब्लम यह है कि यह आपका जो डाटा है, आप जो भी ब्लॉग में लिखते हैं कंटेंट्स वह सब ब्लॉगर के अपने सर्वर पर स्टोर रहता है और ब्लॉगर गूगल की कंपनी है तो इसका  Server Storege है वह गूगल के पास होता है, और इसका आपको एक्सेस नहीं मिलता है, तो अगर आपकी वो जीमेल आईडी अगर डिलीट हो जाती है या उस जीमेल आईडी के साथ कुछ हो जाता है जिस पर आपने ब्लॉग बनाया है तो उसके साथ वह ब्लॉग भी चला जाएगा फिर वापस लाना मुश्किल है।

वर्डप्रेस में ऐसा नहीं है क्योंकि वर्डप्रेस में आपका जो डाटा होता है वह आप एक होस्टिंग खरीदने हैं तो उस होस्टिंग में स्टोर रहता है, इसलिए आपके पास एक विकल्प हमेशा रहता है कि आपका कांटेक्ट को आप बैकअप में होस्टिंग में रख सकते हैं, क्योंकि वर्डप्रेस में आपकी वेबसाइट सिर्फ एक जीमेल आईडी पर निर्भर नहीं होती है यह एक अलग से थर्ड पार्टी होस्टिंग में स्टोर रहती है, इसलिए वर्डप्रेस पर आपकी सामग्री अधिक सुरक्षित भी मानी जा सकती है ब्लॉगर के मुकाबले ।

हालांकि इतना जल्दी ब्लॉगर पर से भी किसी का Blog गायब नहीं होता है, ऐसा कुछ नहीं होता है लेकिन यह एक संभावना रहती है कि अगर गूगल ने आपकी जीमेल आईडी किसी कारण Block कर दि, या डिलीट कर दी तो इसके साथ आपका blog भी डिलीट हो जाएगा।

WordPress platform

अब दोस्तों ब्लॉगर के बारे में आपने समझ लिया तो अब वर्डप्रेस को भी थोड़ा समझ लेते हैं। वर्डप्रेस दोस्तों एक बिल्कुल फ्री प्लेटफार्म है लेकिन वर्डप्रेस पर आप वेबसाइट को इंस्टॉल करते हैं तो उसके लिए आपको एक Hosting खरीदनी पड़ती है और उस Web Hosting के माध्यम से आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट install कर सकते हैं।

WordPress platform
WordPress platform

वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जिस पर आपको ब्लॉग बनाने के लिए किसी थर्ड पार्टी होस्ट सरवर की जरूरत पड़ती है।

यानी कि वर्डप्रेस एक माध्यम है लेकिन इस पर कंटेंट को डिस्प्ले करवाने के लिए आपको किसी होस्टिंग में अपने कंटेंट को रखने पड़ते हैं और वहां से यह लाइव आपके वर्डप्रेस वेबसाइट पर दिखाई देते है।

ब्लॉगर के मुकाबले वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाना थोड़ा टेक्निकल काम है, इसमें आपको होस्टिंग खरीदने से लेकर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना SSL इंस्टॉल करना यह सभी टेक्निकल नॉलेज होना चाहिए।

इसको आप ऑनलाइन सीख सकते हैं और वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते हैं कोई बड़ी बात नहीं है और आप जी कंपनी से होस्टिंग लेते हैं वह कंपनी भी आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करने में मदद करती है। लेकिन अंत तक आपको ही यह सब ध्यान रखना पड़ता है  कि कौनसी होस्टिंग सही है और कौन सी लेनी चाहिए यह सब आपको देखना पड़ेगा।

WordPress और विशेषताएँ;

  • यह एक पॉवरफुल और मुफ्त प्लेटफ़ॉर्म है, जिसमे सबसे ज्यादा वेबसाइट्स इंस्टॉल है।
  • रिक्वायरमेंट: थोड़ी तकनीकी जानकारी चाहिए, जैसे domain name और hosting को कनेक्ट करना और वर्डप्रेस installation.
  • Customisation करना आसन है।
  • Free और Paid दोनों प्रकार की बहुत सारी Themes उपलब्ध है।
  • Plugins की मदद से बहुत सारे अलग-अलग Features जोड़ सकते हैं।
  • वेबसाइट की स्पीड का कंट्रोल आपसे हाथ में होता है।
  • Drug and Drop के option से website को design करना easy होता है।
  • वेबसाइट में Accessibility का कंट्रोल आपके पास रहता है जिससे आप किसी भी वेबसाइट या पर्सनल आईपी एड्रेस को ब्लॉक कर सकते हैं।
  • वेबसाइट का backup लेने के लिए multiple ऑप्शन उपलब्ध होते हैं।
  • SEO Permalink structure settings options
  • 9,000+ themes वर्रप्रेस पर available है।
  • e-commerce website के लिए भी ये platform अच्छा है।
  • Email marketing tool मौजूद है जिससे आप अपने contents को यूजर तक पहुंचा सकते हैं।

WordPress से पैसे कमाने के तरीके

वर्डप्रेस पर भी ब्लॉगर की तरह ही ऐडसेंस का विज्ञापन चालू करके पैसा कमाने का प्रमुख और सरल तरीका है, वर्डप्रेस में भी आपको पैसा कमाने के लिए  वेबसाइट पर  बहुत अच्छी खासी Traffic होनी जरूरी है।

इसके अलावा wordpres पर पैसा कमाने के भी वही तरीके हैं जैसे कि आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं। स्पॉन्सर कंटेंट के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं। अपना पर्सनल बिजनेस प्रोडक्ट्स, Course Sell करके भी पैसा कमा सकते हैं। Google se paise kaise kamaye? 7 Best Tarika

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप Amazon, ShareASale, CJ, filpkart, जैसे Affiliate Marketing networks में register कर सकते हैं।

wordpress me blog kaise banaye?

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी कंपनी की Web Hosting  Buy करनी होगी वेब  होस्टिंग खरीदने के बाद आपको web hosting company की तरफ से एक cpanel provide कराई जाएगी इस c panel में लॉगिन करें।

सी पैनल में लोगिन करने के बाद आपको अपना डोमेन नेम कनेक्ट करना होगा होस्टिंग के साथ, तो सबसे पहले आप होस्टिंग के साथ डोमेन को कनेक्ट करें। 

 डोमेन कनेक्ट करने के लिए अगर आपने तीसरी पार्टी से डोमेन खरीदा है तो आपको अलग से कनेक्ट करना होगा, अगर आपने इसी होस्टिंग के साथ डोमेन खरीदा है तो आपको ऑटोमेटिक कनेक्ट किया हुआ मिलेगा या फिर आप  कंपनी से बात करके डोमेन को कनेक्ट करवा सकते हैं।

वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए c panle में softaculous apps installer होता है इसकी मदद से आप वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर सकते हैं। 

 इस softaculous apps installer पर जाए और WordPress Icon पर क्लिक करें उसके बाद  एक Next पेज खुलेगा उसमे install Now पर क्लिक करें 

wordpress me blog kaise banaye
wordpress me blog kaise banaye

 install Now पर क्लिक करने के बाद अगले ऑप्शन में https Protocol चुने, उसके बाद Admin Username और Admin Password चुने, Admin Email, Site Name, Site Description लिखें। Admin Username और पासवर्ड को अलग से लिखकर कही पर रखले ताकि बादमे लॉगिन करने के जरुरत पड़ेगी। 

उसके बाद निचे Advanced Options में Database Name और प्लगिन्स की सेटिंग्स कर सकते हैं। 

सभी जो डिटेल यहां पर मांगी जाती है वह भरे  उसके बाद निचे  install ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करें, उसके बाद कुछ टाइम प्रतीक्षा करेंगे तो आपका वर्डप्रेस ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाएगा। वर्डप्रेस में फोकस कीवर्ड कैसे जोड़ें?

wordpress install kaise kare
wordpress installation

अब यहां पर आपको admin url और website url दिखेगा इसको  कॉपी करके ब्राउज़र में paste करें और  वह  Admin Username और Admin Password डालकर लॉगिन करें।  उसके बाद वर्डप्रेस में वह सारी सेटिंग करनी होगी डिजाइन, केटेगरी बनना, पेज बनाना, वह सब आपको करना होगा उसके बाद  ब्लॉगिंग की जर्नी को स्टार्ट कर सकते हैं।

वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के अन्य तरीकों के बारे में जानने के लिए आप पर WordPress की ऑफिशियल गाइड को देख सकते हैं। How to install WordPress step By Step Guide

Blogger vs WordPress कौन सा प्लेटफार्म अच्छा है?

वैसे तो दोस्तों दोनों ही प्लेटफार्म अच्छे हैं और दोनों की अपनी अपनी विशेषताएं है जो मैंने ऊपर बताइ भी हैं, कुछ मामले में वर्डप्रेस ब्लॉगर से अच्छा है तो कुछ मामले में देखा जाएगा तो वर्डप्रेस से ब्लॉगर अच्छा है।

जैसे कि ब्लॉगर बिल्कुल फ्री है जो कोई भी व्यक्ति ब्लॉगिंग करना चाहता है तो वह मुफ्त में blogging Start कर सकता है, अगर इस मामले में देखेंगे तो ब्लॉगर WordPress से अच्छा है, क्योंकि यहां पर आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना पड़ता है, आप जीरो इन्वेस्टमेंट में ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं।

वहीं अगर वर्डप्रेस की बात करें तो वर्डप्रेस में एडवांस फ्यूचर को देखा जाए तो ब्लॉगर से कुछ मामले में WordPress अच्छा है। क्योंकि यहां पर आपको बहुत सारी सुविधाएं अलग-अलग मिल जाती है जिससे आपके काम को आसान बना देती है। जैसे कि प्लगइन, Drag and Drop, SEO tools, Themes, तो कुछ मामले में वर्डप्रेस ब्लॉगर से अच्छा है।

लेकिन वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको पहले इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, डोमेन और होस्टिंग में।

दोस्तों ब्लॉगर में आप बहुत अच्छा ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं, इसमें कुछ एडवांस ऑप्शन होते हैं जो वर्डप्रेस के मुकाबले थोड़े बहुत कम देखने को मिलते हैं लेकिन अगर आप फ्री प्लेटफार्म के नजरिए से देखें तो यह बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।

दूसरी बात वर्डप्रेस में जितने थीम्स और प्लगिंस अलग-अलग फीचर्स के लिए उपलब्ध है उस तरह के थीम्स ब्लॉगर पर देखने को नहीं मिलते हैं, custom design के लिए भी वर्डप्रेस में advanced level की आपके पास सुविधा होती है जिससे आप अपने ब्लॉग को डिजाइन कर सकते हैं।

वर्डप्रेस में प्लगइन एक ऐसी सुविधा है जो हर फ्यूचर के लिए अलग-अलग Plugins install करके उपयोग कर सकते जो की ब्लॉगर में यह सुविधा नहीं मिलती है।

वर्डप्रेस एक Paid platform है इसलिए यहां पर आपको अलग से होस्टिंग खरीदनी पड़ती है और होस्टिंग आपको आपके ब्लॉगिंग का सारा कंट्रोल आप के हाथ में देता है, तो अगर आपके ब्लॉग के साथ कुछ भी गलत होता है जैसे कि हैक हो गया या कोई और प्रॉब्लम होती है तो आपके पास होस्टिंग होती है तो आपका सारा डाटा होस्टिंग में स्टोर रहता है।

जब आप WordPress के लिए Web Hosting Buy हैं तो आपके Blog के साथ कुछ प्रॉब्लम होती है तो आप Web Hosting की Tesm के साथ बात कर सकते हैं और वो आपकी मदद करते हैं, अगर आप सही होस्टिंग चुनते हैं तो।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने से पहले ध्यान देने वाली बात

गूगल पर आप ब्लॉग बनाते हैं तो वहां पर web hosting server सभी Blog Users को एक जैसी ही मिलती है, जिससे सरवर की प्रॉब्लम बहुत कम देखने को मिल सकती है। वहीं अगर WordPress पर आप Hosting server खरीदने हैं तो इसमें बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि अगर आप सही होस्टिंग नहीं खरीदेंगे है तो सरवर का प्रॉब्लम हमेशा के लिए बना रहेगा और यह आपकी वेबसाइट को प्रभावित करेगा।

उदाहरण के तौर पर जब आप वर्डप्रेस पर Blog बनाने के लिए ऐसी वह Web Hosting का चुनाव कर देते हैं जो आपको सस्ती तो मिल सकती है लेकिन बाद में जब आपकी वेबसाइट पर अच्छी संख्या में ट्रैफिक आने लगेगी तो उसका  Server Down हो जाएगा।

Server में प्रॉब्लम आती रहेगी तो इससे क्या होगा की आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक डाउन हो जाएगी और वेबसाइट की रैंकिंग भी गिर जाएगी।

इस बात का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि एक बार हम अच्छी होस्टिंग में इन्वेस्ट कर लेते हैं तो होस्टिंग की समस्या को समाप्त कर देते हैं, उसके वेबसाइट पर अच्छी तरीके से कम कर पाते हैं, नहीं तो आपको hosting server हमेशा परेशान करेगा, जिससे आपको वेबसाइट पर काम करने का मन भी नहीं लगेगा। होस्टिंग खरीद ते टाइम इन 10 बातों का रखें ध्यान?

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की WordPress vs Blogger: शुरुआती ब्लॉगिंग के लिए बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म कौन सा है? इस पोस्ट में हमने Blogger.com vs WordPress.org के बीच के अंतर को बारीकी से समझाया है। इसके अलावा ब्लॉगर की ओर वर्डप्रेस की विशेषताएं क्या है इसके बारे में भी विस्तार से बताया है ताकि आपको एक blog बनाने के लिए प्लेटफार्म चुनने में एक शुरुआती जो गाइड होती है वह मिल सके।

क्योंकि एक beginners के पास सही जानकारी नहीं होती है की ब्लॉगिंग करने के लिए किस प्लेटफार्म पर जाएंगे, तो इसकी शुरुआत करने के लिए उसके लिए एक बेसिक गाइड जरूर होनी चाहिए ताकि आगे जाकर ब्लॉग स्टार्ट करने के दौरान कहीं फस ना जाए।

जानें कौन सा ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म – WordPress या Blogger, है शुरुआती ब्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छा। इस तुलनात्मक गाइड में, हमने दोनों प्लेटफ़ॉर्मों की विशेषताओं, फायदों, नुकसानों, और उनके उपयोग के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया है। यहां पर “शुरुआती ब्लॉगिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेटफ़ॉर्म की basic Guide दी है।

उम्मीद है दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत हेल्प करेगी आपके ब्लॉगिंग के सफर के लिए सही प्लेटफार्म सुनने में।

यहां पर दोस्तों में एक बात और add करना चाहता हूं कि, अगर आप ब्लॉगर प्लेटफार्म पर अच्छा काम कर रहे हैं और आपको अच्छी अर्निंग हो रही है, इसका आपको वहां पर फायदा मिल रहा है तो ब्लॉगर प्लेटफार्म भी सही है सिर्फ अच्छे फ्यूचर और इन सब के कारण भी वर्डप्रेस शिफ्ट होने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आपको ब्लॉगर प्लेटफार्म पर सक्सेस मिली हुई है तो आप वहीं पर  रहकर अपने काम को करते रहे।

WordPress पर shift होने से पहले आपको वर्डप्रेस के बारे में पहले सीख लेना चाहिए उसके बाद अगर आप वर्डप्रेस पर शिफ्ट होते हैं तो आपके लिए भी बहुत फायदेमंद रहेगा।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं, और इसी प्रकार की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप or टेलीग्राम पर भी जरूर जुड़े और गूगल न्यूज़ को भी फॉलो करें धन्यवाद।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.